Samanya Gyan

बिहार का आधुनिक इतिहास पर आधारित प्रश्न उत्तर

बिहार का आधुनिक इतिहास पर आधारित प्रश्न उत्तर

Bihar Modern History Questions and answers – Bihar डिपार्टमेंट हर साल अलग-अलग पदों पर नौकरियां निकलता रहता है जिसमें लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं और परीक्षा की तैयारी करते हैं इसलिए जो भी उम्मीदवार Bihar की परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए बिहार का आधुनिक इतिहास के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि Bihar की परीक्षा में सामान्य ज्ञान के सेक्शन में बिहार के आधुनिक इतिहास से संबंधित प्रश्न जरुर पूछे जाते हैं इसलिए जो भी उम्मीदवार बिहार या प्रतियोगी की परीक्षा की तैयारी कर रहें है उसके लिए इस पोस्ट बिहार के आधुनिक इतिहास सामान्य ज्ञान में से रिलेटिड प्रश्न उत्तर दिए गए हैं तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें.

1. पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1915 में
(B) 1916 में
(C) 1917 में
(D) 1918 में

Answer
1916 में
2. 1857 की क्रांति की प्रथम चिनगारी प्रज्वलित करने वाला मंगल पाण्डेय कहाँ का मूल निवासी था ?
(A) उड़ीसा
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) प. बंगाल

Answer
बिहार
3. 1760 ई. में मीरजापुर को हटाकर अंग्रेजों ने किसे बंगाल कानवाब बनाया ?
(A) सिराजुद्दौला
(B) अलीवर्दी खाँ
(C) घसीटी बेगम
(D) मीर कासिम

Answer
मीर कासिम
4. पटना उच्च न्यायालय की स्थापना हुई
(A) 1916 में
(B) 1917 में
(C) 1918 में
(D) 1920 में

Answer
1916 में
5. बिहार में सर्वप्रथम कौन यूरोपीय आए ?
(A) अंग्रेज
(B) डच
(C) पुर्तगाली
(D) डेन

Answer
पुर्तगाली
6. बक्सर के युद्ध में किसे विजय प्राप्त हुई ?
(A) ईस्ट इण्डिया कम्पनी को
(B) शाह आलम को
(C) शुजाउद्दौला को
(D) मीर कासिम को

Answer
ईस्ट इण्डिया कम्पनी को
7. किस विदेशी यात्री ने पटना को अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का समृद्धकेन्द्र बताया था ?
(A) मैनरिक
(B) जॉन मार्शल
(C) पीटर मुण्डी
(D) रॉल्फ फिंच

Answer
पीटर मुण्डी
8. बंगाल के किस नवाब ने मुंगेर को अपनी राजधानी बनाया ?
(A) अलीवर्दी खाँ
(B) सिराजुद्दौला
(C) मीरजाफर
(D) मीर कासिम

Answer
मीर कासिम
9. विलायत अली की मृत्यु के उपरान्त वहाबी आन्दोलन का प्रमुखनेता हुआ
(A) सैयद अहमद वरेलवी
(B) याहिया अली
(C) अब्दुल मंसूर
(D) इनायत अली

Answer
इनायत अली
10. बिहार के किस जिले के जेल के कैदियों ने नंगी हड़ताल की थी ?
(A) छपरा जेल
(B) बांकीपुर जेल
(C) मुजफ्फरपुर जेल
(D) हाजीपुर जेल

Answer
छपरा जेल
11. बॉयज एसोसिएशन की स्थापना कहाँ की गई थी ?
(A) भागलपुर में
(B) पटना में
(C) गया में
(D) दरभंगा में

Answer
दरभंगा में
12. चम्पारण कृषक समिति के सदस्य निम्नलिखित में से कौन थे ?
(A) राजा हरिहर प्रसाद
(B) डी. जे. रीड
(C) नारायण सिंह
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
13. किस बिहारी नेता की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का एक विशेष अधिवेशन अगस्त 1918 में बम्बई में हुआ ?
(A) अली इमाम
(B) मजहरुल हक
(C) सैयद हसन इमाम
(D) राजेन्द्र प्रसाद

Answer
सैयद हसन इमाम
14. बिहार में निम्नलिखित में से किस सिख गुरु का जन्म हुआ था ?
(A) गुरु नानक
(B) गुरु तेगबहादुर
(C) गुरु गोविन्द सिंह
(D) गुरु अर्जुन देव

Answer
गुरु गोविन्द सिंह
15. कांग्रेस की अखण्डता में वृद्धि करने हेतु 1912 में बांकीपुर (बिहार) की सभा में डेलिगेट शुल्क घटाकर कितना किया गया ?
(A) बीस रुपए से दस रुपए
(B) दस रुपए से पाँच रुपए
(C) पचास रुपए से चालीस रुपए
(D) पाँच रुपए से एक रुपया

Answer
पाँच रुपए से एक रुपया
16. पटना में कब 1857 का व्यापक विद्रोह शुरू हुआ ?
(A) 3 अगस्त, 1857
(B) 3 मई, 1857
(C) 3 जुलाई, 1857
(D) 3 जून, 1857

Answer
3 जुलाई, 1857
17. पटना में अनुशीलन समिति की शाखा स्थापित की थी
(A) भूपेन्द्रनाथ दत्त ने
(B) शचीन्द्रनाथ सान्याल ने
(C) खुदीराम बोस ने
(D) सच्चिदानन्द सिन्हा ने

Answer
शचीन्द्रनाथ सान्याल ने
18. श्री शचीन बक्शी को बिहार में कहाँ गिरफ्तार किया गया था ?
(A) पटना में
(B) मुजफ्फरपुर में
(C) भागलपुर में
(D) दरभंगा में

Answer
पटना में
19. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1912 के बांकीपुर अधिवेशन की अध्यक्षता की थी
(A) सैयद हसन इमाम ने
(B) राजेन्द्र प्रसाद ने
(C) आर एन. मधोलकर ने
(D) एनी बेसेन्ट ने

Answer
आर एन. मधोलकर ने
20. बिहार में गया षड्यंत्र केस क्रांतिकारी घटना कब घटी ?
(A) जनवरी 1933 में
(B) फरवरी 1933 में
(C) अक्टूबर 1933 में
(D) नवम्बर 1933 में

Answer
जनवरी 1933 में
21. सत्ययुग नामक पत्रिका को किसने प्रकाशित किया था ?
(A) महेश नारायण
(B) पुरुषोत्तम नारायण नन्दा
(C) बाबू महेश्वरी प्रसाद ने
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
पुरुषोत्तम नारायण नन्दा
22. असहयोग आन्दोलन में भागलपुर जिला में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
(A) दीप नारायण सिंह ने
(B) मोहम्मद जुब्बैर ने
(C) राजेन्द्र प्रसाद ने
(D) जय प्रकाश लाला ने

Answer
दीप नारायण सिंह ने
23. कुँवर सिंह ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किस प्रान्त से किया ?
(A) पंजाब
(B) बंगाल
(C) बिहार
(D) महाराष्ट्र

Answer
बिहार
24. बिहार में 1857 का विद्रोह व्यापक रूप से सर्वप्रथम कहाँ हुआ था ?
(A) पटना में
(B) राजगीर में
(C) मुंगेर में
(D) मुजफ्फरपुर में

Answer
पटना में
25. बिहार में वहाबी आन्दोलन का दमन किस अभियान के बादहुआ ?
(A) अम्बेला अभियान
(B) अभिनव अभियान
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
अम्बेला अभियान
26. बिहार में 1921 में स्वराज्य सभा की स्थापना हुई
(A) गया में
(B) शाहाबाद में
(C) पटना में
(D) बेतिया में

Answer
गया में
27. गांधीजी ने भारतीय राजनीति में प्रवेश किया ?
(A) चम्पारण आन्दोलन से
(B) खेड़ा आन्दोलन से
(C) असहयोग आन्दोलन से
(D) रॉलेट एक्ट से

Answer
चम्पारण आन्दोलन से
28. बिहार में डच फैक्ट्री की स्थापना कब हुई ?
(A) 1620 में
(B) 1651 में
(C) 1609 में
(D) 1632 में

Answer
1632 में
29. ‘पाटलिपुत्र युवक संघ’ की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1926 में
(B) 1927 में
(C) 1928 में
(D) 1929 में

Answer
1929 में
30. वहाबी आन्दोलन के किस नेता को पटना के सादिकपुर केसदस्यों ने अपना आध्यात्मिक नेता माना था ?
(A) विलायत अली
(B) अहमदुल्लाह
(C) सैयद अहमद वरेलबी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
सैयद अहमद वरेलबी
31. रेवती नाग सम्बन्धित हैं
(A) मुजफ्फरपुर से
(B) पटना से
(C) आरा से
(D) भागलपुर से

Answer
भागलपुर से
32. वहाबी आन्दोलन के अनुयायी अपने आपको किस नाम सेपुकारते हैं ?
(A) खलीफा
(B) रीशाला ए हिजरत
(C) ‘अहले हदीस’
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
‘अहले हदीस’
33. बिहार के किस क्रान्तिकारी नेता ने 14 अप्रैल, 1929 को प्रथम नौजवान दिवस मनाने का ऐलान किया ?
(A) फणीन्द्रनाथ घोष
(B) मणीन्द्र नारायण
(C) प्रो. ज्ञान साहा
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
प्रो. ज्ञान साहा
34. किस पत्रिका के भारतीय सम्पादक को हटाकर सरकार ने उसके स्थान पर कनिंघम को नियुक्त किया था ?
(A) बिहारी
(B) सत्ययुग
(C) स्वराज्य कथा
(D) बिहार हेराल्ड

Answer
बिहारी
35. पटना में गुरु गोविन्द सिंह का जन्म किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1605 में
(B) 1766 में
(C) 1566 में
(D) 1666 में

Answer
1666 में
36. बिहार राष्ट्रीय महाविद्यालय का उद्घाटन कब हुआ था ?
(A) 1920 में
(B) 1921 में
(C) 1922 में
(D) 1923 में

Answer
1921 में
37. बिहार में 1857 के विद्रोह के दौरान कुछ जिलों के सैनिकों को हटा लिया गया. उन जिलों का सही क्रम है
(A) पटना, बिहार, मुजफ्फरपुर
(B) शाहाबाद, पटना, बिहार
(C) शाहाबाद, मुजफ्फरपुर, बिहार
(D) शाहाबाद, बिहार, पटना

Answer
शाहाबाद, पटना, बिहार
38. बक्सर का युद्ध कब हुआ ?
(A) 23 सितम्बर, 1764 को
(B) 23 सितम्बर, 1761 को
(C) 24 जून, 1764 को
(D) 24 जून, 1761 को

Answer
23 सितम्बर, 1764 को
39. बिहार प्रान्तीय कांग्रेस कमेटी के प्रथम अधिवेशन के अध्यक्ष थे
(A) ब्रजकिशोर प्रसाद
(B) वसंती चन्द्र सिन्हा
(C) सर अली इमाम
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
सर अली इमाम
40. निम्नलिखित में से कौन किसान नेता नहीं थे ?
(A) स्वामी सहजानन्द
(B) श्री यदुनन्दन शर्मा
(C) सूर्यनाथ चौबे
(D) श्री गंगाशरण सिंह

Answer
सूर्यनाथ चौबे
41. कुँवर सिंह के पिता का नाम था
(A) अमर सिंह
(B) राजा भगवान सिंह
(C) साहबजादा सिंह
(D) रथभंजन सिंह

Answer
साहबजादा सिंह
42. कुँवर सिंह ने अक्टूबर 1857 में निम्न में से किससे मिलने का प्रयास किया था ?
(A) लक्ष्मीबाई
(B) लियाकत अली
(C) बेगम हजरत महल
(D) तात्या टोपे

Answer
तात्या टोपे
43. मीर कासिम ने कहाँ बंदूकों एवं तोपों के कारखाना की स्थापनाकी थी ?
(A) पटना में
(B) भागलपुर में
(C) मुंगेर में
(D) बक्सर में

Answer
मुंगेर में
44. बिहार में रॉलेट एक्ट के विरुद्ध आन्दोलन आरम्भ हुआ
(A) फरवरी 1920 में
(B) फरवरी 1919 में
(C) मई 1919 में
(D) जनवरी 1919 में

Answer
फरवरी 1919 में
45. मीर कासिम ने बिहार में कहाँ पर अपनी राजधानी बनाई ?
(A) पटना
(B) भागलपुर
(C) बिहारशरीफ
(D) मुंगेर

Answer
मुंगेर
46. होमरूल आन्दोलन के दौरान श्रीमती एनी बेसेन्ट पटना आई
(A) 18 जुलाई एवं 25 अगस्त, 1918 को
(B) 18 जनवरी एवं 25 फरवरी, 1918 को
(C) 18 एवं 25 मार्च, 1918 को
(D) 18 अप्रैल एवं 25 जुलाई, 1918 को

Answer
18 अप्रैल एवं 25 जुलाई, 1918 को
47. 1923 में हुए विधानमण्डल के आम चुनावों में स्वराज्य पार्टी ने बिहार में विधान सभा की कितनी सीटों पर विजय प्राप्त की थी ?
(A) 6
(B) 8
(C) 10
(D) 12

Answer
8
48. बिहार छात्र परिषद् का गठन किया
(A) राजेन्द्र प्रसाद ने
(B) ब्रजकिशोर प्रसाद ने
(C) महेश नारायण ने
(D) हसन इमाम ने

Answer
राजेन्द्र प्रसाद ने
49. मोहम्मडन एंग्लो अरेबिक स्कूल की स्थापना कहाँ की गई थी ?
(A) सारण में
(B) पटना सिटी में
(C) भागलपुर में
(D) मुजफ्फरपुर में

Answer
पटना सिटी में
50. जगदीशपुर में किसने बंदूकें एवं गोला बारूद बनाने का एक कारखाना स्थापित किया था ?
(A) अमर सिंह
(B) पीर अली
(C) हरिकिशन सिंह
(D) कुँवर सिंह

Answer
कुँवर सिंह
51. बिहार में खादी की काफी प्रगति किनके नेतृत्व में हुई ?
(A) मजहरुल हक
(B) जगत नारायण लाल
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) ब्रजकिशोर प्रसाद

Answer
राजेन्द्र प्रसाद
52. बंग भंग आन्दोलन कब हुआ था ?
(A) 1904 में
(B) 1905 में
(C) 1906 में
(D) 1907 में

Answer
1905 में
53. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 37वाँ अधिवेशन 1922 में कहाँ हुआ ?
(A) पटना
(B) भागलपुर
(C) गया
(D) रामगढ़

Answer
गया
54. बिहार में सदर अंजुमन ए-हिन्द नामक संस्था के संस्थापक थे
(A) गजाधर प्रसाद
(B) सर अली इमाम
(C) पूर्णेन्द्र नारायण सिन्हा
(D) मुंशी प्यारेलाल

Answer
मुंशी प्यारेलाल
55. बिहार में असहयोग आन्दोलन के विदेशी वस्त्र बहिष्कार कार्यक्रम पर कहाँ विशेष ध्यान दिया गया ?
(A) मुजफ्फरपुर
(B) भागलपुर
(C) शाहाबाद
(D) मोतिहारी

Answer
भागलपुर
56. पटना स्वदेशी लीग की स्थापना हुई
(A) 1929 में
(B) 1930 में
(C) 1931 में
(D) 1932 में

Answer
1930 में
57. फणीन्द्रनाथ घोष की हत्या के जुर्म में मृत्युदण्ड की सजा किसे दी गई ?
(A) चन्द्रमा सिंह
(B) बैकुण्ठ शुक्ल
(C)
(A) और
(B) दोनों को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
बैकुण्ठ शुक्ल
58. बिहार में शोरे का व्यापार का एकाधिकार अंग्रेजों को किसनेप्रदान किया ?
(A) मीर कासिम
(B) मीर जाफर
(C) राजा रामनारायण
(D) फर्रुखसियर

Answer
मीर जाफर
59. लोटा विद्रोह कब हुआ था ?
(A) 1853 में
(B) 1854 में
(C) 1855 में
(D) 1856 में

Answer
1856 में
60. अखिल भारतीय किसान सभा का गठन कब किया गया ?
(A) 1928 में
(B) 1930 में
(C) 1932 में
(D) 1936 में

Answer
1936 में
61. बिहार कौमी सेवक दल की स्थापना हुई
(A) 27 नवम्बर, 1921 को
(B) 27 नवम्बर, 1922 को
(C) 20 नवम्बर, 1923 को
(D) 27 नवम्बर, 1923 को

Answer
27 नवम्बर, 1921 को
62. हाजीपुर स्टेशन मास्टर (1931) हत्याकाण्ड के मामले में किसको फाँसी की सजा दी गई ?
(A) त्रिलोकी सिंह
(B) बसाबन सिंह
(C) रामदेनी सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
रामदेनी सिंह
63. 1619-20 ई. में किस ईरानी यात्री ने बिहार की यात्रा की थी ?
(A) मुल्ला बहबहानी
(B) मोहम्मद सादिक
(C) अब्दुल लतीफ
(D) इब्नबतूता

Answer
मोहम्मद सादिक
64. बिहार के लिए लगान परिषद् यानी रेवन्यू कौंसिल ऑफ पटनाका गठन हुआ
(A) 1770 में
(B) 1801 में
(C) 1870 में
(D) 1875 में

Answer
1770 में
65. पटना युवक संघ की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1925 में
(B) 1996 में
(C) 1927 में
(D) 1928 में

Answer
1927 में
66. बिहार प्रान्तीय किसान सभा का गठन कहाँ पर किया गया था ?
(A) पटना में
(B) सोनपुर में
(C) भागलपुर में
(D) विहटा में

Answer
सोनपुर में
67. वहाबी आन्दोलन के प्रमुख नेता मौलवी अब्दुला के पिता थे
(A) इनायत अली
(B) याहिया अली
(C) विलायत अली
(D) अहमदुल्लाह

Answer
विलायत अली
68. वहाबी आन्दोलन के प्रवर्तक सैयद अहमद शहीद का जन्म कबहुआ था ?
(A) 1775 में
(B) 1780 में
(C) 1786 में
(D) 1790 में

Answer
1786 में
69. सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दौरान किसकी अध्यक्षता में मुसलमानों ने पटना में एक संगठन की स्थापना की ?
(A) अली इमाम
(B) सैयद हसन इमाम
(C) मौलाना हुसैन अहमद
(D) प्रो. अब्दुल बारी

Answer
प्रो. अब्दुल बारी
70. पटना विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई ?
(A) 1916 में
(B) 1917 में
(C) 1918 में
(D) 1919 में

Answer
1917 में
71. ‘हिन्दू ब्वायज एसोसिएशन’ नामक संस्था की स्थापना किसने की ?
(A) मोतीचन्द्र
(B) मानिकचन्द्र
(C) बंकिमचन्द्र
(D) गणेशचन्द्र घोष

Answer
बंकिमचन्द्र
72. तीन कठिया प्रथा सम्बन्धित है
(A) खेड़ा आन्दोलन से
(B) चम्पारण आन्दोलन से
(C) बारदोली आन्दोलन से
(D) संन्यासी आन्दोलन से

Answer
चम्पारण आन्दोलन से
73. बिहार प्रान्तीय कांग्रेस कमेटी का गठन कब हुआ था ?
(A) 1905 में
(B) 1906 में
(C) 1907 में
(D) 1908 में

Answer
1908 में
74. चौकीदारी कर बंदी आन्दोलन के प्रणेता थे
(A) अनुराग सिंह
(B) गंगा प्रसाद
(C) जगन्नाथ प्रसाद
(D) जगत नारायण

Answer
अनुराग सिंह
75. दानापुर के सैनिकों ने कब कम्पनी के विरुद्ध विद्रोह किया ?
(A) 25 जुलाई, 1857
(B) 25 जून, 1857
(C) 25 मई, 1857
(D) 25 अगस्त, 1857

Answer
25 जुलाई, 1857 .
76. बॉयज एसोसिएशन के संस्थापक थे
(A) अशफाक खाँ
(B) श्री सूर्यदेव नारायण वर्मा
(C) जगदोश्वर प्रसाद
(D) श्री सतीश चन्द्र

Answer
श्री सूर्यदेव नारायण वर्मा
77. बिहार प्रान्तीय किसान सभा के प्रथम अध्यक्ष थे
(A) स्वामी सहजानन्द
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) शाह मोहम्मद जुबैर
(D) श्रीकृष्ण सिंह

Answer
स्वामी सहजानन्द
78. बिहार में चौकीदारी कर बंदी आन्दोलन सर्वप्रथम शुरू हुआ था
(A) बेतिया में
(B) छपरा में
(C) सिवान में
(D) सारण में

Answer
बेतिया में
79. पटना कॉलेज की स्थापना हुई
(A) 1860 में
(B) 1861 में
(C) 1863 में
(D) 1864 में

Answer
1863 में
80. बॉयज एसोसिएशन की स्थापना हुई
(A) दरभंगा में
(B) पटना में
(C) भागलपुर में
(D) आरा में

Answer
दरभंगा में
81. 1857 की क्रान्ति की शुरूआत पटना में किसके नेतृत्व में हुई ?
(A) मेहर अली
(B) पीर अली
(C) कुँवर सिंह
(D) कुशल सिंह

Answer
पीर अली
82. 1864 के अम्बेला के मुकदमों में पटना के वहाबियों के वकीलथे
(A) गुडॉल
(B) प्लाइडेन
(C) सैमूयेल्स
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
प्लाइडेन
83. जगदीशपुर में अमर सिंह के नेतृत्व में स्थापित सरकार का प्रधान था
(A) हरकिशन सिंह
(B) कुँवर सिंह
(C) निशान सिंह
(D) जयमंगल सिंह

Answer
हरकिशन सिंह
84. अखिल भारतीय चर्खा संघ का उद्घाटन किसने किया था ?
(A) गांधीजी ने
(B) राजेन्द्र प्रसाद ने
(C) मजहरुल हक ने
(D) चितरंजन दास ने

Answer
राजेन्द्र प्रसाद ने
85. बिहार के क्रान्तिकारियों पर किस राज्य के क्रान्तिकारियों का सर्वाधिक प्रभाव था ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) पंजाब
(D) बंगाल

Answer
बंगाल
86. दरभंगा में बंग-भंग आन्दोलन के दौरान राखी बन्धन दिवस मनाया गया
(A) 10 जनवरी, 1905 को
(B) 26 मार्च, 1905 को
(C) 16 अक्टूबर, 1905 को
(D) 26 मार्च, 1906 को

Answer
16 अक्टूबर, 1905 को
87. 1924 में बिहार में साम्प्रदायिक दंगे हुए, जिसमें सबसे अधिक प्रभावित रहा
(A) सारण
(B) पटना
(C) भागलपुर
(D) गया

Answer
भागलपुर
88. कुँवर सिंह को किस राज्य के राजा ने अपने राज्य में प्रवेश की अनुमति नहीं दी ?
(A) रीवा के राजा
(B) आजमगढ़ के शासक
(C) अवध का शाह
(D) मिर्जापुर का राजा

Answer
रीवा के राजा
89. किस विदेशी यात्री ने ‘मीर तुल अहवाल’ नामक यात्रा वृत्तान्त मेंपटना की चर्चा की है ?
(A) अब्दुल लतीफ
(B) मुल्ला तकिया
(C) मुल्ला बहवहानी
(D) मोहम्मद सादिक

Answer
मुल्ला बहवहानी
90. 1857 की क्रान्ति की शुरूआत तत्कालीन बिहार के किस शहर से शुरू हुई थी ?
(A) जगदीशपुर से
(B) दरभंगा से
(C) देवघर के रोहिणी से
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
देवघर के रोहिणी से
91. राजकुमार शुक्ल किस गाँव के निवासी थे ?
(A) मुरली भरहवा के
(B) मुरली भीत के
(C) मुरली धीर के
(D) मुरली खेर के

Answer
मुरली भरहवा के
92. भारत से कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमण्डल 1914 में इंगलैण्ड भेजा गया, जिसमें शामिल दो बिहारी नेता थे
(A) अली इमाम एवं हसन इमाम
(B) राजेन्द्र प्रसाद एवं ब्रजकिशोर प्रसाद
(C) मजहरुल हक एवं सच्चिदानन्द सिन्हा
(D) महेश नारायण एवं फखरुद्दीन

Answer
मजहरुल हक एवं सच्चिदानन्द सिन्हा
93. बिहार के किस नगर में 1921 के नगरपालिका चुनाव में सभी मत असहयोगियों के पक्ष में पड़े थे ?
(A) पटना
(B) मोतिहारी
(C) मुजफ्फरपुर
(D) गया

Answer
मुजफ्फरपुर
94. बिहार विद्यापीठ के प्रथम उपकुलपति बने
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) ब्रजकिशोर प्रसाद
(C) मजहरुल हक
(D) सच्चिदानन्द सिन्हा

Answer
ब्रजकिशोर प्रसाद
95. दिसम्बर, 1911 को किस ब्रिटिश राजा ने बंगाल से पृथक कर बिहार (उड़ीसा भी सम्मिलित) प्रांत के गठन की घोषणा की ?
(A) जॉर्ज द्वितीय
(B) एलिजाबेथ प्रथम
(C) जॉर्ज पंचम
(D) जॉर्ज षष्ठ

Answer
जॉर्ज पंचम
96. बिहार में कहाँ 1922 में झण्डा से सम्बन्धित विवाद हुआ ?
(A) पटना
(B) चम्पारण
(C) सारण
(D) भागलपुर

Answer
भागलपुर
97. बक्सर के युद्ध का नेतृत्व किस अंग्रेज ने किया था ?
(A) एल्गीन
(B) टॉमस मुनरो
(C) जॉन क्लार्क
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
टॉमस मुनरो
98. गंगा में चलने वाली ‘मयूरपंखी’ नौकाओं की चर्चा किस विदेशीयात्री ने की थी ?
(A) पीटरमुण्डी
(B) मैनरीक
(C) मनूची
(D) रॉल्फ फिंचबिहार का आधुनिक इतिहास

Answer
पीटरमुण्डी
99. पटना नगर पर 24 जून, 1763 को किसने अधिकार किया था ?
(A) एलिस ने
(B) एलेक्जेण्डर ने
(C) हेक्टर मुनरो ने
(D) वैनसिटार्ट ने

Answer
एलिस ने
100. कुँवर सिंह ने अपने अन्तिम समय में किस अंग्रेज कैप्टन के साथ युद्ध किया था ?
(A) लीफ्रेन्ड
(B) लुगार्ड
(C) डगलस
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
लीफ्रेन्ड

इस पोस्ट में आपको aadhunik bihar ke question ,adhunik bihar objective question ,आधुनिक बिहार का इतिहास प्रश्नोत्तरी pdf ,आधुनिक बिहार का इतिहास के प्रश्न उत्तर ,बिहार आधुनिक इतिहास सवाल और जवाब ,bihar history for bpsc pdf in hindi, history of bihar for bpsc in hindi modern history of bihar book आधुनिक बिहार के निर्माता ,modern history of bihar in hindi ,Modern History of Bihar |Bihar State GK ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button