Online Test

HSSC Gram Sachiv Previous Question Paper In Hindi

HSSC Gram Sachiv की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को इस परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है ताकि वह इस परीक्षा की तैयारी सबसे अच्छी कर सके तो जो उम्मीदवार HSSC Gram Sachiv की तैयारी कर रहा है उसके लिए हमारी इस पोस्ट में HSSC Gram Sachiv परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों का प्रश्न पत्र दिया गया हैं जिन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें यह प्रशन पहले भी HSSC Gram Sachiv की काफी परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में पूछे जा सकते हैं और अगर दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें |

ऑप्टिकल टेक्नोलॉजी और कम्प्यूटर सिस्टम में प्रयुक्त होने वाले संक्षिप्त शब्द WORM का विस्तारित रूप है :
(A) राइट ऑनली, रीड मेमोरी
(B) राइट वन्स, रीड मेमोरी
(C) राइट ऑनली, रीड मोस्ट
(D) राइट वन्स, रीड मेनी
Answer
राइट वन्स, रीड मेनी
वचन बदलिए आत्मा
(A) आत्म
(B) आत्मन
(C) आत्मीयता
(D) आत्माएं
Answer
आत्माएं
विशेषण में बदलिए
(A) गतिशील
(B) गन्तव्य
(C) गमन
(D) गबन
Answer
गतिशील
वाक्यांश को क्रम से लिखिए तो उसमें तेल ही तेल (A)/ घर आकर (B)/ जब मैंने बर्तन के ढक्कन को खोला (C)/ दिखाई दिया (D)
(A) B,C,A, D
(B) C,A, B, D
(C) A, B, C, B
(D) B, A, D, C
Answer
B,C,A, D
समानार्थी शब्द लिखिए चतुर
(A) चतुर्थ
(B) मंद
(C) चरम
(D) चालाक
Answer
चालाक
संधि विच्छेद कीजिए पुस्तकालय
(A) पुस्तक + आलय
(B) पुस्त + कालय
(C) पुस्तक + अलय
(D) पुस्तका + लय
Answer
पुस्तक + आलय
वाक्य शुद्ध कीजिए रोगी को काटकर सेब खिलाओ।
(A) रोगी को सेब काटकर खिलाओ
(B) रोगी को खिलाओ सेब काटकर
(C) रोगी को सेब खिलाओ काटकर
(D) रोगी को खिलाओ काटकर सेब
Answer
रोगी को सेब काटकर खिलाओ
विलोम शब्द लिखिए धनी
(A) ऋण
(B) दरिद्र
(C) लोभी
(D) ऋणदार
Answer
दरिद्र
भविष्य काल में बदलिए बच्ची रो रही थी
(A) बच्ची रोती थी
(B) बच्ची रोती है
(C) बच्ची रो रही है
(D) बच्ची रो रही होगी
Answer
बच्ची रो रही होगी
मुहावरे का अर्थ लिखिए “ऊँट के मुँह में जीरा”
(A) आवश्यकता से बहुत कम
(B) आवश्यकता से बहुत अधिक
(C) आवश्यकता के अनुसार
(D) ऊँट को कम भोजन खिलाना
Answer
आवश्यकता से बहुत कम
लिंग बदलिए बन्दर
(A) वानर
(B) बन्दरगाह
(C) बन्दरिया
(D) बन्दरी
Answer
बन्दरिया
पत्ती में खम्भ मृदूतक का मुख्य प्रकार्य
(A) श्वसन
(B) प्रकाश-संश्लेषण
(C) वाष्पोत्सर्जन
(D) चालन
Answer
प्रकाश-संश्लेषण
हमारे भारतीय संविधान में कितने मूल कर्तव्य हैं?
(A) 12
(B) 8
(C) 11
(D) 9
Answer
11
भारतीय संसद द्वारा दल-बदल विरोधी विधेयक किस वर्ष में पारित किया गया था?
(A) 1990
(B) 1995
(C) 1980
(D) 1985
Answer
1985
संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राज्य का ग्राम पंचायत स्थापित करने का आदेश देता है?
(A) अनुच्छेद 44
(B) अनुच्छेद 57
(C) अनुच्छेद 32
(D) अनुच्छेद 40
Answer
अनुच्छेद 40
‘बुद्ध’ शब्द का अर्थ है
(A) एक प्रबुद्ध व्यक्ति
(B) एक पर्यटक (पथिक)
(C) एक विजेता
(D) एक विमोचक
Answer
एक प्रबुद्ध व्यक्ति
वर्ष 1917 किसके लिए जाना जाता है?
(A) प्रथम विश्व युद्ध की समाप्ति
(B) रूसी क्रान्ति
(C) ट्रैफेल्गर का युद्ध
(D) वॉटरलू का युद्ध
Answer
रूसी क्रान्ति
‘पूँजीगत लाभ’ से क्या अभिप्राय है?
(A) परिसम्पत्तियों के मुद्रा मूल्य में वृद्धि
(B) किसी व्यापार में निवेशित पूँजी में परिवर्द्धन
(C) पूँजी में वर्द्धित लाभों का हिस्सा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
परिसम्पत्तियों के मुद्रा मूल्य में वृद्धि
भारत सरकार की कौन-सी योजना भारतीय शहरों को गन्दी (स्लम) बस्तियों से मुक्त बनाती है?
(A) राजीव आवास योजना
(B) अन्त्योदय
(C) इन्दिरा आवास योजना
(D) केन्द्रीय ग्राम स्वच्छता कार्यक्रम
Answer
राजीव आवास योजना
‘अर्थशास्त्र का जनक (प्रवर्तक)’ किसे कहा जाता है?
(A) एडम स्मिथ
(B) अल्फ्रेड मार्शल
(C) मैक्स मूलर
(D) कार्ल मार्क्स
Answer
एडम स्मिथ
विश्व की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है?
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) अमेजन
(C) गंगा
(D) नील
Answer
नील
भारत पर सबसे पहले आक्रमण करने वाले कौन थे?
(A) फारसी
(B) अरबी
(C) आर्य
(D) यूनानी
Answer
आर्य
यूएनओ की स्थापना किस वर्ष में हुई?
(A) 1950
(B) 1953
(C) 1945
(D) 1946
Answer
1945
रोगाणुओं द्वारा उत्पन्न किए जाने वाले हानिकारक पदार्थ क्या हैं?
(A) हॉर्मोन
(B) आविष (टॉक्सिन)
(C) प्रतिजैविक (एण्टीबायोटिक)
(D) प्रदूषक
Answer
आविष (टॉक्सिन)
कोशिकाओं में तुरन्त ऊर्जा उत्पादन के लिए, हमको क्या लेना चाहिए?
(A) विटामिन सी
(B) सुक्रोस (इक्षु शर्करा)
(C) ग्लूकोस
(D) प्रोटीन
Answer
ग्लूकोस
“सिस्टमा नेचुरे’ पुस्तक किसने लिखी?
(A) डार्विन
(B) लिनियस
(C) लैमार्क
(D) बूफॉन
Answer
लिनियस
भारत में अलवण जल की सबसे बड़ी झील कौन-सी है?
(A) वुलर झील
(B) नैनीताल झील
(C) डल झील
(D) भीमताल झील
Answer
वुलर झील
सी आर एल, पुणे द्वारा बनाया गया भारतीय सुपर कम्प्यूटर जो विश्व में चौथा सबसे तीव्र और एशिया में सर्वाधिक शक्तिशाली है, कौन-सा है?
(A) एका
(B) सागा
(C) वर्गों
(D) परम
Answer
एका
प्रयोगशाला में संश्लेषित किया गया पहला कार्बनिक यौगिक था
(A) लैक्टिक एसिड
(B) ग्लूकोस
(C) यूरिया
(D) यूरिक एसिड (मूत्राम्ल)
Answer
यूरिया
सोनोग्राफी में प्रयुक्त तरंगें हैं
(A) ध्वनि तरंगें
(B) पराश्रव्य तरंगें
(C) सूक्ष्म तरंगें
(D) अवरक्त तरंगें
Answer
पराश्रव्य तरंगें
प्राचीनतम भारत सभ्यता का नाम बताइए।
(A) मेसोपोटामियाई सभ्यता
(B) मिस्री सभ्यता
(C) सिन्धु घाटी सभ्यता
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
सिन्धु घाटी सभ्यता
अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस प्रति वर्ष निम्नलिखित में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 28 मार्च
(B) 18 सितम्बर
(C) 8 सितम्बर
(D) 18 मार्च
Answer
8 सितम्बर
बिजली के बल्ब का आविष्कार किसने किया था?
(A) थॉमस अल्वा एडीसन
(B) जेम्स वॉट
(C) थॉमस मोर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
थॉमस अल्वा एडीसन
भारतीय संविधान में कितने तरह के आपातकाल का प्रावधान किया गया है?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
तीन
आधुनिक ओलम्पिक खेलों की शुरुआत किस सदी के अन्त में हुई?
(A) 19वीं
(B) 18वीं
(C) 16वीं
(D) 17वीं
Answer
19वीं
एक सामान्य व्यक्ति के लिए स्पष्ट दष्टि की न्यूनतम दूरी होती है?
(A) 10 सेमी
(B) 25 सेमी
(C) 50 सेमी
(D) 5 मी
Answer
25 सेमी
पके हुए अंगूरों में होता है:
(A) फ्रक्टोस
(B) सुक्रोस
(C) गैलेक्टोस
(D) ग्लूकोस
Answer
ग्लूकोस
इंडियन आइडल सीजन 10 का खिताब इस बार किसने जीता?
(A) सलमान अली हरियाणा
(B) नीलांजना राय (कोलकाता)
(C) नितिन कुमार (दिल्ली)
(D) विभोर कुमार (मुंबई)
Answer
सलमान अली हरियाणा
महारंध्र, जो एक द्वारक है, कहां होता
(A) कान
(B) फेफड़े
(C) मेखला
(D) कपाल
Answer
कपाल
सबसे बड़ा श्वेत रुधिराणु है
(A) लसीकाणु (लिम्फोसाइट)
(B) एक केंद्रकाणु (मोनोसाइट)
(C) बिम्बाणु (थ्रोम्बोसाइट)
(D) रक्ताणु (लाल रुधिर कणिका (एरिथ्रोसाइट)
Answer
एक केंद्रकाणु (मोनोसाइट)
प्रकाश-संश्लेषण के लिए आवश्यक दशायें हैं
(A) रोशनी और उपयुक्त तापक्रम
(B) क्लोरोफिल और पानी
(C) कार्बन डाईऑक्साइड
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा के किस जिले की जनसंख्या वृद्धि दर सबसे कम है?
(A) पंचकुला
(B) जींद
(C) अंबाला
(D) झज्जर
Answer
झज्जर
हरियाणा को किस अधिनियम के अंतर्गत पंजाब प्रांत में मिला दिया गया?
(A) चार्टर एक्ट 1813
(B) चार्टर एक्ट 1858
(C) चार्टर एक्ट 1862
(D) चार्टर एक्ट 1809
Answer
चार्टर एक्ट 1858
हरियाणा के महेंद्रगढ़ क्षेत्र में कौन-सा गण विद्यमान था?
(A) अग्र
(B) कुणिन्द
(C) अर्जुनायन
(D) यौधेय
Answer
अर्जुनायन
किस पुस्तक में पुष्यभूति की अति प्रशंसा की गई है?
(A) हर्षचरित
(B) स्वप्नवासवदत्तम्
(C) राजतरंगिणी
(D) मेघदूतम्
Answer
हर्षचरित
हाल ही में किस हाईकोट ने यह फैसला दिया है कि सरकारी या निजी जमीन से लोगों को जबरन या बिना किसी सूचना के हटाना गैर-कानूनी है?
(A) इलाहाबाद हाईकोर्ट
(B) पटना हाईकोर्ट
(C) दिल्ली हाईकोट
(D) मुंबई हाईकोर्ट
Answer
दिल्ली हाईकोट
अप्रैल 2019 से रेल मंत्रालय ट्रेनों में आपूर्ति होने वाले खाने के प्रत्येक पैकेट में कौन-सा स्टीकर लगाना अनिवार्य करने जा रही है?
(A) एसआर कोड
(B) पीआर कोड
(C) क्यूआर कोड
(D) एमआर कोड
Answer
क्यूआर कोड
हाल में भारतीय सेना ने 17 अफ्रीकी राष्ट्रों के साथ 10 दिवसीय सैन्य अभ्यास की शुरूआत भारत में कहाँ पर की?
(A) नासिक (महाराष्ट्र)
(B) औद्य (महाराष्ट्र)
(C) पुरुलिया (पश्चिम बंगाल)
(D) बैरकपुर (पश्चिम बंगाल)
Answer
औद्य (महाराष्ट्र)
शंघाई सहयोग संगठन की 19वीं बैठक 14-15 जून, 2019 को कहाँ आयोजित की गई?
(A) दुशान्ने
(B) विश्केक
(C) अस्ताना
(D) किग्दाओ
Answer
विश्केक
दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल
(A) आटाकामा
(B) कोलोरैडो
(C) कालाहारी
(D) थार
Answer
थार
राजीव गाँधी खेल रत्न के साथ दी जाने वाली पुरस्कार राशि कितनी है?
(A) तीन लाख रुपये
(B) 7.5 लाख रुपये
(C) दो लाख रुपये
(D) एक लाख रुपये
Answer
7.5 लाख रुपये
भारतीय संविधान का कौन-सा भाग संविधान की आत्मा कहलाता है?
(A) मूल अधिकार
(B) राज्य की नीति के निर्देशक तत्व
(C) संविधान का आमुख
(D) संवैधानिक उपचारों के प्रति अधिकार
Answer
संविधान का आमुख
नभिकीय रिएक्टर में मंदक के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है
(A) भारी जल
(B) पेट्रोलियम
(C) ऑक्सीजन
(D) लकडी
Answer
भारी जल
उत्प्रेरक कन्वर्टर सामान्यतया किससे बनाए जाते हैं?
(A) संक्रांत धातु
(B) क्षारीय धातु
(C) हाइड्रोजन
(D) कार्बन
Answer
संक्रांत धातु
प्रदेश के सोहना खण्ड में निम्नलिखित में से कौन-सी झील स्थित है?
(A) सुल्तानपुर झील
(B) दमदमा झील
(C) खलीलपुर झील
(D) कोटला झील
Answer
दमदमा झील
हरियाणा के उत्तर में निम्नलिखित में से कौन-सा प्रदेश स्थित है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) राजस्थान
Answer
हिमाचल प्रदेश
हरियाणा की सबसे प्राचीन व प्रमुख नहर कौन-सी है?
(A) गुड़गाँव नहर
(B) भिवानी नहर
(C) भाखड़ा नहर
(D) पश्चिमी यमुना नहर
Answer
पश्चिमी यमुना नहर
हरियाणा में शीत ऋतु में औसतन तापमान कितना रहता है?
(A) 8 डिग्री सैल्सियस
(B) 10 डिग्री सैल्सियस
(C) 12 डिग्री सैल्सियस
(D) 14 डिग्री सैल्सियस
Answer
12 डिग्री सैल्सियस
जवाहर लाल नहर द्वारा प्रदेश के किस जिले में सिंचाई की जाती है?
(A) सिरसा जिले में
(B) रोहतक जिले में
(C) महेंद्रगढ़ जिले में
(D) जींद जिले में
Answer
महेंद्रगढ़ जिले में
हरियाणा के किस भाग में वर्षा अधिक होती है?
(A) दक्षिणी-पश्चिमी भाग
(B) उत्तरी-पूर्वी भाग
(C) उत्तरी-पश्चिमी भाग
(D) दक्षिणी-पूर्वी भाग
Answer
उत्तरी-पूर्वी भाग
हरियाणा राज्य के दक्षिणी क्षेत्र में प्रवाहित होने वाली दो प्रमुख नदियां हैं।
(A) साहिबी एवं इन्दौरी
(B) टांगरी एवं मारकण्डा
(C) घग्घर एवं मारकाण्डा
(D) मारकण्डा एवं इंदौरी
Answer
साहिबी एवं इन्दौरी
मेवात जिले में नूंह के निकट मेवात की पहाड़ियों से निम्न में से कौन-सी नदी निकलती है?
(A) साहिबी
(B) इन्दौरी
(C) घग्घर
(D) मारकण्डा
Answer
इन्दौरी
हरियाणा विधानसभा के प्रथम स्पीकर कौन थे?
(A) रणवीर सिंह
(B) देवराज
(C) शन्नो देवी
(D) कृष्णा देवी
Answer
शन्नो देवी
शिवालिक की पहाड़ियों से कौन-सा पत्थर मिलता है?
(A) चूना पत्थर
(B) काला पत्थर
(C) सफेद पत्थर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
चूना पत्थर
हरियाणा के भाग में शिवालिक पर्वत श्रेणियां स्थित हैं।
(A) दक्षिणी-पूर्वी
(B) उत्तरदृपश्चिमी
(C) उत्तरी-पूर्वी
(D) दक्षिणी-पश्चिमी
Answer
उत्तरी-पूर्वी

HSSC Gram Sachiv परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में HSSC Gram Sachiv Previous Question Paper In Hindi gram sachiv previous year question paper in hindi hssc gram sachiv book pdf download hssc patwari question paper pdf download hssc gram sachiv and canal patwari previous paper hssc gram sachiv previous year paper book hssc gram sachiv cut off hssc gram sachiv study material hssc previous year question paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button