Samanya Gyan

Computer Questions in Hindi for Competitive Exams

Computer Questions in Hindi for Competitive Exams

प्रतियोगी परीक्षा के लिए कंप्यूटर के प्रश्न – आज कोई भी Competitive परीक्षा हो ,उसमे Computer के प्रश्न जरुर पूछे जाते है .इसलिए Competitive परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवार को उस परीक्षा के Computer सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है . आज हम इस पोस्ट में Computer सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के बारे में बताएँगे . जो उम्मीदवार Competitive के एग्जाम की तैयारी कर रहे है ,उनके लिए यह प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण है . क्योंकि यह प्रश्न Competitive की परीक्षा में हर बार पूछे जाते है .इसलिए  इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़े .यह आपके एग्जाम के लिए फायदेमंद होंगे .

1.Spamming (स्पेमिंग) क्या है?
(A) ऐथीकल तकनीक
(B) अनऐथिकल तकनीक
(C) लीगल तकनीक
(D) इलीगल तकनीक

Answer
अनऐथिकल तकनीक
2.कम्प्यूटर की पहली पीढ़ी प्रौद्योगिकी पर आधारित थी?
(A) ट्रांजिस्टर
(B) वैक्यूम ट्यूब
(C) मॉडम
(D) वीएलएसआई (VLSI)

Answer
वैक्यूम ट्यूब
3.सार्विक उत्पाद कूट (UniversalProduct Code) का अंगीकरण किसके लिए किया गया है
(A) भवनों में अग्नि सुरक्षा
(B) भूकम्प प्रतिरोधी भवनों के लिए कूट
(C) बारकूट
(D) खाद्व पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए

Answer
बारकूट
4.RAM वोलाटाइल मैमरी है क्योंकि
(A) इसे रीड और राइट दोनों के लिए यूज किया जा सकता
(B) इसमें किसी भी लोकेशन को सीधे एक्सेस किया जा सकता है
(C) डाटा रिटेन करने के लिए इसे सतत पावर सप्लाई की जरूरत होती है
(D) इसे सतत पावर सप्लाई की जरूरत नहीं होती है

Answer
डाटा रिटेन करने के लिए इसे सतत पावर सप्लाई की जरूरत होती है
5.वह डिस्क जिसमें केवल एक बार ही लिखा जा सकता है, कहलाती है।
(A) रीड ओनली
(B) मेमोरी ओनली
(C) रन ओनली
(D) राइट ओनली

Answer
रीड ओनली
6.कौन-सा संचार का माध्यम नहीं है?
(A) टेलीफोन लाइन
(B) कोएक्सिएल केबल
(C) मॉडम
(D) माइक्रोवेव सिस्टम

Answer
मॉडम
7.डेटाबेस में टपल (Tuple) क्या होता है?
(A) कॉलम
(B) पंक्ति
(C) टेबल
(D) कोई नहीं

Answer
पंक्ति
8.मदरबोर्ड के कंपोनेन्ट्स के बीच इन्फार्मेशन …….. के माध्यम से ट्रेवल करता है।
(A) फ्लैश मेमरी
(B) CMOS
(C) बेज
(D) बसेज (Bus)

Answer
बसेज (Bus)
9.रैड (RAD) मॉडल किसके द्वारा दिया गया था?
(A) आईबीएम
(B) माइक्रोसॉफ्ट
(C) मोटोरोला
(D) कोई नहीं

Answer
आईबीएम
10.एक क्लास जो डिक्लेयर या किसी वर्चुअल फंक्शन को इनहेरिट करता है?
(A) इनकैप्सुलेशन क्लास
(B) इनहेरिटेड क्लास
(C) पॉलीमारफिक क्लास
(D) कोई नहीं

Answer
पॉलीमारफिक क्लास
11.इंटीग्रेटेड सर्किट चिप के विकास का श्रेय जाता है?
(A) चार्ल्स बैबेज को
(B) जे.एस.किल्वी को
(C) राबर्ट नोयी को
(D) B व C दोनों को

Answer
B व C दोनों को
12.RAM निम्नलिखित में से किसका एक उदाहरण है?
(A) नोनवोलाटाइल मैमरी
(B) कैश मैमरी
(C) वोलाटाइल मैमरी
(D) वर्चुअली मैमरी

Answer
वोलाटाइल मैमरी
13.इंटेल (Intel) का हेडक्वार्टर कहां पर स्थित है?
(A) रेडमण्ड
(B) टस्कन
(C) सांटा क्लारा
(D) रिचमण्ड

Answer
रेडमण्ड
14.सीडी में सूचनाओं को किस प्रकार से संग्रहित करते है?
(A) लेजर बीम द्वारा
(B) मैग्नेटीक स्ट्रिप
(C) मैग्नेटिक डॉट
(D) कोई नहीं

Answer
लेजर बीम द्वारा
15.मदरबोर्ड क्या है?
(A) सीपीयू चिप
(B) हार्ड डिस्क
(C) एक सर्किट जो सीपीयू तथा अन्य चिप को व्यवस्थित रखती
(D) कोई नहीं

Answer
एक सर्किट जो सीपीयू तथा अन्य चिप को व्यवस्थित रखती
16.अंग्रेजी भाषा के समान उच्च स्तरीय कम्प्यूटर भाषा है –
(A) फोरट्रान
(B) पास्कल
(C) कोबोल
(D) सी++

Answer
कोबोल
17.इनमें से डेटाबेस सिस्टम बनाने वाली कौन-सी एक कम्पनी है? A
(A) ऑरेकल (ORACLE)
(B) ऑर सिस्टम (R-System)
(C) आई-गेट (I-Gate)
(D) इंफोसिस (Infosys)

Answer
ऑरेकल (ORACLE)
18.इनमें से कौन-सा सही कलर (रंग) कोड है?
(A) #000000;
(B) #0000000;
(C) #00000000;
(D) कोई नहीं

Answer
#000000;
19.एक …… नियमों का सेट है।
(A) संसाधन/रिसोर्स लोकेटर
(B) डोमेन
(C) हाइपरटेक्स्ट
(D) प्रोटोकॉल

Answer
प्रोटोकॉल
20.यदि किसी क्लाइंट की जरूरतें तेजी से बदलती रहती है, तो उसके लिए कौन-सा मॉडल उपयुक्त होगा?
(A) वाटरफाल मॉडल
(B) स्पाइरल मॉडल
(C) प्रोटोटाइप मॉडल
(D) रैड

Answer
प्रोटोटाइप मॉडल
21.माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस इनमें से क्या है?
(A) आरडीबीएमएस (RDBMS)
(B) ओओडीबीएमएस (OODBMS)
(C) ओआरडीबीएमएस (ORDBMS)
(D) नेटवर्क डाटाबेस मॉडल

Answer
आरडीबीएमएस (RDBMS)
22.फोरट्रान, एल्गोल, पास्कल आदि भाषाओं को सिखाने के लिए। ‘नीवं का पत्थर’ कहा जाता है
(A) सी++
(B) बेसिक
(C) कोबोल
(D) फ्रेंच

Answer
बेसिक
23.किसी रो (पंक्ति) और कॉलम (स्तम्भ) में उपस्थित पिक्सलों की संख्या को क्या कहते है?
(A) रिसोल्यूशन
(B) परसिस्टेंश
(C) स्क्रिप्ट
(D) डीपीआई

Answer
रिसोल्यूशन
24.कम्प्यूटरों के संदर्भ में सॉफ्टवेयर का क्या अर्थ है?
(A) कम्प्यूटर प्रोग्राम
(B) कम्प्यूटर सरकिट्री
(C) ह्यूमन ब्रेन
(D) फ्लॉपी डिस्क

Answer
कम्प्यूटर सरकिट्री
25.इनमें से कौन-से भाग उपभोक्ता को उपभोक्ता के साथक्रय-विक्रय की सुविधा प्रदान करता है?
(A) बी2बी
(B) बी2सी
(C) सी2बी
(D) सी2सी

Answer
सी2सी
26.मेनफ्रेम या सुपरकम्प्यूटर में एक्सेस के लिए यूजर्स अक्सर ……. का उपयोग करते हैं।
(A) टर्मिनल
(B) नोड
(C) डेस्कटॉप
(D) हैंडहेल्ड

Answer
टर्मिनल
27.ISDN का विस्तृत रूप है।
(A) इन्टीग्रेटिड सॉसाइटी डिसक्रीट नेटवर्क
(B) इन्टीग्रेटिड सर्विस डिजिटल नेटवर्क
(C) इन्टीग्रेटिड सॉसाइटी डिजिटल नेटवर्क
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
इन्टीग्रेटिड सर्विस डिजिटल नेटवर्क
28.जब आप पीसी (PC) पर किसी डाक्यूमेंट पर कार्य करते हैं, तो डाक्यूमेंट अस्थायी रूप से कहां स्टोर किया जाता है
(A) रैम
(B) रॉम
(C) फ्लैश मेमोरी
(D) सीडी रॉम

Answer
रैम
29.कोई लाइन (रेखा) कितने बिन्दुओं से प्रदर्शित की जाती है।
(A) एक सॉफ्टवेयर
(B) दो
(C) तीन
(D) चार \

Answer
दो
30.RAM का पूर्णरूप क्या है?
(A) Read Access Memory
(B) Read Anywhere Memory
(C) Random Anything Memory
(D) Random Access Memory

Answer
Random Access Memory
31.रैम (RAM) किसी प्रोसेसर के लिए किस तरह से काम करती है?
(A) फैक्टरी
(B) ऑपरेटिंग
(C) वेटिंग रूम
(D) प्लानिंग रूम

Answer
वेटिंग रूम
32……… CPU के लिए सामान्य गणित परफार्म करता है।
(A) ALU
(B) DIMM
(C) BUS
(D) Register

Answer
ALU
33.डिजाइन फेज सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का कौन-सा भाग है?
(A) टॉप डाउन
(B) बॉटम अप
(C) रैण्डम
(D) कोई नहीं

Answer
टॉप डाउन
34.वह उपयुक्त उत्पाद जो बी2सी ई-कॉमर्स द्वारा बेचा जाता है?
(A) छोटे उत्पाद
(B) डिजीटल उत्पाद
(C) खास उत्पाद
(D) नये उत्पाद

Answer
डिजीटल उत्पाद
35.आज उपलब्ध सबसे बड़ी स्टोरेज डिवाइस में डाटा ….. यूनिट में स्टोर किये जा सकते हैं ।
(A) किलो बाईट
(B) टेरा बाईट
(C) मेगा बाईट
(D) पता बाईट

Answer
टेरा बाईट
36.मैमरी में स्टोर्ड डिजिटल इमेज बनाने के लिए हस्तलिखित या मुद्रित टेक्स्ट पढ़ने के लिए …… का यूज किया जाता है।
(A) प्रिंटर
(B) लेजर बीम
(C) स्कैनर
(D) टच पैड

Answer
स्कैनर
37.निम्नलिखित में कौन भारत में विकसित सुपर कम्प्यूटर नहीं
(A) परम
(B) अनुपम
(C) पेस
(D) विप्रो

Answer
विप्रो
38.निम्न में से किस तरह के वर्ग में की बोर्ड शामिल होगा?
(A) प्रिंटिंग डिवाइस
(B) आउटपुट डिवाइस
(C) पाइंटिंग डिवाइस
(D) इनपुट डिवाइस

Answer
इनपुट डिवाइस
39.कौन मस्तिष्क की कार्यप्रणाली की नकल करने वाला सबसे छोटा और सबसे तीव्र गति वाला कम्प्यूटर होगा
(A) सुपर कम्प्यूटर
(B) क्वांटम कम्प्यूटर
(C) परम-10,000
(D) आईबीएम चिप्स

Answer
क्वांटम कम्प्यूटर
40.कम्प्यूटर का कौन-सा भाग इनफार्मेशन स्टोर करने में मदद करता है?
(A) डिस्क ड्राइव
(B) की-बोर्ड
(C) मॉनीटर
(D) प्रिन्टर

Answer
डिस्क ड्राइव
41.अरपानेट (ARPANET) का पहला मैसेज कौन-सा था?
(A) लो (Lo)
(B) हैलो वर्ल्ड (Hello World)
(C) हाय (Hi)
(D) कोई नहीं

Answer
लो (Lo)
42.पर्सनल कम्प्यूटर ……. बनाने के लिए साथ कनेक्ट किए जा सकते हैं।
(A) सर्वर
(B) सुपर कम्प्यूटर
(C) एन्टरप्राइज
(D) नेटवर्क

Answer
नेटवर्क
43.लैन (LAN) से जुड़े कम्प्यूटर इनमें से क्या कर सकते है?
(A) तीव्र संचालन
(B) ऑनलाइन
(C) सूचना और पेरीफेरल डिवाइसों का आदान-प्रदान
(D) ई-मेल

Answer
सूचना और पेरीफेरल डिवाइसों का आदान-प्रदान
44.वह कौन-सी सुविधा एक ई-कॉमर्स साइट प्रदान करती है, जिसके द्वारा उपभोक्ता किसी दूसरी साइट से आसानी से सूचना प्राप्त कर सकता है?
(A) स्पैम
(B) वायरल मार्केटिंग
(C) कन्नेक्टेड प्रोग्राम
(D) कोई नहीं

Answer
कन्नेक्टेड प्रोग्राम
45.एक एवीएल (AVL) ट्री है
(A) बाइनरी सर्च ट्री, जिसमें ट्री के दाहिने भाग तथा दाएं भाग बराबर का अंतर होता है।
(B) एक ट्री जिसमें कुछ संख्या में नोड होते है।
(C) एक ट्री जिसमें केवल एक नोड होता है।
(D) कोई नहीं

Answer
बाइनरी सर्च ट्री, जिसमें ट्री के दाहिने भाग तथा दाएं भाग बराबर का अंतर होता है
46.आईपीवी 4 (IPV4) एड्रेस कितने बिट का है?
(A) 8 बिट
(B) 32 बिट
(C) 16 बिट
(D) 4 बिट

Answer
32 बिट
47.इनमें से कौन-सा कम्प्यूटर सबसे छोटा है?
(A) मिनी कम्प्यूटर
(B) सुपर कम्प्यूटर
(C) माइक्रो कम्प्यूटर
(D) मेनफ्रेम

Answer
मिनी कम्प्यूटर
48.डिजीटल मैथड (Digital Method) और किस नाम से जाना जाता है?
(A) नार्मल मैथड
(B) बफर मैथड
(C) रियल टाइम
(D) कोई नहीं

Answer
बफर मैथड
49.इनमें से किस प्रकार का बिजनेस ईबे (Ebay), अमेजन डाटा काम आदि करती है?
(A) बी2बी
(B) बी2सी
(C) सी2बी
(D) सी2सी

Answer
बी2सी
50.कम्प्यूटर को …… बताता है कि इसके कम्पोनेंट्स का प्रयोग कैसे किया जाए?
(A) युटिलिटी
(B) नेटवर्क
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) एप्लिकेशन प्रोग्राम

Answer
युटिलिटी
51.भारत के बाहर साइबर अपराध करना या नियमों का उल्लंघन करना आईटी ऐक्ट की किस धारा के अंतर्गत आता है?
(A) धारा 67
(B) धारा 66
(C) धारा 87
(D) धारा 75

Answer
धारा 75
52.इनमें से कौन-सा एक ट्री ट्रावर्सल (Tree Traversal) तकनीक नहीं है?
(A) प्री ऑर्डर
(B) इन ऑर्डर
(C) पोस्ट ऑर्डर
(D) ऑर्डर

Answer
ऑर्डर
53.इनमें से कौन अनकंडीशनल (Unconditional) कंट्रोल स्ट्रक्चर
(A) Do-While
(B) If-Else
(C) Goto
(D) For

Answer
Goto
54.इनमें से कौन माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस का डाटा बेस ऑब्जेक्ट का एक प्रकार नहीं है?
(A) टेबल
(B) फॉर्म
(C) वर्कशीट
(D) मॉड्यूल

Answer
वर्कशीट
55.ऑब्जेक्ट ओरियंटेड प्रोग्रामिंग (OOP) का गुण जो किसी कोड को कई बार इस्तेमाल करने लायक बनाता है?
(A) पॉलीमारफिज्म
(B) इनहेरिटेंस
(C) इनकैप्सुलेशन
(D) कोई नहीं

Answer
इनहेरिटेंस
56.डेटाबेस में एट्रीब्यूट (Attribute) क्या होता है? A
(A) कॉलम
(B) पंक्ति
(C) टेबल
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
कॉलम
57.इनमें से कौन-सा उत्पाद क्रेता (Buyer) आसानी से इंटरनेट द्वारा खरीद सकता है?
(A) किताबें
(B) कम्प्यूटर
(C) सीडी
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
58.विश्व का प्रथम इलेक्ट्रानिक कम्प्यूटर है?
(A) एनिएक
(B) यूनीवैक
(C) मार्क-I
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
एनिएक
59.इनमें से कौन-सा टैग किसी एचटीएमएल पेज को बांट सकता
(A) <Table>
(B) <Div>
(C) <Iframe>
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
60.कम्प्यूटर में डिस्क कहां डाली जाती है?
(A) मोडेम में
(B) हार्ड ड्राइव में
(C) CPU में
(D) डिस्क ड्राइव में

Answer
डिस्क ड्राइव में
61.यूनिक्स का विकास कब हुआ?
(A) 1950
(B) 1955
(C) 1960
(D) 1969

Answer
1969
62.कम्प्यूटर की पांचवी पीढ़ी का प्रतीक है
(A) माइक्रो प्रोसेसर
(B) मिनी कम्प्यूटर
(C) माइक्रो कम्प्यूटर
(D) सुपर कम्प्यूटर

Answer
सुपर कम्प्यूटर
63.कम्प्यूटर भाषा जावा (JAVA) के आविष्कारक हैं
(A) आईबीएम
(B) माइक्रोसाफ्ट
(C) सन माइक्रो सिस्टम
(D) इनफोसिस्टम

Answer
सन माइक्रो सिस्टम
64.किसी को ब्लैकमेल करने के लिए अश्लील सामग्री को इंटरनेट पर प्रकाशित करना IPC की किस धारा के अंतर्गत आता है?
(A) धारा 292IPC
(B) धारा 293
(C) धारा 63
(D) कोई नहीं

Answer
धारा 292IPC
65.कम्प्यूटर की घड़ी की स्पीड की गणना …….. में की जाती है।
(A) गीगाबाइट
(B) बिट
(C) मेगाहार्ट्ज
(D) गीगाहार्ट्ज

Answer
बिट
66.इनमें से क्या TCP/IP Configuration की समस्या को कम करता है?
(A) WINS Server
(B) WIN Proxy
(C) DHCP Server
(D) PDC

Answer
DHCP Server
67.कम्प्यूटर में प्रिंटेड डायग्राम पाने के लिए यूज किया जाने वाला इनुपट डिवाइस है?
(A) प्रिंटर
(B) माउस
(C) की-बोर्ड
(D) स्कैनर

Answer
स्कैनर
68.इनमें से कौन-सा एक साधारण इनपुट डिवाइस है, किसी जीयूआई (GUI) में।
(A) माउस
(B) ग्राफिक्स टैब्लेट
(C) वाइस सिस्टम
(D) टच पैनल

Answer
माउस
69.कम्पाइलर कम्प्यूटर की किस प्रकार की भाषा है?
(A) उच्चस्तरीय भाषा
(B) निम्नस्तरीय भाषा
(C) पास्कल भाषा
(D) कोबोल भाषा

Answer
निम्नस्तरीय भाषा
70.इनमें से कौन फंक्शन (Function) मेमोरी ब्लॉक एलोकेट (Allocate) करता है?
(A) Free ()
(B) Realloc ()
(C) Malloc ()
(D) Allocate ()

Answer
Malloc ()

इस पोस्ट में आपको most important computer question in hindi computer gk in hindi objective questions pdf computer gk in hindi for bank exam computer gk in hindi 2019 pdf computer questions for competitive exams computer question in hindi online test कंप्यूटर के महत्वपूर्ण सवाल कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न कंप्यूटर के महत्वपूर्ण सवाल जवाब कंप्यूटर के महत्वपूर्ण क्वेश्चन कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रश्न से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button