Online Test

Radio and Television Questions and Answers in Hindi

Radio and Television Questions and Answers in Hindi

जो उम्मीदवार RRB Loco Pilot, ITI आदि परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हो उसके लिए आज हम यहां रेडियो एंड टेलीविजन इलेक्ट्रॉनिक्स इलेक्ट्रीशियन के प्रश्न और उत्तर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नो को लेकर आए है, जो ज्यादातर परीक्षा मे पूछे जाते है. इसलिए आप इन प्रश्नों को अच्छे से याद करे. यह प्रश्न पहले भी परीक्षाओं में आ चुके और आगे भी आ सकते है .यह प्रश्न RRB Loco Pilot, ITI आदि परीक्षाओं के साथ ही Interview के लिए भी उपयोगी है .नीचे दिए गए प्रश्नों का अगर आपको आंसर देखना है नीचे दिए गए चार ऑप्शन में से एक आंसर पर क्लिक करे नीचे आपको सही आंसर दिखा दिया जाएगा .

उच्च श्रेणी के श्रव्य आवृत्ति प्रवर्धक में प्रयोग किया जाने वाला परिपथ होता है?
• श्रेणी ‘सी’ प्रकार का
• श्रेणी ‘ए बी’ प्रकार का
• श्रेणी ‘ए’ प्रकार का
• इनमें से कोई नहीं
Answer
श्रेणी ‘ए’ प्रकार का
श्रव्य संकेतों की आवृत्ति ….. से कम होती है।
• 20 Hz
• 20 KHz
• 20 MHz
• 20 GHz
Answer
20 kHz
टेलेक्स (Telex) संचार प्रणाली के द्वारा
• अचल चित्र प्रेषित किए जाते हैं
• कूट संकेत प्रेषित किए जाते हैं
• टाइप-राइटर से छापते हुए सन्देश प्रेषित किए जाते हैं
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
टाइप-राइटर से छापते हुए सन्देश प्रेषित किए जाते हैं
MOPA क्या है?
• एक प्रकार का ट्रान्समीटर
• एक प्रकार का एम्प्लीफायर
• एक प्रकार की सर्किटस
• उपर्युक्त सभी
Answer
एक प्रकार का ट्रान्समीटर
यदि स्टेशन ट्यूनिंग के समय बहुत अधिक शोर होता हो, तो क्या कारण सम्भावित है?
• गैंग-कैपेसिटर सही है
• गैंग-कैपेसिटर दोष युक्त है
• बैट्री कमजोर है
• बैंड स्विच गन्दा है
Answer
गैंग-कैपेसिटर दोष युक्त है
टेलीफोन संचार प्रणाली के आविष्कारक हैं?
• ग्राहम बेल
• एडीसन
• माइकल फैराडे
• फ्लेमिंग
Answer
ग्राहम बेल
‘माइक्रोवेव’ की तरंगदैर्ध्य होती है?
• 1 मी से 10 मी तक
• 1 सेमी से 10 सेमी तक
• 10 मी से 100 मी तक
• 1 मिमी से 10 मिमी तक
Answer
1 सेमी से 10 सेमी तक
नाइक्रोम तारों का प्रयोग प्रायः….के लिए होता है।
• हीटिंग एलीमेन्ट
• फिलामेण्ट लैम्प
• फ्लोरेसैंट ट्यूब
• मोटर वाइडिंग
Answer
हीटिंग एलीमेन्ट
ट्रांसमीटर तथा रिसीवर का संयुक्त रूप कहलाता है?
• ट्रांसमीटर प्लस रिसीवर
• ट्रांसरिसीवर
• ट्रांसपोण्डर
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
ट्रांसरिसीवर
टेलीफोन यंत्र में अधिक वोल्टता से सुरक्षा प्रदान करने वाला पुर्जा होता है?
• ब्रिज रेक्टिफायर
• जीनर डायोड
• फिल्टर परिपथ
• ट्रांसफार्मर
Answer
जीनर डायोड
एरियल एक ऐसा चालक है जो
• रेडियो रिसीवर का अन्तरिक्ष से सम्बन्ध स्थापित करता है
• वांछित आवृत्ति का चयन करता है
• मॉड्यूलेशन करता है
• डिटेकशन करता है
Answer
रेडियो रिसीवर का अन्तरिक्ष से सम्बन्ध स्थापित करता है
V वोल्टेज सप्लाई पर तीन शाखाएँ समान्तर में जुड़ी है, कौनसा परिमाण समान होगा?
• प्रत्येक शाखा में धारा
• प्रत्येक शाखा का शक्ति गुणांक
• प्रत्येक शाखा का फेज अन्तर
• प्रत्येक शाखा पर वोल्टेज
Answer
प्रत्येक शाखा पर वोल्टेज
क्रोमा खण्ड की पहचान क्या है?
• इसकी आई.सी. सफेद रंग की होती है
• इसकी आई.सी. आकार में बड़ी होती है
• यह PCB के केन्द्र में अवस्थित होती है
• यह पिक्चर ट्यूब में संयोजित होता है
Answer
इसकी आई.सी. आकार में बड़ी होती है
20 Hz से कम आवृत्ति की तरंगें कहलाती है?
• अश्रव्य तरंगें
• अवरक्त तरंगें
• पराश्रव्य तरंगें
• इनमें से कोई नहीं
Answer
अश्रव्य तरंगें
रेडियो रिसीवर में डिटेक्शन नामक प्रक्रिया के द्वारा
• वाहक तरंग पर संकेत तरंग आरूढ़ की जाती है
• संकेत तरंग को ध्वनि तरंगों में परिवर्तित किया जाता है
• एरियल में से वांछित आवृत्ति की आर एफ वोल्टता प्राप्त की जाती है
• मॉड्यूलेटेड वाहक तरंग में से संकेत तरंग पृथक की जाती है
Answer
मॉड्यूलेटेड वाहक तरंग में से संकेत तरंग पृथक की जाती है
एम. पी. 3 प्रकार की चकती पर हिन्दी फिल्मों के लगभग कितने गाने रिकार्ड किये जा सकते हैं?
• 7
• 14
• 24
• 140 से 150
Answer
140 से 150
टी.वी. प्रणाली में प्रयुक्त VHF बैण्ड में कुल चैनल्स की संख्या होती है?
• 6
• 9
• 12
• 15
Answer
12
‘डेक’ (Deck) शब्द का प्रयोग किस सन्दर्भ में किया जाता है?
• रिकॉर्ड प्लेयर
• सी.डी. प्लेयर
• टेपरिकॉर्डर
• ग्रामोफोन
Answer
टेपरिकॉर्डर
किसी फोनो रिकॉर्ड का पूरा प्ले समाप्त हो जाने के बाद मोटर तथा एम्प्लीफायर को स्विच ऑफ करने वाली प्रणाली, क्या कहलाती है?
• फोनो रिकॉर्ड
• ट्रिपिंग
• पिक अप
• प्लेयर
Answer
ट्रिपिंग
टी.वी. रिसीवर में ‘ब्राइटनेस कन्ट्रोल’ को किस परिपथ में संयोजित किया जाता है?
• पिक्चर ट्यूब के कैथोड परिपथ में
• पिक्चर ट्यूब के कन्ट्रोल-ग्रिड परिपथ में
• पिक्चर ट्यूब के फोकसिंग परिपथ में
• उपरोक्त सभी
Answer
पिक्चर ट्यूब के कन्ट्रोल-ग्रिड परिपथ में
BASIC एक कम्प्यूटर ….. है?
• पुर्जा
• भाषा
• खण्ड
• सॉफ्टवेयर
Answer
भाषा
जो परिपथ श्रव्य आवृत्ति संकेतों की वोल्टता बढ़ाता है, वह कहलाता है?
• IF प्रवर्धक
• RF प्रवर्धक
• वीडियो प्रवर्धक
• AF प्रवर्धक
Answer
AF प्रवर्धक
जो उपकरण रेडियो तरंगों को पैदा करके, उन पर संकेत तरंग आरूढ़ करके उन्हें अंतरिक्ष में प्रसारित करता है, वह कहलाता है?
• टेलीविजन
• रेडियो रिसीवर
• रेडियो ट्रांसमीटर
• एन्टेना
Answer
रेडियो ट्रांसमीटर
सामान्यत: टी.वी. मैकेनिक के पास 25 किलोवोल्ट वोल्टता नापने वाला वोल्टमापी उपलब्ध नहीं होता। अत: ई. एच. टी. बन रही या नहीं इसकी जाँच के लिए मैकेनिक एच.टी. लीड को CRT से पृथक कर, चैसिस से लगभग आधा इंच दूर रखते हुए स्पार्क पैदा करके देखते हैं कि ई. एच. टी. बन रही है या नहीं। इस स्पार्क का रंग कैसा होना चाहिये?
• लाल
• नीला
• पीला
• श्वेत
Answer
नीला
टी.वी. एन्टेना तथा फीडर लाइन का ए.सी. प्रतिरोध (Impedance) होता है?
• 5𝛀
• 25𝛀
• 50𝛀
• 75𝛀
Answer
75𝛀
यदि फीडर लाइन तथा एन्टेना का डी.सी. प्रतिरोध 5 ओह्म से अधिक हो तो इसका अर्थ है कि
• फीडर लाइन में शॉर्ट-सर्किट दोष है
• फीडर लाइन में आपेन सर्किट दोष है
• फीडर लाइन तथा डाइपोल का जोड़ जंग युक्त है
• डाइपोल टूटा हुआ है
Answer
फीडर लाइन तथा डाइपोल का जोड़ जंग युक्त है
सामान्य ए. सी. डी.वी. सी. डी. की क्षमता होती है?
• 37 मिनट
• 62 मिनट
• 74 मिनट
• 750 मिनट
Answer
74 मिनट
यदि टी.वी. रिसवीर में ध्वनि अनुपस्थित है और पिक्चर ठीक है तो सम्भावित दोषयुक्त खण्ड है?
• आर.एफ. ट्यूनर खण्ड
• VIF खण्ड
• ऑडियो एम्पलीफायर खण्ड
• हॉरिजॉन्टल खण्ड
Answer
ऑडियो एम्पलीफायर खण्ड
डी.सी. क्या होती है?
• वह विद्युत धारा जिसकी केवल दिशा हो
• वह विद्युत धारा जिसमें केवल परिमाण हो
• वह विद्युत धारा जिसकी दिशा और परिणाम एक निश्चित दर पर परिवर्तित होती रहती है
• उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
वह विद्युत धारा जिसकी दिशा और परिणाम एक निश्चित दर पर परिवर्तित होती रहती है
यदि किसी टी.वी. रिसीवर का ‘ब्राइटनेस’ स्थिर हो गई तो सम्भावित दोष है?
• पिक्चर ट्यूब का फिलामेन्ट, कैथोड के साथ शॉर्ट-सर्किट हो गया है
• ब्राइटनेस कन्ट्रोल ओपन सर्किट हो गया है
• पिक्चर ट्यूब का संयोजक बेस हो गया है
• उपरोक्त सभी सत्य है
Answer
उपरोक्त सभी सत्य है
टी.वी. रिसीवर में डैम्पर डायोड का कार्य है?
• अनावश्यक ऑसिलेशन्स को समाप्त करना
• निम्न वोल्टेज की डी.सी. तैयार करना
• E.H.T.,D.C. तैयार करना
• उपरोक्त किसी में नहीं
Answer
अनावश्यक ऑसिलेशन्स को समाप्त करना
त्रि-संयोजी अशुद्धि तत्व का परमाणु कहलाता है?
• दाता परमाणु
• ग्राही परमाणु
• होल
• मुक्त इलैक्ट्रॉन
Answer
ग्राही परमाणु
परिपथ का विभवान्तर मापने वाला मीटर ……. कहलाता है?
• वोल्टमीटर
• अमीटर
• ऊर्जा मीटर
• ओह्म मीटर
Answer
वोल्टमीटर
आयन से आप क्या समझते हैं?
• आवेशित अणु
• आवेशित परमाणु
• केवल (A)
• (A) एवं (B) दोनों
Answer
आवेशित परमाणु
बैटरी की क्षमता ………. में व्यक्त की जाती है?
• ऐम्पियर-घंटा
• ऐम्पियर-वोल्ट
• प्रतिशत
• वोल्ट
Answer
ऐम्पियर-घंटा
यदि टी.वी. स्क्रीन पर चमकदार केवल हॉरि. या वर्टी, लाइन दिखाई दे तो ‘ब्राइटनेस’ को
• बढ़ा देना चाहिये
• कम कर देना चाहिये
• स्थिर रखना चाहिये
• इनमें से कोई नहीं
Answer
कम कर देना चाहिये
टीवी, रिसीवर में डैम्पर डायोड का कार्य है?
• निम्न वोल्टता डी.सी. तैयार करना
• उच्च वोल्टता वोल्टता डी.सी. तैयार करना
• अनावश्यक ऑसिलेशन्स को समाप्त करना
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
अनावश्यक ऑसिलेशन्स को समाप्त करना
‘ब्राइटनेस’ कंट्रोल टी.वी. रिसीवर में किस परिपथ में संयोजित होता है।
• पिक्चर ट्यूब के कैथोड परिपथ में
• पिक्चर ट्यूब के कन्ट्रोल ग्रिड परिपथ में
• वीडियो एम्पलीफायर ट्रांजिस्टर के बेस परिपथ में
• हॉरिजॉन्टल आउटपुट परिपथ में
Answer
पिक्चर ट्यूब के कन्ट्रोल ग्रिड परिपथ में
किसी ऑडियो/वीडियो टेप में से रिकॉर्डिड कार्यक्रम को मिटाने की प्रक्रिया कहलाती है?
• प्लेबैक
• डिरिकॉर्डिंग
• इरेजिंग
• बायसिंग
Answer
इरेजिंग
भू-परावर्तित तरंगों से क्या तात्पर्य है?
• वह रेडियो तरंग जो किसी रिसीविंग स्टेशन पर किसी पर्वत से परावर्तित होकर पहुँचती है
• जो पृथ्वी तल से 10 से 400 किलोमीटर्स की ऊँचाई तक विद्यमान हो
• जो रेडियो तरंगे दृश्य-रेखा में फैलती हों
• उपर्युक्त सभी
Answer
वह रेडियो तरंग जो किसी रिसीविंग स्टेशन पर किसी पर्वत से परावर्तित होकर पहुँचती है
एन्टेना अथवा केबिल से प्राप्त आर.एफ. सिगनल सर्वप्रथम किस खण्ड को प्राप्त किया जाता है?
• आर. एफ. खण्ड
• VILE. खण्ड
• सिंक, खण्ड
• हॉरि, खण्ड
Answer
आर. एफ. खण्ड
IC का अर्थ है?
• इन्टरनेशनल कमेटी
• इन्टीग्रेटिड सर्किट
• इन्टरनेशनल क्लब
• इन्टीग्रेटिड कैपेसिटर
Answer
इन्टीग्रेटिड सर्किट
CB परिपथ में उच्च आउटपुट इम्पीडेंस कितना है?
• 1 से 10 मैगा ओह्म
• 2 से 20 मैगा ओह्म
• 2 से 20 मैगा ओह्म
• उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
1 से 10 मैगा ओह्म
ऑसिलेटर परिपथ का कार्य है?
• उच्च आवृत्ति पैदा करना
• उच्च आवृत्ति प्रवर्धन करना
• डिटेक्शन करना
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
उच्च आवृत्ति पैदा करना
उपर्युक्त में से कौनसे पदार्थ की प्रतिरोधकता निम्न है?
• ताँबा
• एल्युमिनियम
• लोहा
• सीसा
Answer
ताँबा
डिश एन्टेना का उपयोग किया जाता है?
• माइक्रोवेब ट्रांसमीटर तथा रिसीवर से
• सेटेलाइट संचार रिसीवर में
• राडार में
• इन सभी में
Answer
सेटेलाइट संचार रिसीवर में
जो उपकरण रेडियो तरंगों को पैदा करके, उन पर संकेत तरंग आरूढ़ करके उन्हें अंतरिक्ष में प्रसारित करता है, वह कहलाता है?
• टेलीविजन
• रेडियो रिसीवर
• रेडियो ट्रॉसमीटर
• एन्टेना
Answer
रेडियो ट्रॉसमीटर
किसी टी.टी. रिसीवर के वीडियो आउटपुट खण्ड की पहचान में निम्नलिखित में से क्या सहायक हो सकता है?
• सिंक, परिपथ
• आर. एफ. ट्यूनर
• कन्ट्रास्ट कन्ट्रोल
• लाउडस्पीकर
Answer
कन्ट्रास्ट कन्ट्रोल
वी.सी.डी. के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है?
• इसकी क्षमता 300 MB होती है
• इसकी क्षमता 500 MB होती है
• इसकी क्षमता 700 MB होती है
• इसकी क्षमता 1000 MB होती है
Answer
इसकी क्षमता 700 MB होती है
जिस रिसीवर में एरियल से ट्यून की गई आवृत्ति पर ही डिटेक्शन प्रक्रिया सम्पन्न होती है वह कहलाता है?
• सुपरहेड रिसीवर
• TRF रिसीवर
• FM रिसीवर
• इनमें से कोई नहीं
Answer
TRF रिसीवर

1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button