Samanya Gyan

RPF SI Previous Year Question Papers in Hindi

यदि 4-2=8,7-3=22 और 6-3=9 हो ,तो 9-4 =?
• 24
• 17
• 16
• 8
Answer
17
एक 2 पटरियों वाले रेल मार्ग पर दो रेलगाड़ियाँ 200 किलोमीटर दूरी के दो स्टेशनों से एक ही समय पर छूटती है उनमें रेलगाड़ियाँ A पश्चिम की ओर से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दूसरी विपरीत दिशा वाली रेलगाड़ियाँ B पूर्व की ओर 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलती है तदनुसार 3 घंटे बाद उनके बीच की दूरी कितनी रह जाएगी ?
• 70 किमी
• 80 किमी
• 50 किमी
• 30 किमी
Answer
30 किमी
वह विकल्प चुनिए जो दिए गए सेट से संबंधित है : (13.20.28)
• (3.5.18)
• (7.14.28)
• (18.27.72)
• (18.30.42)
Answer
(18.30.42)
RPF SI for reasoning
यदि 4-2=8,7-3=22 और 6-3=9 हो ,तो 9-4 =?
• 24
• 17
• 16
• 8
Answer
17
एक 2 पटरियों वाले रेल मार्ग पर दो रेलगाड़ियाँ 200 किलोमीटर दूरी के दो स्टेशनों से एक ही समय पर छूटती है उनमें रेलगाड़ियाँ A पश्चिम की ओर से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दूसरी विपरीत दिशा वाली रेलगाड़ियाँ B पूर्व की ओर 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलती है तदनुसार 3 घंटे बाद उनके बीच की दूरी कितनी रह जाएगी ?
• 70 किमी
• 50 किमी
• 30 किमी
• 80 किमी
Answer
30 किमी
वह विकल्प चुनिए जो दिए गए सेट से संबंधित है : (13-20-28)
• (18.30.42)
• (3.5.18)
• (7.14.28)
• (18.27.72)
Answer
(18.30.42)
‘A’ और ‘B’ भाई है ‘E’ पुत्री है ‘F’ की, ‘F’ पत्नी है ‘B’ की ‘E’ का ‘A’ से क्या संबंध है?
• भतीजी
• बहन
• पुत्री
• भाभी
Answer
भतीजी
अक्षरों का कौन सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने में दी गई अक्षर श्रृंखला को पूरा करेगा ? A_b_a__n_bb_abbn
• Babban
• Abnabb
• Bnbbna
• Bnbban
Answer
Bnbban
निम्नलिखित शब्दों को तर्कसंगत क्रम अनुसार व्यवस्थित कीजिए|• थका-मांदा, रात्रि, दिन, नींद, कार्य :
• 3,5,2,1,4
• 3,5,1,2,4
• 1,3,5,2,4
• 3,5,1,4,2
Answer
1,3,5,2,4
बस में एक लड़की की ओर इशारा करते हुए एक आदमी ने अपने मित्र से कहा वह मेरे पिता की पत्नी के इकलौते पुत्र की पुत्री है लड़की उस आदमी से किस प्रकार संबंधित है ?
• पुत्री
• बहन
• चचेरी
• माता
Answer
पुत्री
यदि Firewood को एक कूट भाषा में ERIFDOOW लिखा जाए तो उस कूट भाषा में FRACTION को किस प्रकार लिखा जायेगा ?
• CRAFNOIT
• CARFNOIT
• ARFITCNO
• NOITCARF
Answer
CARFNOIT
दी गई समीकरण को संतुलित करने तथा ‘*’ चिन्हों को प्रतिस्थापित करने के लिए गणितीय चिन्हों का सही क्रम समूह चुनिए
• + = + ×
• + – = ÷
• × – = ÷
• × – = ×
Answer
× – = ×
कल्पना ने बिंदु M से सीधे बिंदु O तक 8 फीट की दूरी तय की वह बाई और मुड़ी और 5 फीट चली वह फिर बाई और मुड़ी और 7 फीट चली अंत में वह बाई और मुड़कर 5 फीट चली वह प्रारंभिक स्थान से कितनी दूर है ?
• 1 फीट
• 3 फीट
• 4 फीट
• 5 फीट
Answer
1 फीट
निर्धनता: बेरोजगारी :: अरक्तता( रक्त क्षीणता):?
• सूखा
• निरक्षरता
• मृत्यु
• कुपोषण
Answer
कुपोषण
BDGH : OQTU ::FHKL : ?
• WXYZ
• BCDE
• JKLM
• SUXY
Answer
SUXY
X और उसके दादा जी की आयु में 50 वर्ष का अंतर है यदि 6 वर्ष बाद उनकी आयु का योग 152 वर्ष होगा तो उनकी वर्तमान आयु होगी?
• 25 , 75
• 24 ,74
• 45, 95
• 26 , 76
Answer
45, 95
अंग्रेजी वर्णमाला में कौन सा अक्षर दाई और से 10 वा होगा?
• P
• Q
• R
• S
Answer
zq
किसी भी पासे में स्थित कोई निश्चित रंग के निकटवर्ती सतह पर अधिक से अधिक कितने अलग-अलग रंग लगाए जा सकते हैं ?
• 1
• 2
• 3
• 4
Answer
4
दी गई श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर कौन सी संख्या आएगी? 9,27,31,155,161,1127,?
• 1135
• 316
• 2254
• 1288
Answer
1135
नीचे दिए गए विकल्पों में तीन किसी प्रकार समान है अतः एक समूह का निर्धारण करते हैं उस शब्द का चयन कीजिए जो अन्य तीन से भिन्न है:
• बाघ
• जेब्रा
• मगरमच्छ
• डॉल्फिन
Answer
मगरमच्छ
जिस प्रकार प्रोटीन का संबंध ‘विकास’ से है उसी प्रकार ‘कार्बोहाइड्रेट’ का संबंध किससे है ?
• उर्जा
• प्रतिरोध
• ताकत
• बीमारी
Answer
उर्जा
यदि A=1, FAT = 27 हो तो FAINT = ?
• 41
• 42
• 44
• 50
Answer
50
दी गई श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर कौन सी संख्या आएगी 4, 6, 9, 13.5, ?
• 17.5
• 19.5
• 20.25
• 22.75
Answer
20.25
यदि 1 अक्टूबर को रविवार हो तो 1 नवंबर को कौन सा दिन होगा ?
• सोमवार
• मंगलवार
• बुधवार
• गुरुवार
Answer
बुधवार
उस अक्षर समूह को चुनिए जो अन्य अक्षर समूहों से अलग है ?
• PTR
• AEC
• KPM
• FJH
Answer
KPM

इस पोस्ट में आपको rpf si model question paper in hindi rpf si question paper 2013 pdf rpf si previous question papers pdf in hindi rpf si previous year paper in hindi rpf si previous year question paper in hindi RPF Sub Inspector Previous Papers PDF से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें

Previous page 1 2 3 4

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button