Online Test

MP Police GK Online Test Hindi

MP Police द्वारा हर साल भर्ती निकाली जाती है जिसके लिए हजारों उम्मीदवार भाग लेते हैं और इसकी परीक्षा भी देते हैं लेकिन सभी उम्मीदवार इसकी परीक्षा को पास नहीं कर पाते क्योंकि इस परीक्षा में बहुत ज्यादा संख्या में उम्मीदवार परीक्षा देते हैं और पदों की संख्या काफी कम होती है इसीलिए जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसे MP Police की तैयारी काफी अच्छे से करनी चाहिए ताकि वह इस परीक्षा को आसानी से पास कर सके जो उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में GK के बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गये है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी बेहतर कर सकते हैं और दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट फायदेमेंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें |

ओंकारेश्वर बहुउद्देशीय परियोजना यहाँ पर स्थित है
(A) विदिशा
(B) सीधी
(C) धार
(D) इंदौर

Answer
इंदौर
भारत में रबड़ के कुल उत्पादन का 90 प्रतिशत उत्पादन किस राज्य में होता है ?
(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) केरल

Answer
केरल
सरोजिनी नायडू ने किसे ‘हिन्दू-मुस्लिम एकता का राजदूत” कहा था?
(A) मोहम्मद अली जिन्ना
(B) शौकल अली
(C) अब्दुल गफ्फार खान
(D) मौलाना आजाद

Answer
मोहम्मद अली जिन्ना
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली भारतीय महिला अध्यक्ष कौन थीं ?
(A) विजयलक्ष्मी पंडित
(B) सरोजिनी नायडू
(C) नेल्ली सेनगुप्ता
(D) एनी बेसेन्ट

Answer
एनी बेसेन्ट
एक विषम ज्ञात कीजिए
(A) दरवाजे
(B) खिड़की
(C) द्वार
(D) मेज

Answer
मेज
एक विषम ज्ञात कीजिए
(A) अंदर तथा बाहर
(B) काला तथा सफेद
(C) ऊँचा तथा नीचा
(D) अस्त्र तथा शस्त्र

Answer
अस्त्र तथा शस्त्र
निम्नलिखित में से अक्षरों एवं संख्याओं का विषम संयोजन ज्ञात करें
(i) 1293520
(ii) 1293502
(iii) 1293520
(iv) 1293520
(A) (iv)
(B) (iii)
(C) (ii)
(D) (i)

Answer
(ii)
एक खास कोड भाषा में, I am hungry का 372f Ching Ling Lu; I eat fruits ont 372f Ling Li Mon तथा I am thirsty का अर्थ Lu Su Ling होता है। इस कोड भाषा में Am के लिए किस शब्द का इस्तेमाल किया गया है?
(A) Ling
(B) Ching
(C) Li
(D) Lu

Answer
Lu
एक खास कोड भाषा में, ise sep vaz का अर्थ drink hot coffee; ezy vaz kam का अर्थ hot air balloon तथा seg ezy poz का अर्थ blow cold air होता है। इस कोड भाषा में balloon के लिए किस शब्द का इस्तेमाल किया गया है ?
(A) kam
(B) poz
(C) sep
(D) ezy

Answer
Kam
यदि THIRST को UIJSTU से कोडित किया जाता है, तो LAMENT को कैसे कोडित किया जायेगा ?
(A) SMDLZK
(B) KZLDMS
(C) MANTLE
(D) MBNFOU

Answer
MBNFOU
यदि DUTCH को BTTDJ से कोडित किया . जाता है, तो CROWN को कैसे कोडित किया
जायेगा ?
(A) AQOXP
(B) AQOYP
(C) APOXP
(D) AQPXP

Answer
AQOXP
2017 में 64 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में ……. को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
(A) अनिल कपूर
(B) मनोज जोशी
(C) आमिर खान
(D) अक्षय कुमार

Answer
अक्षय कुमार
लुप्त अक्षर/अक्षरों को चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए
AZ, CX, EV, GT, ………
(A) IR
(B) QK
(C) OP
(D) MN

Answer
IR
लुप्त संख्या चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए. 3,7, 7, 13, 11, 19, 15, ……..
(A) 29
(B) 25
(C) 23
(D) 30

Answer
25
निर्देशों का सावधानीपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित के लिए मान खोजें यहाँ,+*+ = गुणा * = भाग | = योग – = के बराबर == घटाव (18/2 = 10) * 2 + 4/10
(A) 10
(B) 28
(C) 20
(D) 30
Answer
30
मध्य प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में बहने वाली नदी जो उड़ीसा के पास बंगाल की खाड़ी में मिलती है |
(A) देनवा
(B) शिप्रा
(C) चंबल
(D) महानदी

Answer
महानदी
‘सबको रोजगार’ का प्रावधान किसके अधीन आता है |
(A) राज्य के नीति निदेशक तत्व
(B) औद्योगिक नीति
(C) मूलभूत अधिकार
(D) श्रम सम्बन्धी कानून

Answer
राज्य के नीति निदेशक तत्व
निम्न नदियों में से कौन-सी नदी बंगाल की खाड़ी में बहती है ?
(A) नर्मदा
(B) नेत्रवती
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
ब्रह्मपुत्र
कौन-सा हिमनद ब्रह्मपुत्र नदी का स्रोत है ?
(A) गंगोत्री हिमनद
(B) सियाचिन हिमनद
(C) अंगसी हिमनद
(D) कफनी हिमनद

Answer
अंगसी हिमनद
निम्न में कौन-सा आदिल शाही वंश के मोहम्मद आदिल शाह का मकबरा है ?
(A) जामा मस्जिद
(B) गोल गुंबज
(C) कुतुब मीनार
(D) ताजमहल

Answer
गोल गुंबज
……… दक्षिण मालवा में व्यापक रूप से गाया-बजाया जाने वाला लोकसंगीत है, जो मराठाओं से होकर आया था।
(A) चैती
(B) गरबा
(C) लावनी
(D) स्तोभा

Answer
लावनी
मध्य प्रदेश में पन्ना निम्न से सम्बन्धित है
(A) माइका
(B) मैंगनीज
(C) हीरा
(D) ताँबा

Answer
हीरा
यदि KARTIK को LCUXNQ से कोडित किया जाता है, तो VINAYAKA को कैसे कोडित किया जायेगा ?
(A) WJQEDQHI
(B) WKQECGRI
(C) WKQEDGRI
(D) WKQFDGRI

Answer
WKQEDGRI
अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी को वर्ष …… में समाप्त कर दिया गया था।
(A) 1856
(B) 1858
(C) 1857
(D) 1860

Answer
1858
भारत के राष्ट्रपति का कार्यकाल है
(A) 5 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 7 वर्ष

Answer
5 वर्ष
खण्डवा में जन्मे प्रसिद्ध पुरुष जो हिन्दी पार्श्वगायक, गीतकार, संगीतकार, अभिनेता, और वीणावादक थे
(A) वर्षा वर्मा
(B) दीपक चौसाला
(C) सलीम खान
(D) किशोर कुमार

Answer
किशोर कुमार
एनी बेसेन्ट ……. से सम्बन्धित थीं।
(A) आर्य समाज
(B) प्रार्थना समाज
(C) गदर पार्टी
(D) थियोसॉफिकल सोसाइटी

Answer
थियोसॉफिकल सोसाइटी
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में सर्वाधिक घनी आबादी वाला केन्द्रशासित प्रदेश है
(A) लक्षद्वीप
(B) पुदुचेरी
(C) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली
(D) सिक्किम

Answer
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली
नीचे दी गई श्रृंखला में, संख्याओं का एक क्रम उपस्थित है। गलत संयोजन पहचानिए- – ___1,8, 3, 6, 5,4,6
(A) 6
(B) 3
(C) 8
(D) 4

Answer
6
हर्षवर्धन …….. द्वारा पराजित हुए थे।
(A) टेला II
(B) जयसिंह
(C) पुल्केशिन I
(D) पुल्केशिन II

Answer
पुल्केशिन II
संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने वाले पहले भारतीय थे
(A) एस. राधाकृष्णन
(B) आचार्य कृपलानी
(C) वी.के. कृष्ण मेनन
(D) विजयलक्ष्मी पंडित

Answer
विजयलक्ष्मी पंडित
अंकों की निम्न सूची में, 7897653428972459297647 किन अंकों की आवृत्ति समान है ?
(A) 3, 7,5
(B) 8, 6, 5
(C) 2, 4, 5 .
(D) 2, 5, 3

Answer
8, 6, 5
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 368 ……. से सम्बन्धित है।
(A) आपातकालीन प्रावधान
(B) संशोधन प्रक्रिया
(C) प्राथमिक शिक्षा का अधिकार
(D) सूचना का अधिकार

Answer
संशोधन प्रक्रिया
अमिता 4 बच्चों की माँ है। यदि उसके चारों बच्चे लगातार लीप वर्षों में पैदा हुए हैं और उसके सभी बच्चों की औसत आयु 10 वर्ष है, तो सबसे बड़े बच्चे की आयु कितनी है ?
(A) 14 वर्ष
(B) 15 वर्ष
(C) 12 वर्ष
(D) 16 वर्ष

Answer
16 वर्ष
एक व्यक्ति एक 180 मी. लम्बे रेलवे प्लेटफॉर्म पर खड़ा है। वह देखता है कि एक रेलगाड़ी प्लेटफॉर्म को 20 से. में और उसे 8 से. में पार करती है, तो ट्रेन की लम्बाई कितनी है ?
(A) 80 मी.
(B) 100 मी.
(C) 150 मी.
(D) 120 मी.

Answer
120 मी.
7 विद्यार्थी 7 प्रोजेक्ट को 7 दिनों में पूरा करते हैं। 1 प्रोजेक्ट को 1 विद्यार्थी कितने समय में । पूरा करेगा?
(A) 1 दिन
(B) 14 दिन
(C) 12 दिन
(D) 7 दिन

Answer
7 दिन
सीता और गीता की आयु का अनुपात 3 : 2 है। 5.साल बाद उनकी आयु का अनुपात 8 : 7 हो जाता है। गीता की वर्तमान आयु कितनी है ?
(A) 4
(B) 2।
(C) 15
(D) 8

Answer
2
एक विद्यालय 11 बराबर विभागों में संचालित होता है। बाद में इसके 13 विभाग कर दिए जाते हैं लेकिन 4 और बच्चों के प्रवेश के बाद प्रशासन विभागों के पुनर्वर्गीकरण का फैसला करता है। परिणामस्वरूप प्रत्येक विभाग में बच्चों की संख्या समान करते हुए विभागों की संख्या घटा दी जाती है। यदि अब प्रत्येक विभाग में 24 विद्यार्थी हैं, तो विद्यालय में विद्यार्थियों की कुल संख्या कितनी है ?
(A) 260
(B) 250
(C) 264
(D) 134

Answer
264
यदि a–4b = 20 और 6b + 5a = 22, तो a-b = ?
(A) 11
(B) 14
(C) 5
(D) 30

Answer
11
70 x 30 मीटर की माप वाले एक आयताकार पार्क में इसकी लम्बाई और चौड़ाई के सामानांतर · 5 मीटर चौड़ी 2 सड़कें बनाई गयी हैं। ₹ 4 वर्ग मीटर की दर से इस पर बजरी बिछाने के लिए कितने रुपयों की आवश्यकता होगी ?
(A) ₹ 475
(B) ₹ 1900
(C) ₹ 1425
(D) ₹950

Answer
1900
एक संख्या को जब 636 और 364 के योग से विभाजित किया जाता है तो प्राप्त भागफल इन संख्याओं के अंतर के बराबर और शेषफल 6 आता है। यह संख्या क्या है ?
(A) 272006
(B) 27206
(C) 1272
(D) 12706

Answer
272006
एक कपड़ा व्यापारी 27 मीटर कपड़ा बेचकर उसी कपड़े के 9 मीटर के विक्रय मूल्य के बराबर लाभ कमाता है। लाभ प्रतिशतं ज्ञात करें
(A) 50%
(B) 60%
(C) 40%
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
50%
एक बल्लेबाज द्वारा 15वीं पारी में 80 रन बनाने से उसका औसत 4 अंक बढ़ जाता है। 15वीं पारी के बाद उसका औसत ज्ञात करें
(A) 42
(B) 24
(C) 136
(D) 112

Answer
24
एक विद्यालय में 40% लड़के हैं, यदि विद्यालय में विद्यार्थियों की कुल संख्या 960 है तो विद्यालय में लड़कियों की संख्या कितनी है ?
(A) 728
(B) 478
(C) 400
(D) 576

Answer
576
A किसी काम को 15 दिनों में पूरा करता है तथा B उसी काम को 10 दिनों में पूरा करता है। यदि वे दोनों एक साथ काम करें तो काम कितने दिन में पूरा हो जायेगा ?
(A) 6 दिन
(B) 8 दिन
(C) 9 दिन
(D) 5 दिन

Answer
6 दिन
लीला और कुमुद, राशिद और नलिन से बड़े हैं। यश, राशिद से छोटा है लेकिन नलिन से. बड़ा है। मुकुल, लीला से छोटा है लेकिन कुमुद से बड़ा है। इस समूह को बढ़ती हुई आयु के क्रम में व्यवस्थित करें |
(A) नलिन, मुकुल, राशिद, कुमुद, यश, लीला
(B) नलिन, यश, राशिद, कुमुद, मुकुल, लीला
(C) लीला, मुकुल, कुमुद, राशिद, यश, नलिन
(D) लीला, यश, कुमुद, राशिद, मुकुल, नलिन

Answer
लीला, मुकुल, कुमुद, राशिद, यश, नलिन
तीन वस्तुओं का औसत मूल्य ₹ 300 है। यदि उनके मूल्यों का अनुपात 3 : 5 : 7 हो, तो उनमें सबसे मूल्यवान वस्तु का मूल्य ज्ञात करें
(A) 100
(B) 75
(C) 140
(D) 420

Answer
420
एक परिवार का औसत खर्च वर्ष के पहले 6 महीने में ₹ 51000 और आखिरी 6 महीने में ₹45000 है। उस परिवार द्वारा सम्पूर्ण वर्ष का औसत खर्च कितना होगा ?
(A) ₹ 47,000
(B) ₹ 47,500
(C) ₹ 48,000
(D) ₹ 49,000

Answer
48,000
एक घड़ी ₹ 530 में खरीदकर 4% लाभ पर बेच दी गयी। इसका विक्रय मूल्य बताओ |
(A) ₹551.20
(B) ₹451.20
(C) ₹351.20
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
₹551.20
किसी वस्तु का मूल्य 15% की छूट के बाद ₹ 9180 है। रुपये में इसका वास्तविक मूल्य क्या है ?
(A) ₹ 10,800
(B) ₹ 10,900
(C) ₹ 10,700
(D) ₹ 10,850

Answer
₹ 10,800
राम ने अपने पुत्र श्याम को ₹ 10,000 देकर दोनों बहनों को ₹ 3425 देने को कहा | श्याम के पास कितने ₹ बचे ?
(A) ₹3250
(B) ₹3200
(C) ₹3050
(D) ₹3150

Answer
₹3150
तीन औरतें प्रतिदिन 10 घंटे काम करके किसी काम को 20 दिन में पूरा कर लेती हैं। यदि 4 औरतें 3 आदमियों के बराबर काम करती हैं, तो 16 आदमी उसी काम को प्रतिदिन 15 घंटे काम करके कितने दिन में पूरा कर पायेंगे ?
(A) 8.5 दिन
(B) 7.5 दिन
(C) 12.5 दिन
(D) 10 दिन

Answer
7.5 दिन
दो संख्याओं का अनुपात 7 : 8 है। यदि इन दोनों संख्याओं में 3 जोड़ दिया जाये तो इनका अनुपात 8 : 9 हो जाता है, संख्याएँ होंगी
(A) 16, 18 .
(B) 14, 16
(C) 21, 24
(D) 24,27

Answer
21, 24
यदि X का 10% = Y का 20%, तब X : Y = ?
(A) 3 : 2
(B) 2 : 3
(C) 1 : 2
(D) 2 : 1

Answer
2 : 1
यदि दो संख्याओं का गुणनफल 120 है और उनके वर्गों का योग 289 है, तो उन संख्याओं का योग होगा |
(A) 40
(B) 23
(C) 26
(D) 35

Answer
23
1985 में, एक उत्पाद पर लाभ 25% है। अगले तीन वर्षों में, यदि लागत मूल्य में 10%, 10% और 20% की वृद्धि होती है और विक्रय मूल्य में भी 15%, 10% और 20% की वृद्धि होती है। वर्तमान में लाभ का प्रतिशत क्या है ? (लगभग)
(A) 27.3%
(B) 32.4%
(C) 35.7%
(D) 30.7%

Answer
30.7%
नीचे दी गई श्रृंखला में, अक्षरों और संख्याओं का एक क्रम निहित है। गलत संयोजन पहचानिए
(i) tranil209itnar
(ii) trani1509itnar
(iii) trani1209itnar
(iv) trani1209itnar
(A) (iv)
(B) (i)
(C) (ii)
(D) (iii)

Answer
(ii)
औसत ज्ञात करें
65,66, 67,68,67 और 7
(A) 67
(B) 56.67
(C) 68
(D) 64

Answer
56.67

5mm का मान निम्न में से क्या है |
(A) 0
(B) 2
(C) 10
(D) 1

Answer
2
AB, केन्द्र 0 वाले वृत्त की जीवा है और BOC एक व्यास है। यदि OD LAB ऐसे हैं कि OD . = 6 सेमी., तो AC = ……
(A) 12 सेमी
(B) 15 सेमी
(C) 18 सेमी
(D) 6 सेमी

Answer
12 सेमी

समीकरण + *-* = 7 को संतुष्ट करने वाले ‘x’ के मान की गणना करें
(A) 24
(B) 10
(C) 12
(D) 7

Answer
12
((242+7251/2j3 = ……..
(A) 125
(B) 15625
(C) 625
(D) 3125

Answer
15625
वनोन्मूलन से होती है
(A) ऑक्सीजन में वृद्धि
(B) कार्बन डाइ-ऑक्साइड में वृद्धि
(C) नाइट्रोजन में वृद्धि
(D) कार्बन डाइ-ऑक्साइड में कमी

Answer
कार्बन डाइ-ऑक्साइड में वृद्धि
रेबीज ……… के काटने के कारण होता है ।
(A) सिर्फ कुत्ता
(B) सिर्फ बंदर
(C) सिर्फ बिल्ली
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
वायु में एक चमकदार भूरे रंग का तत्व ‘X’ गर्म होने पर रंग में काला हो जाता है । तत्व ‘X’ तथा निर्मित होने वाले काले रंग के यौगिक का नाम बताएँ- .
(A) ‘X’ कॉपर (Cu) है तथा निर्मित काले रंग का यौगिक कॉपर(1) ऑक्साइड (Cu,O) है
(B) ‘X’ कॉपर (Cu) है तथा निर्मित काले रंग का यौगिक कॉपर(II) ऑक्साइड (Cu0)
(C) ‘X’ चाँदी (Ag) है तथा निर्मित काले रंग का यौगिक सिल्वर ऑक्साइड (Ago) है.
(D) ‘X’ लौह (Fe) है तथा निर्मित काले रंग का यौगिक फेरस ऑक्साइड (FeO) है

Answer
‘X’ कॉपर (Cu) है तथा निर्मित काले रंग का यौगिक कॉपर (II) ऑक्साइड (Cu0)
एक सूटकेस को ऐसे ले जाना आसान होता है
(A) सिर पर ले जाकर
(B) हाथ में पकड़कर
(C) उस पर रोलर्स स्थिर करके
(D) जमीन पर घसीटकर

Answer
उस पर रोलर्स स्थिर करके
निम्न संख्याओं को देखें (i)- (85)56 (ii) (-85)56 (iii)-(85)65 (iv)(-85)65 उपरोक्त में से कौन-सी संख्या/संख्याएँ, 0 से बड़ी है/हैं |
(A) केवल (iv)
(B) केवल (ii)
(C) (i), (ii) (iv)
(D) (ii) और (iv)

Answer
केवल (ii)
यदि एक बेलन की त्रिज्या दोगुनी कर दी जाए, तो इसके आयतन में निम्न बढ़ोतरी होगी
(A) 8 गुना
(B) 2 गुना
(C) 7 गुना
(D) 4 गुना

Answer
4 गुना
स्थलमंडल में ……. उपस्थित होते हैं।
(A) वायु
(B) भूमि या मृदा
(C) आकाश
(D) जल निकाय

Answer
भूमि या मृदा
जड़ शीर्ष और प्ररोह शीर्ष में कोशिकायें विभज्योतकी कहलाती हैं, क्योंकि
(A) वे जल और भोजन के प्रवाहकत्व में सहायता करती हैं
(B) वे विभिन्न पौधों के भागों में अन्तर करती
(C) वे पौधों को आधार प्रदान करती हैं ।
(D) वे नई कोशिकाओं का निर्माण करने हेतु विभाजित होती रहती हैं

Answer
वे नई कोशिकाओं का निर्माण करने हेतु विभाजित होती रहती हैं
जब जल बर्फ में बदल जाता है, तो निम्नलिखित में कौन सत्य है ?
(i) इसकी अवस्था द्रव से ठोस में परिवर्तित हो जाती है
(ii) यह गंध बदलता है
(iii) यह स्वाद में परिवर्तित नहीं होता है
(iv) परिवर्तन उत्क्रमित हो सकता है
(A) केवल (i), (iii) तथा (iv)
(B) केवल (ii) तथा (iii)
(C) (i) से (iv)
(D) केवल (i) तथा (ii)

Answer
केवल (i), (iii) तथा (iv)
निम्न जीवों में से किस एक में बाह्य-निषेचन होता है ?
(A) बिल्ली
(B) मेढक
(C) मुर्गी
(D) बकरी

Answer
मेढक
एक कागज, एक आयत ABCD के रूप में है. जिसमें AB = 20 सेमी. तथा BC = 14 सेमी. है। एक व्यास के रूप में BC वाला एक अर्द्धवृत्ताकार भाग काटा जाता है। शेष भाग का क्षेत्रफल निम्न है
(A) 280 वर्ग सेमी
(B) 203 वर्ग सेमी
(C) 77 वर्ग सेमी
(D) 283 वर्ग सेमी

Answer
203 वर्ग सेमी
वीनू ने हरीश को ₹200 का ऋण दिया और इसे 20 माह बाद ₹ 14 प्रति माह की दर पर ‘ वापस लिया। वसूली गई साधारण ब्याज दर निम्न है
(A) 24%
(B) 26%
(C) 16%
(D) 12%

Answer
24%
यदि 61 का y% + 61 का 81%, 90 का 61% है, तो Y का मान निम्न में से क्या होगा |
(A) 32
(B) 72
(C) 9
(D) 15

Answer
9
यदि एक समांतर चतुर्भुज के दो आसन्न कोण बराबर हैं, तो प्रत्येक कोण की माप क्या होगी ?
(A) 120°
(B) 90°
(C) 45°
(D) 60°

Answer
90°
वह छोटी से छोटी संख्या …………. है जिससे 28812 को विभाजित करने पर भागफल पूर्ण संख्या हो जाता है ।
(A) 3
(B) 49
(C) 14
(D) 2
Answer
3
चाँदी के गहनों पर जमा सोने की एक पतली परत को …………. कहा जाता है ।
(A) स्टर्लिंग चाँदी
(B) रजत मंडित
(C) रोडियम लेपित
(D) स्वर्ण लेपित

Answer
स्वर्ण लेपित
फलों के रस खुले में रखने पर कड़वे हो जाते हैं क्योंकि
(A) उसमें एन्जाइम मौजूद होते हैं
(B) कमरे के तापमान पर रस का ऑक्सीकरण होता है
(C) हवा में सूक्ष्म जीव उपस्थित होते हैं
(D) किण्वन, खमीर कोशिकाओं द्वारा होता है

Answer
किण्वन, खमीर कोशिकाओं द्वारा होता है
कक्षा की आकृति जिसमें धूमकेतु सूर्य के चारों ओर घूमता है, होती है
(A) वृत्ताकार
(B) अर्द्ध-वृत्ताकार
(C) परवलयिक
(D) उच्च रूप से दीर्घवृत्ताकार

Answer
उच्च रूप से दीर्घवृत्ताकार
धारा प्रवाहित होने वाले तार के निकट रखी हुई चुम्बकीय कम्पास की सुई विचलन दर्शाती
(A) 15 है। यहाँ प्रदर्शित विद्युत धारा का प्रभाव निम्न
(A) विद्युत धारा का रासायनिक प्रभाव
(B) विद्युत धारा का ऊष्मीय प्रभाव
(C) विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव
(D) विद्युत धारा का यांत्रिक प्रभाव

Answer
विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव
खाद्य श्रृंखला सदैव …….. के साथ आरम्भ होती है।
(A) नाइट्रोजन निर्धारण
(B) प्रकाश संश्लेषण
(C) क्षय
(D) श्वसन

Answer
प्रकाश संश्लेषण
निम्न में से कौन-सा एक कथन गलत है ?
(A) नारियल का छिलका दृढ़ोतक ऊतकों से बना होता है
(B) जाइलम तथा फ्लोएम जटिल ऊतकों से बने होते हैं ।
(C) श्लेषोतक पौधों को लचीलापन प्रदान करता है
(D) कॉर्क की कोशिकाओं में रसायन होता है जिसे लिग्रिन कहा जाता है |

Answer
कॉर्क की कोशिकाओं में रसायन होता है जिसे लिग्रिन कहा जाता है |
पशुओं के उस समूह का नाम बताइए जिसमें रक्तगुहा होती है |
(A) एम्फीबियन
(B) मत्स्य
(C) आर्थोपोडा एवं मोलस्का
(D) एनीलिडा

Answer
आर्थोपोडा एवं मोलस्का

MP Police की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में MP Police GK Online Test Hindi mp gk online test in hindi 2020 mp gk quiz in hindi 2020 mp gk in hindi 2020 mp gk online test in english m.p g.k in hindi pdf mp police mock test online mp gk mp gk onlinetyari mp gk mock test से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button