Samanya Gyan

बिहार के धार्मिक स्थल एवं पर्यटन से संबंधित प्रश्न उत्तर

बिहार के धार्मिक स्थल एवं पर्यटन से संबंधित प्रश्न उत्तर

Bihar religious places and tourism Questions – बिहार पर्यटन स्थलों, ऐतिहासिक धरोहरों, धर्म, अध्यात्म और संस्कृति का केन्द्र रहा है। यहाँ की परम्पराएं, संस्कृति, रीति-रिवाज और जीवन-पद्धतियां, मेले, पर्व, त्योहार हमेशा से पर्यटकों को आकर्षित करते रहे हैं।आज इस पोस्ट में हम बिहार की धार्मिक स्थल एवं पर्यटन के बारे में जानकारी प्रश्न उत्तरों में देगें। जो बिहार से संबन्धित विभिन्न एक्जाम में पूछे जाते है .अगर आप बिहार की किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपको बिहार के धार्मिक स्थल एवं पर्यटन के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। क्योंकि परीक्षा में इससे रिलेटिड काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए नीचे दिए गए प्रश्नो को आप ध्यान से पढ़िए ,यह प्रश्न पहले भी बिहार की परीक्षा में आ चुके है और आगे भी पूछे जाएंगे।

1. महामौदगल्यायन का जन्म स्थान बिहार के किस जिले में निर्धारित किया जाता है ?
(A) भोजपुर
(B) नालन्दा
(C) पटना
(D) बेगुसराय

Answer
नालन्दा
2. सिखों के दसवें गुरु गोविन्द सिंह का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) राजगीर
(B) बोधगया
(C) वैशाली
(D) पटना

Answer
पटना
3. वीं शताब्दी के प्रसिद्ध दार्शनिक उदयनाचार्य का सम्बन्ध बिहार के किस जिले से है ?
(A) दरभंगा
(B) समस्तीपुर
(C) पूर्णिया
(D) पटना

Answer
समस्तीपुर
4. ‘देशभूषण’ के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) मोइनुल हक
(B) बी.पी. मण्डल
(C) मजहरूल हक
(D) स्वामी सहजानन्द

Answer
मजहरूल हक
5. बिहार के मिथिला में गाए जाने वाला गीत लगनी राग किस अवसर पर गाया जाता है ?
(A) बच्चे के जन्म के अवसर पर
(B) विवाह के अवसर पर
(C) होली के अवसर पर
(D) रामनवमी के अवसर पर

Answer
विवाह के अवसर पर
6. बिहार में समेकित शिक्षा विकास कार्यक्रम किस योजना के अन्तर्गत प्रारम्भ किया गया है ?
(A) U.G.C. की योजना
(B) मुख्यमंत्री समग्र विद्यालय विकास योजना
(C) प्रधानमंत्री समग्र विश्वविद्यालय योजना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
मुख्यमंत्री समग्र विद्यालय विकास योजना
7. पटना चित्रशैली के बारे में इनमें से क्या सही नहीं है?
(A) इसे इण्डो-ब्रिटिश शैली भी कहा जाता है
(B) इसमें जनसामान्य के जीवन को चित्रों में उकारा गया
(C) अधिकतर चित्र कागज पर बनाए जाते थे
(D) इस चित्र का सम्बन्ध मुगल चित्रकला से नहीं है

Answer
इस चित्र का सम्बन्ध मुगल चित्रकला से नहीं है
8. बिहार में इन्दिरा गांधीजी आयुर्विज्ञान संस्थान, जिसे मेडिकल कॉलेज का दर्जा दिया गया है
(A) भागलपुर में
(B) पटना में
(C) दरभंगा में
(D) बक्सर में

Answer
पटना में
9. प्रेसीडेन्ट कप किस खेल से सम्बन्धित है ?
(A) क्रिकेट
(B) फुटबाल
(C) हॉकी
(D) पोलो वाटर

Answer
फुटबाल
10. मीरकासिम की राजधानी के रूप में कौनसा नगर विख्यात रहा
(A) भागलपुर
(B) पटना
(C) बक्सर
(D) मुंगेर

Answer
मुंगेर
11. भगवान बुद्ध ने बिम्बिसार को किस स्थल पर बौद्ध धर्म की शिक्षा दी थी ?
(A) गया
(B) गृध्रकूट पर्वत
(C) पारसनाथ पर्वत
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
गृध्रकूट पर्वत
12. कामसूत्रम किसकी रचना है ?
(A) वात्स्यायन
(B) मण्डन मिश्र
(C) दाउद
(D) बाबा नागार्जुन

Answer
वात्स्यायन
13. निम्नलिखित में से कौन फुटबाल खिलाड़ी हैं ?
(A) सुबोध काजीवाल
(B) मेवालाल
(C) चन्द्रशेखर आजाद
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
14. बिहार में तेलशोधक कारखाना कहाँ है ?
(A) बरौनी
(B) समस्तीपुर
(C) मोकामा
(D) दलसिंह सराय

Answer
बरौनी
15. इन्द्रशिला गुहा कहाँ है ?
(A) नालन्दा
(B) राजगीर
(C) पावापुरी
(D) गिरियक

Answer
गिरियक
16. पटना में पादरी की हवेली का निर्माण किसने करवाया था ?
(A) जॉर्ज स्मिथ
(B) कपुचिन फादर्स
(C) जॉन गार्टिन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
कपुचिन फादर्स
17. बिहार सरकार द्वारा विद्यालयों में अपनाई जा रही शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के सम्बन्ध में कौनसा कथन सही है ?
(A) शिक्षकों की नियुक्ति B.P.S.C. के माध्यम से हो रही है
(B) शिक्षकों की नियुक्ति केन्द्र सरकार के द्वारा केन्द्रीय एजेन्सी के माध्यम से की जा रही है।
(C) शिक्षकों की नियुक्ति का स्वरूप विकेन्द्रीकृत है तथा यह ग्राम पंचायतों एवं शहरी स्थानीय निकायों के माध्यम से हो रही है
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
शिक्षकों की नियुक्ति का स्वरूप विकेन्द्रीकृत है तथा यह ग्राम पंचायतों एवं शहरी स्थानीय निकायों के माध्यम से हो रही है
18. के एमस्टरडम ओलम्पिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के कप्तान जयपाल सिंह किस राज्य के थे ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) तमिलनाडु
(D) बिहार

Answer
बिहार
19. बिहार के दूसरे चित्रगुप्त के रूप में किन्हें जाना जाता है?
(A) श्याम सागर
(B) रवि किशन
(C) लक्ष्मण शाहावादी
(D) गिरीश रंजन

Answer
श्याम सागर
20. बड़गाँव किस जिला में अवस्थित है ?
(A) नालन्दा
(B) गया
(C) नवादा
(D) भागलपुर

Answer
नालन्दा
21. मुंगेर में किस प्रान्तपति का मकबरा स्थित है ?
(A) इब्राहीम खाँ
(B) दौलत खाँ
(C) शाह दौलत
(D) इस्लाम शाह

Answer
शाह दौलत
22. वट सावित्री का त्यौहार मिथिलांचल में किस दिन मनाया जाता
(A) ज्येष्ठ अमावस्या
(B) कार्तिक पूर्णिमा
(C) माघ पूर्णिमा
(D) भाद्रपद अमावस्या

Answer
ज्येष्ठ अमावस्या
23. बिहार का पहला हिन्दी समाचार-पत्र था
(A) बिहार बन्धु
(B) बिहारी
(C) बिहार न्यूज
(D) हिन्दी बिहारी

Answer
बिहार बन्धु
24. राज्य में मीनामंच का गठन क्यों किया गया है ?
(A) बालिकाओं को पोशाक देने के लिए
(B) बालिकाओं को साईकिल देने के लिए व अनुसंधान संस्थान
(C) बालिकाओं को टूल किट देने के लिए
(D) बालिका सशक्तिकरण के लिए

Answer
बालिका सशक्तिकरण के लिए
25. बावन पोखर मन्दिर कहाँ अवस्थित है ?
(A) राजगीर
(B) गया
(C) वैशाली
(D) पटना

Answer
वैशाली
26. सम्पूर्ण क्रान्ति की घोषणा कब की गई थी ?
(A) 5 जून, 1974
(B) 5 जून, 1975
(C) 5 जून, 1976
(D) 5 जून, 1977

Answer
5 जून, 1974
27. थावे का तीर्थस्थल कहाँ स्थित है ?
(A) गया
(B) गोपालगंज
(C) पटना
(D) मधेपुरा

Answer
गोपालगंज
28. एशिया का सबसे पुराना एवं विशाल मेला कौनसा है?
(A) सोनपुर मेला
(B) पावापुरी का मेला
(C) सौराठ मेला
(D) सीतामढ़ी मेला

Answer
सोनपुर मेला
29. मैथिली काव्य संग्रह ‘कुसमांजलि’ की रचना किसने की थी ?
(A) डॉ. शिवजतन ठाकुर
(B) कीर्ति नारायण मिश्र
(C) जयमन्त मिश्र
(D) लोचन झा

Answer
जयमन्त मिश्र
30. आम्रपाली किसकी रचना है ?
(A) रामवृक्ष बेनीपुरी
(B) वाचस्पति मिश्र
(C) बेनीपुरी
(D) सदल मिश्र

Answer
रामवृक्ष बेनीपुरी
31. गया के पितृ पक्ष मेला में पिण्ड दान किस नदी के किनारे किया जाता है ?
(A) सोन
(B) बाया
(C) पुनपुन
(D) फल्गु

Answer
फल्गु
32. भारतीय संविधान की मूल प्रति का डिजाइन किसने बनाया ?
(A) नन्दलाल बोस
(B) ईश्वरी प्रसाद वर्मा
(C) महावीर प्रसाद वर्मा
(D) शान्ति देवी

Answer
नन्दलाल बोस
33. सौराठ सभा मेला कहाँ आयोजित होता है ?
(A) मिथिलांचल
(B) पटना
(C) वैशाली
(D) भोजपुर

Answer
मिथिलांचल
34. बिहार सरकार द्वारा लड़कियों की शिक्षा के सुधार के लिए योजना शुरू की गई है
(A) मुख्यमंत्री बालिका साईकिल योजना
(B) मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना
(C) मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
35. गुरु गोविन्द सिंह का जन्म दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
(A) पौष शुक्ल सप्तमी
(B) कृष्ण पक्ष की अष्टमी
(C) कार्तिक मास की अमावस्या
(D) कार्तिक मास की एकादशी धार्मिक स्थल

Answer
पौष शुक्ल सप्तमी
36. ‘विदेशिया’ की रचना किसने की थी ?
(A) भिखारी ठाकुर
(B) बाबू रघुवीर
(C) महेन्द्र मिश्रा
(D) हरिहर पाठक बिहार की कला एवं संस्कृति – एवं साहित्य

Answer
भिखारी ठाकुर
37. युवक पत्रिका का प्रकाशन कब प्रारम्भ हुआ ?
(A) 1920 ई. में
(B) 1992 ई. में
(C) 1987 ई. में
(D) 1989 ई. में

Answer
1987 ई. में
38. बिहार में फुटबाल की शुरुआत किस वर्ष की गई थी ?
(A) 1901 ई.
(B) 1902 ई.
(C) 1903 ई.
(D) 1905 ई.

Answer
1905 ई.
39. बिहार गवर्नमेन्ट कॉलेज ऑफ आर्टस् एण्ड क्लाफ्ट कहाँ अवस्थित
(A) पटना
(B) भागलपुर
(C) सहरसा
(D) मुजफ्फरपुर

Answer
पटना
40. निम्नलिखित में से कौनसा नृत्य होली के अवसर पर किया जाता
(A) छऊ नृत्य
(B) विधाग्रा नृत्य
(C) कठघोड़वा नृत्य
(D) जोगीड़ा नृत्य

Answer
जोगीड़ा नृत्य
41. महावीर किस वंश से सम्बन्धित थे ?
(A) शाक्य
(B) ज्ञात्रिक
(C) हर्यक
(D) मौर्य हान् विभूतियाँ

Answer
ज्ञात्रिक
42. पटना में किस स्थान से जैन तीर्थंकरों की प्रतिमाएँ प्राप्त हुई हैं ?
(A) कुम्हरार
(B) अगम कुआँ
(C) कदम कुआँ
(D) लोहानीपुर

Answer
लोहानीपुर
43. बिहार में किस विद्वान् को ‘मैथिल कोकिल’ कहा जाता है ?
(A) फणीश्वर नाथ ‘रेणु’
(B) भिखारी ठाकुर
(C) विद्यापति
(D) मण्डन मिश्र

Answer
विद्यापति
44. पटना कलम सम्बन्धित है
(A) पत्रकारिता से
(B) चित्रकला से
(C) संगीत से
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
चित्रकला से
45. अशोक का सोन भण्डार गुहा कहाँ अवस्थित है ?
(A) पटना
(B) राजगीर
(C) गया
(D) वैशाली

Answer
राजगीर
46. काशी प्रसाद जायसवाल रिसर्च इन्स्टीट्यूट कहाँ स्थित है?
(A) मुजफ्फरपुर
(B) गया
(C) पटना
(D) भागलपुर

Answer
पटना
47. पितृ पक्ष मेला का आयोजन किस महीना में किया जाता है ?
(A) कार्तिक
(B) आश्विन
(C) माघ
(D) चैत्र

Answer
आश्विन
48. रोहतासगढ़ में स्थित दर्शनीय स्थल है
(A) महादेव मन्दिर
(B) हरिश्चन्द्र मन्दिर
(C) रोहतास मन्दिर
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
49. जड़ी-बूटियों से पोलियो की दवा का निर्माण बिहार के किस व्यक्ति ने किया है ?
(A) कुमार सुरेश सिंह
(B) डॉ. पंचम कुमार दास
(C) डॉ. डी. एन. सहाय
(D) डॉ. ब्रजकिशोर प्रसाद

Answer
डॉ. पंचम कुमार दास
50. शेख शु(द्दीन याहिया मुनीरी का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) मनेर
(B) भागलपुर
(C) बिहार शरीफ
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
मनेर
51. विश्व शान्ति स्तूप स्थित है
(A) गया में
(B) राजगीर में
(C) पटना में
(D) वैशाली में

Answer
राजगीर में
52. किस वर्ष डेविस कप के मुकाबले पटना में खेले गए थे ?
(A) 1970 ई.
(B) 1978 ई.
(C) 1974 ई.
(D) 1984 ई.

Answer
1970 ई.
53. श्रीकृष्ण सिंह का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) मुंगेर
(B) भागलपुर
(C) सहरसा
(D) पूर्णिया

Answer
मुंगेर
54. निम्नलिखित में से कौनसा दर्शनीय स्थल राजगीर में है?
(A) सोनभण्डार गुफाएँ
(B) मनियार मठ
(C) जीविका भ्रमण
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
55. भारतीय संगीत के महत्वपूर्ण सिद्धान्त ग्रन्थ ‘रागतरंगिणी’ की रचना किसने की थी ?
(A) पं. लोचन झा
(B) शाह अजीमाबादी
(C) भिखारी ठाकुर
(D) कीर्ति नारायण मिश्र

Answer
पं. लोचन झा
56. सिमरिया किस जिले में अवस्थित है ?
(A) पटना
(B) बेगुसराय
(C) समस्तीपुर
(D) खगड़िया

Answer
बेगुसराय
57. लगनी राग किस क्षेत्र में किया जाता है ?
(A) मिथिला
(B) मगध
(C) भोजपुर
(D) अंग

Answer
मिथिला
58. आर्यभट्ट पुरस्कार किस विषय के लिए दिया जाता है ?
(A) राजनीतिशास्त्र
(B) विज्ञान
(C) संस्कृत
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
विज्ञान
59. बिहार में स्थित पटना मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई थी
(A) 1925 में
(B) 1921 में
(C) 1916 में
(D) 1915 में

Answer
1925 में
60. महालया का बिहार में क्या तात्पर्य है ?
(A) देवपूजन
(B) गोवर्धन
(C) पितृपक्ष
(D) गणेश पूजन

Answer
पितृपक्ष
61. निम्नलिखित में से किन क्षेत्रों में भोजपुरी भाषा बोली जाती है ?
(A) भोजपुर, शाहाबाद, सारण, चम्पारण
(B) दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर
(C) पटना, गया, नवादा
(D) भागलपुर, खगड़िया, जमुई

Answer
भोजपुर, शाहाबाद, सारण, चम्पारण
62. आकाशीय रज्जुपथ किस जगह पर अवस्थित है ?
(A) नवादा
(B) जहानाबाद
(C) नौलागढ़
(D) राजगीर

Answer
राजगीर
63. हरिहरनाथ का प्रसिद्ध मन्दिर कहाँ अवस्थित है ?
(A) छपरा
(B) पटना
(C) सोनपुर
(D) दरभंगा

Answer
सोनपुर
64. सौराठ में शादी-विवाह से सम्बन्धित मेला किस महीने में आयोजित किया जाता है ?
(A) ज्येष्ठ
(B) भाद्रपद
(C) माघ
(D) कार्तिक

Answer
ज्येष्ठ
65. बिहार का सबसे पुराना कृषि विश्वविद्यालय है
(A) पुसा (समस्तीपुर)
(B) ढोली (मुजफ्फरपुर)
(C) राजगीर (नालंदा)
(D) सबौर (भागलपुर)

Answer
पुसा (समस्तीपुर)
66. एशियाई स्कूल स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन पटना में किस वर्ष किया गया था ?
(A) 1995 ई.
(B) 1997 ई.
(C) 1999 ई.
(D) 2002 ई.

Answer
1997 ई.
67. बिहार के पूर्व फुटबाल खिलाड़ी सी. प्रसाद को किस वर्ष अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया गया था ?
(A) 1967 ई.
(B) 1971 ई.
(C) 1975 ई.
(D) 1977 ई.

Answer
1971 ई.
68. भगवान शिव तथा सती के पौराणिक आख्यान से सम्बद्ध स्थान ‘आमी’ में वर्ष के किस महीने में मेला लगता है ?
(A) चैत्र
(B) आश्विन
(C) कार्तिक
(D) माघ

Answer
चैत्र
69. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का जन्म किस गाँव में हुआ था ?
(A) जीरादेई
(B) कल्याणपुर
(C) जितवारपुर
(D) सिताबदियारा

Answer
जीरादेई
70. ‘भारत का मुक्तिदाता’ किसे कहा जाता है ?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) महापदम्नन्द
(C) अशोक
(D) बिन्दुसार

Answer
चन्द्रगुप्त मौर्य
71. पटना संग्रहालय की सर्वाधिक चर्चित निधि है
(A) शिव की मूर्ति
(B) बुद्ध की मूर्ति
(C) दीदारगंज व यक्षिनी
(D) विष्णु की मूर्ति

Answer
दीदारगंज व यक्षिनी
72. बिहार में सम्पूर्ण साक्षरता अभियान पहली बार शुरू हुई
(A) 1986 में
(B) 1991 में
(C) 1992 में
(D) 1993 में

Answer
1991 में
73. इब्राहीम बया का मकबरा कहाँ है ?
(A) जहानाबाद
(B) बिहारशरीफ
(C) वाल्मीकि नगर
(D) नवादा

Answer
बिहारशरीफ
74. निम्नलिखित में से कौनसी हिन्दी की पत्रिका नहीं है ?
(A) परिजात
(B) ज्योत्सना
(C) भारती
(D) भूदेव

Answer
भारती
75. तेजनारायण कुशवाहा ने किस बोली का इतिहास लिखा है ?
(A) अंगिका
(B) मगही
(C) वज्जिका
(D) मैथिली

Answer
अंगिका
76. ककोलत जलप्रपात किस जिले में है ?
(A) जहानाबाद
(B) नवादा
(C) वाल्मीकि नगर
(D) मनेर

Answer
77. जट-जटिन लोक नाट्य कहाँ प्रसिद्ध है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) ओडिशा
(D) बिहार

Answer
बिहार
78. निम्नलिखित में से कौन बिहार की स्थानीय बोली नहीं है ?
(A) मगही
(B) वज्जिका
(C) अंगिका
(D) कन्नौजी

Answer
कन्नौजी
79. अशोक के एकाश्मक स्तम्भ बिहार में निम्नलिखित किन स्थानों से प्राप्त हुए हैं ?
(A) लौरिया नन्दनगढ़ (पश्चिमी चम्पारण)
(B) लौरिया अरेराज (पश्चिमी चम्पारण)
(C) रामपुरबा (पूर्वी चम्पारण)
(D) बसाढ़ (वैशाली (E) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
80. कनिष्क ने पाटलिपुत्र पर आक्रमण कर वहाँ से किस विद्वान् को अपने साथ ले गया था ?
(A) अश्वघोष
(B) बुद्धघोष
(C) चाणक्य
(D) आर्यभट्ट

Answer
अश्वघोष
81. सन्त शफुद्दीन याहिया मनेरी का मकबरा किस जगह पर है ?
(A) पावापुरी
(B) मनेर
(C) राजगीर
(D) वैशाली

Answer
मनेर
82. मधुबनी चित्रकला में प्रयुक्त होने वाला काला रंग किससे बनाया जाता है ?
(A) काजल
(B) कोयला
(C) लकड़ी
(D) राख

Answer
काजल
83. कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) मधुबनी
(B) सहरसा
(C) दरभंगा
(D) पूर्णिया

Answer
दरभंगा
84. धीमन एवं विठ्पाल किस काल के मूर्तिकार थे ?
(A) मौर्यकाल
(B) पालकाल
(C) गुप्तकाल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
पालकाल
85. पावापुरी किस जिले में अवस्थित है ?
(A) नवादा
(B) नालन्दा
(C) गया
(D) पटना

Answer
नालन्दा
86. विदेशिया लोकनाट्य का जनक किसे माना जाता है ?
(A) विष्णु प्रसाद
(B) शारदा सिन्हा
(C) भिखारी ठाकुर
(D) कविता चौधरी

Answer
भिखारी ठाकुर
87. मगही बोली के प्रथम कवि किसे माना जाता है ?
(A) ईशान
(B) मण्डन मिश्रा
(C) चाणक्य
(D) केदारनाथ मिश्र प्रभात

Answer
88. शेरशाह का मकबरा कहाँ है ?
(A) सासाराम
(B) मनेर
(C) हाजीपुर
(D) पटना

Answer
सासाराम
89. मंजूषा चित्रशैली की निम्नलिखित में से कौनसी विशेषता है ?
(A) इसमें स्त्री-पुरुषों के चेहरे का सिर्फ बायाँ पक्ष ही बनाया जाता है
(B) इसमें स्त्री पुरुषों के चेहरे का सिर्फ दायाँ पक्ष ही बनाया जाता है
(C) इसमें स्त्री के दायाँ पक्ष को बनाया जाता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
इसमें स्त्री-पुरुषों के चेहरे का सिर्फ बायाँ पक्ष ही बनाया जाता है
90. विजय दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 22 अप्रैल
(B) 23 अप्रैल
(C) 24 अप्रैल
(D) 25 अप्रैल

Answer
23 अप्रैल
91. निम्नलिखित में से कौनसी संस्था प्राथमिक शिक्षा से जुड़ी है ?
(A) बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक निगम
(B) बिहार शिक्षा परियोजना
(C) राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद्
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
92. वाल्मीकि नगर अभयारण्य किस जिले में है ?
(A) पश्चिमी चम्पारण
(B) पूर्वी चम्पारण
(C) मुजफ्फरपुर
(D) सीतामढ़ी

Answer
पश्चिमी चम्पारण
93. सिमुलतला आवासीय विद्यालय किस जिले में है ?
(A) लखीसराय
(B) भागलपुर
(C) समस्तीपुर
(D) जमुई

Answer
जमुई
94. रामशिला पहाड़ी कहाँ पर स्थित है ?
(A) गया
(B) बक्सर
(C) मुंगेर
(D) कैमूर

Answer
गया
95. जन्मोत्सव के अवसर पर कौनसा नृत्य किया जाता है ?
(A) जोगीड़ा नृत्य
(B) विद्यापत नृत्य
(C) पवड़िया नृत्य
(D) खोलडिव नृत्य

Answer
पवड़िया नृत्य
96. पटना न्यू क्लब का सम्बन्ध किस खेल से है ?
(A) टेनिस
(B) फुटबाल
(C) क्रिकेट
(D) हॉकी

Answer
टेनिस
97. बड़गाँव में किस अवसर पर मेले का आयोजन किया जाता है ?
(A) दशहरा
(B) दीपावली
(C) छठ
(D) नववर्ष

Answer
छठ
98. बिहार की बोलियों के बारे में शोध परक का श्रेय किस रचनाकार को है ?
(A) वी. एस. स्मिथ
(B) जॉर्ज ग्रियर्सन
(C) विलियम टाइलर
(D) ज्यों दें

Answer
जॉर्ज ग्रियर्सन
99. निम्नलिखित में से कौन पटना कलम से सम्बन्धित है?
(A) माधोलाल हुसैन
(B) सेवक राम
(C) महादेव लाल
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
100. मुंगेर के दक्षिण पश्चिम में स्थित सूरजगढ़ इतिहास में किसलिए प्रसिद्ध है ?
(A) प्रांतीय राजधानी रहने के कारण
(B) बौद्ध स्तूप के कारण
(C) शेरशाह और नूहानी पठान के बीच युद्ध के कारण
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
शेरशाह और नूहानी पठान के बीच युद्ध के कारण

इस पोस्ट में आपको बिहार के तीर्थ स्थल बिहार की एक ऐतिहासिक जगह बिहार के प्रमुख मंदिर बिहार में पर्यटन की संभावना बिहार पर्यटन विभाग बिहार के प्रमुख शहर bihar ke prmukh dharmik parytan sathl, bihar mein dharmik sathal, bihar mein shiv mandir, बिहार के प्रमुख पर्यटन स्थल ,future of tourism in bihar buddhist tourist places in bihar development of tourism in bihar tourist places in bihar near patna ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button