Samanya Gyan

Uttarakhand Forest Guard Question Paper 14 February 2021 – (Answer Key)

76. ‘सोंग नदी सहायक नदी है।
(A) गंगा की
(B) ब्रह्मपुत्र की
(C) कावेरी की
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. – A

77. मुद्रा स्फीति की स्थिति में मुद्रा का मूल्य
(A) बढ़ता है
(B) स्थिर रहता है
(C) घटता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. – C

78. राष्ट्रीय शीत जलीय मत्स्य पालन शोध केन्द्र स्थित है :
(A) मुक्तेश्वर (नैनीताल) में
(B) भीमताल (नैनीताल) में
(C) देहरादून में
(D) उत्तरकाशी में
उत्तर. – B

79. पृथ्वी के गोल होने के कारण 180° देशांतर रेखा को क्या नाम दिया गया ?
(A) ग्रीनविच रेखा
(B) अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा
(C) भू-मध्य रेखा
(D) मकर रेखा
उत्तर. – B

80. निम्नलिखित में से कौन-सा दून, उत्तराखण्ड का भाग नहीं है ?
(A) बाटा दून
(B) पतली दून
(C) कोटा दून
(D) हरकीदून
उत्तर. – A

81. ‘चरक सदस्य था :
(A) गौतमीपुत्र शातकर्णी राजदरबार का
(B) नहपान राजदरबार का
(C) रुद्रदामन राजदरबार का
(D) कनिष्क राजदरबार का
उत्तर. – D

82. ‘उत्तर प्रदेश में पृथक पर्वतीय राज्य परिषद’ का गठन हुआः
(A) 1950 ई0 में
(B) 1955 ई0 में
(C) 1973 ई0 में
(D) 1948 ई0 में
उत्तर. – C

83. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में न्यायिक पुनरावलोकन की शक्ति दी गई है ?
(A) अनुच्छेद 14 में
(B) अनुच्छेद 13 में
(C) अनुच्छेद 19 में
(D) अनुच्छेद 21 में
उत्तर. – B

84. उत्तराखण्ड की प्रादेशिक भाषा में भूकंप के बारे में जन-जागरूकता हेतु बनी फिल्म है
(A) डांडी-कांठी की गोद मा
(B) चक्रचाल
(C) कौथिग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं A
उत्तर. – A

85. अलकनंदा नदी का उद्गम स्थल है
(A) गौमुख ग्लेशियर
(B) पिंडारी ग्लेशियर
(C) सतोपथ ग्लेशियर
(D) कफनी ग्लेशियर
उत्तर. – C

86. निम्नलिखित में से क्या सही है ?
(A) बॉक्सिंग – सिटअप, पिचर
(B) स्नूकर – स्माश, ट्रिपल जम्प
(C) बैडमिंटन – ड्राप, सर्विस
(D) हॉकी – सेन्टर, पैरालेल बार
उत्तर. – C

87. ब्रह्मदेव सम्बन्धित था :
(A) कत्यूरी वंश से
(B) चंद वंश से
(C) पंवार वंश से
(D) कुणिंद वंश से
उत्तर. – A

88. निम्नलिखित में से, प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर उचित अक्षर तथा अंक होगा :

उत्तर.

89. लीसा निम्नलिखित में से किस पेड़ का जैव उत्पाद है ?
(A) चीड़
(B) साल
(C) देवदार
(D) बॉज
उत्तर. – A

90. एम०एस० वर्ड में किसी डाक्यूमेंट की समग्र विषय वस्तु का चयन करने के लिये निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है ?
(A) Ctrl + E
(B) Ctrl + A
(C) Ctrl + S
(D) Ctrl + H
उत्तर. – B

91. मौलाराम की चित्रकला प्रसिद्ध है :
(A) कांगड़ा शैली के लिए
(B) बसोली शैली के लिए
(C) गढ़वाल शैली के लिए
(D) गुलेर शैली के लिए
उत्तर. – C

92. मौद्रिक नीति का उद्देश्य है/हैं:
(A) आन्तरिक मूल्य-स्तर का स्थिरीकरण
(B) मुद्रा की तटस्थता
(C) अधिक आर्थिक विकास
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. – D

93. डाल्यो का दगड्या’ गैर सरकारी संस्था (एन०जी०ओ०) के संस्थापक हैं:
(A) नारायण सिंह नेगी
(B) गौरा देवी
(C) दामोदर राठौर
(D) चंडी प्रसाद भट्ट
उत्तर. – D

94. उत्तराखण्ड की राज्य तितली है :
(A) कॉमन रोज
(B) कॉमन बटरफ्लाई
(C) कॉमन लोटस
(D) कॉमन पीकॉक
उत्तर. – D

95. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में मैंग्रोव वन नहीं पाए जाते
(A) गंगा डेल्टा
(B) गोदावरी डेल्टा
(C) महानदी डेल्टा
(D) कावेरी डेल्टा
उत्तर. – D

96. निम्न में से कौन-सा रेलमार्ग उत्तराखण्ड का नहीं है ?
(A) रामनगर – काशीपुर – मुरादाबाद
(B) हरिद्वार – रायवाला – डोईवाला
(C) काठगोदाम – हल्द्वानी – बरेली
(D) काशीपुर – खटीमा – टनकपुर
उत्तर. – D

97. किस शासक ने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया था?
(A) कुमारगुप्त प्रथम
(B) धर्मपाल
(C) हर्ष
(D) विजयसेन
उत्तर. – B

98. टिहरी राज्य प्रजामण्डल की स्थापना हुई थी :
(A) देहरादून में
(B) नरेन्द्रनगर में
(C) टिहरी में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. – A

99. भारत में दल-विहीन लोकतंत्र का सुझाव दिया गया :
(A) डॉ० राम मनोहर लोहिया द्वारा
(B) जयप्रकाश नारायण द्वारा
(C) मोहनदास करमचंद गाँधी द्वारा
(D) विनोबा भावे द्वारा
उत्तर. – B

100. उत्तराखण्ड में दुर्लभ वन्य प्राणियों की सुरक्षा हेतु किस स्थान को अभ्यारण्य के रूप में विकसित किया गया है ?
(A) शीतलाखेत
(B) ताड़ीखेत
(C) बिनसर
(D) रानीखेत
उत्तर. – C

इस पोस्ट में आपको Uttarakhand Forest Guard Solved Paper/Answer Key 14 February 2021 UKSSSC Forest Guard Answer Key 2021 PDF | Group C ,UKSSSC Forest Guard Answer Key 2021 Download उत्तराखंड वन रक्षक परीक्षा पेपर 14 फरवरी 2021  ,Uttarakhand SSSC Forest Guard Answer Key 14.02.2021 Uttarakhand Forest Guard Shift 1st & Shift 2nd Re- Exam Answer Key PDF ,यूकेएसएसएससी उत्तराखंड फॉरेस्ट गार्ड प्रश्न पत्र 14 फरवरी 2021 UKSSSC Forest Guard 14-02-2021  Solved Paper , के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे.

Previous page 1 2 3 4

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button