Online Test

Geography Questions for NTSE Class 10

Geography Questions for NTSE Class 10

एनटीएसई कक्षा 10 के लिए भूगोल प्रश्न – जो विद्यार्थी NTSE की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,वो हमारे इस पोस्ट से भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थी कक्षा 10 भूगोल विषय के सभी प्रश्न उत्तरों के हल एक साथ प्राप्त करके अपनी परीक्षा तैयारी को बेहतर करके अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। भूगोल एक ऐसा विषय है जिसमें अगर विद्यार्थियों की तैयारी अच्छी न हो तो उनको परीक्षा के समय प्रश्नों को हल करने में मुश्किल होती है, इसलिए हम विद्यार्थियों को इस पोस्ट में कक्षा 10 भूगोल के प्रश्न उत्तर सरल एवं सहज रूप में उपलब्ध करवा रहे हैं जिससे की सभी विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर पाएं.

भारत किस गोलार्द्ध में स्थित है?
(A) उत्तरी और पूर्वी
(b) दक्षिण और पूर्वी
(c) उत्तरी और पश्चिमी
(d) उत्तरी और दक्षिणी

Answer
उत्तरी और पूर्वी
भारत का क्षेत्रफल है
(A) 3268276 वर्ग किमी
(b) 3287263 वर्ग किमी
(c) 3257405 वर्ग किमी
(d) 3287679 वर्ग किमी

Answer
3287263 वर्ग किमी
भारत की मुख्य दक्षिणी सीमा है
(A) 8°4′ उत्तरी अक्षांश
(b) 7°4′ उत्तरी अक्षांश
(c) 6°8′ उत्तरी अक्षांश
(d) 6°4′ उत्तरी अक्षांश

Answer
8°4′ उत्तरी अक्षांश
भारत की स्थलीय सीमा की लम्बाई है
(A) 15,200 किमी
(b) 1200 किमी
(c) 6100 किमी
(d) 75165 किमी

Answer
15,200 किमी
भारत अवस्थित है
(A) अक्षांश 8°4′ दक्षिण से 37°6′ उत्तर तथा देशान्तर 6807′ पश्चिम से 97°25′ पूर्व के मध्य
(b) अक्षांश 8°4′ उत्तरी से 37°6′ उत्तर तथा देशान्तर 68°7′ पूर्व से 97°25′ पश्चिम के मध्य
(c) अक्षांश 8°4′ उत्तर से 37°6′ उत्तर तथा देशान्तर 6807′ पूर्व से 97°25′ पूर्व के मध्य
(d) अक्षांश 8°4′ दक्षिण से 37°6′ दक्षिण तथा देशान्तर 68°7′ पश्चिम से 97°25′ पश्चिम के मध्य

Answer
अक्षांश 8°4′ उत्तर से 37°6′ उत्तर तथा देशान्तर 6807′ पूर्व से 97°25′ पूर्व के मध्य
हिमालय के सर्वोच्च शिखर माउण्ट एवरेस्ट की ऊँचाई कितनी है?
(A) 8200 मी
(b) 8848 मी
(c) 8500 मी
(d) 9000 मी

Answer
8848 मी
अरावली पर्वत का सर्वोच्च शिखर क्या कहलाता है?
(A) गुरुशिखर
(b) सेर
(c) दोदाबेट्टा
(d) अमरकण्टक

Answer
गुरुशिखर
पश्चिमी घाट क्या है?
(A) एक अवशिष्ट पर्वत
(b) एक मोड़दार पर्वत
(c) एक भ्रंश कगार
(d) एक ज्वालामुखी पर्वत

Answer
एक भ्रंश कगार
पश्चिमी घाट (सह्याद्रि) का सबसे ऊँचा शिखर है
(A) धूपगढ़
(b) दोदाबेट्टा
(c) अनाईमुदी
(d) गुरुशिखर

Answer
अनाईमुदी
पूर्वी घाट एवं पश्चिमी घाट पर्वत श्रेणियों का सम्मिलन स्थल है
(A) पालनी पहाड़ी
(b) नीलगिरि पहाड़ी
(c) अन्नामलाई पहाड़ी
(d) शेवराय पहाड़ी

Answer
नीलगिरि पहाड़ी
निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी एक ‘विनाशक नदी’ कहलाती है?
(A) नर्मदा
(b) तापी (ताप्ती)
(c) कोसी
(d) गण्डक

Answer
कोसी
तवा किसकी सहायक नदी है?
(A) तापी (ताप्ती)
(b) महानदी
(c) नर्मदा
(d) गोदावरी

Answer
नर्मदा
निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी एक बंगाल की खाड़ी में नहीं गिरती?
(A) महानदी
(b) कावेरी
(c) ताप्ती
(d) गोदावरी

Answer
ताप्ती
निम्नलिखित में से वह कौन-सी नदी है, जो एक विभ्रंश-घाटी से होकर
बहती है?
(A) गोदावरी
(b) नर्मदा
(c) कृष्णा
(d) महानदी

Answer
नर्मदा
दक्षिण भारत की नदियों में सबसे लम्बी नदी है
(A) गोदावरी
(b) कृष्णा
(c) कावेरी
(d) नर्मदा

Answer
गोदावरी
नीचे दिए गए स्थानों में किस स्थान पर विश्व में सबसे अधिक वर्षा होती है?
(A) सिलचर
(b) चेरापूँजी
(c) मासिनराम
(d) गुवाहाटी

Answer
मासिनराम
ग्रीष्म ऋतु में उत्तरी मैदानों में बहने वाली पवन को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है?
(A) काल वैशाखी
(b) व्यापारिक पवनें
(c) लू
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
लू
निम्नलिखित में से कौन-सा कारण भारत के उत्तर-पश्चिम भाग में शीत ऋतु
में होने वाली वर्षा के लिए उत्तरदायी है?
(A) चक्रवातीय अवदाब
(b) पश्चिमी विक्षोभ
(c) मानसून की वापसी
(d) दक्षिण-पश्चिम मानसून

Answer
पश्चिमी विक्षोभ
भारत में मानसून का आगमन निम्नलिखित में से कब होता है?
(A) मई के प्रारम्भ में
(b) जून के प्रारम्भ में
(c) जुलाई के प्रारम्भ में
(d) अगस्त के प्रारम्भ में

Answer
जून के प्रारम्भ में
भारत में सबसे बड़ा नदी मुख किस नदी के मुख पर है?
(A) गोदावरी
(b) कृष्णा
(c) भागीरथी
(d) हुगली

Answer
भागीरथी
पंजाब के निर्माण में सबसे महत्त्वपूर्ण नदी कौन-सी है?
(A) सतलज
(b) व्यास
(c) झेलम
(d) सिन्धु

Answer
सिन्धु
निम्नलिखित में से कौन-सी नदी विन्ध्य तथा सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला के मध्य से
होकर गुजरती है?
(A) नर्मदा
(b) ताप्ती
(c) गण्डक
(d) गोदावरी

Answer
नर्मदा
निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अरब सागर में गिरती है?
(A) गोदावरी
(b) महानदी
(c) माही
(d) कृष्णा

Answer
माही
प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है?
(A) गंगा
(b) नर्मदा
(c) महानदी
(d) गोदावरी

Answer
गोदावरी
निम्नलिखित में से कौन-सी भारत में शीत ऋतु की विशेषता है?
(A) गर्म दिन एवं गर्म रातें
(b) गर्म दिन एवं ठण्डी रातें
(c) ठण्डा दिन एवं ठण्डी रातें
(d) ठण्डा दिन एवं गर्म रातें

Answer
गर्म दिन एवं ठण्डी रातें
भारत में उष्णकटिबन्धीय सदाबहार वन कहाँ पाए जाते हैं?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) केरल
(D) ओडिशा

Answer
केरल
हमारे देश में निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में वन का सर्वाधिक क्षेत्र
(A) केरल
(B) उत्तर प्रदेश
(E) राजस्थान
(D) मेघालय

Answer
मेघालय
निम्नलिखित में से किस राज्य के वनों का वर्गीकरण अर्द्ध-उष्णकटिबन्धीय के रूप में किया जाता है?
(A) केरल
(B) मध्य प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक

Answer
मध्य प्रदेश
राजाजी राष्ट्रीय पार्क किस जानवर का प्राकृतिक आवास है?
(A) जंगली हाथी
(B) रॉयल बंगाल टाइगर
(C) एशियाई शेर
(D) एक सींग वाला गैण्डा

Answer
जंगली हाथी
भारतीय गैण्डे कहाँ पाए जाते हैं?
(A) कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(B) काजीरंगा अभयारण्य
(C) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(D) गिर वन अभयारण्य

Answer
काजीरंगा अभयारण्य
जनगणना 2011 के अनुसार केन्द्रशासित प्रदेश पुदुचेरी का लिंगानुपात कितना है?
(A) 1014
(B) 1024
(C) 1034
(D) 1044

Answer
1034
जनगणना 2011 के अनुसार किस केन्द्रशासित प्रदेश का लिंगानुपात सबसे अधिक है?
(A) पुदुचेरी
(B) लक्षद्वीप
(C) दिल्ली
(D) चण्डीगढ़

Answer
पुदुचेरी
जनगणना 2011 के अनुसार पंजाब का शिशु लिंगानुपात कितना है?
(A) 826
(B) 836
(C) 846
(D) 856

Answer
846
जनगणना 2011 के अनुसार, भारत में साक्षरता दर कितनी है?
(A) 64.04%
(B) 74.04%
(C) 84.04%
(D) 94.04%

Answer
74.04%
जनगणना 2011 के अनुसार, किस राज्य की साक्षरता दर सबसे कम है?
(A) गोवा
(B) सिक्किम
(C) बिहार
(D) मिजोरम

Answer
बिहार
लौह अयस्क किस प्रकार का संसाधन है?
(A) नवीनकरण योग्य
(B) जैव
(C) प्रवाह
(D) अनवीकरण योग्य

Answer
अनवीकरण योग्य
ज्वारीय ऊर्जा निम्नलिखित में से किस प्रकार का संसाधन है?
(A) पुनःपूर्ति योग्य
(B) मानवकृत
(C) अजैव
(D) अचक्रीय

Answer
पुनःपूर्ति योग्य
पंजाब में भूमि निम्नीकरण का निम्नलिखित में से मुख्य कारण क्या है?
(A) गहन खेती
(B) वनोन्मूलन
(C) अधिक सिंचाई
(D) अति पशुचारण

Answer
अधिक सिंचाई
ये शब्द किसने कहे-“हमारे पास हर व्यक्ति की आवश्यकता पूर्ति के लिए बहुत कुछ है, परन्तु किसी के लालच की सन्तुष्टि के लिए नहीं।”
(A) जार्ज वाशिंगटन
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) महात्मा गाँधी

Answer
महात्मा गाँधी
इनमें से कौन-सा एक नवीकरणीय संसाधन नहीं है?
(A) जल
(B) वन
(C) कोयला
(D) सौर ऊर्जा

Answer
सौर ऊर्जा
भारत की प्रमुख खाद्य फसल है
(A) चावल
(B) गेहूँ
(C) गन्ना
(D) चना

Answer
चावल
भारत का सबसे बड़ा चावल उत्पादक राज्य है
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पश्चिम बंग
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) पंजाब

Answer
पश्चिम बंग
निम्नलिखित में से कौन-सी फसल राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन से आच्छादित नहीं है?
(A) दलहनें
(B) चावल
(C) गेहूँ
(D) मोटे अनाज

Answer
मोटे अनाज
निम्नलिखित में से कौन-सा एक मिलेट वर्ग में आता है?
(A) गेहूँ
(B) धान
(C) सोरघम
(D) मक्का

Answer
सोरघम
भारत में किसके आने से यहाँ मक्के की फसल आई?
(A) डच
(B) अंग्रेज
(C) फ्रांसीसी
(D) पुर्तगाली

Answer
पुर्तगाली
भारत में सर्वाधिक कोयला भण्डार पाए जाते हैं
(A) छत्तीसगढ़ में
(B) झारखण्ड में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) ओडिशा में

Answer
झारखण्ड में
राजस्थान, भारत में किसका सर्वाधिक उत्पादक है?
(A) ग्रेनाइट
(B) कपास
(C) ऊन
(D) मसाले

Answer
ग्रेनाइट
निम्नलिखित में से किस राज्य में सोना पाया जाता है?
(A) ओडिशा में
(B) कर्नाटक में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) राजस्थान में

Answer
कर्नाटक में
भारत में खनिज तेल का उत्पादन सर्वप्रथम प्रारम्भ किया गया था
(A) बॉम्बे हाई में
(B) अंकलेश्वर में
(C) नाहरकटिया में
(D) डिग्बोई में

Answer
डिग्बोई में
बैलाडिला किसके लिए प्रसिद्ध है?
(A) बॉक्साइट
(B) लौह-अयस्क
(C) ताँबा
(D) कोयला

Answer
लौह-अयस्क
नेपानगर का सम्बन्ध किससे है?
(A) प्राचीन मन्दिरों से
(B) अखबारी कागज उद्योग से
(C) कोयले की विशाल खदानों से
(D) प्रसिद्ध कोटा साड़ियों से

Answer
अखबारी कागज उद्योग से
भारत के किस राज्य में सर्वाधिक चीनी मिलें हैं?
(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) ओडिशा

Answer
उत्तर प्रदेश
औद्योगिक उत्पादन, रोजगार और निर्यात मूल्य के आधार पर भारत का सबसे बड़ा उद्योग है
(A) उर्वरक
(B) लोहा और इस्पात
(C) चीनी
(D) कपड़ा

Answer
कपड़ा
भारत में किस उद्योग में सर्वाधिक लोग कार्यरत हैं?
(A) जूट उद्योग में
(B) लौह-इस्पात उद्योग में
(C) कपड़ा उद्योग में
(D) चीनी उद्योग में

Answer
कपड़ा उद्योग में
विभाजन के कारण भारत का कौन-सा उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ?
(A) रूई तथा शक्कर उद्योग
(B) इन्जीनियरिंग तथा सीमेण्ट उद्योग
(C) जूट तथा रूई उद्योग
(D) कागज तथा लोहा उद्योग

Answer
जूट तथा रूई उद्योग
भारत की प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय वायु सेवा प्रारम्भ की गई थी?
(A) कराची और मुम्बई के बीच
(B) कराची और कोलकाता के बीच
(C) कराची और दिल्ली के बीच
(D) कराची और चेन्नई के बीच

Answer
कराची और चेन्नई के बीच
विश्व की सर्वप्रथम हवाई डाक सेवा का प्रारम्भ कब हुआ?
(A) वर्ष 1911
(B) वर्ष 1921
(C) वर्ष 1931
(D) वर्ष 1933

Answer
वर्ष 1911
विश्व की सर्वप्रथम हवाई डाक सेवा की शुरूआत हुई
(A) इलाहाबाद और नैनी के मध्य
(B) इलाहाबाद और लखनऊ के मध्य
(C) लन्दन और दिल्ली के मध्य
(D) दिल्ली और न्यूयॉर्क के मध्य

Answer
इलाहाबाद और नैनी के मध्य
भारत का 40 % सड़क परिवहन होता है
(A) राष्ट्रीय राजमार्ग से
(B) राजकीय मार्ग से
(C) जिला मार्ग से
(D) ग्रामीण सड़कों से

Answer
राष्ट्रीय राजमार्ग से
रेलवे का जोन मुख्यालय हाजीपुर स्थित है
(A) छत्तीसगढ़ में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) झारखण्ड में
(D) बिहार में

Answer
बिहार में

इस पोस्ट में आपको NTSE Geography Questions NTSE SAT Geography online practise tests ntse question paper in hindi ntse model question paper 2020 ntse bhugol practice paper एनटीएसई भूगोल प्रश्न भूगोल वस्तुनिष्ठ प्रश्न PDF भूगोल के प्रश्न उत्तर NTSE Question Papers से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button