Answer Key

Rajasthan Forest Guard Question Paper 13 Nov 2022 – Answer Key (Shift 2)

Rajasthan Forest Guard Question Paper 13 Nov 2022 – Answer Key (Shift 2)

RSMSSB Forest Guard exam paper 13 November 2022 – Shift 2 (Answer Key) | RSMSSB Forest Guard exam paper 13 November 2022 – Shift 2 with Answer Key | Rajasthan Forest Guard (Van Rakshak) exam paper 13 November 2022 – Shift 2 (Evening shift) :- Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB) has successfully conducted the Forest Guard exam on 13 November 2022. Candidates who have given the RSMSSB Forest Guard Shift 2 (Evening Shift) exam on 13 November 2022. They can check the RSMSSB Forest Guard Exam Paper 13/11/2022 With Answer Key from the exam paper given below.

Exam :- RSMSSB Forest Guard exam 2022 (वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2022)
Exam Organizer :- Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
Exam Shift :- Second Shift (Evening shift) – 02:30 PM to 04:30 PM
Exam Date :- 13/11/2022

Rajasthan Forest Guard Question paper 13 Nov 2022 – Answer Key (Shift 1)

RSMSSB Forest Guard Question Paper 13 Nov 2022 Shift 2 (Answer Key)

1. यदि किसी समचतुर्भुज का एक विकर्ण उसकी भुजा के बराबर हो, तो समचतुर्भुज के विकर्णों का अनुपात है?
(a) √3 : 1
(b) 3 : 1
(c) 2 : 1
(d) √2 : 1

उत्तर. – (A)

2. निम्नलिखित में से कौन अभाज्य संख्या है/हैं?
(i) 241
(ii) 337
(iii) 391
(iv) 571
(a) केवल (ii) एवं (iii)
(b) (i), (ii) एवं (iv)
(c) (ii), (iii) एवं (iv)
(d) (i), (ii), (iii) एवं (iv)

उत्तर. – (B)

3. कृष्ण और बलराम की आयु का अनुपात 3:4 है। चार साल पहले, यह अनुपात 5:7 था। कृष्ण और बलराम की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए?
(a) 15 वर्ष, 20 वर्ष
(b) 24 वर्ष, 32 वर्ष
(c) 16 वर्ष, 20 वर्ष
(d) 32 वर्ष, 24 वर्ष

उत्तर. – (B)

4. एक कार की कीमत एक बाइक की कीमत से 400% अधिक है। यदि कार की कीमत में 15% और बाइक की कीमत में 20% की वृद्धि होती है, तो 5 कारों और 10 बाइकों की लागत में कुल वृद्धि है?
(a) 17.5%
(b) 16 3/7 %
(c) 18.5%
(d) 18.25%

उत्तर. – (B)

5. यदि x = 7 + 4√3 और XY = 1, तो का मान है?
(a) 194
(b) 57
(c) 85√3
(d)

उत्तर. – (D)

6. दिए गए चित्र में, यदि L1 || L2 हो, तो x, y, z के मान क्रमश: है ?

(a) 98°,98°,36°
(b) 98°,36°,98°
(c) 36°,98°,36°
(d) 36°,36°,98°

उत्तर. – (B)

7. अभिनव सुबह 6 बजे मुंबई से निकलता है और 10 बजे बैंगलोर पहुंचता है। प्रवीण सुबह 8 बजे बैंगलोर से निकलता है। और 11:30 बजे मुंबई पहुंचता है। वे किस समय एक दूसरे को पार करते है?
(a) सुबह 10 बजे
(b) सुबह 8:32 बजे
(c) सुबह 8:56 बजे
(d) सुबह 9:20 बजे

उत्तर. – (C)

8. वह सबसे बड़ी संख्या ज्ञात कीजिए जिससे 152, 277 और 427 को भाग देने पर बराबर शेषफल प्राप्त हो?
(a) 25
(b) 35
(c) 45
(d) 65

उत्तर. – (A)

9. यदि हम किसी भिन्न को स्वयं से गुणा करें और गुणनफल को उसके व्युत्क्रम के वर्ग से भाग दें, तो प्राप्त भिन्न question number 9 होगा। तो मूल भिन्न है?
(A) 16/9
(b) 8/9
(c) 4/3
(d) ⅓

उत्तर. – (A)

10. यदि x2 – ax + b=0 के मूल α, β हो और Vn=αn + βn, तो Vn+1 बराबर है?
(a) avn – bvn-1
(b) bvn – avn-1
(c) avn + bvn-1
(d) bvn + avn-1

उत्तर. – (*)

11. दो संकेन्द्रित वृत्तों के व्यास 8 से.मी और 10 से.मी. है। उनके बीच के क्षेत्र का क्षेत्रफल है?
(a) π से.मी.2
(b) 3π से.मी.2
(c) 6π से.मी.2
(d) 9π से.मी.2

उत्तर. – (D)

12. तीन संख्याओं का योग 98 है। यदि पहली और दूसरी के बीच का अनुपात 2:3 हो और दूसरी और तीसरी के बीच 5:8 हो, तो दूसरी संख्या है?
(a) 30
(b) 20
(c) 58
(d) 48

उत्तर. – (A)

13. यदि A, B के समय में 4/5 दिन लेता है और एक साथ कार्य करते हुए उन्हें पूरे कार्य को पूरा करने के लिए 20/3 दिनों की आवश्यकता होती है। B की दक्षता क्या है?
(a) 6 ⅔%
(b) 16%
(c) 5.55%
(d) 8 ⅓%

उत्तर.

14. 8% प्रति वर्ष की दर से वर्षों में 850 रूपये के ऋण का भुगतान किस वार्षिक भुगतान से होगा?
(a) 120
(b) 100
(c) 80
(d) 78

उत्तर. – (B)

15. एक थैले में एक रूपया, 50 पैसे तथा 25 पैसे के सिक्के है, जिनके मान का अनुपात 30:11:7 है तथा सिक्कों की कुल संख्या 480 है। पैसे वाले सिक्कों की संख्या है?
(a) 168
(b) 132
(c) 212
(d) 160

उत्तर. – (A)

16. चंद्र सतह पर एक पर्यवेक्षक को, दिन के समय आकाश दिखाई देगा?
(a) काला
(b) हल्का पीला
(c) नीला
(d) नारंगी

उत्तर. – (A)

17. निम्नलिखित में से कौन एक विषमांगी मिश्रण है?
(a) विलयन
(b) निलंबन
(c) विलयन और निलंबन दोनों
(d) न तो विलयन और ना ही निलंबन

उत्तर. – (B)

18. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?
(a) विभिन्न तत्वों के परमाणुओं की द्रव्यमान संख्याएं समान हो सकती है।
(b) किसी तत्व के परमाणुओं की द्रव्यमान संख्याएं भिन्न-भिन्न हो सकती है।
(c) किसी तत्व के सभी परमाणुओं में प्रोटॉनों की संख्या समान होती है।
(d) किसी तत्व के सभी परमाणुओं में न्यूट्रॉनों की संख्या सदैव समान होती है।

उत्तर. – (D)

19. निम्न सूचियों को सुमेलित कीजिए?

सूची-I  सूची-II
(a) साबुन का फेन या झाग  (i) पायस
(b) जल में गाद  (ii) फोम
(c) ओपल (दूधिया पत्थर)  (iii) सॉल
(d) मेयोनीज  (iv) जैल

कूट :
(a) (a)-(i), (b)-(ii), (c)-(iii), (d)-(iv)
(b) (a)-(iii), (b)-(iv), (c)-(ii), (d)-(i)
(c) (a)-(iv), (b)-(ii), (c)-(iii), (d)-(i)
(d) (a)-(ii), (b)-(iii), (c)-(iv), (d)-(i)

उत्तर. – (D)

20. वसा के संबंध में निम्नलिखित में से कौनसा/से कथन सही है/हैं?
(i) कोशिका झिल्ली के निर्माण के लिए वसा की आवश्यकता होती है।
(ii) वसा शरीर के भोजन से कैल्शियम को अवशोषित करने में मदद करते है।
(iii) क्षतिग्रस्त ऊतकों की मरम्मत के लिए वसा की आवश्यकता होती है।
(iv) शरीर वसा में उतनी तेजी से ऊर्जा नहीं छोड़ सकता जितना की कार्बोहाइड्रेट में ऊर्जा।
दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) (i) और (iv)
(b) केवल (i)
(c) (ii) और (iv)
(d) (iii) और (iv)

उत्तर. – (A)

21. निम्नलिखित कॉलमों को सुमेलित कीजिए?

कॉलम-I कॉलम-II
(a) जॉन डाल्टन (i) द्रव्यमान के संरक्षण का नियम
(b) एंटोनी लैवोजियर (ii) पारस्परिक गुणों का नियम
(c) रिक्टर (iii) गैसीय आयतन का नियम
(d) गे-लुसैक (iv) बहु अनुपात का नियम

कूट :
(a) a-(i), b-(ii), c-(iii),d-(iv)
(b) a-(iv), b-(i), c-(ii), d-(iii)
(c) a-(ii), b-(iii), c-(iv), d-(i)
(d) a-(iii), b-(iv), c-(ii), d-(i)

उत्तर. – (B)

22. पृष्ठ तनाव का विमीय सूत्र है?
(a) [M1L1T-2] (b) [M1LT-2] (c) [M1L1T-1] (d) [M1L2T]

उत्तर. – (B)

23. निम्नलिखित में से कौन एक सदिश राशि नहीं है?
(a) प्रतिरोध
(b) त्वरण
(c) टॉर्क
(d) आवेग

उत्तर. – (A)

24. रॉकेट और जेट प्लेन की उडान किसके सिद्धान्त का व्यावहारिक अनुप्रयोग है?
(a) रैखिक गति का संरक्षण
(b) बल का संरक्षण
(c) ऊर्जा का संरक्षण
(d) द्रव्यमान का संरक्षण

उत्तर. – (A)

25. निम्नलिखित में से कौन ऊष्मा का अच्छा चालक है लेकिन विद्युत का चालक है? –
(A) गोल्ड
(B) कॉपर
(C) एबोनाइट
(D) माइका

उत्तर. – (D)

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button