Online Test

Allahabad High Court RO/ARO Previous Paper PDF in Hindi

क्योटो प्रोटोकॉल …… से सम्बन्धित है
(A) व्यापार
(B) जलवायु परिवर्तन
(C) सुरक्षा
(D) प्रत्यर्पण

Answer
जलवायु परिवर्तन
स्पाइडरमैन, हल्क, आदि जैसे प्रसिद्ध चरित्रों का निर्माण करने वाले किस महान हास्य लेखक का हाल ही में 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया था?
(A) डिज़्नी
(B) फ्रिज़ फ्रीलेंग
(C) मैट ग्रोनिंग
(D) स्टैन ली

Answer
स्टैन ली
इनमें से तुर्की के किस शहर में 2018 में हाल ही में एक बड़े हवाई अड्डे का उद्घाटन हुआ था?
(A) इस्तानबुल
(B) अंकारा
(C) दियारबाकिर
(D) एंताल्या

Answer
इस्तानबुल
अक्टूबर 2018 में, आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की 12वीं बैठक ——- में आयोजित हुई थी।
(A) जकार्ता
(B) कुआला लम्पुर
(C) सिंगापुर
(D) बैंकॉक

Answer
सिंगापुर
दिसम्बर 2018 के विधान सभा चुनाव में राजस्थान के मुख्यमंत्री के तौर पर किसने शपथ ली थी?
(A) कमल नाथ
(B) के. चन्द्रशेखर राव
(C) भूपेश बघेल
(D) अशोक गहलोत

Answer
अशोक गहलोत
निम्नलिखित क्रिकेटरों में से किसने हाल ही में अपनी आत्मकथा लिखी है जिसका शीर्षक है “281 एंड बियॉन्ड’?
(A) युवराज सिंह
(B) वी.वी.एस. लक्ष्मण
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) हरभजन सिंह

Answer
वी.वी.एस. लक्ष्मण
नवम्बर 2018 में यू.पी.एस.सी. के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया था?
(A) अरविंद सक्सेना
(B) सुनील अरोड़ा
(C) ए.एम. नाइक
(D) एम.पी. पूनिया

Answer
अरविंद सक्सेना
मुक्केबाजी के विश्व चैम्पियनशिप की लाइट फ्लाइवेट 48 किग्रा. वर्ग में रिकॉर्ड ——– बार स्वर्ण पदक जीतकर मैरी कॉम ने इतिहास रच दिया।
(A) चौथी
(B) पाँचवीं
(C) छठी
(D) सातवीं

Answer
छठी
नवम्बर 2018 में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में किस फिल्म ने गोल्डन पीकॉक अवार्ड जीता है?
(A) डोनबास
(B) ई.मा.यू.
(C) व्हेन द ट्रीज़ फॉल
(D) आगा

Answer
डोनबास
नवम्बर 2018 में किस राज्य ने देश में पहली बार एकल आपातकालीन नम्बर “112” लॉन्च किया है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) केरल
(C) तेलंगाना
(D) सिक्किम

Answer
हिमाचल प्रदेश
इनमें से कौन-सा देश यूरोपीय संघ(ई.यू.) का सदस्य नहीं है?
(A) ऑस्ट्रिया
(B) तुर्की
(C) बेल्जियम
(D) फिनलैंड

Answer
तुर्की
दिसम्बर 2018 में किस देश ने ₹100 से अधिक मूल्य वाले भारतीय नोटों के चलन पर रोक लगा दी है?
(A) मलेशिया
(B) संयुक्त अरब अमीरात
(C) म्यांमार
(D) नेपाल

Answer
म्यांमार
आहाना का जन्म 18 अप्रैल, 1971 को रविवार के दिन हुआ था। जिस दिन वे ठीक 10 वर्ष की हो जायेगी, वे कौन-सा दिन होगा?
(A) बृहस्पतिवार
(B) शनिवार
(C) रविवार
(D) सोमवार

Answer
शनिवार
एक कूट भाषा में BIGGEST को BGGST लिखा जाता है; KINGSTON को KNGSTN लिखा जाता है; TRICKS को TRCKS लिखा जाता है। उसी भाषा में CRYPTS को कैसे लिखा जायेगा?
(A) CRYPTS
(B) CRPTS
(C) CRPT
(D) CRYPT

Answer
CRYPTS
एक कूट भाषा में CONTROLLING को GNILLORTNOC लिखा जाता है; VOLLEYBALLS को SLLABYELLOV लिखा जाता है। उसी भाषा में SANCTUARIES को कैसे लिखा जायेगा?
(A) SANCTUARIES
(B) SEIRUATCNAS
(C) SEIRAUTCNAS
(D) SEIRAUCTNAS
Ans SEIRAUTCNAS
[/su_spoiler]
एक कूट भाषा में GODSENT को FNCRDMS | लिखा जाता है; JOKING को INJHMF लिखा जाता है। उसी भाषा में BRAZENLY को कैसे लिखा जायेगा।
(A) AQZYDMKX
(B) AQAYDMKX
(C) AQZYMDKX
(D) ASZYMDKX

Answer
AQZYDMKX
रंजीता साफ़ उजली धूप वाली सुबह में समुद्र के किनारे चल रही है। यदि उसकी परछाई उसके दाहिने हाथ की ओर पड़ रही है, तो उसकी पीठ दी हुई दिशाओं में किस ओर है?
(A) पूर्व
(B) दक्षिण
(C) पश्चिम
(D) उत्तर

Answer
उत्तर
निम्नलिखित चार संख्याओं में से तीन में किसी रूप में समानता है और इसलिए वो एक समूह बनाते हैं। निम्नलिखित में से कौन उस समूह में शामिल नहीं है?
(A) 1
(B) 2197
(C) 125000
(D) 681400

Answer
681400
एक कूट भाषा में BEASTLY को 84 लिखा जाता है; GIVEAWAY को 93 लिखा जाता है। उसी भाषा में XEREXES को कैसे लिखा जायेगा?
(A) 103
(B) 99
(C) 100
(D) 101

Answer
100
आर्यमान के पास नॉन-डिजिटल साधारण-सी घड़ी है जिसमें घंटे और मिनट की सुई है। यदि यह मान लें कि यह घड़ी पूरे चौबीस घंटे लगातार ठीक से चलती है, तो 24 घंटे निरंतर अवधि के दौरान कितनी बार दोनों सुइयाँ ठीक एक-दूसरे के ऊपर होंगी?
(A) 17
(B) 24
(C) 12
(D) 48

Answer
24
कैथेरिन एक साधारण पासा से खेल रही है। यदि उसे पासे के ऊपरी हिस्से में संख्या पाँच मिलती है, तो उसके ठीक विपरीत कौन-सी संख्या मिलेगी?
(A) 17
(B) 6
(C) 4
(D) 2

Answer
2

Previous page 1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button