Samanya Gyan

Uttarakhand Forest Guard Question Paper 16 February 2020 – Shift 1 (Answer Key)

Uttarakhand Forest Guard Question Paper 16 February 2020 – Shift 1 (Answer Key)

UKSSSC Uttarakhand Forest Guard exam paper 16 February 2020 (Answer Key) – Shift 1 UKSSSC Forest Guard exam paper 16 February 2020 (Answer Key) Morning Shift 1 – उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने 1218 पदों पर Forest Guard की परीक्षा 16 February 2020 को सफलतापुर्वक आयोजित की है.. जिन उम्मीदवारों ने 16 फरवरी 2020 को UKSSSC Forest Guard Morning Shift परीक्षा दी है .वह यहा से नीचे दिए गए एग्जाम पेपर से UKSSSC Forest Guard exam paper 16/02/2020 with answer key कि जाचं कर सकते है.

Exam: – Uttarakhand Forest Guard examination 2020
Post: – Forest Guard (वन रक्षक)
Exam Organiser: – UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission)
Exam Date: – 16/02/2020
Exam Time: – 10 Am to 12 Pm (Morning Shift – 1)
Total Question: – 100

UKSSSC Uttarakhand Forest Guard exam paper 2020 – Shift 1

16 फरवरी 2020 को UKSSSC Forest Guard Shift 1 की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

1. किसी भी विचाराधीन पत्र अथवा प्रकरण को निपटाने के लिए उस पर राय, मंतव्य अथवा आदेश, निर्देश दियाजाता है को कहते हैं :

(1) निविदा
(2) टिप्पण
(3) विज्ञप्ति
(4) प्रतिवेदन

उत्तर. – टिप्पण

2. वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है :

(1) उज्जवल
(2) उजज्वल
(3) उज्ज्वल
(4) उज्वल

उत्तर. उज्ज्वल

3. अंडमान-निकोबार में शासन और शिक्षा की भाषा है :

(1) बंगाली
(2) निकोबारी
(3) हिंदी
(4) अंडमानी पूर्ण प्रश्न और उनके

उत्तर. हिंदी

4. A, B, C, D, E और F 6 गाँव हैं। F. D के पश्चिम में 1 किलोमीटर दूर है। B, E के पूर्व में 1 किलोमीटर दूर है। A, E के उत्तर में 2 किलोमीटर दूर है। C, A क पूर्व में 1 किलोमीटर दूर है। D, A के दक्षिण में 1 किलोमीटर दूर है। कौन-से तीन गाँव एक रेखा में है

(1) A, C और B
(2) A, D और E
(3) C, B और F
(4) E, B और D

उत्तर.

5. मनोहर श्याम जोशी की ‘सिल्वर वैडिंग’ कहानी का मुख्य पात्र है:

(1) वंशीधर
(2) भूषण
(3) दत्ता जी राव
(4) यशोधर बाबू

उत्तर. यशोधर बाबू

6. भारत में राष्ट्रीय वन नीति लागू की गई :

(1) सन् 1952 ई0 में
(2) सन् 1955 ई0 में
(3) सन् 1945 ई0 में
(4) सन् 1950 ई0 में

उत्तर. सन् 1952 ई0 में

7. तृतीय अंग्रेज-मराठा युद्ध के दौरान गवर्नर जनरल कौन था

(1) लॉर्ड वेलेजली
(2) लॉर्ड मिन्टो
(3) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(4) लॉर्ड कॉर्नवालिस

उत्तर. लॉर्ड हेस्टिंग्स

8. ‘न्यौली’ है :

(1) वन गीत
(2) शास्त्रीय संगीत
(3) वाद्य यंत्र
(4) दोनों
(1) एवं

उत्तर. वन गीत

9. तीन बार विश्व चैम्पियन रही साइकिल चालक केली कैटलिन का हाल ही में निधन हुआ है, वह निवासी थी :

(1) कनाडा की
(2) संयुक्त राज्य अमेरिका की
(3) जापान की
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. संयुक्त राज्य अमेरिका की

10. सर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ ने निम्न में से किया निम्न में से किस पत्रिका का सम्पादन किया

(1) मतवाला
(2) सरस्वती
(3) कल्पना
(4) प्रतीक

उत्तर. मतवाला

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button