Online Test

Air Force X Y Group Free Mock Test In Hindi

अंग्रेजी शब्दकोश के आधार पर निम्न शब्दों में प्रथम स्थान पर कौन सा शब्द आएगा ?
• Known
• Knife
• Knowledge
• Kite
Answer
Kite
परमाणु वम . . . . . के सिद्धान्त पर आधारित है।
• रेडियो उत्सर्जन
• नाभिकीय संक्रमण
• नाभिकीय संलयन
• नाभिकीय विखंडन
Answer
नाभिकीय विखंडन
16 वस्तुएँ बेचने पर 4 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर लाभ होता है, तो प्रतिशत लाभ क्या है?
• 12%
• 25%
• 20%
• 33⅓ %
Answer
33⅓ %
निम्न में से कौन एक पुराण नहीं हैं ?
• मत्स्य
• विष्णु
• नारद
• कणाद
Answer
कणाद
एक रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के समीप खड़ा ब्यक्ति किसी कारन किसी चलती ट्रैन की ओर खिचाव बल का अनुभव करता है –
• ट्रैन और व्यक्ति के बीच लगने वाला गुरत्वाकर्षण बल
• आदमी का भ्रम
• अभिकेन्द्रीय बल
• उनके मध्य तेज प्रवाह के कारण उत्पन्न देवान्तर के कारण
Answer
उनके मध्य तेज प्रवाह के कारण उत्पन्न देवान्तर के कारण
सार्वत्रिक गैस नियतांक (R) की एस आई इकाई है :
• Watt K-1mol-1
• NK-1mol-1
• JK-1mol-1
• Erg K-1 Mol-1
Answer
JK-1mol-1
एक पासा तथा एक सिक्का एक साथ उछाले जाते हैं। पासे पर 6 सिक्के पर चित्त आने की कितनी संभावना है ?
• 1/2
• 1/6
• 1/12
• इनमेें से कोई नहीं
Answer
1/12
कारनॉट इंजन के क्षमता जो जल के क्वथनांक तथा गलनांक के मध्य काम कर रहा है होगी –
• 23.8%
• 26.8%
• 28.8%
• 27.5%
Answer
26.8%
2018 कॉमनवेल्थ खेलों का आयोजन कहाँ किया गया है ?
• लंदन
• दिल्ली
• पेरिस
• ऑस्ट्रेलिया
Answer
ऑस्ट्रेलिया
निम्न में से कौन सा गृह बाह्य गृह नहीं है ?
• वरुण
• बुध
• शनि
• अरुण
Answer
बुध
जीनर डायोड का उपयोग किया जाता है ?
• एक दोलन कारी के रूप में
• एक विभव नियंत्रक के रूप में
• एक प्रवर्धक
• एक दिष्टकारी के रूप में
Answer
एक विभव नियंत्रक के रूप में
स्वतन्त्र भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
• सी. राजगोपालचारी
• लार्ड माउन्ट बेटेन
• डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
• डॉ. भीमराव अम्बेडकर
Answer
लार्ड माउन्ट बेटेन
विश्व का सबसे ऊँचा झरना एंजिल जलप्रताप किस नदी पर स्थित है ?
• ओरीनोंको
• जायरे
• कांगों
• कैरो नदी
Answer
कैरो नदी
LCR परिपथ में वैकल्पिक धारा अधिकतम होती है जब . . . . . . |•
• XL =0
• XC=0
• XL = XC
• XL2 + XC² = 1
Answer
XL = XC
भूकंप की तीव्रता निम्न में से किसके द्वारा मापी जाती है ?
• दोलनदर्शी
• स्पेस्ट्रोस्कोपे
• भूकंपलेखी
• तापमापी
Answer
भूकंपलेखी
हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है ?
• 5 Jun
• 15 July
• 14 Sep
• 7 Nov
Answer
14 Sep
यदि द्रव्यमान पर कार्य करता है बल त्वरण उत्पन्न करता है तो न्यूटन कि गति के दूसरे सिद्धांत के अनुसार . . . . . .
• F = M/A
• M = Af
• F = A/M
• F = Ma
Answer
f = ma
शब्द ARRANGE के अक्षरों को कितने तरीकों से सजाया जा सकता है ताकि दोनों ‘R’ एक साथ ही आएं ?
• 720
• 360
• 1080
• इनमे से कोई नहीं
Answer
360
एक भारहीन रबड़ के डिब्बे गुब्बारे में 100 ग्राम जल है जल में उसका वजन होगा।
• 50gm
• 100gm
• 200gm
• शून्य / Zero
Answer
शून्य / Zero
एक गेंद 15 मीटर प्रति सेकण्ड के वेग से क्षैतिज से 30 का कोण बनाते हुए फैंकी जाती है। गेंद की उड़ान का का समय ज्ञात कीजिए। (10m/S²)
• 1.5 Second
• 2.1 Second
• 3 Second
• 4.5 Second
Answer
1.5 second
सूर्य की तश्वीर खींचने में किस यन्त्र का प्रयोग होता है
• गैल्वेनोमीटर
• विभवमापी
• स्पेक्ट्रोफोलोमीटर
• स्पेक्ट्रोहीलियोग्राफ
Answer
स्पेक्ट्रोहीलियोग्राफ
50 मोड़ों की एक कुण्डली से चुम्बकीय फलक्स 0.05 वेबर प्रति सेकण्ड की दर से बढ़ता है। कुण्डली के सिरों के मध्य उत्पन्न विद्युत बाहक बल कितना है।
• 2.5V
• 3V
• 5V
• 7V
Answer
2.5V
जब एक वायुयान लूप बना रहा होता है तो गिरता नहीं है क्युकी उसका वजन आवश्यक प्रदान करता है –
• अभिकेन्द्री बल
• श्यान बल
• अपकेंद्री बल
• गुरुत्व के विपरीत बल
Answer
अभिकेन्द्री बल
यदि Α ≠ Β किन्तु Α2 = 5α – 3 तथा Β² = 5β – 3, तब समीकरण जिसके मूल Α/Β एवं Β/Α है, होगी
• 3x² – 25x + 3 = 0
• X² + 5x – 3 = 0
• X² – 5x + 3 = 0
• 3x² – 19x + 3 = 0
Answer
3x² – 19x + 3 = 0
किसी सांकेतिक भाषा में MOTHER को OQVJGT लिखा जाता है, तो सांकेतिक भाषा में SISTER को क्या लिखा जाएगा ?
• YRUABRE
• ARYBRFR
• UKUVGT
• AUYBRFE
Answer
UKUVGT
किसी वस्तु भार सर्वाधिक होता है
• विषुवत पर
• पृथ्वी तल पर
• पृथ्वी के केन्द्र पर
• पृथ्वी के ध्रुवों पर
Answer
पृथ्वी के ध्रुवों पर
यूडियोमीटर मापता है –
• वायुमंडलीय दाव
• समय
• वाष्प दाब
• गैसों का आयतन
Answer
गैसों का आयतन
विटामिन “डी” का रासायनिक नाम है ?
• एस्कोर्बिक एसिड
• टोकोफेरॉल
• साइनोकोबल्मीन
• कैल्सिफेरॉल
Answer
कैल्सिफेरॉल
वह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात करें जिसमें 6, 8, 9, 12 तथा 24 से भाग देने पर प्रत्येक दशा में 2 शेष बचे?
• 74
• 72
• 146
• 144
Answer
74
गैर पारम्परिक ऊर्जा के सन्दर्भ में OTE का क्या अर्थ है ?
• Ocean Tidal Energy
• Ocean Thermal Energy
• Other Thermal Energy
• Ocean Tidal Electricity
Answer
Ocean Thermal Energy

Air Force X Y Group परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Air Force Group X,Y Online Mock Test Series air force x y group online test air force online test y group air force y group online test in hindi indian air force online test in hindi एयर फ़ोर्स ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी एयर फ़ोर्स X Y ग्रुप ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Previous page 1 2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button