Online Test

HSSC ANM Previous Year Question Paper

HSSC ANM Previous Year Question Paper

HSSC परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए समय-समय पर हम इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर देते रहते हैं अगर आप HSSC ANM की तैयारी कर रहे हैं तो हमारी वेबसाइट पर दिए गए मॉक टेस्ट ऑनलाइन फ्री टेस्ट और प्रैक्टिस सेट का इस्तेमाल करके आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं आज की इस पोस्ट में हम HSSC ANM परीक्षा में पूछे गए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं जिन्हें आप ध्यान पूर्वक याद रखें क्योंकि आप पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं और अगर दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें |

5 पिन्ट बराबर होता है
(A) 1500 ml.
(B) 1000 ml.
(C) 3500 ml.
(D) 2500 ml.

Answer
2500 ml.

1 tea spoonful बराबर होता है –
(A) 5 ml.
(B) 2 ml.
(C) 10 ml.
(D) 15 ml.

Answer
2 ml.

1 tablespoon बराबर होता है –
(A) 5 ml.
(B) 10 ml.
(C) 15 ml. .
(D) 2 ml.

Answer
10 ml.

मासिक चक्र के दौरान दर्द होना, कहलाता है
(A) Menorrhagia
(B) Dyspareunia
(C) Dysmenorrhoea
(D) menopause

Answer
Dyspareunia

1 लीटर बराबर होता है –
(A) 5 pints
(B) I pints
(C) 10 pints
(D) 2 pints

Answer
2 pints

फ्लोरेंस नाइटिंगेल की मृत्यु कब हुई थी
(A) 12 मई 1920
(B) 12 मई 1895
(C) 13 अगस्त 1910
(D) 5 सितम्बर 1922

Answer
12 मई 1920

मानव भ्रूण में कितनी उम्र पर थायरॉक्सिन हार्मोन का स्त्राव प्रारम्भ हो जाता है –
(A) 12th week of gestation
(B) 24th week of gestation
(C) 6th week of gestation
(D) 20th week of gestation

Answer
12th week of gestation

गर्भावस्था के दौरान Amniotic fluid का कार्य है –
(A) यह आघात अवशोषक के रूप में कार्य करता है।
(B) यह तापक्रम को समान बनाये रखता है।
(C) यह भ्रूण की स्वतंत्र गति में सहायक होता है।
(D) उपरोक्त सभी

Answer
यह भ्रूण की स्वतंत्र गति में सहायक होता है।

निम्न में से कौन सा कथन असत्य है
(A) नमी सूक्ष्म जीवों की वृद्धि को बढ़ाती है।
(B) घाव की पट्टी हमेशा दूर स्थित भाग से समीप स्थित भाग की तरफ करनी चाहिए।
(C) घाव की देखभाल करते समय छींकने एवं खाँसने से बचना चाहिए।
(D) यदि चोटग्रस्त घाव में ईबीमा हो तो उस भाग को हृदय की ऊँचाई से नीचे रखना चाहिए।

Answer
घाव की देखभाल करते समय छींकने एवं खाँसने से बचना चाहिए।

बाँये अंगों की पट्टी करते समय पट्टी का सिरा कौनसे हाथ में रखना चाहिए
(A) दाँये
(B) बाँये
(C) किसी भी हाथ में रखा जा सकता है।
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
इनमें से कोई नहीं

Body iron store का सबसे sensitive marker है
(A) सीरम आयरन
(B) सीरम फेरिटिन
(C) सीरम ट्रान्सफेरिन
(D) सीरम total iron binding capacity

Answer
सीरम total iron binding capacity

राज्य के किस नगर में बाबा शाह कमाल की मजार स्थित है?
(A) कैथल
(B) गोहाना
(C) थानेसर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
कैथल

निम्नलिखित में किसने सबसे अधिक दिनों के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया?
(A) बंसीलाल
(B) ओमप्रकाश चौटाला
(C) भजनलाल
(D) भूपेन्द्र सिंह हुड्डा

Answer
भूपेन्द्र सिंह हुड्डा

यक्ष-यक्षिणियों की मूर्तियाँ कहाँ से प्राप्त हुई हैं?
(A) पलवल
(B) भादस
(C) हथीन
(D) ये सभी

Answer
ये सभी

हरियाणा की स्त्रियों द्वारा पहने जाने वाले पारम्परिक पहनावा ‘खारा’ है
(A) नीले खद्दर पर लाल टीकों वाले कपड़े का घाघरा
(B) नीले कपड़े पर पीले पाट की कढ़ाई वाले कपड़े का घाघरा
(C) चार नीले तथा चार लाल धागों की बुनाई वाले खद्दर से बना बिना कली का घाघरा
(D) बँधाई पद्धति से रंगे हुए खद्दर से बना घाघरा

Answer
बँधाई पद्धति से रंगे हुए खद्दर से बना घाघरा

महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय किस शहर में स्थित हैं?
(A) हिसार
(B) रोहतक
(C) जींद
(D) अम्बाला

Answer
हिसार

हरियाणा सरकार ने किसके लिए ‘फेयरप्ले स्कॉलरशिप’ कार्यक्रम शुरू किया है?
(A) अनुसूचित जनजाति के खिलाड़ियो हेतु
(B) अनुसूचित जाति के खिलाड़ियों हेतु
(C) हरियाणा के सभी (8-15 वर्ष) खिलाडियों
(D) राष्ट्रीय स्तर के राज्य के सभी खिलाड़ियों हेतु

Answer
राष्ट्रीय स्तर के राज्य के सभी खिलाड़ियों हेतु

हरियाणा की सर्वाधिक उत्पादन वाली दो कृषि फसलें क्रमशः हैं?
(A) गेहूँ एवं कपास
(B) गेहूँ एवं चावल
(C) गेहूँ एवं तिलहन
(D) चावल एवं गेहूँ

Answer
गेहूँ एवं कपास

हरियाणा डिस्टलरी की स्थापना कहाँ की गई हैं?
(A) पानीपत
(B) महेन्द्रगढ़
(C) यमुनानगर
(D) पंचकुला

Answer
यमुनानगर

हरियाणा राज्य लघु उद्योग और निर्यात निगम की स्थापना की गई थी?
(A) 19 जुलाई, 1967
(B) 19 जुलाई, 1968
(C) 19 जुलाई, 1969
(D) 19 जुलाई, 1970

Answer
19 जुलाई, 1969

भारत सरकार के सहयोग से हरियाणा के किस नगर में अर्न्तराष्ट्रीय स्तर के खेल परिसर का निर्माण किया गया है?
(A) गुड़गाँव
(B) पानीपत
(C) अम्बाला
(D) फरीदाबाद

Answer
फरीदाबाद

सर्वाधिक पुरुष किस जिले में रहते हैं?
(A) फरीदाबाद.
(B) गुड़गांव
(C) महेन्द्रगढ़
(D) रोहतक

Answer
महेन्द्रगढ़

चीरने व फाड़ने से संबंधित दाँत हैं –
(A) केनाइन
(B) इनसाइजर
(C) प्रीमोलर
(D) मोलर

Answer
इनसाइजर

मनुष्य के प्रत्येक जबड़े में इन्साइजर, कैनाइन, प्रीमोलर व मोलर दाँत क्रमशः होते हैं
(A) 4, 2, 4, 6
(B) 4, 4, 2, 6
(C) 6, 4, 4, 2
(D) 2, 4, 6, 6

Answer
2, 4, 6, 6

निम्न में से कौनसा बैक्टीरिया Kleb’s leoffler’s bacteria के नाम से भी जाना जाता है
(A) स्ट्रेप्टोकोकस (समूह-ए) पायोजन्स
(B) नीसेरिया गोनोरी
(C) कोरिनेबेक्टीरियम डिफ्थीरी
(D) क्लोस्ट्रीडियम टिटेनाई

Answer
स्ट्रेप्टोकोकस (समूह-ए) पायोजन्स

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय खुला विश्वविद्यालय ने post basic नर्सिग में distance education की शुरूआत किस वर्ष की थी?
(A) 1975
(B) 1992
(C) 1962
(D) 1994

Answer
1994

डिफ्थीरिया है एक
(A) बैक्टीरियल बीमारी
(B) वायरल बीमारी
(C) प्रोटोजोअल बीमारी
(D) फंगल रोग

Answer
फंगल रोग

निम्न में से कौन सा बैक्टीरिया sore throat, rheumatic fever, acute glomerulonephritis ya impetigo उत्पन्न कर देता है
(A) स्ट्रेप्टोकोकस (समूह-ए) पायोजन्स
(B) नीसेरिया गोनोरी
(C) कोरिनेबेक्टीरियम डिफ्थीरी
(D) क्लोस्ट्रीडियम टिटेनाई

Answer
नीसेरिया गोनोरी

चावल के पानी जैसा मल किस संक्रमण का चारित्रिक लक्षण है
(A) विब्रियो कोलेरी
(B) सल्मोनेला टाइफी
(C) क्लोस्ट्रीडियम परफ्रिन्जेज
(D) कोरिनेबेक्टीरियम डिफ्थीरी

Answer
विब्रियो कोलेरी

नर्सिग practise में कानूनी जिम्मेदारियों से क्या तात्पर्य है।
(A) professional activities के संपादन के दौरान एक नर्स द्वारा पालन किये जाने वाले कानूनी नियम
(B) एक नर्स की अपने मरीज, समुदाय एवं समाज के प्रति जिम्मेदारियाँ
(C) एक मरीज की उसका उपचार कर रही नर्स के प्रति जिम्मेदारियाँ
(D) एक नर्स की विभिन्न नर्सिग procedures को पूरा करने की जिम्मेदारियाँ

Answer
एक मरीज की उसका उपचार कर रही नर्स के प्रति जिम्मेदारियाँ

Well stated hypothesis का निम्नलिखित में से कौन सा characteristic नहीं है
(A) यह research problem से directly संबंधित होती है .
(B) यह variables के बीच relationship बताती
(C) यह testable होनी चाहिए
(D) यह इस तरह होनी चाहिए कि इसे reject न किया जा सके

Answer
यह testable होनी चाहिए

निम्न में से gas gangrene का कारण है
(A) विब्रियो कोलेरी
(B) सल्मोनेला टाइफी
(C) क्लोस्ट्रीडियम परफ्रिन्जेज
(D) कोरिनेबेक्टीरियम डिफ्थीरी

Answer
क्लोस्ट्रीडियम परफ्रिन्जेज

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का वाइस चांसलुर वर्तमान में कौन हैं?
(A) प्रो. के. एन. पाठक
(B) प्रो. टंकेश्वर कुमार
(C) प्रो. दिनेश अग्रवाल
(D) प्रो. दिनेश सिंह

Answer
प्रो. दिनेश सिंह

1802 ई. में जॉर्ज थॉमस की मृत्यु प्रदेश में किस स्थान पर हुई थी?
(A) महेन्द्रगढ़
(B) बहरामपुर
(C) नारनौल
(D) बावल

Answer
बहरामपुर

दिल्ली संग्रहालय हरियाणा के अनुसार ‘धरती पर स्वर्ग’ की तिथि थी
(A) 1126 ई.
(B) 1328 ई.
(C) 1500 ई.
(D) 1570 ई.

Answer
1126 ई.

हरियाणा से कौन-सा भारतीय सेना का जनरल था?
(A) विजय कुमार सिंह
(B) उमराव सिंह यादव
(C) होशियार सिंह
(D) राव फरमान अली खान

Answer
उमराव सिंह यादव

कुबेर में चैतन्य महाप्रभु की कुटिया अवस्थित है। यह किस जिले में हैं?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) रोहतक
(C) भिवानी
(D) जींद

Answer
कुरुक्षेत्र

हरियाणा का पुरुष-महिला लिंगानुपात कितना है?
(A) 868
(B) 858
(C) 859
(D) 879

Answer
858

रोहतक का महिलानुपात कितना है?
(A) 847
(B) 857
(C) 853
(D) 877

Answer
847

निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
(A) कुरुक्षेत्र तीर्थ के उत्तरी तट पर बना गौड़ीय मठ का सम्बन्ध चैतन्य महाप्रभु के सम्प्रदाय से सम्बद्ध है
(B) ब्रह्म सरोवर तीर्थ को वामनपुराण में बहुत ही पवित्र बताया गया है।
(C) बिलासपुर के समीप कपाल मोचन के पश्चिम में सूर्यकुण्ड अवस्थित है।
(D) राजा पृथु से सम्बद्ध पृथुदक का अतीत पेहोवा के टीलों में छिपा है।

Answer
राजा पृथु से सम्बद्ध पृथुदक का अतीत पेहोवा के टीलों में छिपा है।

आप गवर्नर (राज्यपाल) की दोहरी भूमिका कैसे समझते हैं?
(A) केन्द्र के साथ-साथ राज्य का प्रतिनिधि
(B) संवैधानिक एवं वास्तविक प्रतिनिधि
(C) संवैधानिक शासक एवं केन्द्र का एजेन्ट
(D) राज्य का प्रमुख (मुखिया) और कुछ अवस्था के अन्तर्गत सरकार का प्रमुख

Answer
संवैधानिक शासक एवं केन्द्र का एजेन्ट

200 और 600 तक कितनी संख्याएँ 4, 5 और 6 से पूर्णतः विभाजित है?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8

Answer
7

यदि 1 अप्रैल को रविवार है तो 1 जुलाई को सप्ताह का दिन होगा?
(A) रविवार
(B) मंगलवार
(C) सोमवार
(D) शनिवार

Answer
रविवार

किसी नगर का एक सप्ताह का अधिकतम दैनिक तापमान 38° और 45° के बीच रहता है। सप्ताह का अधिकतम औसत तापमाप कम से कम कितना हो सकता है?
(A) 38.5°
(B) 39°
(C) 45°
(D) 46°

Answer
39°

एक व्यक्ति के वेतन में 5% की वृद्धि हो जाती है। उसका नया वेतन 252 रु. हो, तो उसका पहला वेतन क्या था?
(A) 210 रु.
(B) 230 रु.
(C) 240 रु.
(D) 220 रु.

Answer
210 रु.

सर्दी के मौसम में ठण्ड लगने पर कपकंपाने के कारण का प्रतिपादन किया जाता है
(A) तापगतिकीय के प्रथम नियम द्वारा
(B) तापगतिकीय के द्वितीय नियम द्वारा
(C) तापगतिकीय के तृतीय नियम द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
तापगतिकीय के प्रथम नियम द्वारा

यदि ‘A’ = 26, SUN =27 तो CAT = ?
(A) 24
(B) 57
(C) 58
(D) 27

Answer
24

दिए गए विकल्पों में से वह शब्द ढूंढिए जो निम्नलिखित शब्द के अक्षरों से नहीं बन सकता है। INFRASTRUCTURE
(A) Nature
(B) Charter
(C) Fracture
(D) Restrain

Answer
Charter

B से A बड़ा है परन्तु C से छोटा है। E स D छोटा है परन्तु A से बड़ा है। यदि C आयु में D से छोटा है, तो आयु में सबसे बड़ा कौन है?
(A) A
(C) D
(D) E

Answer
D

किसी प्रणाी के आधार पर कुछ समीकरण हल किए गए हैं, विकल्प के रूप में दिए गए चार उत्तरों में से, प्रत्येक प्रश्न के हल न किए गए समीकरण का उत्तर खोजिए। a = 11 (242) 121 b = 14 (392) 196 c = 13 (?) 169
(A) 182
(B) 338
(C) 2197
(D) 28224

Answer
182

Choose the name of the Noun which is underlined in the sentences given below:
Ashoka was a wise king.
(A) proper noun
(B) common noun
(C) abstract noun
(D) collective noun

Answer
abstract noun

He said to me, “May you get success!”
(A) He wished me that I might get success.
(B) He blessed me that I might get success.
(C) He prayed me that I might get success.
(D) None of these

Answer
He wished me that I might get success.

The old man chained the dog
(A) The dog chained the old man.
(B) The dog was chained by the old man.
(C) Did the old man chain the dog ?
(D) Who chained the dog

Answer
The dog chained the old man.

When I saw Ram, he ……….. (read).
(A) had read
(B) was reading
(C) had been reading
(D) reads

Answer
reads

Fill in the blanks with the help of suitable adjective:
This pen is superior ……….. that.
(A) that
(B) then
(C) to
(D) of

Answer
to

महात्मा गाँधी की हत्या ……….. में हुई थी?
(A) 1948 ई.
(B) 1949 ई.
(C) 1950 ई.
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
1950 ई.

पृथ्वी का ध्रुवीय व्यास, विषुवत व्यास से …….. कम है।
(A) 25 किमी.
(B) 80 किमी.
(C) 43 किमी.
(D) 30 किमी.

Answer
25 किमी.

जैन धर्म का कौन सा पन्थ वस्त्रहीन रहता है?
(A) श्वेताम्बर
(B) दिगम्बर
(C) निग्रंथ
(D) अर्हत

Answer
दिगम्बर

उन्नीसवीं सदी में विश्व का सर्वप्रथम तेल का कुआँ कहाँ खोदा गया था?
(A) बाकू, रूस में
(B) टिटसविले, पेन्सिलवेनिया, यू.एस.ए. में
(C) डिगबोई, असम, भारत में
(D) धहरान, सउदी अरेबिया में

Answer
धहरान, सउदी अरेबिया में

दो बार माउण्ट एवरेस्ट की चढ़ाई करने वाला सर्वप्रथम भारतीय कौन था?
(A) नवांग गोम्बू शेरपा
(B) के.डी. जाधव
(C) बछेन्द्री पाल
(D) तेनजिंग नोर्गे

Answer
नवांग गोम्बू शेरपा

विश्व में सबसे बड़ी नदी निम्न में से कौन सी है?
(A) नील
(B) मिस्सिसिपी-मिसौरी
(C) अमेजन
(D) यांग्त्जे

Answer
नील

नियाग्रा प्रपात ……… में स्थित है।
(A) फ्रांस
(B) इटली
(C) स्वीडन
(D) यू.एस.ए.

Answer
स्वीडन

लेड पेन्सिल में होता है।
(A) ग्रेफाइट
(B) डायमण्ड
(C) लेड
(D) लेड सल्फेट

Answer
लेड

किस धातु को कैरोसिन तेल में रखा जाता है?
(A) जिंक
(B) चाँदी
(C) सोडियम
(D) सोना

Answer
सोडियम

रक्तदाब में उच्चतम बिन्दु अथवा रक्तदाब का उच्चतम पाठ्यांक कहलाता है?
(A) सिस्टोलिक प्रेशर
(B) डायस्टोलिक प्रेशर
(C) हाइपोटेन्शन
(D) हाइपरटेन्शन

Answer
हाइपरटेन्शन

समीकरण E = mc2 में ‘c’ है
(A) विशिष्ट सघनता
(B) एक ग्राम अणु में अणुओं की संख्या
(C) प्रकाश वर्ष में नापी गई दूरी
(D) प्रकाश की गति

Answer
प्रकाश वर्ष में नापी गई दूरी

रिकेट्स किसकी कमी से होता है?
(A) विटामिन ए
(B) विटामिन बी
(C) विटामिन सी
(D) विटामिन डी

Answer
विटामिन बी

यदि एक आदमी पृथ्वी पर 4 फीट की कूद लगा सकता है तो वह चन्द्रमा पर …….ऊँची कूद लगाएगा?
(A) 16 फीट
(B) 20 फीट
(C) 24 फीट
(D) 28 फीट

Answer
20 फीट

मानव किस प्रजाती से संबंधित है?
(A) होमो
(B) सापियंस
(C) इरेक्टस
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
इरेक्टस

Mangifea indica किसका वानस्पतिक नाम है?
(A) शहतूत
(B) आम
(C) तरबूज
(D) संतरा

Answer
तरबूज

सोडियम क्लोराइड को सामान्यतः जाना जाता है
(A) कपड़े धोने का सोडा के रूप में
(B) खाने के सोड़ा के रूप में
(C) चीनी के रूप में
(D) सामान्य नमक के रूप में

Answer
चीनी के रूप में

निम्नलिखित में से किसकी गंध सड़े हुए अंडे जैसी होती है?
(A) सल्फर डाइऑक्साइड
(B) नाइट्रस ऑक्साइड
(C) हाइड्रोजन सल्फाइड
(D) कार्बन मोनोऑक्साइड

Answer
कार्बन मोनोऑक्साइड

ऑरिजीन ऑफ स्पेसीज नामक पुस्तक लिखी गई
(A) लेप्लेस द्वारा
(B) मेण्डल द्वारा
(C) डार्विन द्वारा
(D) लेमार्क द्वारा

Answer
मेण्डल द्वारा

कुकुरमुत्ता है एक –
(A) शैवाल
(B) फफूंद
(C) प्रजीवी
(D) हरा पौधा

Answer
हरा पौधा

निर्देश : निम्नलिखित में से भिन्न शब्द का चयन कीजिए।
(A) इन्द्र
(B) सिंह
(C) ब्राह्मण
(D) सूर्य

Answer
सूर्य

निर्देश : नीचे दिए गए शब्द के विलोम के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उनमें से उचित विकल्प का चयन कीजिए।
कुसुम
(A) वज्र
(B) नारी
(C) खिन्न
(D) ठंडा

Answer
ठंडा

निर्देश :- प्रश्न में दी गई सूचना के रचयिता के नाम का चयन दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।
कुरुक्षेत्र
(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(C) गांधी
(D) केशवदास

Answer
भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

निर्देश :नीचे दिये गये शब्द में उपसर्ग लगाने से बनने वाले सही विकल्प को चुनिए।
अवनत
(A) नत
(B) अ
(C) अव
(D) अवन
Answer
नत

HSSC ANM परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में HSSC ANM Previous Year Question Paper anm question paper 2019 pdf anm question paper 2020 anm previous question paper hssc staff nurse previous question paper hssc radiographer question paper hssc mphw female question paper hssc staff nurse question paper 2017 anm model paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button