Online TestSamanya Gyan

Environmental Question in Hindi for REET Exam

Environmental Question in Hindi for REET Exam

REET परीक्षा के लिए पर्यावरण प्रश्न – Environment सामान्य ज्ञान का एक महत्वपूर्ण विषय है.अगर कोई उम्मीदवार REET Exam की तैयारी कर रहे है तो उन्हें पर्यावरण से रिलेटिड जानकारी होना बहुत आवश्यक है .क्योंकि REET Level – 1 (Class 1 to 5) Exam में Environmental Studies के 30 प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए नीचे हमने REET Level – 1 के हिसाब से पर्यावरण से संबंधित 30 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है .जो की पहले भी REET के एग्जाम में आ चुके है इसलिए आप इन प्रश्नों को अच्छे से याद करे और अपनी परीक्षा की तैयारी को बहेतर बनाएं .

Environmental Studies Questions for HTET-CTET-REET

1 . विश्व पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है?
(A). 28 फरवरी
(B). 21 मार्च
(C). 7 अप्रैल
(D). 22 अप्रैल

Answer
22 अप्रैल
2 . निम्न में से कृतिम वर्षा के लिये प्रयुक्त रसायन है?
(A). सिल्वर नाइट्रेट
(B). पोटैशियम ब्रोमाइड
(C). सिल्वर आयोडाइड
(D). इनमें से कोई नहीं

Answer
सिल्वर आयोडाइड
3 . हिमालय पर 3600 मीटा ये अधिक की ऊंचाई पर पायी जाने वाली वनस्पति है-
(A). अल्पाइन तृणभूमि
(B). अल्पाइन वन
(C). शंकुधारी वन
(D). देवदार वन

Answer
अल्पाइन तृणभूमि
4 . निम्न में से वनीकरण किसकी प्रक्रिया है?
(A). वनों की कटाई
(B). अधिक वृक्षारोपण
(C). वृक्षों की कटाई
(D). वन संसाधनों का संग्रहण

Answer
अधिक वृक्षारोपण
5 . भारत का कृत्रिम बंदरगाह कौन है?
(A). कांडला
(B). मैंगलोर
(C). चेन्नई
(D). हल्दिया

Answer
चेन्नई
6 . अंतर्राष्ट्रीय बाजार में किसकी आपूर्ति में भारत का एकाधिकार है?
(A). लोहा
(B). अभ्रक
(C). बाक्साइट
(D). तांबा

Answer
अभ्रक
7 . कावेरी जल का बटवारा किन राज्यों के बीच का विवाद है?
(A). कर्नाटक एवं आंध्रप्रदेश
(B). तमिलनाडु एवं आंध्रप्रदेश
(C). तमिलनाडु एवं कर्नाटक
(D). कर्नाटक महाराष्ट्र

Answer
तमिलनाडु एवं कर्नाटक
8 . प्रसिद्ध ‘गिर’ वन कहां स्थित है?
(A). मैसूर
(B). कश्मीर
(C). गुजरात
(D). केरल

Answer
गुजरात
9 . विश्व का अधिकतम समाचार पत्र कागज कहां से प्राप्त होता है?
(A). पर्णपाती वन
(B). मानसून वन
(C). मैंग्रोव वन
(D). वर्षा वन

Answer
पर्णपाती वन
10 . ऑपरेशन फ्लड किससे संबंधित है?
(A). दूध उत्पादन
(B). गेहूँ उत्पादन
(C). बाढ़ नियंत्रण
(D). जल संचयन

Answer
दूध उत्पादन
11 . ‘‘शीत मरूस्थल’’ जैव मंडलीय आरक्षित क्षेत्र किस राज्य में स्थित है?
(A). हिमाचल प्रदेश
(B). उत्तराखण्ड
(C). राजस्थान
(D). सिक्किम

Answer
हिमाचल प्रदेश
12 . भारत का पहला सौर शहर कौन-सा है?
(A). आनंदपुर साहिब
(B). मुंबई
(C). बैंगलोर
(D). दिल्ली

Answer
आनंदपुर साहिब
13 . भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा शहर सबसे हरा-भरा माना जाता है?
(A). बेंगलुरू
(B). दिल्ली
(C). चंड़ीगढ़
(D). तिरूवनंतपुरम

Answer
चंड़ीगढ़
14 . विश्व की सर्वाधिक लवणीय झील है?
(A). केस्पियन सागर
(B). अरल सागर
(C). वॉन झील
(D). अरल सागर

Answer
वॉन झील
15 . विश्व की सबसे बडी प्रवाल भित्ति ‘ग्रेट बैरियर रीफ’ कहां स्थित है?
(A). कैरेबियन द्वीपसमूह
(B). ऑस्ट्रेलिया
(C). फिलीपीन्स
(D). इंडोनेशिया

Answer
ऑस्ट्रेलिया
16 . सर्वाधिक सीमाओं वाला देश कौन-सा है?
(A). ब्राजील
(B). चीन
(C). कनाड़ा
(D). भारत

Answer
चीन
17 . निम्नलिखित पर्वतों में से कौन राइन नदी के किनारे अवस्थित है?
(A). पैरेनीज
(B). एपिनाइन्स
(C). कार्पेथियन
(D). ब्लैक फॉरेस्ट

Answer
ब्लैक फॉरेस्ट
18 . उत्तर अमेरिकी महाद्वीप की सर्वोच्च पर्वत चोटी कौन-सी है?
(A). माउंट एवरेस्ट
(B). माउंट एल्बु्रश
(C). माउंट मैकिनले
(D). माउंट एकांकागुआ

Answer
माउंट मैकिनले
19 . निम्नलिखित में से एशिया की सबसे लम्बी नदी है –
(A). सिंधु
(B). ब्रह्मपुत्र
(C). यांग्टीसी
(D). ह्वांगहो

Answer
यांग्टीसी
20 . दक्षिण अमेरिका महाद्वीप का सर्वोच्च पर्वत शिखर कौन-सा है?
(A). माउंट कैकिन्ले
(B). माउंट एकांकागुआ
(C). माउंट एल्बु्रज
(D). माउंट कोस्युस्को

Answer
माउंट एकांकागुआ
21 . लौंग एवं केसर पौधे के किस भाग से प्राप्त होते हैं?
(A). जड़ से
(B). तना से
(C). फूल से
(D). फल से

Answer
फूल से
22 . मानव निर्मित या मानव जनित आपदा का उदाहरण है?
(A). भूकम्प
(B). सुनामी
(C). रासायनिक आपदा
(D). भू-स्खलन

Answer
रासायनिक आपदा
23 . निम्नलिखित में से मुदुमलाई वन्यजीव अभ्यारण्य किसके लिये प्रसिद्ध है?
(A). भैंसे
(B). बाघ
(C). पक्षी
(D). हाथी

Answer
बाघ
24 . वह नदी कौन सी है जिसका प्रयोग भारत में अंतर्देशीय जलमार्ग के रूप में किया जाता है?
(A). गंगा
(B). कावेरी
(C). माही
(D). लूनी

Answer
गंगा
25 . निम्नलिखित में से किसे मीठा जहर कहा जाता है?
(A). कार्बन मोनो आक्साइड
(B). सल्फर डाई आक्साइड
(C). नाईट्रस आक्साइड
(D). कार्बन डाई आक्साइड

Answer
कार्बन मोनो आक्साइड
26 . निम्नलिखित में से भारत में कितने प्रमुख समुद्री बन्दरगाह हैं?
(A). 6
(B). 9
(C). 10
(D). 13

Answer
13
27 . निर्विवादित भारतीय सीमा क्षेत्र की सबसे ऊँची चोटी निम्न में से कौन है?
(A). नंगा पर्वत
(B). नंदा देवी
(C). कंचनजंगा
(D). माउंट एवेरेस्ट

Answer
नंदा देवी
28 . वायुमण्डल में दैनिक मौसम परिवर्तन निम्नलिखित में से किसके कारण होते हैं?
(A). क्षोभ मण्डल
(B). मध्य मण्डल
(C). आयन मण्डल
(D). समताप मण्डल

Answer
क्षोभ मण्डल
29 . अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा का निर्धारण किस वर्ष किया गया था?
(A). 1662 ई0
(B). 1754 ई0
(C). 1884 ई0
(D). 1910 ई0

Answer
1884 ई0
30 . निम्न में से सतपुड़ा और विंध्य के बीच कौन-सी नदी बहती है?
(A). गोदावरी
(B). गंडक
(C). ताप्ती
(D). नर्मदा

Answer
नर्मदा

इस पोस्ट में आपको एनवायरनमेंट स्टडी नोट्स REET EXAMS ,reet level 1 environment notes ,reet 1st level environment notes ,paryavaran adhyayan reet level 1st ,reet level 1 environment notes pdf ,reet environment questions से पर्यावरण अध्ययन के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर REET LEVEL -1 विषय पर्यावरण अध्ययन महत्वपूर्ण प्रश्न ,REET पर्यावरण अध्ययन MOCK TEST ,संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button