Online Test

HTET Previous Year Question Paper PGT

BHSE द्वारा हर साल HTET PGT की भर्ती निकाली जाती है जिसके लिए हजारों उम्मीदवार भाग लेते हैं और इसकी परीक्षा भी देते हैं लेकिन सभी उम्मीदवार इसकी परीक्षा को पास नहीं कर पाते क्योंकि इस परीक्षा में बहुत ज्यादा संख्या में उम्मीदवार परीक्षा देते हैं और पदों की संख्या काफी कम होती है इसीलिए जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसे HTET PGT की तैयारी काफी अच्छे से करनी चाहिए ताकि वह इस परीक्षा को आसानी से पास कर सके जो उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में GK के बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गये है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी बेहतर कर सकते हैं और दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट फायदेमेंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें |

‘सीखने का वह मॉडल’ जो बच्चों की सृजनात्मकता को उत्प्रेरित करता है
(A) बैंकिंग मॉडल
(B) रचनावादी मॉडल
(C) प्रोग्रामिंग मॉडल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
रचनावादी मॉडल
लारेंस कोलबर्ग विकास क्षेत्र में शोध के लिए जाने जाते हैं
(A) संज्ञानात्मक
(B) शारीरिक
(C) नैतिक
(D) गामक
Answer
नैतिक
पियाजे के अनुसार बच्चा अमूर्त स्तर पर चिन्तन, बौद्धिक क्रियाएँ और समस्या समाधान किस अवस्था में करने लगता है?
(A) पूर्व संक्रियात्मक अवस्था (2 – 7 वर्ष)
(B) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था (7 – 11 वर्ष)
(C) औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था (11 -16) वर्ष
(D) संवेदी पेशीय अवस्था (0 – 2 वर्ष)
Answer
औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था (11 -16) वर्ष
कौन-सा सीखना स्थायी होता है?
(A) रटकर
(B) सुनकर
(C) समझकर
(D) देखकर
Answer
समझकर
निम्नलिखित में सृजनशीलता का प्रमुख तत्व क्या नहीं है ?
(A) मौलिकता
(B) अनुशासन
(C) धाराप्रवाहिता
(D) लचीलापन
Answer
अनुशासन
पियाजे के अनुसार संज्ञानात्मक बाल विकास की कितनी अवस्थाएं हैं?
(A) 3 अवस्थाएँ
(B) 4 अवस्थाएँ
(C) 5 अवस्थाएँ
(D) 6 अवस्थाएँ
Answer
4 अवस्थाएँ
मूल्यांकन का उद्देश्य है
(A) बच्चे को उत्तीर्ण/अनत्तीर्ण घोषित करना
(B) बच्चा क्या सीखा है जानना
(C) बच्चे के सीखने में आई कठिनाइयों को जानना
(D) उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
संकेत अधिगम के अन्तर्गत निम्नलिखित सीखा जाता है
(A) मनोविज्ञान
(B) पारम्परिक अनुकूलन
(C) वातावरण
(D) मनोदैहिक परीक्षा शास्त्र हाता
Answer
पारम्परिक अनुकूलन
‘आ’ उपसर्ग से बना निम्नलिखित कौन-सा शब्द समूह सही है
(A) आलू, आभा, आगमन, आसमान
(B) आजन्म, आमरण, आगमन, आकर्षण
(C) आरती, आमरण, आतुर, आकाश
(D) आज, आखिर, आनन्द, आधा
Answer
आजन्म, आमरण, आगमन, आकर्षण
रसीला, जहरीला, बर्फीला शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है?
(A) ला
(B) इला
(C) आ
(D) ईला
Answer
ईला
‘सज्जन’ का संधि-विच्छेद होगा
(A) सज् + जन
(B) सद् + जन
(C) सत् + जन
(D) स + ज् + जन
Answer
सत् + जन
निम्नलिखित में से तत्पुरुष समास किसमें है?
(A) नीलगाय
(B) राजकुमार
(C) त्रिलोचन
(D) दशानन
Answer
राजकुमार
‘उत्थान’ शब्द का विलोम बताइए
(A) अवरोह
(B) अपकार
(C) पतन
(D) उन्नति
Answer
पतन
निम्नलिखित में ‘पुत्री’ शब्द के पर्यायवाची शब्द-समूह कौन हैं
(A) भार्या, कान्ता, अबला, वनिता
(B) लड़की, बेटी, अचला, वसुधा
(C) सुता, धरा, वसुमती, अचला
(D) तनया, आत्मजा, दुहिता, तनुजा
Answer
तनया, आत्मजा, दुहिता, तनुजा
निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘चाँद’ का समानार्थी शब्द नहीं है
(A) आदित्य
(B) मयंक
(C) हिमांशु
(D) कलानिधि
Answer
आदित्य
‘सब कुछ जानने वाला’ के लिए उपयुक्त एक शब्द बताएँ
(A) जानकार
(B) सर्वज्ञ
(C) बुद्धिमान
(D) अज्ञेय
Answer
सर्वज्ञ
निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य शुद्ध
(A) कश्मीर अनेक दर्शनीय स्थल देखने योग्य है।
(B) अनेक दर्शनीय स्थल कश्मीर में देखने योग्य है।
(C) कश्मीर में अनेक दर्शनीय स्थल
(D) अनेक दर्शनीय स्थल देखने योग्य हैं कश्मीर में
Answer
कश्मीर में अनेक दर्शनीय स्थल
निम्नलिखित वाक्य में विधेय कौन है? ‘इस कक्षा का सर्वश्रेष्ठ धावक धर्मेन्द्र प्रतियोगिता में भाग लेगा।’
(A) इस कक्षा का सर्वश्रेष्ठ धावक
(B) धर्मेन्द्र
(C) सर्वश्रेष्ठ धावक धर्मेन्द्र
(D) प्रतियोगिता में भाग लेगा
Answer
प्रतियोगिता में भाग लेगा
निम्नलिखित वाक्य का अर्थ की दृष्टि से प्रकार बताइए’वर्षा होती, तो फसल अच्छी होती’
(A) इच्छा वाचक वाक्य
(B) संदेहवाचक वाक्य
(C) संकेतवाचक वाक्य
(D) प्रश्नवाचक वाक्य
Answer
संकेतवाचक वाक्य
‘बहती गंगा में हाथ धोना’ इस मुहावरे का अर्थ बताएँ
(A) अधिकाधिक उन्नति होना
(B) अवसर का फायदा उठाना
(C) असंभव काम को संभव करना
(D) बहुत परिश्रम करना
Answer
अवसर का फायदा उठाना
निम्नलिखित में कौन पूर्वी हिन्दी की बोली नहीं है
(A) अवधी
(B) बघेली
(C) मगही
(D) छत्तीसगढ़ी
Answer
मगही
सरदास के पद वाक्य के किस भेद के अन्तर्गत आते हैं?
(A) खण्डकाव्य
(B) एकार्थकाव्य
(C) चम्पू
(D) मुक्तक
Answer
मुक्तक
किसी विधि के अन्तर्गत अध्यापक व्याकरण विषयों को प्रसंग के साथ जोड़ने का प्रयास करता है?
(A) प्रत्यक्ष विधि
(B) भाषा संसर्ग विधि
(C) प्रासंगिक विधि
(D) पाठ्य-पुस्तक विधि
Answer
प्रासंगिक विधि
Tick the correct meaning of the idiom come about :
(A) get
(B) take place
(C) happen
(D) recover
Answer
happen
This simple sentence form of : “Those who are helpless deserve our sympathy.” is :
(A) Those who are helpless are to be sympathised.
(B) They are helpless and they deserve our sympathy.
(C) The helpless deserve our sympathy.
(D) They who are helpless deserve sympathy.
Answer
The helpless deserve our sympathy.
The complex sentence form of : “Speak the truth and you will never regret it.” is :
(A) If you speak the truth you will never regret it.
(B) If you speak truth you never regret it.
(C) Unless you speak the truth you will never regret it.
(D) Speak the truth or regret it forever.
Answer
If you speak the truth you will never regret it.
Complete the sentence with the suitable noun clause : The police must know….
(A) where he is living
(B) where he was living
(C) where he has been living
(D) none of these.
Answer
where he has been living
Find out the correct sentence :
(A) My son is desirous in joining the Army.
(B) My son is desirous on joining the Army.
(C) My son is desirous of joining the Army.
(D) My son is desirous for joining the Army.
Answer
My son is desirous of joining the Army.
Tick the correct one :
(A) Ram asked Shyam how are you.
(B) Ram asked Shyam how he you.
(C) Ram asked to Shyam how he was.
(D) Ram asked to Shyam how was lie.
Answer
Ram asked Shyam how he you.
Put the following in indirect speech, “How smart you are !” she said.
(A) She exclaimed that I am smart.
(B) She exclaimed that he was very smart.
(C) She exclaimed that she is smart.
(D) She exclaimed she was smart.
Answer
She exclaimed that he was very smart.
Which one is correct indirect narration of the sentence : He said, “Two and three is five.”
(A) He said that two and three are five.
(B) He said that two and three is five.
(C) He said that two and three was five.
(D) He said that two and three were five.
Answer
He said that two and three is five.
In the following sentence identify the underlined clause : Farming depends on water, which will be available only during the monsoons.
(A) Adjective/Relative clause
(B) Adverb clause
(C) Principal clause
(D) Noun clause
Answer
Adjective/Relative clause
The synonyms of FELICITOUS is :
(A) happy
(B) convement
(C) fervent
(D) brittle
Answer
convement
Choose the correct antonym of the word ‘Prodigality’:
(A) Parsimony
(B) Frugal
(C) Economicall
(D) Spendthrift
Answer
Frugal
Choose the correct antonym of the word ‘Parsimonious’:
(A) economical
(B) frugal
(C) niggardly
(D) prodigal
Answer
prodigal
“His life was gentle and the elements/So mixed in him, that Nature might stand up/And say to all the world, This was a man !” Who is the speaker, and about whom is this spoken ?
(A) Enobarbus on Antony
(B) Brutus on Caesar
(C) Cleopatra on Antony
(D) Marc Antony on Caesar
Answer
Brutus on Caesar
Put the following indirect speech. “How smart you are!” she said.
(A) She exclaimed that I am smart.
(B) She exclaimed that he was very smart.
(C) She exclaimed that she is smart.
(D) She exclaimed she was smart.
Answer
She exclaimed that he was very smart.
Find out the incorrect sentence.
(A) The apples are grown in many different countries.
(B) Books are essential to a student.
(C) Chess is a game which requires great patience.
(D) The Sharmas live at Elgin Road.
Answer
The Sharmas live at Elgin Road.
राम ने एक साइकिल खरीद कर ₹ 4550 में बेची जो मौलिक कीमत से 30% ज्यादा थी साइकिल की मौलिक कीमत क्या थी?
(A) ₹ 3500
(B) ₹ 3800
(C) ₹ 3600
(D) ₹ 3400
Answer
₹ 3500
रमेश चार किमी. प्रतिदिन दौड़ता है, शनिवार एवं रविवार को वह 1 किमी. अतिरिक्त (प्रत्येक दिन) दौड़ता है दो सप्ताह में वह कुल कितने किमी. दौड़ा?
(A) 40 किमी.
(B) 60 किमी.
(C) 50 किमी.
(D) 70 किमी.
Answer
60 किमी.
रहीम एक गाय 15% हानि पर बेचता हैं यदि वह उसे ₹ 150 से ज्यादा पर बेचता तो उसे 10% का लाभ हुआ होता गाय का लागत मूल्य क्या था?
(A) ₹ 660
(B) ₹ 600
(C) ₹ 575
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
₹ 600
एक जंगल में कुछ तोते एवं कुछ चीते हैं यदि जंगल में जानवरों के सिरों की कुल संख्या 858 एवं जानवरों के पैरों की कुल संख्या 1746 है तो जंगल में तोतों की कुल संख्या क्या है?
(A) 843
(B) 847
(C) 800
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
843
दीपा ने 2 वर्षों के लिए ₹ 5800 की एक रकम का निवेश किया किस चक्रवृद्धि ब्याज पर दो वर्ष के उपरान्त उसे ₹ 594.5 ब्याज की रकम मिलेगी?
(A) 5%
(B) 4%
(C) 6%
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
5%
यदि एक सिलेण्डर जिसकी त्रिज्या 14 सेमी. एवं ऊँचाई 30 सेमी. है, तो उसका कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात करें।
(A) 3872 सेमी.2
(B) 4872 सेमी.2
(C) 3782 सेमी. 2
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
3872 सेमी. 2
एक लौह पाइप का बाह्य व्यास 25 सेमी. एवं इसकी लंबाई 20 सेमी. है यदि पाइप की मोटाई 1 सेमी. है, तो पाइप का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल बताओ
(A) 3168 सेमी.2
(B) 3872 सेमी.2
(C) 3264 सेमी.2
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
3168 सेमी.2
एक संख्या में 3 अंक है बीच वाला अंक दूसरे दो अंकों का योग है प्रथम अंक तीसरे अंक के वर्ग के बराबर है, तो संख्या है।
(A) 121
(B) 442
(C) 993
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
121
AEHN : BGKR : : DFGN : ?
(A) EHJR
(B) EIJR
(C) EHKQ
(D) DHKQ
Answer
EHJR
365 : 90 : : 623 : ?
(A) 36
(B) 45
(C) 123
(D) 63
Answer
36
मेरे भाई के दादा के इकलौते बेटे का इकलौता लड़का मेरा कौन लगेगा?
(A) भाई
(B) माता
(C) चचेरा भाई
(D) बहन
Answer
चचेरा भाई
यदि बीते कल से पहला दिन बृहस्पतिवार था, तो रविवार कब होगा?
(A) आज
(B) आज से दो दिन बाद
(C) आने वाला कल
(D) आने वाले कल से अगले दिन
Answer
आने वाला कल
राजू के सम्मुख उत्तर दिशा है वह 30 मीटर आगे चलकर बाएं मुड़ता है और 15 मीटर जाता है अब वह दाएं मुड़कर 50 मीटर जाता है और अंत में दाएं मुड़कर चलता है वह किस दिशा की ओर जा रहा है?
(A) उत्तर
(B) पूरब
(C) दक्षिण
(D) पश्चिम
Answer
पूरब
एक इंच किनारे वाले लकड़ी के छोटे घनों को एक साथ रखकर तीन इंच किनारे वाला एक ठोस घन बनाया गया, इस बड़े घन को बाहर की ओर से पूर्ण रूप से लाल रंग से रंगा गया जब बड़े घन को मूल छोटे घनों में खंडित किया गया, तो कितने घनों पर कोई रंग नहीं होगा?
(A) 0
(C) 3
(B) 1
(D) 4
Answer
1
कॉलेज पार्टी में पाँच लड़कियाँ एक पंक्ति में बैठी हैं ‘P’ है ‘M’ के बाईं ओर और ‘O’ के दाहिनी ओर ‘R’ बैठी है ‘N’ के दाहिनी ओर, परन्तु ‘O’ के बाईं ओर तो बीच में कौन बैठा है?
(A) O
(B) R
(C) P.
(D) M
Answer
O
17 बोगी वाली अंदर से जुड़ी एक ट्रेन बीच के हिस्से में एक खोमचेवाला है वह छः डिब्बे पीछे आकर अगले स्टेशन पर उतर जाता है, अब वह इंजन से आगे तीसरे डिब्बे में चढ़ जाता है, वह अपने पहले स्थान से कितने डिब्बे दूर –
(A) 7 डिब्बे
(B) 6 डिब्बे
(C) 9 डिब्ब
(D) 8 डिब्बे
Answer
6 डिब्बे
सामाजिक अधिगम आरम्भ होता है
(A) अलगाव से
(B) भीड़ से
(C) सम्पर्क से
(D) दृश्य-श्रव्य सामग्री से
Answer
सम्पर्क से
बालक के शारीरिक व क्रियात्मक विकास की दिशा होती है
(A) सिर से पैर तथा शरीर के बाहर से मध्य की ओर
(B) सिर से पैर तथा शरीर के मध्य से बाहर की ओर
(C) पैर से सिर तथा शरीर के बाहर से मध्य की ओर
(D) पैर से सिर तथा शरीर के मध्य से बाहर की ओर
Answer
सिर से पैर तथा शरीर के मध्य से बाहर की ओर
श्रवणबाधित बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रयुक्त की जाती है?
(A) ब्रेललिपि
(B) सांकेतिक भाषा
(C) यन्त्र
(D) ये सभी
Answer
सांकेतिक भाषा
शिक्षा में फ्राबेल का महत्त्वपूर्ण योगदान था ………….., का विकास।
(A) व्यावसायिक स्कूल
(B) पब्लिक स्कूल
(C) किण्डर गार्टन
(D) लेटिन स्कूल
Answer
किण्डर गार्टन
निम्नलिखित में संश्लेषण का उदाहरण है
(A) निबन्ध लिखना
(B) भाषण देना
(C) प्रमेय सिद्ध करना
(D) चित्र रंगना
Answer
प्रमेय सिद्ध करना
बालक का विकास परिणाम है
(A) वंशानुक्रम का
(B) वातावरण का
(C) वंशानुक्रम तथा वातावरण की अन्त:प्रक्रिया का
(D) आर्थिक कारकों का
Answer
वंशानुक्रम तथा वातावरण की अन्त:प्रक्रिया का
परीक्षा के स्थान पर सतत् और व्यापक मूल्यांकन गुणवत्ता मूलक शिक्षा के लिए अधिक उपयुक्त क्योंकि इसमें –
(A) संज्ञानात्मक क्षेत्र का मूल्यांकन किया जाता है
(B) सहसंज्ञानात्मक क्षेत्र का मूल्यांकन किया जाता है।
(C) मूल्यांकन सतत् एवं व्यापक क्षेत्रों का होता है
(D) उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
जन्म के समय लगी चोट या भ्रूण क्षति की वजह से आई मानसिक मन्दता कहलाती है
(A) जैविक मन्दता
(B) पारिवारिक मन्दता
(C) आकस्मिक मन्दता
(D) चिकित्सा मन्दता
Answer
जैविक मन्दता
निम्न में से कौन-सा विशिष्ट अधिगम विकलांगता का उदाहरण है ?
(A) मानसिक मन्दता
(B) डिसलेक्सिया
(C) एटेंशन डेफिसिट हाइपर डिसआर्डर
(D) आटिस्म
Answer
डिसलेक्सिया
“सीखना व्यवहार में उत्तरोत्तर सामन्जस्य की प्रक्रिया है।” यह कथन है
(A) क्रो व क्रो
(B) पियाजे
(C) स्किनर
(D) कोलर
Answer
स्किनर
हॉवर्ड गार्डनर द्वारा निम्न में से एक को छोड़कर बाकी सभी बुद्धि के प्रकार बताए गए हैं
(A) भाषा
(B) सृजनात्मकता
(C) अन्तर्वैयक्तिक कौशल
(D) अन्त:वैयक्तिक कौशल
Answer
सृजनात्मकता
एक कक्षा में वैयक्तिक विभिन्नताओं के क्षेत्र हो सकते हैं
(A) रुचियों के
(B) सीखने के
(C) चरित्र के
(D) ये सभी
Answer
ये सभी
‘बुद्धि के द्विखण्ड सिद्धान्त’ का प्रतिपादन किसने किया ?
(A) स्पियरमैन
(B) थर्सटन
(C) गिलफोर्ड
(D) गेने
Answer
स्पियरमैन
बिग व हन्ट के अनुसार ………..की विशेषताओं को सर्वोत्तम रूप से व्यक्त करने वाला एक शब्द है ‘परिवर्तन’। परिवर्तन शारीरिक, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक होता है।
(A) शैशवावस्था
(B) बाल्यावस्था
(C) किशोरावस्था
(D) प्रौढ़ावस्था
Answer
किशोरावस्था
एक बालक जिसकी बुद्धि लब्धि 105 है, उसे वर्गीकृत किया जाएगा?
(A) श्रेष्ठ बुद्धि
(B) सामान्य से अधिक बुद्धि
(C) सामान्य बुद्धि
(D) मन्द बुद्धि
Answer
सामान्य बुद्धि
एक 13 वर्षीय बालक बात-बात में अपने बड़ों से झगड़ा करने लगता है और हमेशा स्वयं को सही साबित करने की कोशिश करता है। वह विकास की किस अवस्था में है?
(A) प्रारम्भिक बाल्यावस्था
(B) किशोरावस्था
(C) युवावस्था
(D) बाल्यावस्था
Answer
किशोरावस्था
शिक्षा मनुष्य में अन्तर्निहित क्षमता का परिपूर्णता में विकास करते हैं। यह कथन किसका है ?
(A) स्वामी विवेकानन्द
(B) स्किनर
(C) पेस्टालॉजी
(D) रविन्द्रनाथ टैगोर
Answer
स्वामी विवेकानन्द
सीखने के ‘प्रयास और भूल सिद्धान्त’ के प्रतिपादक हैं
(A) कोलर
(B) थॉर्नडाइक
(C) पावलॉव
(D) स्किनर
Answer
थॉर्नडाइक
निम्नलिखित में से क्या बच्चों को सृजनात्मकता के विकास में सहायक नहीं
(A) खेल
(B) भाषण
(C) कहानी लेखन
(D) निर्माण सम्बन्धी क्रियाएँ
Answer
भाषण
सीखने का ‘क्लासिकल कण्डीशनिंग’ सिद्धान्त प्रतिपादित किया था
(A) स्किनर
(B) पावलॉव
(C) थॉर्नडाइक
(D) कोलबर्ग
Answer
पावलॉव
एक बच्ची को उसके पिता चहलकदमी करा रहे थे। बच्ची जानती थी कि चिड़िया जैसी चीजें होती हैं, परन्तु उसने कभी पतंग को नहीं देखा था। पतंग को देखकर उसने कहा “चिड़िया को तो देखो” उसके पिता ने कहा “यह एक पतंग है’ यह उदाहरण दिखाता है
(A) सम्मिलन
(B) समायोजन
(C) संरक्षण
(D) वस्तु का प्रदर्शन
Answer
सम्मिलन
सामाजार्थिक मुद्दों से जूझ रहे उन बच्चों को जिनकी प्रतिभा प्रभावित हो सकती है को…………, सहायता करता है
(A) स्वअधिगम मॉडल
(B) विभेदित निर्देश
(C) पाठ्यचर्या का विस्तार
(D) संज्ञानात्मक वर्गीकरण
Answer
स्वअधिगम मॉडल
आर्यभट्ट का प्रक्षेपण किया गया था
(A) 19 अप्रैल, 1975 को
(B) 6 दिसम्बर, 1957 को
(C) 31 जनवरी, 1958 को
(D) 2 अक्टूबर, 1980 को
Answer
19 अप्रैल, 1975 को
हरियाणा के किस जिले में लाल चैस्टनट मिट्टी पाई जाती है?
(A) रोहतक
(B) सिरसा
(C) यमुनानगर
(D) भिवानी
Answer
यमुनानगर
हिसार व करनाल में पाए जाने वाला प्रमुख खनिज है
(A) शोरा
(B) चूना
(C) बजरी
(D) कच्चा लोहा
Answer
शोरा
निम्न में से कौन-सी नदी बहरोड़ पहाड़ी से निकलती है?
(A) साहिबी
(B) मारकण्डा
(C) इन्दौरी
(D) घग्घर
Answer
साहिबी
हरियाणा का (2011) ग्रामीण क्षेत्र का लिंगानुपात है
(A) 820
(B) 840
(C) 860
(D) 880
Answer
880
2011 की जनगणना के अनुसार कौन हरियाणा के 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शीर्ष राज्य हैं?
(A) फरीदाबाद, हिसार, भिवानी
(B) हिसार, सिरसा, जींद
(C) मेवात, गुड़गाँव, कैथल
(D) पानीपत, कुरुक्षेत्र, सोनीपत
Answer
फरीदाबाद, हिसार, भिवानी
2011 की जनगणना के अनुसार राज्य के किस जिले में महिला साक्षरता दर सर्वाधिक है?
(A) अम्बाला
(B) पंचकुला
(C) फरीदाबाद
(D) गुड़गाँव
Answer
गुड़गांव
हरियाणा में कहां पर नीदरलैंड की तर्ज पर फूलों की मंडी विकसित की जाएगी
(A) करनाल
(B) सिरसा
(C) गुरुग्राम
(D) फरीदाबाद
Answer
गुरुग्राम
हरियाणा नस्ल की गाय ने कितने किलोग्राम दूध देकर इस तरह की देशी नस्ल की गाय में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है?
(A) 18.4 kg
(B) 19.2 kg
(C) 20.6 kg
(D) 23.1 kg
Answer
20.6 kg
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 अक्टूबर 2018 को कहां पर रेल कोच रिपेयर फैक्टी का शिलान्यास किया?
(A) अकबरपुर
(B) बिचपड़ी
(C) गन्नौर
(D) रतिया
Answer
गन्नौर
एडम स्मिथ तथा रिकार्ड दोनों ने अपने अंतरराष्ट्रीय व्यापार के सिद्धांत के विश्लेषण में किसको आधार बनाया है?
(A) मुद्रा सिद्धान्त
(B) श्रम मूल्य सिद्धान्त
(C) साधन मूल्य सिद्धान्त जिसकी व्याख्या सीमान्त उत्पादकता सिद्धान्त मिलती है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
श्रम मूल्य सिद्धान्त
अल्पाधिकार बाजार में पाया जाता है
(A) जब अधिक विक्रेता हों।
(B) जब एक विक्रेता हों।
(C) जब दो विक्रेता हों।
(D) जब कुछ विक्रेता हों।
Answer
जब कुछ विक्रेता हों।
प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों के अनुसार मौद्रिक एवं वास्तविक मजदूरी में संबंध होता है
(A) प्रत्यक्ष एवं आनुपातिक
(B) विपरीत एवं आनुपातिक
(C) कोई सम्बन्ध नहीं होता
(D) उपर्युक्त सभी असत्य
Answer
प्रत्यक्ष एवं आनुपातिक
सैम्युलसन के अनुसार माँग के तार्किक सिद्धान्त का तीसरा सूत्र है
(A) तटस्थ वक्र विश्लेषण
(B) माँग की लोच
(C) उद्घाटित अधिमान सिद्धान्त
(D) उपयोगिता विश्लेषण
Answer
उद्घाटित अधिमान सिद्धान्त
माँग वक्र प्रदर्शित करता है
(A) उत्पादन लागत और वस्तु की माँग के विपरीत सम्बन्ध को
(B) वस्तु की कीमत और वस्तु की माँग के विपरीत सम्बन्ध को
(C) वस्तु की कीमत और वस्तु की माँग के प्रत्यक्ष सम्बन्ध को
(D) माँग की मात्रा में परिवर्तन के विपरीत सम्बन्ध को
Answer
वस्तु की कीमत और वस्तु की माँग के विपरीत सम्बन्ध को
‘साम्य’ से अभिप्राय
(A) परिवर्तनहीनता की स्थिति से है
(B) उस स्थिति से है जब उपभोक्ता को अधिकतम उपयोगिता प्राप्त होती है।
(C) उस स्थिति से है जब उत्पादन न्यूनतम लागत पर होता है।
(D) उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
तुलनात्मक लागत सिद्धान्त किससे सम्बन्धित है?
(A) वस्तु उत्पादन
(B) वस्तु विक्रय
(C) देशी व्यापार
(D) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार
Answer
अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार
भारत में ब्रिटिश काल में किसने आर्थिक दोहन’ के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया था?
(A) सी. एन. वकील
(B) डी. टी. लकड़वाला
(C) विनोबा भावे
(D) दादा भाई नौरोजी
Answer
दादा भाई नौरोजी
भारतीय रिजर्व बैंक नोट निर्गमन की निम्नलिखित पद्धति को अपनाता है
(A) न्यूनतम कोष पद्धति
(B) शतप्रतिशत कोष पद्धति
(C) आनुपातिक कोष पद्धति
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
न्यूनतम कोष पद्धति
भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना आर्थिक विकास के किस मॉडल पर आधारित थी?
(A) प्रोफेसर पी. सी. महालनोविस मॉडल
(B) प्रोफेसर ए. के. सेन मॉडल
(C) प्रोफेसर मनमोहन सिंह मॉडल
(D) प्रोफेसर हैरॉड-डोमर मॉडल
Answer
प्रोफेसर हैरॉड-डोमर मॉडल
हैरॉड-डोमर संवृद्धि किस प्रकार के उत्पादन फलन को मानता है?
(A) अल्पकालीन
(B) दीर्घकालीन
(C) स्थिर
(D) प्रावैगिक
Answer
स्थिर
भारत में वृहद क्षेत्र का सबसे पुराना उद्योग है?
(A) सूती कपड़ा
(B) ऊनी कपड़ा
(C) लोहा और इस्पात
(D) कागज
Answer
सूती कपड़ा
कॉब-डगलस उत्पादन फलन के लिए प्रतिस्थापन की लोच होती है?
(A) दो
(B) इकाई
(C) शून्य
(D) अनन्त
Answer
इकाई
अर्थशास्त्र में ‘आवश्यकता विहीनता का सिद्धान्त’ किसने दिया है?
(A) महात्मा गांधी
(B) जमशेद काइखुसरो मेहता
(C) दादा भाई नौरोजी
(D) कौटिल्य
Answer
जमशेद काइखुसरो मेहता
अमर्त्य सेन को अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार मिला
(A) 1996 में
(B) 1997 में
(C) 1998 में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
1998 में
राष्ट्रीय आय से तात्पर्य
(A) सरकार की वार्षिक आय से है
(B) सरकारी उद्योगों से प्राप्त आय से है
(C) विभिन्न आयों के योग से है
(D) बजट के आंकलन से है
Answer
विभिन्न आयों के योग से है
शून्य-आधार बजट (Zero Base Budget) का आशय है
(A) व्यय की प्रत्येक मद पर इस प्रकार विचार करना जैसे कि वह नई हो
(B) व्यय में कमी करना
(C) व्यय-वृद्धि को रोकना
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
व्यय की प्रत्येक मद पर इस प्रकार विचार करना जैसे कि वह नई हो
व्यापार यन्त्र का नवप्रवर्तन सिद्धान्त प्रस्तुत किया?
(A) कीन्स ने
(B) हाट्रे ने
(C) शुम्पीटर ने
(D) हिक्स ने
Answer
शुम्पीटर ने
रिकॉर्डर के अनुसार उपज की कीमत बढ़ने से भूमि की कीमत अर्थात लगान
(A) बढ़ जाता है।
(B) कम हो जाता है।
(C) शून्य हो जाता है।
(D) समान बना रहता है।
Answer
बढ़ जाता है।
वर्तमान में भारत में अधिकतम सीमान्त आय कर की दर है
(A) 50 प्रतिशत
(B) 40 प्रतिशत
(C) 30 प्रतिशत
(D) 10 प्रतिशत
Answer
30 प्रतिशत
पूर्ण प्रतियोगी बाजार में MFC एवं AFC
(A) एक सीधी रेखा होती है जो x अक्ष के समानांतर होती है।
(B) दो पृथक-पृथक सीधी रेखायें होती
(C) बायें से दायें नीचे की ओर झुकती हैं।
(D) पूर्ति-वक्र की भाँति ऊर्ध्वाकार होती हैं।
Answer
एक सीधी रेखा होती है जो x अक्ष के समानांतर होती है।
यदि किसी समुदाय में औसत बचत दर 18.0 प्रतिशत, पूँजी उत्पाद अनुपात 4.0 प्रतिशत तथा जनसंख्या-वृद्धि दर 1.5 प्रतिशत वार्षिक हो, तो समुदाय की प्रति व्यक्ति संवृद्धि दर होगी?
(A) 6.0 प्रतिशत
(B) 4.5 प्रतिशत
(C) 3.5 प्रतिशत
(D) 3.0 प्रतिशत
Answer
3.0 प्रतिशत
निम्नलिखित में कौन अल्पविकसित देशों की आर्थिक विशेषता है?
(A) जनसंख्या में तीव्र वृद्धि
(B) महँगे रीति-रिवाज
(C) अशिक्षा
(D) पूँजी की न्यूनता
Answer
पूँजी की न्यूनता
जब दो वस्तुएं पूर्ण प्रतिस्थानापन्न होती हैं, तो तटस्थता वक्र
(A) मूल बिन्दु के उन्नतोदर होता है।
(B) एक बिन्दु के नतोदर होता है।
(C) एक सीधी रेखा होता है।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
Answer
एक सीधी रेखा होता है।
ग्राम स्तर पर ऋण इसके द्वारा वितरित होते हैं
(A) NABARD
(B) प्राथमिक सहकारी साख समितियाँ
(C) राज्य सहकारी बैंक
(D) केन्द्रीय सहकारी बैंक
Answer
प्राथमिक सहकारी साख समितियाँ
‘घाटे की वित्त व्यवस्था का प्रभाव होता है
(A) कभी भी स्फीतिक नहीं
(B) कभी-कभी स्फीतिक
(C) सदैव स्फीतिक
(D) स्फीतिक, यदि साथ ही साथ प्रभावी प्रतिरोधात्मक उपाय न किये जाएँ
Answer
स्फीतिक, यदि साथ ही साथ प्रभावी प्रतिरोधात्मक उपाय न किये जाएँ
तरलता अधिमान वक्र का वह भाग है जो x अक्ष के समानान्तर होता है, तरलता (Liquidity) जाल कहलाता है। यह जाल बताता है
(A) कि ब्याज दर शून्य नहीं हो सकती।
(B) कि अर्थव्यवस्था में ब्याज की एक न्यूनतम दर होती है उससे कम नहीं हो सकती है।
(C) अर्थव्यवस्था की उस स्थिति में मौद्रिक नीति असफल हो जाती है।।
(D) उपरोक्त तीनों सत्य हैं।
Answer
उपरोक्त तीनों सत्य हैं।
“भारत एक धनी देश है, जहाँ निर्धन निवास करते हैं” क्योंकि
(A) यहाँ जनसंख्या अधिक है।
(B) यहाँ प्राकृतिक साधन अधिक हैं।
(C) यहाँ प्राकृतिक साधनों की प्रचुर मात्रा है किन्तु उन सभी समुचित का उपयोग नहीं किया गया है।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
यहाँ प्राकृतिक साधनों की प्रचुर मात्रा है किन्तु उन सभी समुचित का उपयोग नहीं किया गया है।
सीमान्त साधन लागत सदा औसत साधन लागत के बराबर ही होती है, क्योंकि पूर्ण प्रतियोगिता के अन्तर्गत
(A) फर्म अधिक साधनों का प्रयोग नहीं कर सकती
(B) फर्म केवल परिवर्तनशील साधनों को बढ़ाकर ही उत्पादन बढ़ा सकती है
(C) फर्म केवल स्थिर साधनों को बढ़ाकर उत्पादन बढ़ा सकती है
(D) फर्म कीमत स्वीकार करने वाली होती है न कि कीमत निर्धारक
Answer
फर्म कीमत स्वीकार करने वाली होती है न कि कीमत निर्धारक
अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार के सिद्धान्त के अन्तर्गत हैबरलर ने किस प्रमेय का प्रतिपादन किया?
(A) श्रम लागत प्रमेय
(B) अवसर लागत प्रमेय
(C) दोनों (A) और (B)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
अवसर लागत प्रमेय
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य
(A) यदि वस्तु की माँग अधिक है तो साधन की माँग कम होगी।
(B) यदि वस्तु की माँग अधिक है तो साधन की माँग भी अधिक होगी।
(C) यदि वस्तु की माँग कम है तो साधन की माँग अधिक होगी।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
Answer
यदि वस्तु की माँग अधिक है तो साधन की मांग भी अधिक होगी।
मुद्रा के मूल्य का अर्थ है
(A) मुद्रा की इकाई की वह शक्ति जिसके द्वारा उपयोगी वस्तुओं की निश्चित मात्रा प्राप्त की जा सकती है।
(B) क्रय शक्ति
(C) वस्तुओं की वह मात्रा जो सामान्य रूप से मुद्रा की एक इकाई द्वारा विनिमय में प्राप्त होती है।
(D) उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
जैकब वाइनर का नाम संबंधित है
(A) आय व्यापार की शर्तों से
(B) उपयोगिता व्यापार की शर्तों से
(C) एकल साधन व्यापार की शर्तों से
(D) शुद्ध लेन-देन व्यापार की शर्तों से
Answer
एकल साधन व्यापार की शर्तों से
एक फर्म विक्रय लागत पर व्यय करती है
(A) पूर्ण प्रतियोगिता में
(B) एकाधिकार में
(C) विवेचनात्मक एकाधिकार में
(D) एकाधिकारिक प्रतियोगिता में
Answer
एकाधिकारिक प्रतियोगिता में
शून्य आधारित बजट की अवधारणा को किसने प्रस्तुत किया?
(A) आर. ए. मसग्रेव
(B) जे. एम. कीन्स
(C) पीटर ए. पायर
(D) ए. एच. हैसन
Answer
पीटर ए. पायर
निम्नलिखित में से कौन-सी भारत में चयनात्मक साख नियन्त्रण की विधि नहीं
(A) साख राशनिंग
(B) मार्जिन (अंतरण) अपेक्षाएँ
(C) परिवर्तनीय आरक्षित अनुपात
(D) उपभोक्ता साख नियमन
Answer
परिवर्तनीय आरक्षित अनुपात
निम्न में से कौन मानव विकास सूचकांक का तत्व नहीं है?
(A) शिक्षा
(B) जीवन प्रत्याशा
(C) निर्धनता रेखा से नीचे की जनसंख्या
(D) निजी वाहनों की संख्या
Answer
निजी वाहनों की संख्या
भारत में मिश्रित अर्थव्यवस्था की स्थापना की घोषणा सबसे पहली बार किस औद्योगिक नीति वक्तव्य से की गई थी?
(A) सन् 1942 में
(B) सन् 1948 में
(C) सन् 1956 में
(D) सन् 1960 में
Answer
सन् 1948 में
एकाधिकारी प्रतियोगिता के अल्पकालीन साम्य की अवस्था में
(A) फर्म को लाभ प्राप्त हो सकते हैं।
(B) फर्म को हानि सहन करनी पड़ सकती है।
(C) फर्म को न लाभ न हानि की स्थिति से गुजरना पड़ सकता है।
(D) उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
एक राष्ट्रीय उत्पाद और उसी तरह एक घरेलू उत्पाद के बीच का अंतर निम्न द्वारा निश्चित होता है
(A) शुद्ध अप्रत्यक्ष कर
(B) विदेशों से शुद्ध साधन आय
(C) पूँजी का उपभोग
(D) कुल घरेलू कर
Answer
विदेशों से शुद्ध साधन आय
पूर्ण बाजार के अन्तर्गत दीर्घकाल में किसी फर्म को सन्तुलन की दशा में मिलेगा
(A) सामान्य लाभ
(B) शुद्ध लाभ
(C) शुद्ध हानि
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
सामान्य लाभ
माँग में परिवर्तन का अर्थ है
(A) किसी वस्तु के मूल्य में परिवर्तन के कारण माँग में वृद्धि या ह्रास
(B) किसी वस्तु की स्थानापन्न वस्तु के मूल्य में परिवर्तन के कारण माँग में वृद्धि या ह्रास
(C) किसी वस्तु की पूरक वस्तु के मूल्य में परिवर्तन के कारण माँग में वृद्धि या ह्रास
(D) माँग वक्र का स्थान परिवर्तन
Answer
माँग वक्र का स्थान परिवर्तन
तृतीय योजना के बाद तीन वर्षों के लिए एक वर्षीय योजना बनाने का मुख्य कारण था?
(A) तृतीय योजना की सफलता
(B) तीव्र अल्पकालीन विकास करना
(C) पंचवर्षीय योजना के लिए साधनों का अभाव
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
पंचवर्षीय योजना के लिए साधनों का अभाव
जब माँग की रेखा सदैव आधार रेखा के समानांतर रहती है, ऐसी स्थिति में मांग की लोच होगी
(A) शून्य
(B) अनन्त
(C) इकाई से कम
(D) इकाई से अधिक
Answer
अनन्त
हिक्स हैन्सन विश्लेषण जो निवेश बचत वक्र और तरलता-मुद्रा पूर्ति वक्र की सहायता से किया गया है, यह बतलाता है कि जिन दोनों बाजारों में एक साथ साम्य होता है, वे हैं
(A) वस्तुतः बाजार और साधन बाजार
(B) मुद्रा बाजार और साधन बाजार
(C) मुद्रा बाजार और स्टॉक बाजार
(D) मुद्रा बाजार और वस्तु बाजार
Answer
मुद्रा बाजार और वस्तु बाजार
किसी वस्तु की पूर्ति एक फर्म द्वारा निर्धारित होती है
(A) कुल लागत वक्र द्वारा
(B) औसत लागत वक्र द्वारा
(C) सीमान्त लागत वक्र द्वारा
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Answer
सीमान्त लागत वक्र द्वारा
निम्नलिखित में से किसे भुगतान सन्तुलन के दृश्य मदों में सम्मिलित किया जाता
(A) जहाजरानी सेवाओं से आय
(B) वस्तुओं के निर्यात से आय
(C) बीमा सेवाओं के लिए भुगतान
(D) विदेश से निजी संप्रेषण
Answer
वस्तुओं के निर्यात से आय
दो पूर्ण प्रतिस्थापन्न वस्तुओं की आड़ी लोच क्या होगी?
(A) बहुत ऊँची
(B) बहुत कम
(C) कम
(D) अनन्त
Answer
अनन्त
सहकारी नियोजन समिति का गठन किसके नेतृत्व में किया गया था?
(A) चेम्सफोर्ड
(B) होरेश
(C) आर.जी. सरैया
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
आर.जी. सरैया
निम्नलिखित में से कौन ठीक है?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक एक राजकीय वाणिज्य बैंक है।
(B) भारतीय रिजर्व बैंक एक सार्वजनिक औद्योगिक बैंक है।
(C) भारतीय रिजर्व बैंक एक राष्ट्रीय केन्द्रीय बैंक है।
(D) भारतीय रिजर्व बैंक एक समाजकीय बैंक है।
Answer
भारतीय रिजर्व बैंक एक राष्ट्रीय केन्द्रीय बैंक है।
यदि आर्थिक विकास की दर 2% हो और पूँजी-उत्पाद अनुपात 5 : 1% हो तो निवेश की दर होगी
(A) 5 प्रतिशत
(B) 2 प्रतिशत
(C) 10 प्रतिशत
(D) 3 प्रतिशत
Answer
10 प्रतिशत
अर्थशास्त्र में साम्य फर्म की अवधारणा का प्रतिपादन किया है
(A) मार्शल
(B) पीगू
(C) हिक्स
(D) राबिन्सन
Answer
पीगू
यदि निर्यातों व आयातों की माँग की लोच इकाई के बराबर हो, तब अवमूल्यन से
(A) भुगतान शेष अनुकूल हो जायेगा
(B) भुगतान शेष प्रतिकूल हो जायेगा
(C) भुगतान शेष अप्रभावित रहेगा
(D) निश्चयात्मक रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता
Answer
भुगतान शेष अनुकूल हो जायेगा
पूर्ण प्रतियोगिता में दीर्घकाल में साहसी हमेशा प्राप्त करता है
(A) सामान्य लाभ
(B) आधिक्य लाभ
(C) हानि
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
सामान्य लाभ
तरलता पसंदगी वक्र बायें से दायें नीचे की तरफ गिरता हुआ होता है, किन्तु एक सीमा के बाद वह क्षितिजाकार हो जाता है। इसे कीन्स ने कहा है
(A) मौद्रिक जाल
(B) मुद्रा की अत्यधिक पूर्ति
(C) अनिश्चितता की दशा
(D) तरलता जाल
Answer
तरलता जाल
जब कोई देश अपनी मुद्रा का अवमूल्यन करता है, तब इसका यह प्रभाव होता है कि
(A) आयात सस्ते हो जाते हैं और निर्यात महँगे।
(B) आयात महँगे हो जाते हैं और निर्यात सस्ते।
(C) आयात और निर्यात दोनों सस्ते हो जाते हैं।
(D) आयात और निर्यात दोनों महँगे हो जाते हैं।
Answer
आयात महँगे हो जाते हैं और निर्यात सस्ते।
जवाहर रोजगार योजना में सहायता का केन्द्र राज्य अनुपात है
(A) 50 : 50
(B) 60 : 40
(C) 80 : 20
(D) 70 : 30
Answer
80 : 20
वास्तविक लागत की विचारधारा का प्रतिपादन किया है
(A) प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों ने
(B) हिक्स ने
(C) राबिन्स ने
(D) उक्त में से किसी ने नहीं
Answer
प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों ने

HTET PGT परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में HTET Previous Year Question Paper PGT htet previous year question paper pgt chemistry htet question paper 16 november 2019 htet pgt computer science previous year question papers with answers htet previous year question paper pgt commerce htet pgt economics previous papers htet 2017 question paper level-3 htet model test paper 2019 htet solved question paper last 5 years pdf download से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button