Online Test

Delhi Police MTS Free Mock Test In Hindi

काथिर, गणेश का वरिष्ठ है। गणेश, अप्पारू से वरिष्ठ है। अप्पारू, राजू से कनिष्ठ है। राजू गणेश से कनिष्ठ है। सबसे वरिष्ठ कौन है?
• गणेश
• राजू
• काथिर
• अप्पारू
Answer
काथिर
अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई अक्षर श्रृंखला को पूरा करेगा? B_t_a_l_add_d/Ba__ Ad
• Dattac
• Dadtac
• Abdaac
• Adddatd
Answer
adddatd
दिये गए शब्दों को वर्णानुक्रम में सजायें और वह शब्द चुने जो शब्दकोश में प्रथम आता है?
• Heaven
• Hillock
• Hawker
• Hilt
Answer
Hawker
यदि आने वाले कल के बाद का दिन रविवार है, तो बीते कल के पहले कौन सा दिन था?
• बुधवार
• गुरुवार
• शुक्रवार
• शनिवार
Answer
बुधवार
निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए शब्दों को शब्दकोश में दिए गए क्रम के अनुसार लिखें :1. Immigrate 2. Immunity 3. Immerse 4. Immolate 5. Immortal
• 1,4,5,3,2
• 3,1,4,5,2
• 5,2,3,1,4
• 4,2,5,3,1
Answer
3,1,4,5,2
निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम संख्या चुनिए 6, 9, 12, 15, 18, 22
• 12
• 18
• 22
• 6
Answer
22
यदि X का अर्थ – है, + का अर्थ X है,+ का अर्थ + है और – का अर्थ है,÷ तो दी गई अभिव्यक्ति का मान क्या है? 175 – 25 + 5 + 20 X 3 + 10 = ?
• 77
• 160
• 240
• 2370
Answer
77
एक नाव की चाल धारा के साथ 20 किमी/घंटा तथा धारा के विपरीत 12 किमी/घंटा हो तो धारा की चाल क्या होगी?
• 4 किमी/घंटा
• 2 किमी/घंटा
• 6 किमी/घंटा
• 5 किमी/घंटा
Answer
4 किमी/घंटा
तीन लगातार सम संख्याओं का योगफल 210 हो तो उनमें सबसे बड़ी और छोटी संख्या का अंतर क्या है?
• 2
• 8
• 6
• 4
Answer
4
किसी काम को राम और श्याम क्रमशः 10 दिन और 20 दिनों में करते हैं, अगर दोनों मिलकर 5 दिनों तक काम करते हैं, इसके बाद राम काम छोड़कर चला जाता है तो शेष काम अब कितने दिनों में श्याम समाप्त करेगा?
• 4 दिन
• 5 दिन
• 8 दिन
• 10 दिन
Answer
5 दिन
एक आदमी अपने वास्तविक चाल के 5/3 चाल से दफ्तर जाता है, तथा दफ्तर 30 मिनट पहले पहुँच जाता है, तो वास्तविक चाल से दफ्तर जाने में उसे कितना समय लगता है?
• 45 मिनट
• 35 मिनट
• 75 मिनट
• 50 मिनट
Answer
75 मिनट
दूध तथा पानी के 50 लीटर के मिश्रण जिसमें 25% पानी है के साथ 30% पानी वाला कितना लीटर मिलाया जाए जिससे नए मिश्रण में 20% पानी हो जाए?
• 40 लीटर
• 25 लीटर
• 20 लीटर
• 30 लीटर
Answer
25 लीटर
एक आदमी किसी वस्तु को जब 1500 रु० में बेचता है तो उसे उतने ही रुपये की हानि होती है, जितना उस वस्तु को 2500 रू में बेचने पर उसे लाभ होता है, तो उस वस्तु का क्रयमूल्य ज्ञात करें?
• 1000 रु०
• 2000 रु
• 3000 रु०
• 5000 रु
Answer
2000 रु
चार अंकों की सबसे बड़ी संख्या और पाँच अंकों की सबसे छोटी संख्या के अंतर में कितना जोड़ा जाए, ताकि योगफल 100 हो जाए?
• 88
• 99
• 80
• 84
Answer
99
एक पिता अपने पास की कुल सम्पति का आधा अपनी पत्नी को, शेष का ⅖ अपने पुत्र को तथा शेष का ⅕ भाग अपने पुत्री को देता है तथा शेष जितना बचता है, उसका ⅕ भाग दान दे देता है तथा इसके बाद भी उसके पास 500 रु० शेष बच जाता है। उस आदमी की सम्पत्ति कितनी थी?
• 2500.16 रु
• 2000 रु
• 2504.16 रु
• 2604.16 रु
Answer
2604.16 रु
नवनीत और नमिता की वर्तमान उम्र में 24 वर्ष का अंतर है, और अनुपात 5:7 है। उनकी वर्तमान उम्र का योग क्या है?
• 162 वर्ष
• 144 वर्ष
• 80 वर्ष
• 120 वर्ष
Answer
144 वर्ष
एक रेलगाड़ी सड़क के किनारे खड़े एक आदमी को 5 मिनट में पार कर जाती है। यदि रेलगाड़ी की चाल 60 किमी/घंटा हो तो रेलगाड़ी की लम्बाई कितनी होगी?
• 2000 मी०
• 5000 मी.
• 6000 मी०
• 8000 मी०
Answer
5000 मी.
सुनीता ने 8,000 रु० रीता से उधार लिया जिस पर साधारण ब्याज की दर से 4 वर्षों बाद 10,000 रुपये लौटाई तो ब्याज की दर क्या थी?
• ¼ %
• 6%
• 8%
• 5%
Answer
6 ¼ %
एक हौज में दो नल A और B लगे हुए हैं, नल A5 लीटर प्रति मिनट की दर से हौज में पानी भरता है, जबकि दूसरा नल B भरे हुए नल को 40 घंटे में खाली कर सकता है, जब हौज पूर्णतः खाली हो तथा दोनों नल एक साथ खोल दिए जाएँ तो 120 घंटा में हौज पूर्णतः भर जाता है, तो हौज की क्षमता बतावें।
• 2000 लीटर
• 6000 लीटर
• 8000 लीटर
• 9000 लीटर
Answer
9000 लीटर
यदि 18 विद्यार्थियों की औसत आयु 20 वर्ष है, जब 30 वर्ष का एक नया विद्यार्थी पुराने विद्यार्थी को हटाकर आ जाता है, तो उनकी औसत आयु एक वर्ष बढ़ जाती है, पुराने विद्यार्थी की आयु क्या है?
• 12 वर्ष
• 15 वर्ष
• 18 वर्ष
• 20 वर्ष
Answer
12 वर्ष
निम्नलिखित संख्या- श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर क्या आएगा? 3 7 16 ? 57 93
• 48
• 51
• 32
• 40
Answer
32
18 आदमी किसी काम को 20 दिनों में समाप्त कर लेते हैं, अगर उसी काम को 6 आदमी द्वारा कराना हो तो कितने दिन लग जाएंगे?
• 60 दिन
• 40 दिन
• 30 दिन
• 50 दिन
Answer
60 दिन
गणेश एक स्थल पर खड़ा है। वह 20 मीटर पूर्व की ओर और फिर 10 मीटर दक्षिण की ओर चलता है, फिर वह 35 मीटर पश्चिम की ओर चलता है और फिर 5 मीटर पूर्व की ओर उसके आरंभिक स्थल और अंतिम स्थल के बीच, मीटरों में, कितनी दूरी है?
• 20 मीटर
• 5 मीटर
• 10 मीटर
• 35 मीटर
Answer
20 मीटर
2000 रु० लाभ की राशि को राम, रणजीत एवं संतोष के बीच क्रमश: 2:3: 5 के अनुपात में बाँटा गया हो तो संतोष को रणजीत से कितना अधिक लाभ मिला?
• 200 रु०
• 600 रु०
• 500 रु०
• 400 रु०
Answer
400 रु०
किसी सिनेमा घर में एक आदमी अपने बच्चों के साथ फिल्म देखने जाता है, जिसमें बच्चों का टिकट मूल्य वयस्कों के टिकट मूल्य का है, यदि तीन वयस्क और तीन बच्चों के टिकट का मूल्य 600 रु हो तो वयस्क के 1 टिकट का मूल्य क्या है?
• 40 रु०
• 50 रु०
• 180 रु०
• 160 रु.
Answer
160 रु.
एक दुकानदार अपने सामानों का मूल्य 20% बढ़ाया तो उसके सामानों की बिक्री में 10% की कमी आ गई तो उसके कुल व्यापार पर क्या % प्रभाव पड़ेगा?
• 8% वृद्धि
• 12% वृद्धि
• 10% कमी
• 16% कमी
Answer
8% वृद्धि
एक आयताकार क्षेत्र की लम्बाई 20% बढ़ा दी जाए तथा चौड़ाई 10% घटा दिया जाए तो उसके क्षेत्रफल पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
• 12% कमी
• 8% वृद्धि
• 8% कमी
• 10% वृद्धि
Answer
8% वृद्धि
एक आदमी ने दो रेडियो में से प्रत्येक को 1500 रु में बेचा। इनमें से एक पर 25% लाभ और दूसरे पर 25% की हानि हुई। पूरे सौदे पर उसे कुल कितने प्रतिशत लाम या हानि हुई?
• 6.25% लाभ
• 6.25% हानि
• 15% लाभ
• न लाभ और न हानि
Answer
6.25% हानि
इनमें से कौन सी एक भारतीय भाषा नहीं है?
• सिंधी
• सिख
• कन्नड़
• कोंकणी
Answer
सिंधी
गुजरात में ‘रानी की वाव’
• विश्वविद्यालय
• फूलों की घाटी
• बावड़ी
• मंदिर
Answer
बावड़ी

Previous page 1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button