Samanya Gyan

राजस्थान स्वास्थ्य एवं चिकित्सा से संबंधित प्रश्न उत्तर

राजस्थान स्वास्थ्य एवं चिकित्सा से संबंधित प्रश्न उत्तर

Rajasthan Health and Medicine Questions Answer – Rajasthan की परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए समय-समय पर हम इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर देते रहते हैं अगर आप Rajasthan परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हमारी वेबसाइट पर दिए गए मॉक टेस्ट ऑनलाइन फ्री टेस्ट और प्रैक्टिस सेट का इस्तेमाल करके आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं आज की इस पोस्ट में हम राजस्थान स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं जिन्हें आप ध्यान पूर्वक याद रखें क्योंकि यह प्रश्न पहले भी परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं.

एक या दो बालिकाओं के जन्म पर नसबन्दी ऑपरेशन कराने वाली महिलाओं को ‘रोल मॉडल’ के रूप में प्रस्तुत करने के लिए नई ‘ज्योति योजना’ राज्य के किस बजट में प्रस्तुत की गई?
(1) 2008-2009
(2) 2009-2010
(3) 2010-11
(4) 2011-12

Answer
2011-12
भरतपुर में ‘नीपी’ परियोजना (नॉर्वे इंडिया पार्टनरशिप इनीशिएटिव) प्रारम्भ की गई
(1) 6 फरवरी, 2008 से
(2) 28 फरवरी, 2008 से
(3) 2 मार्च, 2008 से
(4) 8 मार्च, 2008 से

Answer
6 फरवरी, 2008 से
राज्य में पेंघा रोग अधिक पाया जाता है-
(1) कोटा
(3) बीकानेर
(2) उदयपुर
(4) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
वर्ष 2011-12 के आम बजट में ‘आशा’ सहयोगिनों के मानदेय में 250 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की गई थी। ‘आशा’ कार्यकर्त्ता निम्नलिखित किस क्षेत्र में कार्यरत हैं?
(1) स्वास्थ्य
(2) खनन
(3) प्रौढ़ शिक्षा
(4) पर्यटन

Answer
स्वास्थ्य
राज्य के बी.पी.एल. परिवारों को निःशुल्क बीमा के माध्यम से स्तरीय चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रारम्भ योजना है
(1) प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
(2) आयुष योजना
(3) राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना
(4) मेडिकेयर रिलीफ कार्ड योजना

Answer
राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना
शहरी क्षेत्रों में रहने वाले सभी गरीब परिवारों के लिए शहरी स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रारम्भ कब किया गया?
(1) 20 फरवरी, 2005 से
(2) 1 अप्रैल, 2005 से
(3) 1 जनवरी, 2006 से
(4) 1 अप्रैल, 2006 से

Answer
1 अप्रैल, 2006 से
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत राजस्थान में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) कहाँ खोला जाएगा?
(1) जयपुर
(2) जोधपुर
(3) उदयपुर
(4) अजमेर

Answer
जोधपुर
राजस्थान स्वास्थ्य प्रणाली विकास परियोजना (RHSDP) चलाई जा रही है-
(1) 1 जनवरी, 2004 से
(2) 1 अप्रैल, 2004 से
(3) 30 जून, 2004 से
(4) 21 जुलाई, 2004 से

Answer
21 जुलाई, 2004 से
समेकित रोग निगरानी परियोजना किसके सहयोग से चलाई जा रही है?
(1) विश्व बैंक
(2) संयुक्त राष्ट्र संघ
(3) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(4) यूनिसेफ

Answer
विश्व बैंक
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 3 अप्रैल, 2011 को विश्व के प्रथम होम्योपैथिक विश्वविद्यालय का उद्घाटन कहाँ किया ?
(1) उदयपुर
(2) जयपुर
(3) अजमेर
(4) कोटा

Answer
जयपुर
जीवन ज्योति कम्युनिटी सेंटर, जयपुर सम्बन्धित है
(1) एड्स नियंत्रण
(2) क्षय रोग नियंत्रण
(3) कैंसर नियंत्रण
(4) मलेरिया नियंत्रण

Answer
एड्स नियंत्रण
ART सेंटर कहाँ कार्यरत है?
(1) कोटा-जयपुर
(2) जयपुर-जोधपुर
(3) कोटा-जोधपुर
(4) जयपुर-अजमेर

Answer
जयपुर-जोधपुर
‘नीपी’ परियोजना का मुख्य उद्देश्य है
(1) बी.पी.एल. परिवारों को निःशुल्क बीमा एवं चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराना
(2) शिशु मृत्युदर कम करना एवं उनका स्वास्थ्य बेहतर बनाना
(3) जन्म दर में कमी लाना
(4) मृत्यु दर में कमी लाना

Answer
शिशु मृत्युदर कम करना एवं उनका स्वास्थ्य बेहतर बनाना
राजस्थान स्वास्थ्य प्रणाली विकास परियोजना में विश्व बैंक (भारत सरकार) एवं राज्य सरकार का योगदान क्रमश:
(1) 75:25
(2) 70:30
(3) 83.98: 16.02
(4) 90:10

Answer
83.98: 16.02
राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है:
(1) राज्य में अंधता के 2.24 प्रतिशत से घटाकर 0.34 प्रतिशत करना
(2) महिला अंधता की दर 2.75 प्रतिशत को घटाकर 2 प्रतिशत करना
(3) राज्य में अंधे लोगों की शिक्षा हेतु आधिकारिक शैक्षणिक सुविधाएँ उपलब्ध कराकर उनमें आत्मविश्वास जागृत करना
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
राज्य में अंधता के 2.24 प्रतिशत से घटाकर 0.34 प्रतिशत करना
एन्हान्स्ड मलेरिया कन्ट्रोल प्रोजेक्ट राज्य के कितने जिलों में चलाया जा रहा है?
(1) 10
(2) 11
(3) 12
(4) 14

Answer
12
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत राजस्थान में ‘मीराबाई अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान’ की स्थापना कहाँ की जा रही है?
(1) जयपुर
(2) उदयपुर
(3) जोधपुर
(4) चितौड़गढ़

Answer
जोधपुर
राज्य के जनजाति क्षेत्र एवं मरुस्थलीय जिलों के चयनित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर नियमित विशेषज्ञ सेवाएँ उपलब्ध करवाने हेतु ‘संजीवनी कार्यक्रम’ वर्तमान में राज्य के कितने जिलों में संचालित किया जा रहा है?
(1) 10
(2) 15
(3) 18
(4) 20

Answer
15
आई.सी.आई.सी.आई. लोम्बार्ड द्वारा 1 अप्रैल, 2008 को शुरू की गई स्मार्ट कार्ड योजना के सम्बन्ध में क्या असत्य
(1) इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के 8 जिलों- झालावाड़, टोंक, सवाई माधोपुर, राजसमंद, करौली, जालौर, बीकानेर एवं बाड़मेर के बी.पी.एल. परिवार 30000 रु. तक का इलाज मुफ्त करा सकेंगे
(2) यह सुविधा उन्हें केन्द्र सरकार की राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत मिलेगी
(3) इस योजना के अंतर्गत सम्पूर्ण देश में कहीं भी इलाज कराया जा सकेगा
(4) प्रदेश में वर्तमान में पाँच जिलों गंगानगर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर एवं बाँसवाड़ा में चल रही स्वास्थ्य बीमा योजना भी इस योजना में समाहित की जाएगी।

Answer
इस योजना के अंतर्गत सम्पूर्ण देश में कहीं भी इलाज कराया जा सकेगा
प्रदेश में एक ही छत के नीचे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े समस्त कार्यक्रमों का संचालन करने हेतु कितने जिलों में स्वास्थ्य भवन बनाए जाएँगे?
(1) 8
(2) 6
(3) 7
(4) 5

Answer
8
मानस आरोग्य सदन निर्मित किया गया
(1) टोंक फाटक, जयपुर
(2) मानसरोवर, जयपुर
(3) सांगानेर, जयपुर
(4) विद्याधर नगर, जयपुर

Answer
मानसरोवर, जयपुर
राज्य का पहला ऐसा गाँव जहाँ टेलीमेडिसिन सेंटर खोला गया है
(1) कैथून (कोटा)
(2) तालेड़ा (बूंदी)
(3) मांगरोल (बारा)
(4) तालछापर (चुरू)

Answer
कैथून (कोटा)
राज्य के कैंसर मरीजों के लिए बोनमैरो ट्रांसप्लांट सुविधा शुरू करने वाला राज्य का प्रथम अस्पताल है
(1) महाराव भीमसिंह चिकित्सालय, कोटा
(2) सम्पूर्णानन्द मेडिकल कॉलेज, जोधपुर
(3) एस.एम.एस. अस्पताल, जयपुर
(4) आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज, उदयपुर

Answer
एस.एम.एस. अस्पताल, जयपुर
नवजात शिशु एवं बाल्यकाल की बीमारियों की समेकित देखभाल का कार्यक्रम (IMNCI कार्यक्रम) चलाया जा रहा है-
(1) 9 जिलों में
(2) 12 जिलों में
(3) 15 जिलों में
(4) 18 जिलों में

Answer
18 जिलों में
राज्य में क्षय रोग नियंत्रण हेतु बहुऔषधि उपचार कार्यक्रम (MDT) किसकी सहायता से चलाया जा रहा है?
(1) विश्व बैंक
(2) यूनिसेफ
(3) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(4) विश्व खाद्य कार्यक्रम

Answer
विश्व बैंक
वर्ष 2007-08 में प्रारम्भ की गई स्वास्थ्य योजनाएँ हैं
(1) डॉक्टर आपके द्वार योजना
(2) पतंजलि आरोग्य योजना
(3) अभिलाषा योजना
(4) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
आयुर्वेद स्पेशिएलिटी क्लिनिक प्रारम्भ किए गए हैं
(1) अजमेर
(2) पुष्कर
(3) झालावाड़
(4) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
ड्रग वेयर हाउस बनेगा-
(1) भरतपुर में
(2) अजमेर में
(3) जोधपुर में
(4) जयपुर में

Answer
भरतपुर में
प्रदेश की पहली आयुर्वेदिक औषध प्रयोगशाला स्थापित की गई है
(1) बीकानेर
(2) गंगानगर
(3) अजमेर
(4) हनुमानगढ़

Answer
अजमेर

इस पोस्ट में आपको राजस्थान स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के पूछे जाने वाले प्रश्न Rajasthan health and medicine Multiple Choice Question राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पर आधारित प्रश्न उत्तर राजस्थान स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के प्रश्न उत्तर RJ GK questions Rajasthan health and medicine Question Rajasthan GK quiz PDF Download राजस्थान स्वास्थ्य एवं चिकित्सा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button