Samanya Gyan

Haryana Police Online Mock Test in Hindi

‘तीन बेर खाती थी वे तीन बेर खाती हैं’ में कौन-सा अलंकार है?
• यमक
• अन्योक्ति
• अनुप्रास
• श्लेष

Answer
यमक
संयुक्तों को छोड़कर हिन्दी में मूल वर्णो की संख्या है
• 53
• 44
• 36
• 48

Answer
44
निम्न में द्विगु समास का उदाहरण कौन-सा है?
• नीलकण्ठ
• यथाशक्ति
• नवरत्न
• लेनदेन

Answer
नवरत्न
‘क्षुधा’ शब्द का विलोम है
• तृप्त
• मृगतृष्णा
• तृषा
• तृष्णा

Answer
तृप्त
‘संदेसनि मधुवन – कूप भरे’ में कौन-सा अलंकार है?
• अन्योक्ति
• अतिश्योक्ति
• रूपक
• वक्रोक्ति

Answer
अतिश्योक्ति
‘वाक्यं रसात्मकं काव्यम्’ किसका कथन है?
• श्री हर्ष
• भास
• विश्वनाथ
• राजशेखर

Answer
विश्वनाथ
जड़ का विलोम शब्द क्या होगा ?
• स्थुल
• चेतन
• जडहीन
• सचल

Answer
चेतन
‘विज्ञ’ शब्द का विलोमार्थी शब्द है
• प्रज्ञ
• अज्ञ
• भिज्ञ
• सुविज्ञ

Answer
अज्ञ
‘गणेश’ का पर्यायवाची शब्द है
• एकदन्त
• सुधाकर
• सुधांशु
• कुबेर

Answer
एकदन्त
प्रिय पति वह मेरा प्राण प्यारा कहाँ है? दुःख जलनिधि – डूबी का सहारा कहाँ है? इन पँक्तियों में कौन-सा स्थायी भाव है?
• शोक
• क्रोध
• विस्मय
• रति

Answer
शोक
संचारी भावों की संख्या कितनी है?
• 16
• 99
• 9
• 33

Answer
33
‘सृष्टि’ का विलोम है
• सृजन
• विध्वंस
• विनाश
• प्रलय

Answer
प्रलय
शुद्ध शब्द है
• उजवल
• उज्ज्वल
• अजवल
• उज्वल

Answer
उज्ज्वल
‘आँख’ शब्द का तत्सम रूप है
• चक्षु
• अक्षि
• नेत्र
• लोचन

Answer
अक्षि
‘अलंकेश’ पर्यायवाची शब्द है
• कुबेर का
• चपला का
• बादल का
• कल्पवृक्ष का

Answer
कुबेर का
किस समास के दोनों शब्दों के समानाधिकरण होने पर कर्मधारय समास होता है?
• द्विगु
• बहुव्रीहि
• तत्पुरुष
• द्वन्द्व

Answer
तत्पुरुष
निम्न में कौन-सी सन्धि-विच्छेद सही है ?
• वधू + उत्सव
• ये सभी
• मही + इन्द्र
• नदी + ईश

Answer
ये सभी
‘आश्चर्यचकित’ शब्द में प्रयुक्त समास है
• कर्मधारय
• द्विगु
• अव्यवीभाव
• तत्पुरुष

Answer
कर्मधारय
‘भारत के सम भारत है’ में कौन-सा अलंकार है?
• उपमा
• यमक
• रूपक
• अनन्वय

Answer
अनन्वय
इनमे से सही शब्द है
• पारितोषक
• जलुस
• आप्लवित
• अतिशयोक्ति

Answer
अतिशयोक्ति
‘सिर फिर जाना’ का अभिप्राय है
• सरदर्द हो जाना
• पीछे मुड़कर देखने लगना
• चक्कर आ जाना
• अहंकारी हो जाना

Answer
अहंकारी हो जाना
किलक अरे मैं नेह निहारूँ। इन दाँतों पर मोती वारूँ।। इन पंक्तियों में कौन-सा रस है?
• वत्सल
• हास
• वीर
• शान्त

Answer
वत्सल
सस्कृत भाषा से पहले कौन सी भाषा थी
• प्राकृत
• हिंदी
• पालि
• मगधी

Answer
प्राकृत
‘गदहा’ का पर्यायवाची शब्द बताइए
• अवधूत
• वैशाखनन्दन
• निशिचर
• दस्यु

Answer
वैशाखनन्दन
हिन्दी खड़ी बोली किस अपभ्रंश से विकसित हुई है?
• ब्राचड़
• अर्द्धमागधी
• मागधी
• शौरसेनी

Answer
शौरसेनी

Previous page 1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button