Samanya Gyan

ज्वालामुखी से निकलने वाली गैसें याद करने की आसान ट्रिक

ज्वालामुखी से निकलने वाली गैसें याद करने की आसान ट्रिक

नमस्कार दोस्तो , आज हम आपको जो GK Tricks बताने जा रहे हैं , उसके माध्यम से आप जान पाऐंगे कि ज्वालामुखी से निकलने बाली गैसों के बारे में जान पाऐंगे ! दोस्तो सक्रिय ज्वालामुखी से होकर प्रथ्वी का पिघला पदार्थ लावा, राख, भाप  व अन्य गैसें निकलती है ! इस ट्रिक के माध्यम से आप ज्वालामुखी से निकलने वाली गैसों को आसानी से याद रख पाऐगें ! जो आपके लिये सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये बहुत उपयोगी होंगी

हम जानते है कि यदि समान्य ज्ञान को ऐसे याद करे तो एक टाइम के बाद भूल सकते है लेकिन यदि इनको ट्रिक के साथ याद किया जाये तो लम्बे समय तक याद रहती है और यदि भूल भी जाये तो एक बार देखने पर उसी टाइम याद हो जाती है और शोर्ट ट्रिक लगा के समान्य ज्ञान के बहुत से टॉपिक याद किये जा सकते है

ट्रिकी वर्ड         गैस

जल                          जलबाष्प
को                          कार्बन-डाई आक्साइड
सो                          सल्फर-डाई आक्साइड
ना                           नाइट्रोजन
जल को सोनाहै !
तो दोस्तों आप इस लाइन को याद करके ज्वालामुखी से निकलने वाली गेसों के बारे में याद रख  पाएंगे

दुनिया के दस ख़तरनाक ज्वालामुखी के बारे में जानकारी :-

1. पोपोकटेपेटल, मैक्सिको

यह ज्वालामुखी 5,452 मीटर ऊंचा है और अत्यधिक सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है. यही कारण है कि इसकी मॉनिटरिंग लगातार की जाती है.
यह मैक्सिको सिटी से दक्षिणपूर्व में करीब 70 किलोमीटर दूर है. अगर यह विस्फोट हुआ तो करीब 2.5 करोड़ लोग प्रभावित होंगे.
साल 1994 के बाद यह सक्रिय हो गया है. इससे राख और लावा निकलते रहते हैं.
साल 2016 में राखों का धुंध तीन किलोमीटर तक ऊपर उठा था, जिसके बाद प्यूएबला राज्य में अलर्ट जारी किया गया था.

2. कोलिमा ज्वालामुखी, मैक्सिको

यह माना जाता है कि यह मैक्सिको का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है.
हाल के सालों में यह समय-समय पर राख और धुआ छोड़ता रहा है.
इसकी ऊंचाई 3280 मीटर है और जलिस्को और कोलिमा की सीमा पर स्थित है.
2015 और 2016 में इसके राखों के फव्वारे की वजह आसपास के इलाके खाली करा दिए गए थे.

3. तुरीआल्बा ज्वालामुखी, कोस्टा रिका

कोस्टा रिका के बीचों बीच ये ज्वालामुखी स्थित है. यह कैलिफोर्निया के सैन जोस शहर के करीब 60 किलोमीटर दूर है.
सितंबर 2016 में इससे भयानक विस्फोट हुआ था, जिसके बाद आसपास के शहरों पर राख के बादल छा गए थे.
ये विस्फोट इस ज्वालामुखी का कई दशकों में सबसे बड़ा विस्फोट माना जाता है. तब से इस ज्वालामुखी से धुआं, राख और गरम पदार्थों का उत्सर्जन होता रहा है.

4. ग्लैरस, कोलंबिया

यह कोलंबिया का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी माना जाता है. यह नरिनो में स्थित है.
1993 में हुए हल्के विस्फोट में वैज्ञानिकों के एक समूह और पर्यटकों की मौत हो गई थी. ये सभी ज्वालामुखी के क्रेटर के अंदर थे.
बीते सालों में इसमें छोटे-मोटे विस्फोट होते रहे हैं और राख, धुआं निकलते रहे हैं.

5. नेवादो देल रुइज. कोलंबिया

ये कोलंबिया का दूसरा सक्रिय ज्वालामुखी है. कोलंबिया के वैज्ञानिकों के मुताबिक ये लगातार सक्रिय रहता है और राख उत्सर्जित करता रहता है.
यह 5,364 मीटर ऊंचा है और देश के कॉफी क्षेत्र में स्थित है.
साल 1985 में हुए विस्फोटों की वजह से 25 हजार से अधिक लोग मारे गए थे. ये इतिहास का सबसे भयानक विस्फोट था.

6. कोटोपाक्सी, इक्वाडोर

कोटोपाक्सी 5,897 मीटर ऊंचा ज्वालामुखी है जो, देश की राजधानी क्विटो से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित है.
इसमें सबसे भयानक विस्फोट 1887 में हुआ था. वहीं साल 2015 में राखों के घने बादल निकलने लगे, जिसके बाद देश में अलर्ट जारी कर दिया गया था.
इसके बाद से ज्वालामुखी का लागातर मॉनिटर किया जाता रहा है.

7. तुनगुराहुआ, इक्वाडोर

ये ज्वालामुखी 5,019 मीटर ऊंचा है और यह इक्वाडोर की राजधानी क्विटो के दक्षिण करीब 180 किलोमीटर दूर है.
ये साल 1999 से सक्रिय स्थिति में है.

8. उबिनस, पेरू

यह पेरू का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है, जिसकी सख्त निगरानी की जाती है.
साल 2006 से 2009 के बीच इसमें अधिक सक्रियता दर्ज की गई थी. जिसमें राख के बादल निकलने लगे थे और जहरीले गैस वातावरण में फैल गए थे.
ज्वालामुखी के आसपास दस लाख लोग रहते हैं. साथ ही कई इमारतें भी आसपास हैं.

9. विलरिका, चिली

चिली में करीब 95 सक्रिय ज्वालामुखी है, उनमें से विलरिका 1847 मीटर ऊंचा है और यह सबसे सक्रिय ज्वालामुखी माना जाता है.
यह पर्यटन स्थलों के क्षेत्र में स्थित है. 2015 में ये भड़का था, जिसके बाद हवा में 1000 मीटर से उंचा लावा निकला था.
उस वक्त आसपास के इलाकों को खाली करा दिया गया था.

10. कलब्यूको, चिली

चार दशक के बाद 2015 में कलब्यूको फटा था. फटने की पहले से उम्मीद नहीं थी.
इसके फटने के बाद सरकार ने रेड अलर्ट जारी किया था और चार हजार से ज्यादा लोगों को वहां से निकाले गए थे.

इस पोस्ट में आपको ज्वालामुखी से निकलने वाली गैसें याद करने की आसान ट्रिक सक्रिय ज्वालामुखी ज्वालामुखी की परिभाषा भारत के ज्वालामुखी ज्वालामुखी आने के कारण ज्वालामुखी किसे कहते है ज्वालामुखी कैसे बनता है ज्वालामुखी का फटना ज्वालामुखी से हानि से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button