“आराम हराम है” का नारा किसने दिया

“आराम हराम है” का नारा किसने दिया

इस पोस्ट में हमने आपको भारत कि स्वत्रंता के बाद किसने कौन सा नारा दिया कौन सा नारा किसने दिया? कब दिया, क्यों दिया, कहा दिया,कौन सा नारा दिया गया था के बारे में बताया है .जिसके बारे में आपको जानना बहुत जरूरी है .यह आपके सामन्य ज्ञान के लिए भी बहुत आवश्यक है .इसलिए इस पोस्ट को आप ध्यान से देखे .अगर यह जानकारी आपको पसंद आए तो दूसरो को शेयर जरुर करें.

“आराम हराम है” का नारा जवाहरलाल नेहरु ने दिया

कौन सा नारा किसने दिया (Kaun Sa Nara Kisne Diya)

नीचे हमने कुछ प्रसिद्ध नारे दिए है जो अक्सर एग्जाम में भी पूछे जाते है.

1. भारत छोड़ो का नारा महात्मा गांधी ने दिया था .
2. दिल्ली चलो का नारा सुभाष चंद्र बोस ने दिया था.
3. सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है यह नारा राम प्रसाद बिस्मिल ने दिया था .
4. सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा यह इकबाल ने दिया था .
5. स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है का नारा बाल गंगाधर तिलक ने दिया था .
6.जय हिंद का नारा सुभाष चंद्र बोस ने दिया था .
7. वंदे मातरम् का नारा बंकिमचंद्र चटर्जी ने दिया था.

8. आराम हराम है का नारा जवाहरलाल नेहरू ने दिया था.
9. करो या मरो का नारा महात्मा गांधी ने दिया था.
10. इंकलाब जिंदाबाद का नारा भगत सिंह ने दिया था.
11. तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का सुभाष चंद्र बोस ने दिया था.
12. अंग्रेजो भारत छोड़ो का नारा महात्मा गांधी ने दिया था.
13. “मारो फ़िरंगी को” का नारा  मंगल पांडे ने दिया.
14.“वेदों की ओर लौटो” का नारा दयानंद सरस्वती ने दिया .

इस पोस्ट में आपको आराम हराम है नारा किसने दिया था कौन सा नारा किसने दिया करो या मरो का नारा किसने दिया दिल्ली चलो नारा किसने दिया हिन्दी हिन्दू हिन्दुस्तान का नारा किसने दिया अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा किसने दिया जय हिंद का नारा किसने दिया इंकलाब जिंदाबाद का नारा किसने दिया से संबधित जानकारी दी है .अगर यह जानकारी आपको फायदेमंद लगे तो दूसरो को शेयर जरुर करे .अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.