Online Test

दिल्ली पुलिस के पेपर में आने वाले क्वेश्चन

दिल्ली पुलिस के पेपर में आने वाले क्वेश्चन

Delhi Police Question Paper PDF in Hindi – जो उम्मीदवार दिल्ली पुलिस में अपना करियर बनाना चाहते हैं, वे Delhi Police परीक्षाओं के पिछले पेपरों से अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं। अगर कोई उम्मीदवार Delhi Police एग्जाम की तैयारी कर रहे उन्हें इस पोस्ट में  Delhi Police Online Free Mock Test Paper Delhi Police Study Material से रिलेटिड प्रश्न उत्तर दिए है इन प्रश्नों को आप ध्यान से पढ़े क्योंकि यह प्रश्न पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं.

बद्रीनाथ धाम उत्तराखण्ड के किस जिले में स्थित है?
(a) चमोली
(b) अल्मोड़ा
(c) रुद्रप्रयाग
(d) उत्तरकाशी

Answer
चमोली
अशोक किस राजवंश से सम्बन्धित थे?
(a) वर्धन
(b) कुषाण
(c) गुप्त
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
इनमें से कोई नहीं
निम्नलिखित में कौन-सी लड़ाई 1527 ई. में बाबर और राजपूत के मध्य लड़ी गई थी?
(a) पानीपत का प्रथम युद्ध
(b) खानवा का युद्ध
(c) चन्देरी का युद्ध
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
खानवा का युद्ध
आर्यभट्ट और वराहमिहिर किसके समय (Age) में थे?
(a) गुप्त के
(b) चोल के
(c) मौर्य के
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
गुप्त के
निम्न में किस प्रकार की तरंगों का प्रयोग रात्रि में देखने वाले उपकरणों ( नाइटविजन उपकरणों) में किया जाता है?
(a) रेडियो तरंग
(b) इन्फ्रा रेड तरंग
(c) माइक्रोवेव
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
इन्फ्रा रेड तरंग
निम्न में कौन-सा विस्फोटक की तरह प्रयोग किया जाता है?
(a) फॉस्फोरस ट्राइक्लोराइड
(b) मरक्यूरिक ऑक्साइड
(c) ग्रेफाइट
(d) नाइट्रोग्लिसरीन

Answer
नाइट्रोग्लिसरीन
भारत में ऐनीमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इण्डिया का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) अहमदाबाद
(b) चेन्नई
(c) हैदराबाद
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
चेन्नई
जब 1833 ई. में राजा राममोहन राय का निधन हुआ, तब ब्रह्म समाज का नेतृत्व किसने सम्भाला?
(a) देवेन्द्रनाथ टैगोर
(b) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(c) केशवचन्द्र सेन
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
देवेन्द्रनाथ टैगोर
प्रसिद्ध हजारा राम मन्दिर किसके शासनकाल में बना था?
(a) हरिहर प्रथम
(b) देवराय प्रथम
(c) कृष्णदेव राय
(d) नरसिंह सालुवा

Answer
कृष्णदेव राय
निम्न में से किसने सन् 1936 में ‘इण्डिपेण्डेण्ट लेबर पार्टी की स्थापना की?
(a) एम सी राजा
(b) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(c) गाँधीजी
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
अलकनन्दा और भागीरथी नदी का संगम बनता है?
(a) रुद्रप्रयाग
(b) कर्णप्रयाग
(c) देवप्रयाग
(d) नन्दप्रयाग

Answer
देवप्रयाग
गढ़केसरी के नाम से जो व्यक्ति प्रसिद्ध था, वह है?
(a) गोविन्द वल्लभ पन्त
(b) जोधासिंह नेगी
(c) मुकुन्दी लाल
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
इनमें से कोई नहीं
टिहरी राज्य का भारतीय संघ में विलीनीकरण का वर्ष है?
(a) 1920
(b) 1932
(c) 1949
(d) 2000

Answer
1949
अजमल आमिर कसाब को फाँसी किस दिन दी गई?
(a) 21 नवम्बर, 2012
(b) 18 नवम्बर, 2012
(c) 15 नवम्बर, 2012
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
21 नवम्बर, 2012
प्रकाश-संश्लेषण एक क्रिया है जिसमें
(a) ATP का उत्पादन होता है
(b) NADH का NAD में अपचयन होता
(c) कार्बन डाइऑक्साइड का अपचयन होता
(d) ऑक्सीडेटिव फॉस्फोराईलेशन होता है

Answer
कार्बन डाइऑक्साइड का अपचयन होता
विश्व में सबसे अधिक उगाई जाने वाली अन्न की फसल कौन-सी है?
(a) गेहूँ
(b) चावल
(c) जौ
(d) मक्का

Answer
चावल
APSARA किसका नाम है?
(a) न्यूक्लियर रिएक्टर का
(b) ट्रेन का
(c) हवाई जहाज का
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
न्यूक्लियर रिएक्टर का
‘मालगुडी डेज’ किसने लिखी है?
(a) सरोजिनी नायडू
(b) आर. के. नारायण
(c) मदर टेरेसा
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
आर. के. नारायण
पुंड्रवर्धन भुक्ती कहाँ स्थित था?
(a) उत्तरी बंगाल
(b) बिहार
(c) ओडिशा
(d) असम

Answer
ओडिशा
निम्न में से किस केन्द्रशासित प्रदेश में न्यूनतम जनसंख्या घनत्व है?
(a) दमन और दीव
(b) दादरा एवं नागर हवेली
(c) अण्डमान और निकोबार
(d) पुदुचेरी

Answer
अण्डमान और निकोबार
हुमायूँनामा के लेखक कौन हैं?
(a) गुलबदन बेगम
(b) अकबर
(c) अबुल फजल
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
गुलबदन बेगम
उपग्रह की परिधि में पृथ्वी के सबसे निकट आने वाला बिन्दु कहलाता है
(a) एपोजी
(b) पेरिजी
(c) झुकाव बिन्दु
(d) कृष्ण बिन्दु

Answer
पेरिजी
लोकसभा का पीठासीन अधिकारी (Presiding Officer) कौन होता है?
(a) लोकसभा अध्यक्ष (स्पीकर)
(b) लोकसभा उपाध्यक्ष (डिप्टी स्पीकर)
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
(a) और (b) दोनों
सिलेण्डरों में भरकर खाना पकाने वाली गैस की आपूर्ति किस रूप में की जाती है?
(a) गैस
(b) ठोस
(c) तरल
(d) घोल

Answer
तरल
कुचिपुड़ी नृत्य कहाँ से उत्पन्न हुआ?
(a) ओडिशा
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) आन्ध्र प्रदेश

Answer
आन्ध्र प्रदेश
बंगाल की खाड़ी में अन्तःसमुद्री कटक है। वह किस नाम से जानी जाती है?
(a) नाइण्टी ईस्ट कटक
(b) मोजाम्बीक कटक
(c) चैगोस लैकाडिव कटक
(d) कार्ल्सबर्ग कटक

Answer
नाइण्टी ईस्ट कटक
राष्ट्रीय नदी संरक्षण निदेशालय भारत सरकार में किस मन्त्रालय के अन्तर्गत है?
(a) कृषि मन्त्रालय
(b) पृथ्वी विज्ञान मन्त्रालय
(c) पर्यावरण एवं वन मन्त्रालय
(d) जल संसाधन मन्त्रालय

Answer
पर्यावरण एवं वन मन्त्रालय
निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं
(a) काली गंगा – बासुकिताल
(b) पिण्डर – पिण्डारी ग्लेशियर
(c) भिलंगना – गोमुख ग्लेशियर
(d) कोसी – कौसानी एवं बिनसर श्रृंखला

Answer
भिलंगना – गोमुख ग्लेशियर
भारत रत्न पदक के फलक पर क्या अंकित रहता है?
(a) घोड़ा
(b) सूर्य
(c) चन्द्रमा
(d) कमल

Answer
सूर्य
निम्न में से एक मेघालय राज्य की राजधानी
(a) शिलांग
(b) इम्फाल
(c) दिसपुर
(d) आइजोल

Answer
शिलांग
‘वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फण्ड’ के लिए संकेत (लोगो) है
(a) पोलर बियर
(b) सफेद भालू
(c) लाल पाण्डा
(d) चीता

Answer
लाल पाण्डा
बुक्सा टाइगर प्रोजेक्ट भारत के किस प्रदेश से सम्बन्धित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) पश्चिम बंग
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
पश्चिम बंग
भारत के राष्ट्रपति चुनाव में कौन-सा/से केन्द्रशासित प्रदेश भाग लेता/लेते हैं/हैं?
(a) केवल दिल्ली
(b) दिल्ली और पुदुचेरी
(c) सभी केन्द्रशासित प्रदेश
(d) कोई केन्द्र शासित प्रदेश भाग नहीं लेता

Answer
केवल दिल्ली
प्रतिचक्रवात शब्द का प्रयोग प्रथम बार किसने किया?
(a) एफ गैल्टन
(b) वी जर्कनीस
(c) जे. जर्कनीस
(d) फिट्जरॉय

Answer
एफ गैल्टन
MRI का विस्तृत रूप है
(a) मैग्नेटिक रेसोनेन्स इण्टरफेरेन्स
(b) मैग्नेटिक रेसोनेन्स इमेजिंग
(c) मैग्नेटिक रिस्कैनिंग इमेजिंग
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
मैग्नेटिक रेसोनेन्स इमेजिंग
निम्न में से कौन-सा विटामिन पानी में घुलनशील है?
(a) विटामिन A
(b) विटामिन C
(c) विटामिन D
(d) विटामिन K

Answer
विटामिन C
पारदर्शी झिल्ली जो आँख को ढंकती है,
(a) आइरिस
(b) कॉर्निया
(c) श्लेष्मा झिल्ली
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
कॉर्निया
मरीचिका उदाहरण है
(a) परावर्तन का
(b) अपवर्तन का
(c) पूर्ण आन्तरिक अपवर्तन का
(d) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन का

Answer
पूर्ण आन्तरिक परावर्तन का
भारत का अण्टार्कटिक में द्वितीय स्थायी स्टेशन जाना जाता है
(a) दक्षिण गंगोत्री से
(b) मैत्री से
(c) चक्रा से
(d) श्वेथा से

Answer
मैत्री से
सूर्य से आने वाली घातक पराबैंगनी किरणों को अवशोषित करती है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड (CO2)
(b) नाइट्रोजन (N2)
(c) ओजोन (O3)
(d) ऑक्सीजन (O2)

Answer
ओजोन (O3)
निम्न में से कहाँ के शासक को तालिकोटा के युद्ध में विजयनगर के विरुद्ध लड़ने के लिए संघ में शामिल होने हेतु आमन्त्रित नहीं किया गया था?
(a) अहमदनगर
(b) बीजापुर
(c) बराड़
(d) गोलकुण्डा

Answer
बराड़
संघनन प्रक्रिया घटित होती है, तब
(a) ताप 0° से नीचे गिरता है
(b) निरपेक्ष आर्द्रता सापेक्ष आर्द्रता के बराबर हो जाती है
(c) ताप वायु खण्ड में स्थिर बना रहता है
(d) सापेक्ष आर्द्रता 100% एवं अधिक हो जाती है

Answer
सापेक्ष आर्द्रता 100% एवं अधिक हो जाती है
निम्नलिखित में से किसे जैविक खाद के रूप में प्रयुक्त किया जाता है?
(a) यूरिया
(b) नीम
(c) एजोला
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
एजोला
हाइग्रोमीटर से नापा जाता है
(a) वायु वेग
(b) उच्च ताप
(c) वातावरणीय दाब
(d) वातावरणीय आर्द्रता

Answer
वातावरणीय आर्द्रता
‘हिमालयन गजेटियर’ के प्रसिद्ध ब्रिटिश लेखक कौन थे?
(a) जिम कॉर्बेट
(b) पी बैरन
(c) ई एटकिंसन
(d) जे विल्सन

Answer
ई एटकिंसन
फ्लेमिंग ने क्या खोजा था?
(a) रेडियम
(b) पेनिसिलिन
(c) वैक्सीन
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
पेनिसिलिन

निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द/ अक्षरों/ संख्या को चुनिए

जनसांख्यिकी विशेषज्ञ : जनता :: टिकट संग्रही:?
(a) जीवाश्म
(b) टिकट
(c) फोटोग्राफी
(d) संगीत

Answer
टिकट
RIAHC : CHAIR :: OGNAM : ?
(a) OGNMA
(b) TANGO
(c) MANGO
(d) ANGMO

Answer
MANGO
91 : ? :: 64:54
(a) 63
(b) 101
(c) 32
(d) 70

Answer
70
सुनीता का परिचय देते हुए अमर कहता है-“वह मेरी मां के इकलौते पुत्र की पत्नी है” सुनीता अमर से किस प्रकार संबंधित
(a) पत्नी
(b) बहन
(c) साली
(d) कोई सबंध नहीं

Answer
पत्नी

निर्देश : दिए गए विकल्पों में से विषम संख्या/ शब्द/ अक्षरों/ संख्या-युग्म को चुनिए

(a) पेंचकस
(b) पाना
(c) चिमटा
(d) चाकू

Answer
चाकू
(a) HCBG
(b) LPOK
(c) FMEL
(d) RJIQ

Answer
HCBG
(a) 101
(b) 212
(c) 326
(d) 111

Answer
101

निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में एक अनुक्रम दिया है, जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करे

TMJ, QNL, NON, KPP, ?
(a) JQR
(b) HQR
(c) HQQ
(d) IQS

Answer
HQR
A,CD, GHI, ?, UVWXYZ
(a) LMNP
(b) MNOL
(c) NOPL
(d) MNOP

Answer
MNOP

निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दी गई श्रंखला में गलत संख्या ज्ञात कीजिए

27,81, 1331, 125
(a) 125
(b) 27
(c) 1331
(d) 81

Answer
81
17, 23, 31,41, 53, 69
(a) 23
(b) 31
(c) 41
(d) 69

Answer
69
एक शहर में लड़कियों और लड़कों की संख्या का अनुपात 90% है। यदि शहर में लड़कों और लड़कियों की कुल संख्या 190 है, तो शहर में कितनी लड़कियाँ हैं?
(a) 100
(b) 110
(c) 90
(d) 80

Answer
90
दो बसें एक समय में दिल्ली और आगरा से चलती हैं जो एक दूसरे से 300 किमी. दूर हैं। यदि उनकी गति 38 किमी प्रति घंटा और 37 किमी प्रति घंटा है, तो दोनों कितने समय बाद एक दूसरे को पार करेंगी?
(a) 4 घंटे
(b) 3 घंटे
(c) 5 घंटे
(d) 6 घंटे

Answer
5 घंटे
एक कार्ड-बोर्ड बॉक्स में क्रिकेट में बल्लेबाजों द्वारा प्रयोग में लाए जाने वाले दस्तानों के तीन भिन्न-भिन्न प्रकार के 12 जोड़े हैं। दस्तानों को एकल यूनिटों में अलग-अलग करके मिला दिया जाता है। बाहर से आप दस्तानों को देख नहीं सकते लेकिन आप अपने हाथों को खानों में रख सकते हैं और एक बार में एक दस्ताना उठा सकते हैं। दस्तानों का एक पूरा जोड़ा बनाने के लिए उठाए जाने वाले दस्तानों की न्यूनतम संख्या कितनी होगी?
(a) 3
(b) 13
(c) 25
(d) 37

Answer
25
निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता है – PROVINCIALISM
(a) SAILOR
(b) NAIL
(c) MAN
(d) INITIAL

Answer
INITIAL
एक भाषा में PROSE को PPOQE कोड में लिखा जाता है, तो LIGHT को किस कोड में लिखा जाएगा?
(a) LIGFT
(b) LGGHT
(c) LLGFE
(d) LGGFT

Answer
LGGFT
निम्नलिखित प्रश्न में, किन्हीं दो गणितीय सक्रियाओं को आपस में परस्पर बदलकर दिए गए समीकरण को सही कीजिए। 4 x 3 – 6 ÷ 2 + 7 = 8
(a) – तथा +
(b) x तथा –
(c) ÷ तथा x
(d) x तथा +

Answer
– तथा +
40 बच्चों की एक पंक्ति में R दाएँ से 5वाँ है। R और 0 के बीच 10 बच्चे हैं। पंक्ति
के बाएँ से 0 का स्थान कौन-सा है?
(a) 26 वाँ
(b) 23 वाँ
(c) 25 वाँ
(d) 24 वाँ

Answer
25 वाँ
एक संख्या को 36 से भाग देने पर शेषफल 19 आता है, तो उसी संख्या को 12 से भाग देने पर शेषफल क्या बचेगा?
(a) 7
(b) 5
(c) 3
(d) 0

Answer
7
दों संख्याओं का ल० स० उनके म० स० का 28 गुना है, ल० स० और म० स० का योगफल 1740 है। यदि उनमें से एक संख्या 240 हो तो दूसरी संख्या के अंकों का योग क्या है?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7

Answer
6
यदि कोई वस्तु ₹x में बेची जाए, तो उस पर 4% हानि होती है और यदि उसे ₹ में बेचा जाए तो 2% का लाभ प्राप्त होता है तो :: कितना होगा?
(a) 6 : 7
(b) 8 : 9
(c) 2 : 3
(d) 4 : 5

Answer
6 : 7
एक खिलौने के अंकित मूल्य पर 20% की छूट उसके बिक्री मूल्य में ₹ 20 की कमी कर देती है। तो नया बिक्री मूल्य (₹ में) कितना होगा?
(a) 130
(b) 100
(c) 80
(d) 89

Answer
80
A तथा B की आय का अनुपात 2 : 3 है और इनके व्यय का अनुपात 1 : 2 है। यदि उनमें से प्रत्येक की बचत ₹ 24000 हो तो A की आय है?
(a) ₹ 24000
(b) ₹ 72000
(c) ₹ 19,200
(d) ₹ 48000

Answer
₹ 48000
A और B मिलकर एक कार्य का भाग 11/19 कर सकते हैं। उतने ही समय में B तथा C मिलकर उसी कार्य का 14/19 भाग कर सकते हैं। तद्नुसार A, B व C का कार्य करने का अनुपात क्या है?
(a) 3 : 4 : 5
(b) 4 : 5 : 7
(c) 5 : 6 : 8
(d) 5 : 7 : 8

Answer
5 : 6 : 8
एक गाड़ी A और B दो स्थानों के बीच चलती है। जब वह A से B तक जाती है, तो उसकी औसत चाल 90 किमी./घंटा है और जब वह B से A की ओर वापस आती है, तो उसकी औसत चाल 110 किमी./घंटा है। संपूर्ण यात्रा में उसकी औसत चाल क्या होगी?
(a) 95 किमी./घंटा
(b) 99 किमी./घंटा
(c) 100 किमी./घंटा
(d) 102 किमी./घंटा

Answer
99 किमी./घंटा
25 मी./से. की गति से चल रही रेलगाड़ी 50 मिनट में कितने किमी. की दूरी तय करेगी?
(a) 75 किमी.
(b) 60 किमी.
(c) 35 किमी.
(d) 68 किमी.

Answer
75 किमी.
₹ 2600 दो भागों में उधार दिए गए। यदि 5% वार्षिक दर से 5 वर्ष में पहले भाग का साधारण ब्याज और दूसरे भाग का 4 ½% वार्षिक की दर से 6 वर्ष का साधारण ब्याज बराबर हो, तो दूसरा भाग है
(a) ₹ 1250
(b) ₹ 1300
(c) ₹ 1350
(d) ₹ 1200

Answer
₹ 1250
किसी राशि का 5% प्रतिवर्ष की दर से 2 वर्ष के लिए साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज में अंतर ₹160 है, तो वह राशि होगी?
(a) ₹ 64000
(b) ₹ 68500
(c) ₹ 65700
(d) ₹ 60200

Answer
₹ 64000
एक साइकिल का पहिया 5000 चक्कर पूरे करके 11 कि.मी. चलता है, तो उस पहिए का व्यास कितने सेमी. होगा?
(a) 35
(b) 55
(c) 65
(d) 70

Answer
70
एक आदमी अपनी आय का 75% हिस्सा खर्च कर देता है। उसकी आय 20% बढ़ जाती है और व्यय भी 10% बढ़ जाता है। उसकी बचत में वृद्धि का प्रतिशत बताइए?
(a) 40%
(b) 30%
(c) 50%
(d) 25%

Answer
50%
कौन-से कुंजी युग्म (key combination) को विन्डो बंद करने के लिए उपयोग किया जाता है?
(a) Ctrl + F1
(b) Alt + F2
(c) Ctrl + F4
(d) Alt + F4

Answer
Ctrl + F4
निम्न में से कौन-सा कम्प्यूटर स्मृति को मापने के लिए इस्तेमाल नहीं किया है?
(a) Nibble
(b) Byte
(c) MIPS
(d) Bit

Answer
MIPS
निम्न में से कौन-सा प्रथम नेटवर्क है?
(a) CNNET
(b) NSF NET
(c) ASAPNET
(d) ARPANET

Answer
ARPANET
इंटरनेट कनेक्शन के लिए कौन-सी डिवाइस उपयोग की जाती है?
(a) माउस
(b) मोडेम
(c) प्रिंटर
(d) स्कैनर

Answer
मोडेम
ऑक्टल नंबर प्रणाली का आधार क्या है?
(a) 2
(b) 4
(c) 10
(d) 8

Answer
8
कम्प्यूटर का कौन-सा भाग प्रयोग के सम्पादन को सिलेक्ट इंटरप्रेट्स और मानीटर करता है?
(a) मॉनीटर
(b) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
(c) कन्ट्रोल यूनिट
(d) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

Answer
सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
MSI का संक्षिप्त रूप क्या है?
(a) मिडियम स्केल इंटीग्रेटेड
(b) माइक्रो स्टार इंटिग्रेटेड
(c) मिडियम स्केल इंटेलीजेंट
(d) मिडियम स्केल इंटीग्रेशन

Answer
मिडियम स्केल इंटीग्रेशन
एक से अधिक व्यक्ति को एक कामन अक्षर भेजने के लिए उपयोग किया जाता है?
(a) एन्वेलप
(b) मेलमर्ज
(c) लेबल
(d) मर्ज एंड फिनिश

Answer
मेलमर्ज
निम्न में कौन-सा इम्पेक्ट प्रिंटर हैं?
(a) डेजी व्हील प्रिंटर
(b) इंक जेट प्रिंटर
(c) लेजर प्रिंटर
(d) थर्मल प्रिंटर

Answer
डेजी व्हील प्रिंटर
एम.एस. एक्सल में कौन-सी शार्टकट की पूरे कालम को चुनने के उपयोग होती
(a) Ctrl + Enter
(b) Ctrl + Space
(c) Ctrl + Alt
(d) Ctrl + Shift

Answer
Ctrl + Space

इस पोस्ट में Delhi Police Constable Previous Year Paper delhi police previous year paper Delhi Police Constable Exam Paper दिल्ली पुलिस सामान्य ज्ञान PDF दिल्ली सामान्य ज्ञान PDF दिल्ली पुलिस पेपर 2020 दिल्ली पुलिस पेपर 2018 दिल्ली पुलिस मॉडल पेपर दिल्ली पुलिस सिलेबस दिल्ली पुलिस कांस्टेबल पिछले वर्ष पेपर दिल्ली पुलिस कांस्टेबल पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा से संबंधित कुछ प्रश्न के उत्तर

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल 2020 की परीक्षा कब है?

अभी विभाग द्वारा कोई निश्चित दिनांक नहीं बताया गया है ।

क्या दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग है?

नहीं इस भर्ती परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं किया गया है।

क्या दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा अंग्रेजी भी आएगी?

नहीं इस परीक्षा में अंग्रेजी के प्रश्न नही आएंगे।

दिल्ली पुलिस के लिये कितनी लंबाई चाहिए?

पुरूष – 165 c.m. महिला – 157 c.m. ।

दिल्ली पुलिस के लिये Male के सीने की चोड़ाई कितनी होनी चाहिए?

78 cms – 82 cms (with a minimum of 4 cms expansion) relaxable by 5 cms

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button