Basic Computer

कंप्यूटर की इनपुट डिवाइस कौन सी है

कंप्यूटर की इनपुट डिवाइस कौन सी है

Input Device in Hindi : कंप्यूटर में किसी भी काम को करने के लिए हमें कंप्यूटर को किसी ना किसी प्रकार से निर्देश या आदेश देना पड़ता है जिसे इनपुट कहते हैं और इसी निर्देश या आदेश को देने के लिए इस्तेमाल होने वाली डिवाइस को हम इनपुट डिवाइस कहते हैं जैसे कि कीबोर्ड माउस स्कैनर माइक्रोफोन वेबकैम इत्यादि.

इनपुट डिवाइस की परिभाषा : मनुष्य द्वारा दिए गए डेटा तथा निर्देशों को कम्प्यूटर में प्रविष्ट कराने के लिए जिन युक्तियों का प्रयोग किया जाता है, उन्हें इनपुट युक्तियाँ कहते हैं। कम्प्यूटर सिस्टम में इनपुट यूनिट के निम्नलिखित मुख्य कार्य होते हैं

• यूजर द्वारा दिए गए डेटा को कम्प्यूटर सिस्टम को उपलब्ध कराना
• यूजर द्वारा दिए गए निर्देशों को प्राप्त करना
• यूजर द्वारा दिए गए कमाण्डों को प्राप्त करना

मुख्य इनपुट युक्तियाँ कीबोर्ड, माउस, जॉयस्टिक, स्कैनर, लाइट पेन, वॉयस रिकॉग्नीशन सिस्टम, ऑप्टिकल मार्क रीडर, मैग्नेटिक इंक कुंजी कैरेक्टर रिकॉग्नीशन, वेब कैमरा, वीडियो कैमरा आदि

Key Board

यह सबसे अधिक प्रचलित साधन है, जिसके द्वारा कम्प्यूटर को निर्देश भेजे जाते हैं । यह साधारण टाइपराइटर की तरह होता है । इसमें कुछ बटन या कुंजियाँ टाइपराइटर से अधिक होती हैं । हम जो कुछ भी टाइप करते हैं, वह हमें मॉनीटर-स्क्रीन पर दिखाई देता है । इसमें लगभग 100 से 105 कुंजियाँ तक होती हैं ।

कम्प्यूटर संरचना /13 मुख्य रूप से 101 और 104 कुंजियों वाले की-बोर्ड प्रयोग में लाए जाते हैं । कुंजीपटल भी दो प्रकार के होते हैं : क्वैर्टी एवं एजर्टी । इनमें क्वैर्टी कुंजीपटल सबसे अधिक प्रचलित हैं । ये नाम कुंजीपटल की प्रथम 6 अक्षर कुंजियों के आधार पर दिए गए हैं । जैसे यदि प्रथम 6 अक्षर कुंजियाँ क्रमशः इस प्रकार हैं : QWERTY  तो इसे हम क्वैर्टी कुंजीपटल कहेंगे ।

Mouse

इनपुट यूनिट के साधनों में माउस दूसरा सबसे अधिक प्रचलित साधन है । यह एक छोटी-सी डिब्बी के आकार का होता है, जो एक तार के द्वारा कम्प्यूटर से जुड़ा रहता है । इसे कम्प्यूटर के पास एक स्थान पर रखा जाता है, जिससे आसानी से हाथ से खिसकाया जा सके । इसे एक पैड पर रखा जाता है, जिसे माउस पैड (Mouse Pad) कहा जाता है ।

साधारणतः माउस में दो या तीन बटन होते हैं । कम्प्यूटर-स्क्रीन पर माउस का एक विशेष प्वाइंट या कर्सर होता है, जो तिरछे तीर के निशान जैसा होता है । यह प्वाइंट या कर्सर माउस के हिलाने के साथ-साथ हिलता है । कम्प्यूटर-स्क्रीन पर बने मेन्यू (Menu) में से किसी कार्य को चुनने पर माउस द्वारा प्वाइंट या कर्सर को उसकी तरफ करके बटन को दबाया जाता है और कार्य प्रारंभ किया जाता
विंडोज़ आधारित सिस्टम एवं प्रकाशन संबंधी कार्यों के लिए माउस का सबसे अधिक प्रयोग किया जाता है .

माउस के चार प्रमुख कार्य हैं

1. क्लिक या लैफ्ट क्लिक (Click or Left Click) यह स्क्रीन पर किसी एक Object को चुनता है।
2. लैफ्ट डबल क्लिक (Left Double Click) इसका प्रयोग एक डॉक्यूमेण्ट या प्रोग्राम को खोलने के लिए करते हैं।
3. दायाँ क्लिक (Right Click) यह स्क्रीन पर आदेशों की एक सूची दिखाता है। दाएँ क्लिक का प्रयोग किसी चुने हुए Object के गुण को एक्सेस (Access) करने के लिए करते हैं।
4.  ड्रैग और ड्रॉप (Drag and Drop) इसका प्रयोग किसी Object को स्क्रीन पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए करते हैं।

Touch Screen

टच स्क्रीन एक प्रकार की इनपुट युक्ति है, जो उपयोगकर्ता से तब इनपुट लेता है जब उपयोगकर्ता NA अपनी अंगुलियों को कम्प्यूटर स्क्रीन पर रखता है। टच स्क्रीन का प्रयोग सामान्यतः निम्न अनुप्रयोगों (Applications) में किया जाता है .

1. ए टी एम  में
2. एयरलाइन आरक्षणमें
3. बैंक में
4. सुपर मार्केट में
5. मोबाइल में

Joystick

जॉयस्टिक एक प्रकार की प्वॉइण्टिंग युक्ति होती है, जो सभी दिशाओं में मूव करती है और कर्सर के मूवमेण्ट को कण्ट्रोल करती है। जॉयस्टिक का प्रयोग फ्लाइट सिम्युलेटर , कम्प्यूटर गेमिंग, CAD/CAM सिस्टम में किया जाता है। इसमें एक हैण्डल (Handle) लगा होता है, जिसकी सहायता से जॉयस्टिक कर्सर के मूवमेण्ट को कण्ट्रोल करते हैं।

Bar Code Reader

यह एक इनपुट युक्ति होती है, जिसका प्रयोग किसी उत्पाद (Product) पर छपे हुए बार कोड (यूनिवर्सल प्रोडक्ट कोड) को पढ़ने के लिए किया जाता है। बार कोड रीडर से प्रकाश की किरण निकलती है; फिर उस किरण को बार कोड इमेज पर रखते हैं। बार कोड रीडर में एक लाइट सेन्सिटिव डिटेक्टर होता है, जो बार कोड इमेज को दोनों 123456 तरफ से पहचानता है। एक बार ये कोड पहचानने के बाद इसे सांख्यिक कोड (Numeric Code) में परिवर्तित करता बार कोड है। बार कोड रीडर का ज्यादा प्रयोग सुपर मार्केट में किया जाता है, जहाँ पर बार कोड रीडर के द्वारा आसानी से किसी उत्पाद का मूल्य रीड किया जाता है। बार कोड गाढ़ी और हल्की स्याही की ऊर्ध्वाधर रेखाएँ हैं, जो सूचना के रूप में प्रस्तुत किए जाते हैं तथा मशीन इसे आसानी से पढ़ लेती है।

Scanner

स्कैनर का प्रयोग पेपर पर लिखे हुए डेटा या छपे हुए चित्र (Image) को डिजिटल रूप में परिवर्तित करने के लिए करते हैं। यह एक
ऑप्टिकल इनपुट युक्ति है जो इमेज को इलेक्ट्रॉनिक रूप में बदलने के लिए प्रकाश को इनपुट की तरह प्रयोग करता है और फिर चित्र को डिजिटल रूप में बदलने के बाद कम्प्यूटर में भेजता है। स्कैनर का प्रयोग किसी दस्तावेज (Documents) को उसके वास्तविक रूप में स्टोर करने के लिए किया जा सकता है, जिससे उसमें आसानी से कुछ बदलाव किया जा सके। स्कैनर निम्न प्रकार के होते हैं.

1.हैण्ड हेल्ड स्कैनर
2.फ्लैटबेड स्कैनर
3.ड्रम स्कैनर

Microphone

माइक्रोफोन एक प्रकार का इनपुट युक्ति है, जिसका प्रयोग कम्प्यूटर को साउण्ड के रूप में इनपुट देने के लिए किया जाता है। माइक्रोफोन आवाज को प्राप्त करता है तथा उसे कम्प्यूटर के फॉर्मेट (Format) में परिवर्तित करता है, जिसे डिजिटाइज्ड साउण्ड या डिजिटल ऑडियो भी कहते हैं।

माइक्रोफोन माइक्रोफोन में आवाज को डिजिटल रूप में परिवर्तित करने के लिए एक सहायक हार्डवेयर की आवश्यकता पड़ती है। इस सहायक हार्डवेयर को साउण्ड कार्ड कहते हैं। आजकल माइक्रोफोन का प्रयोग स्पीच रिकग्निशन सॉफ्टवेयर (Speech Recognition Software) के साथ भी किया जाता है अर्थात इसकी सहायता से हमें कम्प्यूटर में टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि जो बोला जाता है वो डॉक्यूमेण्ट में छप जाता है।

Webcam

वेबकैम एक प्रकार की वीडियो कैप्चरिंग (Capturing) युक्ति है। यह एक डिजिटल कैमरा है जिसे कम्प्यूटर के साथ जोड़ा जाता है। इसका प्रयोग वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग और ऑनलाइन चैटिंग (Chatting) आदि कार्यों के लिए किया जाता है।

Bio-metric Sensor

बायोमैट्रिक सेन्सर एक प्रकार की युक्ति है, जिसका प्रयोग किसी व्यक्ति की अंगुलियों के निशान को पहचानने के लिए करते हैं। बायोमैट्रिक सेन्सर का मुख्य प्रयोग सुरक्षा के उद्देश्य से करते बायोमैट्रिक सेन्सर हैं। इसका प्रयोग किसी संगठन में । कर्मचारियों या संस्थान में विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए किया जाता है।

Magnetic Ink Character Reader-MICR

MICR सूचनाओं के आकार का परीक्षण मैट्रिक्स के रूप में करता है, उसके बाद उसे रीड करता है और रीड करने के बाद सूचनाओं को कम्प्यूटर में भेजता है। सूचनाओं में कैरेक्टर एक विशेष इंक से छपे होते हैं, जिसमें आयरन कण (Iron Particles) होते हैं जिन्हें मैग्नेटाइज (Magnetise) किया जा सकता है। इस प्रकार की स्याही को चुम्बकीय स्याही कहते हैं। इसका प्रयोग बैंकों में चेक में नीचे छपे मैग्नेटिक एनकोडिंग संख्याओं को पहचानने और प्रोसेस करने के लिए किया जाता है।

इस पोस्ट में आपको कंप्यूटर के इनपुट डिवाइस name इनपुट डिवाइस के उदाहरण 10 इनपुट डिवाइस नेम इनपुट डिवाइस कौन कौन से होते हैं इनपुट उपकरण इनपुट डिवाइस फोटो इनपुट और आउटपुट डिवाइस के 10 उदाहरण इनपुट का अर्थ से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में अभी भी आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button