Samanya Gyan

RPF SI Previous Year Question Papers in Hindi

RPF SI Previous Year Question Papers in Hindi

RPF SI के लाखों उम्मीदवार हर साल तैयारी करते है .उन्हें अपनी तैयारी पिछले साल के पेपरों से करनी चाहिए .इससे उम्मीदावर की तैयारी अच्छे से हो जाती है .और इस से उम्मीदवार को पता चल जाता है कि इस एग्जाम में पिछली बार कैसे प्रश्न पूछे गए थे .इसलिए RPF SI की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इस पोस्ट में RPF SI परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए .इन्हें आप अच्छे से याद करे.यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे.

किस पूर्व प्रधानमंत्री को इंदिरा गांधी निशस्त्रीकरण शांति पुरस्कार प्रदान किया गया ?
• सोनिया गांधी
• प्रणब मुखर्जी
• अटल बिहारी बाजपेयी
• मनमोहन सिंह
Answer
मनमोहन सिंह
वर्ष 2020 में होने वाले समर ओलंपिक में कौन सा देश मेजबानी करेगा ?
• चीन
• दक्षिण कोरिया
• कनाडा
• जापान
Answer
जापान
किसे वर्ष 2017 में ‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’ घोषित किया गया था ?
• नरेंद्र मोदी
• द साइलेंस ब्रेकर
• शी जिनपिंग
• डोनाल्ड ट्रंप
Answer
द साइलेंस ब्रेकर
यदि एक कीमत पर बाजार आपूर्ति बाजार मांग से अधिक है तो उस कीमत पर बाजार में …………. कहलाती है?
• सीमांत संप्राप्ति
• अधिमांग
• संतुलन
• अधि पूर्ति
Answer
अधि पूर्ति
भारतीय संविधान के किस मौलिक अधिकार के अंतर्गत दुकानों ,नहाने के घाट, होटल आदि स्थानों पर समान प्रवेश का अधिकार शामिल है ?
• धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
• समानता का अधिकार
• सांस्कृतिक और शैक्षणिक अधिकार
• स्वतंत्रता का अधिकार एवं व्यक्तिगत स्वतंत्रता
Answer
समानता का अधिकार
नमक सत्याग्रह में महात्मा गांधी की टोली कितने दिनों तक पैदल चली थी?
• 6
• 12
• 24
• 36
Answer
24
भारत विश्व का………. सबसे बड़ा देश है?
• तीसरा
• पांचवा
• सातवां
• नोवाँ
Answer
सातवां
उद्गम केंद्र की भू सतह पर उसके निकटतम स्थान को ………. कहते हैं ?
• अंतः केंद्र
• उद्गम केंद्र
• अधिकेंद्र
• परिकेंद्र
Answer
अधिकेंद्र
जब मेरिस्टेम स्थायी उत्तको के बीच होता है तब उसे ……….. मेरिस्टेम कहते हैं ?
• प्राथमिक
• अन्तर्वेशी
• पश्विर्य
• शीर्षस्थ
Answer
अन्तर्वेशी
अंगूर में कौन सा अमल पाया जाता है?
• फॉर्मिक अम्ल
• लेक्ट्रिक अमल
• टार्टरिक अम्ल
• ऐसीटिक अमल
Answer
टार्टरिक अम्ल
इनमें से किस फाइबर को कृत्रिम रेशम कहा जाता है?
• नायलॉन
• पॉलिएस्टर
• एक्रिलिक
• रेयॉन
Answer
रेयॉन
नालंदा (महाविहार) का निर्माण शुरू में किसने करवाया था?
• हरिहर
• अशोक
• धर्मपाल
• कुमारगुप्त
Answer
कुमारगुप्त
दशराज्ञ युद्ध किस नदी के तट पर लड़ा गया?
• सिंधु
• झेलम
• रावी
• सरस्वती
Answer
रावी
सांची स्तूप किसने बनवाया था?
• हर्षवर्धन ने
• कनिष्क ने
• अशोक ने
• खारवेल ने
Answer
अशोक ने
बक्सर के युद्ध का विजेता था?
• हेक्टर मुनरो
• वेरेलस्ट
• स्टुअर्ट
• क्लाइव
Answer
हेक्टर मुनरो
किस समकालीन सांसद ने 1857 ईस्वी के विद्रोह को ‘राष्ट्रीय विद्रोह’ की संज्ञा दी?
• डिजरायली
• ग्लैडस्टोन
• लार्ड एलेंब्रो
• लॉर्ड कैनिंग
Answer
डिजरायली
कांग्रेस के एकमात्र प्रतिनिधि की हैसियत से थेगांधीजी निम्न में से किस एक सभा में उपस्थित हुए थे ?
• प्रथम गोलमेज परिषद
• द्वितीय गोलमेज परिषद
• तृतीय गोलमेज परिषद
• बर्मा गोलमेज परिषद
Answer
द्वितीय गोलमेज परिषद
आकार की दृष्टि से पृथ्वी का कौन सा क्रम है?
• चौथा
• तीसरा
• छठा
• पांचवा
Answer
पांचवा
समान वायुदाब वाले स्थानों को नक्शे पर जोड़ते हुए रेखाएं क्या कहलाती है?
• इस्मस
• आइसोबार
• इसोथर्म
• इनमें से कोई नहीं
Answer
आइसोबार
भारत का वह कौन सा राज्य है जो तीन ओर से बांग्लादेश से घिरा हुआ है?
• त्रिपुरा
• मेघालय
• असम
• मिजोरम
Answer
त्रिपुरा
भारत में मैंग्रोव का दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र पाया जाता है?
• अंडमान एवं निकोबार तट के सहारे
• ओडिशा तट के सहारे
• गुजरात तट के सहारे
• आंध्र प्रदेश तट के सहारे
Answer
गुजरात तट के सहारे
संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे?
• सी राजगोपालाचारी
• डॉ बी आर अंबेडकर
• डॉ राजेंद्र प्रसाद
• जवाहरलाल नेहरू
Answer
डॉ बी आर अंबेडकर
राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के लिए व्यक्ति की आयु कितनी होनी चाहिए?
• 35 वर्ष
• 30 वर्ष
• 25 वर्ष
• 18 वर्ष
Answer
35 वर्ष
संघ लोक सेवा आयोग की स्थापना किस अनुच्छेद के तहत की गई है?
• अनुच्छेद 317 के तहत
• अनुच्छेद 315 के तहत
• अनुच्छेद 328 के तहत
• अनुच्छेद 318 के तहत
Answer
अनुच्छेद 315 के तहत
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?
• 6 वर्ष
• 4 वर्ष
• 3 वर्ष
• 5 वर्ष
Answer
6 वर्ष

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button