Online TestSamanya Gyan

Child Development And Pedagogy Study Material In Hindi

Child Development And Pedagogy Study Material In Hindi

Child development and pedagogy notes in hindi : अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो उसके लिए आपको पढ़ने के लिए अच्छा स्टडी मैटेरियल होना बहुत ही जरूरी है. अगर आप के पास पढ़ने के लिए अच्छी सामग्री नहीं है तो आप किसी भी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से नहीं कर पाएंगे.

तो इसीलिए जो उम्मीदवार MPTET HTET UPTET UTET CTET जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में हमने बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development And Pedagogy Study Material In Hindi) से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रशन और उत्तर दिए है जो कि पहले MPTET HTET UPTET UTET CTET की परीक्षाओं में पूछे जा चुके है. तो अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें.

1. बच्‍चों में सृजनात्‍मकता विकसित नहीं की जा सकती
उत्तर. किसी जाँच पड़ताल करने के लिए उनको हतोत्‍साहित करके
2. प्रक्रिया सामग्री (सॉफ्टवेयर) उपागम का उदाहरण है
उत्तर. अनुदेशक
3. राष्‍ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा, 2005 में शांति शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कुछ क्रियाओं की अनुशंसा की गई, पाठ्यक्रमरूपरेखा में निम्‍न‍िलिखित में से किसे सूचीबद्ध किया गया है
उत्तर. महिलाओं के प्रति आदर एवं जिम्‍मेदारी का दृष्टिकोण विकसित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाए।
4. विद्यालय से पलायन करने वाले बालक के अध्‍ययन की सबसे उपर्युक्‍त विधि है
उत्तर. केस स्‍टडी विधि
5. विज्ञान के प्रयोगों में, सामान्‍यत: लड़के उपकरणों का नियंत्रण अपने हाथों में लेते हैं और लड़कियों से आँकड़ों को रिकॉर्ड करने अथवा बर्तनों को धोने के लिए कहते हैं। यह प्रवृत्ति यह दर्शाती है कि
उत्तर. पुरुष और स्‍त्री की रूढि़बद्ध भूमिकाएँ विद्यालय में भी होती है।
6. एन. सी. एफ. 2005 के अनुसार गणित शिक्षण होना चाहिए
उत्तर. बालकेन्द्रित
7. शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को प्रारम्‍भ करने से पहले एक कुशल अध्‍यापक को क्‍या करना चाहिए
उत्तर. अधिगम परिस्थितियाँ उत्‍पन्‍न करना।
8. प्रधानाध्‍यापक का वरिष्‍ठ शिक्षक के लिए विद्यालय में कौनसी नेतृत्‍व शैली बेहतर है
उत्तर. प्रजातांत्रिक नेतृत्‍व
9. विद्यालय आधारित आकलन
उत्तर. परिचित वातावरा में सीखने में सभी शिक्षार्थियों की मदद करता है।
10. निष्‍पादन परीक्षण विधि के प्रवर्तक कौन हैं
उत्तर. हार्टशोर्न व मेय

11. यदि कोई बच्‍चा विद्यालय में हमेशा देर से पहुँचता है, तो आप क्‍या करेंगे

उत्तर.बच्‍चे से बातचीत करके कारण जानने का प्रयास करेंगे।
12. निम्‍नलिखित में से कौन सी आकलन पद्धति विद्यार्थियों की सर्वोत्‍तम क्षमता को पोषित करेगी
उत्तर. जब संकल्‍पनात्‍मक परिवर्तन तथा विद्यार्थियों के वैकल्पिक समाधानों को आकलन की विभिन्‍न विधियों के द्वारा आकलित किया जाता है।
13. डिस्‍लेक्सिया में बच्‍चों को परेशानी होती है
उत्तर. पढ़ने लिखने में
14. शिक्षार्थियों का ‘आत्‍म-नियम’ ………. की ओर संकेत करता है
उत्तर. अपने सीखने का स्‍वयं पर्यवेक्षण करने की उनकी योग्‍यता
15. ……….. के कारण प्रतिभाशालिता होती है
उत्तर. आनुवांशिक रचना व वातावरणीय अभिप्रेरणा का संयोजन
16. साहचर्य विधि का आविष्‍कार किया
उत्तर. मांटेसरी
17. यदि कक्षा में पढ़ाते समय आपको महसूस होता है कि अचानक सभी बच्‍चे पढ़ने में रुचि नहीं ले रहे हैं, तो आप क्‍या करेंगे
उत्तर. कारण जानने की कोशिश करेंगे।
18. कोह्लबर्ग के अनुसार, सही और गलत प्रश्‍न के बारे में निर्णय लेने में शामिक चिन्‍तन-प्रक्रिया को कहा जाता है
उत्तर. नैतिक तर्कणा
19. सतत् एवं व्‍यापक मूल्‍यांकन से तात्‍पर्य हैबालक केन्द्रित शिक्षा के अंतर्गत क्‍या सम्मिलित नहीं है
उत्तर. गृह कार्य प्रदान करना।
20. विवेचनात्‍मक शिक्षाशास्‍त्र का यह दृढ़ विश्‍वास है कि
उत्तर. शिक्षार्थियों के अनुभव और प्रत्‍यक्षण महत्‍वपूर्ण होते हैं।
21. सतत् और व्‍यापक मूल्‍यांकन की योजना में ‘व्‍यापक’ शब्‍द ………. के अलावा निम्‍नलिखित के द्वारा समर्थित किया जाता है
उत्तर. जे.पी. गिलफोर्ड का बुद्धि संरचना का सिद्धान्‍त
22. निर्देशन दिया जाना चाहिए
उत्तर. आजीवन
23. एक बालक अनुपयोगी वस्‍तुओं से सुन्‍दर वस्‍तु बनाता है, यह दर्शाता है
उत्तर. सृजनशीलता
24. शिक्षण में कितने प्रकार का सहसम्‍बन्‍ध्‍ा मिलता है
उत्तर. 3
25. आगमन विधि में छात्र अग्रसर होता है
उत्तर. विशिष्‍ट से सामान्‍य की ओर
26. निम्‍नलिखितमें से कौन-कौन से पिछड़े बच्‍चों की समस्‍याएँ होती हैं
उत्तर. कम शैक्षणिक योग्‍यता, संवेगात्‍मक समस्‍याएँ, सामाजिक समस्‍याएँ
27. खेल पद्धति पर आधारित शिक्षण विधि नहीं है
उत्तर. व्‍याख्‍यान
28. दल-शिक्षण का सर्वप्रथम प्रयोग किया गया
उत्तर. अमेरिका में
29. कक्षा-कक्ष परिस्थिति में श्रव्‍य-दृश्‍य सहायक सामग्रियाँ प्रयोग में लेते समय शिक्षण का निम्‍नलिखित में से कौन सा सूत्र सम्मिलित होता है
उत्तर. मूर्त से अमूर्त
30. निम्‍नलिखित में से कौन सा वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍न है
उत्तर. सत्‍य या असत्‍य
31. रेवन का प्रोग्रेसिव मैट्रिसिज परीक्षण ……….. परीक्षण का उदाहरण है
उत्तर. संस्‍कृतिमुक्‍त बुद्धि लब्‍धांक
32. निम्‍नलिखित मे सृजनशीलता का प्रमुख तत्‍व क्‍या नहीं है
उत्तर. अनुशासन
33. प्रस्‍तावना, प्रस्‍तुतीकरण, तुलना और संबंध, सामान्‍यीकरण और प्रयोग सोपान है
उत्तर. हरबर्ट
34. बच्‍चों के व्‍यवहार के समझने के लिए विद्यार्थियों के घर के वातावरण का महत्‍वपूर्ण स्‍थान है तथा इससे प्राप्‍त सूचना को प्रभावशाली शिक्षा-शास्‍त्र के निर्माण से जोड़ा जा सकता है, वह तथ्‍य अधिगम के किस सिद्धान्‍त से सम्‍बद्ध है
उत्तर. पारिस्थितिक (Ecological)
35. निम्‍न में से कौनसा परीक्षण जो जीवन पर्यन्‍त चलने वाले अनौपचारिक अधिगम द्वारा प्राप्‍त सूचनाओं पर केन्द्रित है
उत्तर. व्‍यक्तित्‍व परीक्षण
36. शिक्षण का वह प्रतिमान जिसका सर्वाधिक प्रयोग भाषा व व्‍याकरण शिक्षण हेतु उपयोगी है
उत्तर. पृच्‍छा प्रशिक्षण प्रतिमान
37. विद्यालय-आधारित आकलन मुख्‍य रूप से किस सिद्धान्‍त पर आधारित होता है
उत्तर. बाह्य परीक्षकों की अपेक्षा शिक्षक अपने शिक्षार्थियों की क्षमताओं को बेहतर मानते हैं।
38. अ, ब, स तीन विद्यार्थी हैं जो अंग्रेजी पढ़ते हैं, ‘अ’ को यह विषय रोचक लगता है और वह सोचता है कि यह उसके भविष्‍य में सहायक होगा। ‘ब’ अंग्रेजी इसलिए पढ़ती है, क्‍योंकि वह कक्षा में पहला स्‍थान प्राप्‍त करना चाहती है, ‘स’ अंग्रेजी विषय इसलिए पढ़ता है, क्‍योंकि उसका प्राथमिक सरोकार उत्‍तीर्ण होने वाले ग्रेड्स प्राप्‍त करना है, अ, ब और स के उद्देश्‍य क्रमश: है
उत्तर. निपुणता, निष्‍पादन, निष्‍पादन-उपेक्षा
39. निर्देशन, अधिगमकर्ता के मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य को सुधारने में सहायक हैं, क्‍योंकि
उत्तर. यह अधिगमकर्ता के आगामी व्‍यवहार तथा दृष्टिकोण को अच्‍छी सहायता प्रदान करता है।
40. हालांकि यह स्‍पष्‍ट रूप से उनकी सुरक्षा आवश्‍यकताओं के उल्लंघन में था, कैप्‍टन विक्रम बत्रा अपने देश को बचाने के दौरान कारगिल युद्ध में मारे गए, संभवत: उन्‍हें ……… था /थी
उत्तर. आत्‍म सिद्ध की प्राप्ति
41. विकलांग बालकों से हम समझते हैं, ऐसे बालक
उत्तर. जो शारीरिक दोष से ग्रसित हों।
42. निम्‍नलिखित में से कौन सा प्रदत्‍तकार्य (Assignment) प्रतिभाशाली विद्यार्थी के लिए उपयुक्‍त है
उत्तर. विभिन्‍न विषयों (themes) को ध्‍यान में रखते हुए विज्ञान की नई आदर्शात्‍मक पुस्‍तक का निर्माण करना।
43. ”भग्‍नाशा का अर्थ है- किसी इच्‍छा या आवश्‍यकता में बाधा पड़ने से उत्‍पन्‍न होने वाला संवेगात्‍मक तनाव।” कथन है
उत्तर. गुड
44. सीखने ………….. आकलन, आकलन और अनुदेशन के बीच ………… के दृढ़ीकरण द्वारा सीखने को प्रभावित करता है
उत्तर. के लिए; संबंधों
45. अध्‍यापक की सर्वाधिक उपयुक्‍त उपमा दी जा सकती है
उत्तर. माली से
46. सृजनात्‍मकता मुख्‍य रूप से संबंधित होती है
उत्तर. अपसारी चिन्‍तन
47. अच्‍छे प्रश्‍न-पत्र में गुण होना चाहिए
उत्तर. वैघता, विश्‍वसनीयता, वस्‍तुनिष्‍ठता
48. मानसिक विप्‍लव करने के‍ लिए आप क्‍या करेंगे
उत्तर. मानसिक उद्वेलन
49. राष्‍ट्रीय पाठ्यचर्चा 2005 की कार्यशाली आयोजित की गई
उत्तर. NCERT नई दिल्‍ली में
50. आधुनिक अभिक्रमित अनुदेशन की उत्‍पत्ति का कारक है
उत्तर. अधिगम का मनोविज्ञान व तकनीकी

51. निम्‍न कक्षाओं में शिक्षण की खेल विधि आधारित है
उत्तर. विकास व वृद्धि के मनोवैज्ञानिक सिद्धान्‍तों पर
52. वर्तमान समय में शिक्षक की भूमिका है
उत्तर. सुगमकर्ता की
53. योग्‍यता व योग्‍यता समूहीकरण के परिप्रेक्ष्‍य में निम्‍नलिखित में से कौन सा कथन सत्‍य है
उत्तर. विभिन्‍न योग्‍यता वाले समूहों को ग्रहण करने के लिए अध्‍यापकों को बहु-स्‍तरीय शिक्षण को अपनाना चाहिए।
54. निम्‍नलिखित में से कौन-सा कारक स्‍मृति से संबंधित नहीं है
उत्तर. अनुभूति
55. ‘एक राष्‍ट्र के विद्यालय उसके जीवन के अंग है, जिनका विशेष कार्य है, उसकी आध्‍यात्मिक शक्ति दृढ़ बनाना। उसकी ऐतिहासिक निरन्‍तरता को बनाये रखना, उसकी भूतकाल की सफलताओं को सुरक्षित रखना और उसके भविष्‍य की गारण्‍टी करना।” उक्‍त कथन किसके द्वारा किया गया है
उत्तर. जॉन डीवी
56. निम्‍नलिखित में से कौन सा प्रश्‍न अपने विशिष्‍ट क्षेत्र से ठीक तरह से मिला हुआ है
उत्तर. निर्धारित कीजिए कि दिए गए मापकों में से कौन सा मापक आपको उत्‍तम परिणामों को पाने में सर्वाधिक प्रवृत्‍त कर सकता है –विश्‍लेषण
57. एक शिक्षक(को)
उत्तर. जब शिक्षार्थी विचारों को सम्‍प्रेषित करने की कोशिश कर रहे हों, तो उन्‍हें ठीक नहीं करना चाहिए।
58. NCF 2005 बल देते है ……………….
उत्तर. करके सीखने पर
59. निम्नलिखित में से कौन सा कथन निर्मितवाद के संदर्भ में सही है
उत्तर. अधिगमकर्ता के अंदर ज्ञान का निर्माण होता है।
60. छात्रों को गृह-कार्य दिया जाना चाहिए
उत्तर. संतुलित
61. विचलनात्‍मक व्‍यवहार समायोजन के लिए होता है
उत्तर. अच्‍छा, बुरा, सहयोगी
62. निम्‍न में से कौन सा अधिगम का निर्मितवाद उपागम है
उत्तर. छात्र जो नवीन सूचना की विस्‍तार से विश्‍लेषण करता है, व्‍याख्‍या करता है और पूर्वज्ञान से जोड़कर सीखता है।
63. एक अध्‍यापक श्रृव्‍य दृश्‍य शिक्षण सामग्री के प्रयोग से अपने अध्‍यापन को
उत्तर. सरल बनाता है।
64. निम्‍नलिखित में से कौन सा विकासात्‍मक विकार का उदाहरण नहीं है
उत्तर. पर-अभिघातज तनाव (Post-traumatic stress)
65. निम्‍नलिखित में से कौन सा कथन सत्‍य है
उत्तर. रचनात्‍मक आकलन कभी-कभी संकलनात्‍मक हो सकताहै एवं इसी प्रकार विपरीतत:
66. पृथक कक्षाओं एवं संवर्धन कार्यक्रमों का प्रयोग शिक्षा के लिए किया जाता है
उत्तर. प्रतिभाशाली बालकों के लिए
67. परीक्षा में विद्यार्थियों से किस प्रकार के प्रश्‍न पूछने चाहिए
उत्तर. समझ एवं अनुप्रयोग आधारित
68. शिक्षण को रोचक तथा सार्थक बनाने के लिए सबसे अधिक महत्‍वपूर्ण है
उत्तर. श्रव्‍य-दृ‍श्‍य सामग्री
69. निम्‍नलिखित में से कौन सी सर्वाधिक प्रभावकारी विधि हो सकती है, जो आपकी इस अपेक्षा को पूरी कर सके कि वंचित विद्यार्थी अपनी भागीदारिता द्वारा सफल हो सके
उत्तर. आप उनकी सफलता हेतु उनकी क्षमता में विश्‍वास को अभिव्‍यक्त करें।
70. निम्‍नलिखित में से बच्‍चों के सृजनात्‍मकता के विकास में सहायक नहीं है
उत्तर. भाषण
71. निम्‍न में से कौन सा लक्षण किसी मापक उपकरण के लिए सर्वाधिक वांछनीय है
उत्तर. विश्‍वसनीयता
72. बाल-केन्द्रित शिक्षा का समर्थन निम्‍नलिखित में से किस विचारक द्वारा किया गया
उत्तर. जॉन डयूबी
73. भारत के संविधान की क्‍या विशेषताएँ है- यह प्रश्‍न है
उत्तर. ज्ञान परक
74. नवीन विचार का सृजन उत्‍पादन व मौलिक चिन्‍तन आवश्‍यक गुण है
उत्तर. सृजनात्‍मकता का
75. परिवार एक साधन है
उत्तर. अनौपचारिक शिक्षा

76. जब बच्‍चा कार्य करते हुए ऊबने लगता है, तो यह इस बात का संकेत है कि
उत्तर. संभवत: कार्य यांत्रिक रूप से बार-बार हो रहा है।
77. भारत सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों के लिए मध्‍यान्‍ह भोजन योजना प्रारम्‍भ की है, निम्‍नलिखित में से कौन सा अभिप्रेरणात्‍मक सिद्धान्‍त इस योजना का समर्थन करता है
उत्तर. मानवीय
78. सृजनात्‍मकता संबंधित है
उत्तर. अपसारी चिन्‍तन से
79. बुलिमिया है
उत्तर. भोजन ग्रहण विकृति
80. प्रत्‍येक अधिगमकर्ता एक समान रास्‍ते का अनुकरण करता है
उत्तर. अवरोह अभि‍क्रमित
81. अध्‍ययन का उच्‍चतम स्‍तर कौन-सा है
उत्तर. समस्‍या समाधान अधिगम
82. निम्‍न में कौन-सा सिद्धान्‍त शिक्षण साधनों के चयन में मार्गदर्शक नहीं है
उत्तर. भौतिक नियंत्रण का सिद्धान्‍त
83. विद्यालय में शिक्षक बालकों के समायोजन के लिए कार्य नहीं करेगा
उत्तर. कठोर दण्‍ड देगा।
84. एक समावेशी कक्षा वह है, जहाँ
उत्तर. अध्‍यापक प्रत्‍येक अधिगमकर्ता के लिए वैविध्‍यपूर्ण व सार्थक अधिगमनात्‍मक अनुभवों हेतु परिवेश का निर्माण करते हैं।
85. निगमन प्रणाली का तात्‍पर्य है
उत्तर. पहले नियम बताना फिर उसकी व्‍याख्‍या करना।
86. यदि एक विद्यार्थी विद्यालय में लगातार निम्‍नतर श्रेणीप्राप्‍त करती है, तो उसके अभिभावक को उसकी सहायता हेतु परामर्श दिया जा सकात है कि
उत्तर. वह अध्‍यापकों की घनिष्‍ठ संगति में कार्य करें।
87. वह परीक्षण जिसमें बच्‍चों को पारम्भिक बिन्‍दु से लेकर अंतिम बिन्‍दु तक सही रास्‍ता खोजना होता है, कहलाता है
उत्तर. भूल भूलैया
88. एक विकलांग बालक अत्‍यधिक परिश्रम करके कक्षा में प्रथम आने का प्रयास करता है, इसे किस प्रतिरक्षण प्रणाली में रखेंगे
उत्तर. क्षतिपूर्ति
89. अध्‍यापक के व्‍यावसायिक उन्‍नयन के लिए उपयोगी है
उत्तर. निरोपचारिक शिक्षा
90. उच्‍च प्राथमिक स्‍तर पर शिक्षक को क्रियात्‍मक शोध का ज्ञान होना चाहिए क्‍योंकि वे
उत्तर. इसके माध्‍यम से बच्‍चों की समस्‍या की पहचान कर सुधार करने का कौशल विकसित कर पाएँगे।
91. मान लीजिए आप विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्‍यक्ष हैं,आप अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों की शिक्षा की सम्‍पूर्ण गुणवत्‍ता को सुधारने के लिए क्‍या योजना बनाएँगे? इस प्रकार का प्रश्‍न ………… का एक उदाहरण है
उत्तर. उच्‍च स्‍तरीय अपसारी
92. कौन से आव्‍यूह को सुकराती विधि भी कहा जाता है
उत्तर. प्रश्‍नोत्‍तर आव्‍यूह
93. प्रतिभावान बालकों की पहचान करने के लिए हमें सबसे अधिक महत्‍तव देना चाहिए
उत्तर. वस्‍तुनिष्‍ठ परीक्षणों के परिणाम को।
94. विज्ञान एवं कला प्रदर्शनियाँ, संगीत एवं नृत्‍य प्रस्‍तुतियाँ तथा विद्यालय पत्रिका निकालना ………… के लिए है
उत्तर. शि‍क्षार्थियों को सृजनात्‍मक मार्ग उपलब्‍ध कराने
95. विज्ञान एवं कला प्रदर्शनियाँ, संगीत एवं नृत्‍य प्रस्‍तुतियाँ तथा विद्यालय-पत्रिका निकालना, ………….. के लिए है
उत्तर. शिक्षार्थियों को सृजनात्‍मक मार्ग उपलब्‍ध कराने
96. एक अध्‍यापक / अध्‍यापिका ने पाया कि एक विद्यार्थी वर्ग बनाने में कठिनाई अनुभव कर रहा है, उसने अनुमान लगाया कि वह हीरे (Diamond) का चित्र बनाने में भी कठिनाई अनुभव करगा, उसने निम्‍नलिखित में से किस सिद्धान्‍त पर आधारित होकर यह अनुमान लगाया
उत्तर. विकास एक व्‍यवस्थित क्रम में होने की प्रवृत्ति से सम्‍बद्ध है।
97. शिक्षकों को यह सलाह दी जाती है कि अपने शिक्षार्थियों को सामूहिक गतिविधियों में शामिल करें क्‍योंकि सीखने को सुगम बनाने के अतिरिक्‍त, ये ………. में भी सहायता करती है
उत्तर. समाजीकरण
98. राष्‍ट्रीय पाठ्यचर्चा की रूपरेखा 2005 की संस्‍तुतियों के संबंध में कौन सा कथन सत्‍य नहीं है
उत्तर. विश्‍व विद्यालयों को राजनीति से मुक्‍त रखना।
99. शिक्षण में पढ़ाते समय सबसे पहले क्‍या बनाया जाता है
उत्तर. इकाई योजना
100. शिक्षकों को अपने विद्यार्थियों की त्रुटियों का अध्‍ययन करना चाहिए क्‍योंकि वे प्राय: ……… की ओर संकेत करती है
उत्तर. आवश्‍यक उपचारात्‍मक युक्तियों

इस पोस्ट में आपको MPTET, HTET, UPTET, UTET, CTET,BTET, PSTET, परीक्षा में आने वाले बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development And Pedagogy Study Material In Hindi) ,चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगाय से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर एक लाइन में दिए हैं अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button