Online Test

बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट इन हिंदी

बिहार पुलिस (Bihar Police) में होने वाली परीक्षा में पूछे जाने वाले बहुत ही महत्वपूर्ण बिहार सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को हम आज की इस पोस्ट में बता रहे है। आसानी से याद करने व नोट्स बनाने के लिए सभी प्रश्नों को एक सरल तरीके के रूप में क्रमबद्ध किया जा रहा है तो आप भी इन प्रश्नों की तैयारी अच्छे से कर सकते है ताकि आगामी परीक्षाओं में आप आसानी से सफलता प्राप्त कर सके व बिहार पुलिस के एग्जाम को पास कर सकें और दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आये तो अपने के साथ भी जरुर शेयर करें|

अजातशत्रु के वंश का नाम क्या था?
(A) मौर्य
(b) हर्यक
(c) नन्द
(d) गुप्त
Answer
हर्यक
सिंचाई के लिए सोलह मील लम्बी ‘चोल झील’ का निर्माण इनमें से किस चोल शासक ने करवाया था?
(A) राजेन्द्र प्रथम
(b) राजराज प्रथम
(c) अधिराज
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
राजेन्द्र प्रथम
हुमायूँ की दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु के उपरान्त उनके बेटे अकबर को कहाँ मुगल सिंहासन पर बैठाया गया?
(A) कलानौर
(b) काबुल
(c) लाहौर
(d) सरहिन्द
Answer
कलानौर
पानीपत का द्वितीय युद्ध किनके बीच लड़ा गया था?
(A) बाबर-लोदी
(b) अकबर-हेमू
(c) अलीराजा-लोदी
(d) अकबर-लोदी
Answer
अकबर-हेमू
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का गठन किसकी सिफारिश पर किया गया?
(A) मुदालियर आयोग
(b) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयोग
(c) कोठारी आयोग
(d) सर्जेन्ट आयोग
Answer
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयोग
लोक सभा चुनावों के लिए उम्मीदवार बनने की न्यूनतम आयु सीमा कितनी है?
(A) 18 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 25 वर्ष
Answer
25 वर्ष
नर्मदा के अतिरिक्त कौन-सी दूसरी नदी अमरकंटक से निकलती है?
(A) महानदी
(b) सोन
(c) बेतवा
(d) ताप्ती
Answer
सोन
निम्न में से किस ग्रह के सबसे अधिक प्राकृतिक उपग्रह हैं?
(A) बृहस्पति
(b) मंगल
(c) शनि
(d) शुक्र
Answer
बृहस्पति
सर्वप्रथम ‘पारिस्थितिक तंत्र’ शब्द का प्रयोग किया
(A) ए.जी. टेन्सले
(b) वोर
(c) जे.जे. थॉमसन
(d) न्यूटन
Answer
ए.जी. टेन्सले
स्वामी सहजानंद सरस्वती ने ‘भूमि और जलमार्ग के राष्ट्रीयकरण’ की माँग के साथ अखिल भारतीय संयुक्त किसान सभा का गठन किया
(A) इनकी मृत्यु से ठीक पहले
(b) बहुत कम उम्र में
(c) 1930 के दशक में
(d) 1920 के दशक में
Answer
1930 के दशक में
बीसवीं सदी के प्रारम्भिक वर्षों में कांग्रेस में विभाजन की प्रक्रिया शुरू हुई
(A) कांग्रेस आन्दोलन की रणनीतियों पर
(b) कांग्रेस आन्दोलन के उद्देश्यों पर
(c) कांग्रेस आन्दोलन में लोगों की भागीदारी पर
(d) उपर्युक्त सभी
Answer
कांग्रेस आन्दोलन की रणनीतियों पर
‘उल्लास’ का संधि-विच्छेद है
(A) उल + आस
(b) उल्ल + आस
(c) उल् + लास
(d) उत् + लास
Answer
उत् + लास
कौन-सा शब्द ‘ईन’ प्रत्यय के योग से नहीं बना है?
(A) मनोहारिन
(b) नमकीन
(c) युगीन
(d) ग्रामीण
Answer
मनोहारिन
अनजान सुजान, सदा कल्यान’ लोकोक्ति का भावार्थ है
(A) अनजान और सुजान के साथ सदैव लाभ मिलता है
(b) भोला-भाला ज्ञानी कल्याणकारक होता है
(c) मूर्ख और ज्ञानी दोनों मजे में रहते हैं
(d) मूर्ख स्वयं को ज्ञानी समझकर नुकसान कराता है
Answer
मूर्ख और ज्ञानी दोनों मजे में रहते हैं
‘कवि’ शब्द में संज्ञा है
(A) व्यक्तिवाचक
(b) जातिवाचक
(c) द्रव्यवाचक
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
जातिवाचक
‘दुष्ट अपनी दुष्टता नहीं छोड़ता’ के लिए उचित लोकोक्ति है
(A) खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे
(b) गंगा गए तो गंगादास, जमुना गए तो जमुनादास
(c) कबहुं निरामिष होय न कागा
(d) जिस पत्त में खाना, उसी में छेद करना
Answer
कबहुं निरामिष होय न कागा
निम्न में से कौन-सा वर्ण स्पर्श संघर्षी
(A) झ
(b) श
(c) ट
(d) ह
Answer

इनमें से कौन-सा अनुप्रास अलंकार है?
(A) रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून। पानी गए न उबरे, मोती, मानुस, चून।।
(b) लाली मेरे लाल की जित देखौं तित लाल। लाली देखन मैं गई मैं भी हो गई लाल।। टस सेट
(c) जीवन क्या है? निर्झर है। मस्ती ही इसका पानी है।।
(d) किसी सोच में हो विभोर साँसें कुछ ठंडी खींची। फिर झट गुलकर दिया दिया को दोनों आँखें मींची।।
Answer
लाली मेरे लाल की जित देखौं तित लाल। लाली देखन मैं गई मैं भी हो गई लाल।। टस सेट
इनमें से कौन-सा संयुक्त वाक्य है?
(A) आगे बढ़ो और शत्रुओं का सामना करो
(b) आगे बढ़कर शत्रुओं को सामना करो
(c) यदि तुम चेष्टा करोगे तो भी कोई फल नहीं मिलेगा
(d) मुझे देखकर वह खिसक गया
Answer
आगे बढ़ो और शत्रुओं का सामना करो
‘हवा’ के लिए पर्यायवाची शब्द है
(A) अनिल
(b) अनल
(c) अनंग
(d) अनूप
Answer
अनिल
निम्नलिखित में से कौन-सी नदियाँ बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं?
(A) गंगा, ब्रह्मपुत्र तथा गोदावरी
(b) महानदी, कृष्णा तथा कावेरी
(c) लूनी, नर्मदा तथा ताप्ती
(d) दोनों (A) और (b)
Answer
दोनों (A) और (b)
भारत में ‘यरलूंग जंगबो नदी’ को किस नाम से जाना जाता है?
(A) गंगा
(b) सिन्धु
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) महानदी
Answer
ब्रह्मपुत्र
भारत के कौन-से दो राज्य सबसे बड़े पैमाने पर लौह अयस्क से सम्पन्न हैं?
(A) बिहार और पश्चिम बंगाल
(b) छत्तीसगढ़ और ओडिशा
(c) बिहार और ओडिशा
(d) मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल
Answer
छत्तीसगढ़ और ओडिशा
विदेशी मुद्रा, जिससे त्वरित प्रवास की प्रवृत्ति होती है, कहलाती है
(A) गर्म मुद्रा
(b) स्वर्ण मुद्रा
(c) सुलभ मुद्रा
(d) दुर्लभ मुद्रा
Answer
गर्म मुद्रा
रुपए की परिवर्तनीयता का तात्पर्य है
(A) रुपए नोटों का सोने में परिवर्तित होने में सक्षम होना
(b) रुपए तथा अन्य प्रमुख मुद्राओं के आपस में आजादी से परिवर्तन की अनुमति देना
(c) बाजार की ताकतों द्वारा रुपए का मूल्य तय किए जाने की अनुमति देना
(d) भारत में मुद्राओं के लिए एक अन्तर्राष्ट्रीय बाजार का विकास करना
Answer
रुपए तथा अन्य प्रमुख मुद्राओं के आपस में आजादी से परिवर्तन की अनुमति देना
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. बैंक दर वह ब्याज दर है, जो भारतीय रिजर्व बैंक अपने ग्राहकों से उनके अल्पकालिक उधार पर लेता है।
2. रेपो दर वह ब्याज दर है, जो भारतीय रिजर्व बैंक अपने ग्राहकों से उनके दीर्घकालिक उधार पर लेता
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से गलत है/हैं?
(A) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2
Answer
न तो 1 और न ही 2
एमनेस्टी इंटरनेशनल एक संगठन है, जो जुड़ा हुआ है
(A) महिला अधिकारों के संरक्षण से
(b) मानव अधिकारों के संरक्षण से
(c) अस्पृश्यता के उन्मूलन से
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
मानव अधिकारों के संरक्षण से
खेलकूद में उत्कृष्टता के लिए कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है? प्रैक्टिस सेट-26
(A) जमनालाल बजाज पुरस्कार
(b) अर्जुन पुरस्कार
(c) टैगोर पुरस्कार
(d) मूर्तिदेवी पुरस्कार
Answer
अर्जुन पुरस्कार
कौन-सा मुगल शासक था जिसने सिक्कों पर ‘कलमा’ खुदवाना बन्द करवा दिया था?
(A) बाबर
(b) जहाँगीर
(c) हुमायूँ
(d) औरंगजेब
Answer
औरंगजेब
कौन-सा गुप्त शासक था जिसके शासनकाल में चीनी यात्री फाह्यान भारत आया था?
(A) चन्द्रगुप्त II
(b) कुमारगुप्त
(c) स्कन्दगुप्त
(d) चन्द्रगुप्त
Answer
चन्द्रगुप्त II
भारत का प्रथम उपग्रह छोड़ा गया :
(A) 30 अगस्त, 1983 को
(b) 1 अप्रैल, 1982 को
(c) 19 अप्रैल, 1975 को
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
19 अप्रैल, 1975 को
भक्ति आन्दोलन का प्रवर्तक निम्न में से किसे माना जाता है?
(A) रामानन्द
(b) रामानुजाचार्य
(c) नानक
(d) कबीर
Answer
रामानुजाचार्य
संविधान की चौथी अनुसूची में से किसका वर्णन है?
(A) राज्यों एवं संघ शासित क्षेत्रों का उल्लेख है
(b) असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम राज्यों के जनजातीय प्रशासन के सम्बन्ध में
(c) अनुसूचित क्षेत्रों ओर अनुसूचित जनजाति के प्रशासन के सम्बन्ध में
(d) राज्यों तथा संघीय क्षेत्रों की राज्यसभा में प्रतिनिधित्व
Answer
राज्यों तथा संघीय क्षेत्रों की राज्यसभा में प्रतिनिधित्व
कॉफी किस क्षेत्र का पौधा है?
(A) उष्ण कटिबन्धीय
(b) शीतोष्ण कटिबन्धीय
(c) (A) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
उष्ण कटिबन्धीय
‘मालविकाग्निमित्र’ किसने लिखा है?
(A) कालिदास
(b) रैदास
(c) नानक
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
कालिदास
1919 ई. में रौलेट एक्ट किसलिए प्रसिद्ध हुआ था?
(A) जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड के कारण
(b) सन्देह के आधार पर गिफ्तारी
(c) असहयोग के आन्दोलन के लिए
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
सन्देह के आधार पर गिफ्तारी
भारत रत्न सबसे पहले किसको मिला?
(A) पं. जवाहरलाल नेहरू
(b) डॉ. सी.वी. रमन
(c) चन्द्रशेखर आजाद
(d) लाल बहादुर शास्त्री
Answer
डॉ. सी.वी. रमन
भारतीय संविधान में कितने तरह के आपातकाल का प्रावधान किया गया है?
(A) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
तीन
भारतीय संविधान के पाँचवें भाग में वर्णन मिलता है
(A) महालेखा नियन्त्रण का
(b) महान्यायवादी का
(c) संसद का
(d) उपरोक्त सभी का
Answer
उपरोक्त सभी का
आधुनिक ओलम्पिक खेलों की शुरुआत किस सदी के अन्त में हुई?
(A) 19वीं
(b) 18वीं
(c) 16वीं
(d) 17वीं
Answer
19वीं
भारत का मानक समय जिस देशान्तर रेखा के तुल्य है, वह रेखा निम्न में से किस शहर के पास से होकर गुजरती है?
(A) भोपाल
(b) राँची
(c) जयपुर
(d) इलाहाबाद
Answer
इलाहाबाद
पृथ्वी का निकटतम ग्रह है
(A) बुध
(b) मंगल
(c) शुक्र
(d) शनि
Answer
शुक्र
निम्नलिखित किस निकाय की अध्यक्षता गैर-सदस्य करता है?
(A) लोकसभा
(b) राज्यसभा
(c) विभिन्न राज्यों की विधानसभाएँ
(d) विभिन्न राज्यों की विधानपरिषद्
Answer
राज्यसभा
भारत में वित्त आयोग का प्रधान कार्य है
(A) केन्द्र और राज्यों के बीच राजस्व वितरण
(b) वार्षिक बजट तैयार करना
(c) वित्तीय मामलों में राष्ट्रपति को सलाह देना
(d) संघ के मन्त्रालयों और राज्यों को निधि का विनिधान
Answer
केन्द्र और राज्यों के बीच राजस्व वितरण
भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन पहली बार किसने किया था?
(A) वी.के.आर.वी. राव ने
(b) दादा भाई नौरोजी ने
(c) आर.सी. दत्त ने
(d) डी.आर. गागिल ने
Answer
दादा भाई नौरोजी ने
आर्थिक आयोजना एक अनिवार्य अभिलक्षण है
(A) मिश्रित अर्थव्यवस्था का
(b) द्विविध अर्थव्यवस्था का
(c) समाजवादी अर्थव्यवस्था का
(d) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था का
Answer
समाजवादी अर्थव्यवस्था का
इल्तुतमिश ने 1225 के लगभग किसे पराजित कर बिहार पर अधिकार किया था?
(A) मलिक अलाउद्दीन जानी
(B) दौलतशाह खिलजी
(c) हस्मुद्दीन इवास खिलजी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
हस्मुद्दीन इवास खिलजी
विकासशील देशों की डब्ल्यूटीओ मंत्रिस्तरीय बैठक मई, 2019 को कहाँ आयोजित की गई?
(A) किंगदाओ
(b) बिश्केक
(c) ढाका
(d) नई दिल्ली
Answer
नई दिल्ली
अमेरिका ने 200 बिलियन डॉलर के चीनी उत्पादों पर आयात शुल्क में कितने प्रतिशत की वृद्धि की है?
(A) 10 प्रतिशत
(b) 12 प्रतिशत
(c) 15 प्रतिशत
(d) 13.5 प्रतिशत
Answer
15 प्रतिशत
स्वयं कणों के वास्तविक संचलन के बिना पदार्थ द्वारा ऊष्मा का स्थानान्तरण कहलाता है
(A) चालकता
(b) संवहन
(c) विकिरण
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
चालकता
पृथ्वी के वायुमण्डल में कौन-सी गैस विपुल मात्रा में है?
(A) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) ऑर्गन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
Answer
नाइट्रोजन
लाल रूधिर कणिका ………….. में बनती है।
(A) यकृत
(b) अस्थि-मज्जा
(c) वृक्क
(d) हृदय
Answer
अस्थि-मज्जा
कोशिका के चार अवयवों में उस कोशिका को पहचानिए जो पौधे की कोशिकाओं में पाई जाती है किन्तु जानवर की कोशिकाओं में नहीं।
(A) कोशिका द्रव्य
(b) कोशिका कला
(c) नाभिक
(d) लवक
Answer
कोशिका कला
परमाणु के नाभिक में होते हैं
(A) प्रोटॉन
(b) प्रोटॉन तथा इलेक्ट्रॉन
(c) प्रोटॉन तथा न्यूट्रान
(d) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन
Answer
प्रोटॉन तथा न्यूट्रान
निम्नलिखित में से केवल अदिश राशि चुनिए
(A) ऊर्जा
(b) संवेग
(c) बल
(d) आघूर्ण
Answer
ऊर्जा
वायुमंडलीय हवा पृथ्वी पर रखी जाती है
(A) गुरुत्व द्वारा
(b) पवनों द्वारा
(c) बादलों द्वारा
(d) पृथ्वी के घूर्णन द्वारा
Answer
गुरुत्व द्वारा
यदि 125 मी गहरे कुएँ में एक पत्थर गिराने पर उसके पानी में छपाक की ध्वनि, गिराने के समय के 5.4 सेकण्ड के बाद सुनाई पड़ती है तो वायु में ध्वनि की गति होगी(g = 10 मी/से2)
(A) 312.5 मी/से
(b) 320 मी/से
(c) 330 मी/से
(d) 340 मी/से
Answer
312.5 मी/से
एक मनुष्य की स्वस्थ आँख के लिए ‘निकट बिन्दु’ है
(A) 25 मी
(b) 17 मी
(c) 1 मी
(d) 25 सेमी
Answer
25 सेमी
1 किलोवाट/घण्टा के बराबर है
(A) 36 x 105 जूल
(b) 36 x 103 जूल
(c) 103 जूल
(d) 103 जूल
Answer
36 x 105 जूल
पहिए में बॉल बेयरिंग का काम है
(A) घर्षण को बढ़ाना
(b) गतिज घर्षण को बेलन घर्षण में बदलना
(c) स्थैतिक घर्षण को गतिज घर्षण में बदलना
(d) मात्र सुविधा के लिए
Answer
गतिज घर्षण को बेलन घर्षण में बदलना
विद्युत चालकता की यूनिट क्या है?
(A) ओम (Ohm)
(b) ओम-क्यू (Ohm-cu)
(c) म्हो (mho)
(d) म्हो-क्यू -1 (mho-cu-1)
Answer
म्हो (mho)
विद्युत और चुंबकत्व के बीच लिंक की खोज किसने की थी?
(A) मैक्सवेल
(b) डीजल
(c) माइकल फैराडे
(d) वोल्टा
Answer
माइकल फैराडे
भारत में न्यूक्लीयर विस्फोटक साधनों का परीक्षण किया गया था
(A) श्रीहरिकोटा में
(b) बंगलुरू में
(c) पोखरण में
(d) कांचीपुरम में
Answer
पोखरण में
परमाणु रिएक्टर में प्रयुक्त ईंधन है
(A) कोयला
(b) पेट्रोल
(c) जलने वाली गैसें
(d) यूरेनियम
Answer
यूरेनियम
न्यूक्लीयर रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग किस रूप में किया जाता है?
(A) शीतलक
(b) ईंधन
(c) नियामक (Moderator)
(d) परमाण्विक भंजक
Answer
नियामक (Moderator)
प्राकृतिक रेडियोएक्टिवता की खोज किसके द्वारा की गई?
(A) मैडम क्यूरी
(b) हेनरी बैकेरल
(c) एनरीको फर्मी
(d) रदरफोर्ड
Answer
हेनरी बैकेरल
यूरेनियम अंततः किस तत्व के स्थायी आइसोटोप (समस्थानिक) में बदल जाता है?
(A) रेडियम
(b) थोरियम
(c) सीसा
(d) पोलोनियम
Answer
सीसा
चर्म रोग के उपचार में प्रयोग किया जाने वाला रेडियो आइसोटोप है
(A) रेडियो सीसा
(b) रेडियो कोबाल्ट
(c) रेडियो फॉस्फोरस
(d) रेडियो आयोडीन
Answer
रेडियो फॉस्फोरस
C17H35 COONa एक
(A) साबुन है
(b) अपमार्जक है
(c) रेयान है
(d) रबड़ है
Answer
साबुन है
नाइट्रोजन के एक ऑक्साइड का अणुभार 30 है। यौगिक के एक अणु में कुल इलेक्ट्रॉन हैं
(A) 30
(b) 15
(c) 14
(d) 11
Answer
15
फसल चक्रण किसान द्वारा किसकी बढ़ोत्तरी हेतु अपनाना चाहिए?
(A) भूमि उर्वरता हेतु
(b) सामुदायिक क्षेत्र हेतु
(c) भूमि का कार्बनिक संघटक हेतु
(d) भूमि में नाइट्रोजन संघटक के लिए
Answer
भूमि उर्वरता हेतु
उच्च वर्ग के पौधों में हरितलवक की आकृति एवं संरचना होती है?
(A) डिस्कॉइड
(b) कप के आकार की
(c) गुहिकार
(d) जालिकावत
Answer
डिस्कॉइड
किन पौधों में संयुक्त स्पाइक पुष्पक्रम पाया जाता है?
(A) प्याज में
(b) आलू में
(c) गेहूँ
(d) खीरा में
Answer
गेहूँ
जब पुष्प के विभिन्न भाग (अंग) एक, अथवा उनकी वास्तविक संख्या या उसके गुणन में पायी जाती है, तब पुष्प कहलाता
(A) हेटेरीमीरस
(b) आइसोमीरस
(c) परिजायांगी
(d) उपरिजायांगी
Answer
आइसोमीरस
निम्नलिखित में से कौन-सी धातु अम्ल के साथ क्रिया करके हाइड्रोजन गैस निकालेगी?
(A) Mg
(b) Cu
(c) Ag
(d) Au
Answer
Mg
एस्टेरेसी कुल का पुष्पक्रम होता है
(A) अम्बल
(b) स्पैडिक्स
(c) कैटकिन
(d) केपीटुलम
Answer
केपीटुलम
निम्नलिखित में से किसकी पत्तियों में अनुपर्ण सम्पूर्ण जीवनकाल में चिरलग्न रहते हैं?
(A) माइकैलिया
(b) केसिया
(c) हिबिस्कस
(d) धान
Answer
हिबिस्कस
निम्नलिखित में कौन सबसे मीठी शर्करा है?
(A) सुक्रोज
(b) ग्लूकोज
(c) फ्रक्टोस
(d) माल्टोज
Answer
फ्रक्टोस

आज की इस पोस्ट में हमने आपको बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट इन हिंदी PDF बिहार पुलिस मॉडल पेपर हिंदी 2020 बिहार पुलिस मॉडल पेपर 2020 बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट २०१९ बिहार पुलिस प्रश्न पत्र बिहार पुलिस ऑनलाइन तैयारी बिहार पुलिस एग्जाम पेपर 2020 बिहार पुलिस प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर इन हिंदी के बारे में सब कुछ बताया है अगर अब भी आपका कोई कमेंट या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में लिख कर जरुर पूछे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button