Samanya Gyan

Chhattisgarh GK Question Answer in Hindi

Chhattisgarh GK Question Answer in Hindi

छत्तीसगढ़ जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर in hindi  – Chhattisgarh डिपार्टमेंट हर साल अलग-अलग पदों पर नौकरियां निकलता रहता है जिसमें लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं और परीक्षा की तैयारी करते हैं इसलिए जो भी उम्मीदवार Chhattisgarh की परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए छत्तीसगढ़ के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि Chhattisgarh की परीक्षा में छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान 2020 छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान Pdf ,छत्तीसगढ़ जीके भारत सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर पूछे जाते हैं इसलिए जो भी उम्मीदवार राजस्थान की परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट राजस्थान सामान्य ज्ञान में से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए हैं तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें.

1. बच्चे गेंड़ी कौन से त्यौहार पर चढ़ते हैं

(A) हरेली
(B) पोला
(C) अक्ती
(D) हलषष्ठी
उत्तर. A

2. छत्तीसगढ़ राजस्व मण्डल मुख्यालय है

(A) रायपुर में
(B) बिलासपुर में
(C) दुर्ग में
(D) जगदलपुर में
उत्तर. B

3. आदिवासियों के उत्थान के लिये वर्ष 2003 का वीर नारायण सिंह सम्मान किसे दिया गया?

(A) सतनाम संत समाज, सांभरवार
(B) शिवानंद आश्रम दंतेवाड़ा
(C) रामकृष्ण मिशन, नारायणपुर
(D) उपरोक्त अ एवं ब
उत्तर. A

4. निम्न में सुमेलित नहीं है?

(A) बालदखोल अभ्यारण्य – जशपुर
(B) अचानकमार अभ्यारण्य – बिलासपुर
(C) सीतानदी अभ्यारण्य – धमतरी
(D) बारनवापारा अभ्यारण्य – सरगुजा
उत्तर. A

5. छत्तीसगढ़ के कुछ समुदायों में यह अनुवांशिक रोग व्यापक तौर पर पाया जाता है

(A) सिकल सेल एनीमिया
(B) थैलसीमिया
(C) हीमोफिलिया
(D) वर्णाधता
उत्तर. A

6. छत्तीसगढ़ शब्द का सर्वप्रथम उपयोग किसने किया था?

(A) पं. सुन्दर लाल शर्मा
(B) दलपत राव
(C) गोपाल दास
(D) रविशंकर
उत्तर. B

7. हीराकुण्ड बांध किस नदी पर है?

(A) महानदीबि.
(B) हसदो
(C) ईब
(D) शिवनाथ
उत्तर. A

8. छत्तीसगढ़ में विशाल जैतखम्भ कहां स्थापित किया जा रहा है-

(A) गिरौदपुरी में
(B) रायपुर में
(C) जमुनामुख में
(D) बोदरी में
उत्तर. A

9. छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रथम उपाध्यक्ष थे

(A) नन्द कुमार साय
(B) गोपाल तिवारी
(C) मोहन शुक्ल
(D) बनवारी लाल अग्रवाल
उत्तर. A

10. छत्तीसगढ़ का चक्रधर सम्मान किस क्षेत्र में योगदान के लिए दिया जाता है?

(A) कला एवं संगीत
(B) चिकित्सा
(C) साहित्य
(D) शिक्षा
उत्तर. A

11. इस राज्य की निम्नलिखित में से किस जनजाति से ‘परब’ लोकनृत्य संबंधित है?

(A) माड़िया
(B) धुरूवा
(C) मुड़िया
(D) दोरला
उत्तर. (B) धुरूवा

12. मोम क्षय प्रक्रिया का प्रयोग किस कला में होता है?

(A) घड़वा कला
(B) गोदना
(C) कंघी कला
(D) मिट्टी शिल्प
उत्तर. A

13. राजनांदगांव की बंगाल-नागपुर कॉटन मिल्स की स्थापना किसने की?

(A) नानाजी कावसभाई
(B) महंत घासीदास ने
(C) जमशेदजी टाटा ने
(D) राजा दिग्विजय सिंह ने
उत्तर. B

14. छत्तीसगढ़ के प्रथम दैनिक अखबार दैनिक महाकौशल का प्रकाशन कब से हुआ?

(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) 1953
उत्तर. B

15. साउथ इस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड का मुख्यालय है?

(A) रायपुर
(B) भिलाई
(C) बिलासपुर
(D) रायगढ़
उत्तर. C

16. छत्तीसगढ़ में मंदिरों का शहर किसे कहते हैं?

(A) राजिम
(B) रतनपुर
(C) डोंगरगढ़
(D) आंरग
उत्तर. A

17. छत्तीसगढ़ में हिन्दुओं के बाद सर्वाधिक जनसंख्या है

(A) ईसाईयों की
(B) मुस्लिमों की
(C) सिखों की
(D) जैनों की
उत्तर. B

18. राज्य जन-संपर्क विभाग ने शासन की नीतियों एवं कार्य-योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु एक संस्था गठित की है, उसका नाम है

(A) छत्तीसगढ़ समाचार
(B) छत्तीसगढ़ प्रकाशन
(C) छत्तीसगढ़ संवाद
(D) छत्तीसगढ़ सूत्रधार
उत्तर. C

19. दण्डकारण्य समाचार किस भाषा में प्रकाशित होता था

(A) हिन्दी
(B) हल्बी
(C) अंग्रेजी
(D) उपरोक्त तीनों भाषाओं में
उत्तर. A

20. इलाहाबाद में वायसराय से किसे संगीत सम्राट की उपाधि मिली

(A) राजा चक्रधर सिंह
(B) श्री कार्तिक राम
(C) कल्याण दास महंत
(D) विभारानी गुप्ता
उत्तर. A

21. महर्षि महेश योगी की जन्म स्थली स्थित है?

(A) भोरमदेव, कवर्धा
(B) बैकुण्ठपुरे, कोरिया
(C) महासमुन्द
(D) पाण्डुका, रायपुर
उत्तर. A

22. देश की सर्वाधिक धान की किस्में कहाँ पाई जाती है?

(A) पंजाब
(B) उत्तर- प्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) उड़ीसा
उत्तर. C

23. इन्द्रावती नदी बोध घाट पहाड़ी से गिरकर किस मनोरम झरने का निर्माण करती है?

(A) सातधारा जलप्रपात
(B) कोठली जलप्रपात
(C) चित्रकूट जलप्रपात
(D) तीरथगढ़ जलप्रपात
उत्तर. A

24. बस्तर की प्रसिद्धि है

(A) साड़ियों के लिए
(B) हस्तशिल्प के लिए ‘
(C) जूट उद्योग के लिए
(D) कांच के सामान के लिए
उत्तर. B

25. छत्तीसगढ़ी के युग प्रवर्तक कवि थे?

(A) पं.सुंदरलाल शर्मा
(B) गजानन माधव मुक्तिबोध
(C) मोर मयारूक गांव
(D) गीत माधव
उत्तर. A

26. प्रसिद्ध ‘इमली आंदोलन’ किस क्षेत्र में आरंभ किया गया था?

(A) सरगुजा
(B) बिलासपुर
(C) बस्तर
(D) रायपुर
उत्तर. C

27. निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन एवं गैस चूल्हा उपलब्ध कराने की योजना है?

(A) गृहलक्ष्मी योजना
(B) इंदिरा रसोई अभियान
(C) ईंधन आपूर्ति योजना
(D) इंदिरा गृह गंगा योजना
उत्तर. A

28. छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जाति एवं जन-जाति आयोग के प्रथम अध्यक्ष हैं

(A) मदन गोपाल सिंह
(B) विक्रम भगत
(C) राजेन्द्र पामभाई
(D) रामदेव राम
उत्तर. C

29. छत्तीसगढ़ में सिंचाई की सबसे बड़ी परियोजना है?

(A): जोंक परियोजना
(B) पैरी परियोजना
(C) महानदी परियोजना
(D) कोडार परियोजना
उत्तर. C

30. कैमूर पहाड़ी में इस नदी का उद्गम स्थल है?

(A) शिवनाथ नदी
(B) इन्द्रावती नदी
(C) हसदो
(D) अरपा नदी
उत्तर. C

31. किस महत्वपूर्ण पत्रिका का प्रकाशन 1920 में माधवराव सप्रे की प्रेरणा से हुआ?

(A) कर्मवीर
(B) कर्मयोगी
(C) कर्मयोद्धा
(D) हिन्द केसरी
उत्तर. A

32. छत्तीसगढ़ में कोयले की खानें मुख्यतः हैं.

(A) आर्कियन युग की
(B) कंड़प्पा क्रम की
(C) धारवाड़ क्रम की
(D) गोंडवाना कल्प की
उत्तर. A

33. राष्ट्रीय पार्क नहीं है

(A) भोरमदेव
(B) इंद्रावती
(C) कांगेर घाटीद
(D) गुरू घासीदास
उत्तर. A

34. सायकल काम्प्लेक्स स्थापित किया जा रहा है

(A) दुर्ग
(B) भिलाई
(C) जगदलपुर
(D) रायपुर
उत्तर. A

35. छत्तीसगढ़ की काशी किसे कहते हैं?

(A) सिरपुर
(B) राजनांदगांव
(C) बारसूर
(D) खरौद
उत्तर. A

36. छत्तीसगढ़ की जीवनरेखा किसे कहते है?

(A) इंद्रावती
(B) खारून
(C) दूधनदी
(D) महानदी
उत्तर. A

37. छत्तीसगढ़ में अंग्रेजों द्वारा 1855 में नियुक्त प्रथम डिप्टी कमिश्नर था?

(A) बैंटिक
(B) लार्ड कार्नवालिस
(C) लॉड डहलौजी
(D) चार्ल्स इलियट
उत्तर. A

38. राजकवि बाबू रेवाराम छत्तीसगढ़ के किस राज्य के कवि थे?

(A) कवर्धा राज्य
(B) बस्तर राज्य
(C) सरगुजा राज्य
(D) रतनपुर राज्य
उत्तर. A

39. रायपुर नगर को बसाकर उसे अपनी राजधानी किस कलचुरि नरेश ने बनाया?

(A) चामुण्ड सिंह देव
(B) मानसिंह देव
(C) ब्रम्हदेव
(D) केशव देव
उत्तर. C

40. राष्ट्रीय आंदोलन के समय, बिलासपुर के प्रसिद्ध नेता थे?

(A) घनश्याम सिंह गुप्त
(B) प्यारेलाल ठाकुर
(C) ई.राघवेन्द्र राव
(D) रविशंकर शुक्ल
उत्तर. C

41. एशिया का दूसरा सबसे बड़ा चर्च कहाँ है

(A) पत्थलगांव
(B) बगीचा
(C) कुनकुरी
(D) जशपुर नगर
उत्तर. C

42. सिरपुर में किस वंश के शासकों ने बौद्ध विहारों का निर्माण करवाया?

(A) सोमवंशीय
(B) शरभपुरीय वंश
(C) नागवंशीय
(D) नल वंश
उत्तर. A

43. छत्तीसगढ़ में दैनिक तापांतर किस महीने अधिक होता हैं?

(A) जनवरी
(B) फरवरी
(C) मार्च
(D) अप्रेल
उत्तर. C

44. बस्तर स्थित चक्रकोट निम्न में से एक वंश की राजधानी हैं?

(A) काकतीय,
(B) कलचुरी
(C) छिन्दक नागवंशी
(D) शरभपुरी वंश
उत्तर. C

45. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुरेन्द्र साय कहाँ के जमीदार थे?

(A) सोनाखान
(B) धर्मजयगढ़
(C) सम्बलपुर
(D) रायपुर
उत्तर. C

46. बैलाडीला किस रेलमार्ग से जुड़ा है?

(A) भवानी पटनम्
(B) नुआपाड़ा
(C) विशाखापटनम्
(D) नागपुर
उत्तर. C

47. पामेड़ वन अभ्यारण्य किस पशु के लिए विशेषतः है?

(A) शेर
(B) वन भैसा
(C) चीतल
(D) सांभर
उत्तर. B

48. छत्तीसगढ़ का प्रयाग कहलाता है

(A) शिवरी नारायण
(B) नांदघाट
(C) राजिम
(D) दुर्ग
उत्तर. C

49. महात्मा गांधी का छत्तीसगढ़ में प्रथम आगमन कब हुआ था?

(A) 20 अप्रैल 1920
(B) 1 जनवरी 1922
(C) 2 मार्च 1922
(D) 20 दिसंबर 1920
उत्तर. A

50. दंडामी माड़ियाजगदलपुर किस नदी के किनारे स्थित है

(A) महानदी
(B) इंद्रावती
(C) शिवनाथ
(D) हसदेव
उत्तर. B

51. छत्तीसगढ़ के राजस्व में सबसे अधिक अंश किस कर से प्राप्त होता है?

(A) जलकर
(B) भू-राजस्व कर
(C) विद्युत कर
(D) वाणिज्य कर
उत्तर – D

52. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में राजीव गाँधी मिशन कार्यरत नहीं है?

(A) जल-ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन
(B) खाद्यान्न सुरक्षा
(C) प्राथमिक शिक्षा
(D) स्वास्थ्य सेवाएँ
उत्तर. (B) खाद्यान्न सुरक्षा

इस पोस्ट में आपको छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान 2019 pdf छत्तीसगढ़ जनरल नॉलेज 2019 छत्तीसगढ़ से संबंधित प्रश्न छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर pdf ,त्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान, Chhattisgarh CG GK in hindi ,general knowledge of chhattisgarh state in hindi pdf ,cg gk in hindi pdf 2019 ,छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान pdf download , c.g. gk in hindi download cg gk in hindi pdf 2019 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button