Samanya Gyan

Physics Objective Question In Hindi For Class 12

physics objective question in hindi For class 12

कक्षा 12 भौतिक विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – जो विद्यार्थी कक्षा 12 में पढाई कर रहे हैं वो हमारे इस पोस्ट से भौतिक विज्ञान विषय के महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थी कक्षा 12 भौतिक विज्ञान विषय के सभी प्रश्न उत्तरों के हल एक साथ प्राप्त करके अपनी परीक्षा तैयारी को बेहतर करके अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं. भौतिक विज्ञान एक ऐसा विषय है जिसमें अगर विद्यार्थियों की तैयारी अच्छी न हो तो उनको परीक्षा के समय प्रश्नों को हल करने में मुश्किल होती है, इसलिए हम विद्यार्थियों को इस पोस्ट में कक्षा 12वीं के भौतिक विज्ञान प्रश्न-पत्र ,12th Physics Objective Questions And Answers in Hindi PDF उपलब्ध करवा रहे हैं जिससे की सभी विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर पाएं.

1.साबुन के बुलबुले पर श्वेत प्रकाश डालने से रंग दिखाई देते हैं। इसका कारण है
(A) विवर्तन
(B) ध्रुवण
(C) व्यतिकरण
(D) परावर्तन

Answer
व्यतिकरण
2.काँच की कौन-सी किस्म तापरोधी है ?
(A) हार्ड काँच
(B) फ्लट काँच
(C) पाइरेक्स काँच
(D) बोतली काँच

Answer
पाइरेक्स काँच
3.सूर्य की तेज रोशनी में चल रहा कोई व्यक्ति जब अंधेरे कमरे में प्रवेश करता है तो कुछ क्षण तक उसे स्पष्ट दिखाई नहीं देता, क्योंकि
(A) आँख की पेशियाँ आँख के लेन्स की फोकल दूरी को तत्काल समायोजित नहीं कर पाती।
(B) रेटिना कुछ समय तक उज्जवल छवियों को बनाए रखता और क्षणिक तौर पर असंवेदी हो जाता है।
(C) आइरिस पुतली को तत्काल संकुचित नहीं कर पाता।
(D) आइरिस पुतली को तत्काल प्रसारित नहीं कर पाता।

Answer
आइरिस पुतली को तत्काल प्रसारित नहीं कर पाता।
4.अबिंदुकता का दोष दूर करने के लिए निम्नलिखित में से किस लेन्स का प्रयोग करना चाहिए?
(A) सिलिंडरी लेन्स
(B) अवतल लेन्स
(C) उत्तल लेन्स
(D) द्विफोकसी लेन्स

Answer
सिलिंडरी लेन्स
5.फ्रिक्शन कोण और रिपोज कोण निम्नलिखित में से किस रूप में होता है ?
(A) एक दूसरे के समान
(B) एक दूसरे के समान नहीं
(C) एक दूसरे के समानुपातिक
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
एक दूसरे के समान
6.संवातक कमरे की छत के निकट लगाए जाते हैं, क्योंकि
(A) साँस से छोड़ी गई गरम हवा ऊपर उठती है और बाहर चली जाती है
(B) उनसे कमरे में क्रॉस-वेंटिलेशन मिलता है
(C) उनसे कमरे में कुछ रोशनी मिलती है
(D) निचले भाग में वे शोभा नहीं देते

Answer
साँस से छोड़ी गई गरम हवा ऊपर उठती है और बाहर चली जाती है
7.अवतल लेन्स से हमेशा निम्नलिखित में से कौन-सा प्रतिबिम्ब बनता है?
(A) वास्तविक और सीधा
(B) आभासी और सीधा
(C) वास्तविक और अधोशीर्षी
(D) आभासी और अधोशीर्षी

Answer
आभासी और सीधा
8.MRI मशीन में निम्ललिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) ध्वनि तरंग
(B) ‘X’-किरण
(C) पराश्रव्य तरंग
(D) चुंबकीय तरंग

Answer
चुंबकीय तरंग
9.मानव की आंख में ‘निकट-दृष्टि’ को ठीक किया जा सकता है
(A) सही उत्तल लेन्स का प्रयोग करके
(b) सही अवतल लेन्स का प्रयोग करके
(C) सही सिलिंडरी लेन्स का प्रयोग करके
(D) सही द्विफोकसी लेन्स का प्रयोग करके

Answer
सही अवतल लेन्स का प्रयोग करके
10.माध्यम के तापमान में वृद्धि के साथ प्रकाश की गति
(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) वैसी ही रहती है
(D) सहसा गिर जाती है

Answer
वैसी ही रहती है
11.आपेक्षिकता सिद्धान्त के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा सदा एकसमान रहता है?
(A) किसी वस्तु की लम्बाई
(B) समय
(C) आकाश D) प्रकाश का वेग

Answer
प्रकाश का वेग
12.अनुदैर्घ्य तरंगें किसमें से नहीं गुज़र सकतीं?
(A) निर्वात
(B) ठोस
(C) द्रव
(D) गैस

Answer
निर्वात
13.पीले रंग का पूरक रंग कौन सा है ?
(A) नीला
(B) हरा
(C) नारंगी
(D) लाल

Answer
नीला
14.किसी खगोलीय दूरबीन की आवर्धन क्षमता कैसे कम की जा सकती है ?
(A) नेत्रिका की फोकस दूरी घटा कर
(B) नेत्रिका की फोकस दूरी बढ़ा कर
(C) अभिदृश्यक की फोकस दूरी बढ़ा कर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
नेत्रिका की फोकस दूरी बढ़ा कर
15.प्रकाश का वेग सबसे पहले किसने मापा था?
(A) गैलिलियो
(B) न्यूटन
(C) रोमर
(D) आइन्स्टीन

Answer
रोमर
16.दीर्घदृष्टि वाले व्यक्ति के लिए निकट बिन्दु होता है
(A) 25 सेमी से अधिक
(B) 50 सेमी से अधिक
(C) 25 सेमी से अधिक
(D) अनन्त

Answer
25 सेमी से अधिक
17.दूरस्थ स्थानों पर विद्युत्-चुम्बकीय तरंगें भेजने वाला पहला वैज्ञानिक है :
(A) जेम्स क्लर्क मैक्सवेल
(B) हाइनरिच ह
(C) थॉमस एल्वा एडिसन
(D) जॉन लोगी बेयर्ड

Answer
जेम्स क्लर्क मैक्सवेल
18.कारों के हेडलैंप में प्रयुक्त दर्पण किस प्रकार के होते हैं?
(A) परवलयिक अवतल
(B) समतल
(C) गोलीय उतल
(D) बेलनाकार अवतल

Answer
परवलयिक अवतल
19.बोलोमीटर का प्रयोग किसे मापने के लिए किया जाता है ?
(A) आवृत्ति
(B) तापमान
(C) वेग
(D) तरंगदैर्ध्य

Answer
तापमान
20.फाइबर ऑप्टिक्स किस सिद्धान्त पर काम करते हैं?
(A) प्रकाश प्रकीर्णन
(B) पूर्ण आन्तरिक अवशोषण
(C) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
(D) ध्रुवण घूर्णन

Answer
पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
21.दृष्टि के पश्चदीप्ति सिद्धान्त के आधार पर निर्मित होता है
(A) कैमरा
(B) स्पेक्ट्रोस्कोप
(C) सिनेमा
(D) पेरिस्कोप

Answer
सिनेमा
22.लैम्बर्ट नियम किससे सम्बन्धित है ?
(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) व्यतिकरण
(D) प्रदीप्ति

Answer
प्रदीप्ति
23.निम्नलिखित में से कौन-सा रंग समिश्रण दिन और रात के समय सर्वाधिक सुविधाजनक होता है?
(A) नारंगी और नीला
(B) श्वेत और काला
(C) पीला और नीला
(D) लाल और हरा

Answer
लाल और हरा
24.सुदूर संवेदी युक्ति में एक अंतनिर्मित स्रोत होता है
(A) एक्स-किरण का
(B) गामा किरण का
(C) पराबैंगनी किरण का
(D) अवरक्त किरण का

Answer
अवरक्त किरण का
25.जल का तालाब कम गहरा दिखाई देने का कारण है
(A) परावर्तन
(B) विवर्तन
(C) अपवर्तन
(D) ध्रुवण

Answer
अपवर्तन
26.पराश्रव्य तरंग की आवृत्ति होती है विशिष्ट रूप से :
(A) 20 kHz से ऊपर
(B) 20,000 kHz से ऊपर
(C) 20kHz से नीचे
(D) 02 kHz से नीचे

Answer
20,000 kHz से ऊपर
27.एक साधारण सूक्ष्मदर्शी होता है :
(A) कम फोकस वाला उत्तल लेंस
(B) लंबे फोकस वाला उत्तल लेंस
(C) कम फोकस वाला अवतल लेंस
(D) लंबे फोकस वाला अवतल लेंस

Answer
कम फोकस वाला उत्तल लेंस
28.जब कम्पन स्वरित्र द्विभुज मेज़ पर रखा जाता है तो एक तेज़ ध्वनि सुनाई देती है। यह किस कारण से होती है
(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) प्रणोदित कंपन
(D) अवमंदित कंपन

Answer
प्रणोदित कंपन
29.सूर्य के प्रकाश का कौन सा भाग सौर कुकर को गर्म करता है ?
(A) पराबैंगनी
(B) लाल प्रकाश
(C) अवरक्त
(D) अंतरिक्ष किरणें

Answer
अवरक्त
30.चमगादड़ निम्नलिखित किस कारण से अंधेरे में उड़ सकते हैं?
(A) वे अंधेरे में वस्तुओं को देख सकते हैं
(B) उनकी टांगें कमजोर होती हैं और भूमि पर परभक्षी उन पर आक्रमण कर सकते
(C) वे रोशनी की कौंध उत्पन्न करते हैं
(D) वे पराश्रव्य ध्वनि तरंगें उत्पन्न करते हैं

Answer
वे पराश्रव्य ध्वनि तरंगें उत्पन्न करते हैं
31.प्रकाश के परिक्षेपण का अध्ययन करने के लिए निम्नलिखित में से किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?
(A) सूक्ष्मदर्शी
(B) दूरबीन
(C) स्पेक्ट्रोमीटर
(D) फोटोमीटर

Answer
स्पेक्ट्रोमीटर
32.धूप के चश्मे के लिए किस काँच का प्रयोग किया जाता है ?
(A) पाइरेक्स
(B) फ्लिंट
(C) क्रुक्स कांच
(D) क्रिस्टल

Answer
क्रुक्स कांच
33.प्रकाश स्तंभ में अत्यधिक तेज़ प्रकाश किस प्रयोजन से होता है?
(A) भीड़ वाले महानगरों में रात में यातायात जाम होने पर मार्गदर्शन करना और जाम हटाना
(B) धार्मिक स्थानों में रात में एकत्र भीड़ का मार्गदर्शन करना और उनकी सहायता करना
(C) रात में आने वाले युद्ध पोतों को बंदरगाह का स्थान बताना
(D) समुद्र में विभिन्न दिशाओं से आ रहे जहाजों का मार्गदर्शन करना और उन्हें चेतावनी देना

Answer
समुद्र में विभिन्न दिशाओं से आ रहे जहाजों का मार्गदर्शन करना और उन्हें चेतावनी देना
34.Dफिल्में देखने के लिए प्रयुक्त चश्मों में होते हैं
(A) द्वि फोकसी लेन्स
(B) उत्तल लेन्स
(C) अवतल लेन्स
(D) पोलेरॉइड

Answer
पोलेरॉइड
35.ग्रहण किस प्रकाशीय परिघटना के कारण लगते हैं?
(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) ऋजुरेखीय संचरण
(D) विवर्तन

Answer
विवर्तन
36.खतरे के सिग्नल प्राय: लाल होते है क्योंकि लाल प्रकाश :
(A) सबसे कम चमकता है
(B) का विचलन सबसे कम होता है
(C) का वेग न्यूनतम होता है
(D) आँख के लिए सुखकर है

Answer
का विचलन सबसे कम होता है
37.साधारणत: मरकत (पन्ना) का रंग क्या है ?
(A) बैंगनी
(B) पीला
(C) गहरा हरा
(D) प्रशियन ब्लू

Answer
गहरा हरा
38.लेन्स किससे बनता है?
(A) पाइरेक्स काँच
(B) पुँलिट काँच
(C) साधारण काँच
(D) कोबाल्ट काँच

Answer
पुँलिट काँच
39.तारों के टिमटिमाने का क्या कारण है?
(A) प्रकाश का परिक्षेपण
(B) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(C) वायुमंडलीय परावर्तन
(D) वायुमंडलीय अपवर्तन

Answer
वायुमंडलीय अपवर्तन
40.मरीचिका का कारण है:
(A) तप्त भूमि द्वारा परावर्तन
(B) वायु की परतों द्वारा पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
(C) प्रकाश का व्यक्तिकरण
(D) प्रकाश का विवर्तन

Answer
वायु की परतों द्वारा पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
41.आकाश नीला दिखाई देने का कारण है
(A) वायुमंडलीय जलवाष्प
(B) प्रकाश का प्रकीर्णन
(C) समुद्री जल पर परावर्तन
(D) सूर्य द्वारा नीले तरंगदैघ्य का उत्सर्जन

Answer
प्रकाश का प्रकीर्णन
42.रेडियो तरंगों का परावर्तन करने वाली वायुमंडलीय परत को क्या कहते हैं?
(A) ओजोनमंडल
(B) आयनमंडल
(C) समतापमंडल
(D) मध्यमंडल

Answer
आयनमंडल
43.निम्नलिखित में से प्रकाश का रंग किससे संबंधित है ?
(A) कोणांक (आयाम)
(B) आवृति
(C) गुणवत्ता
(D) वेग

Answer
कोणांक (आयाम)
44.Hz से 20,000 Hz की आवृत्ति वाली ध्वनियों को कहते हैं
(A) श्रव्य ध्वनियाँ
(B) पराश्राविकी
(C) अवश्राविकी
(D) मेगासोनिक्स

Answer
श्रव्य ध्वनियाँ
45.सूर्य की ऊष्मा पृथ्वी पर कैसे पहुंचती है?
(A) परावर्तन द्वारा
(B) चालन द्वारा
(C) विकिरण द्वारा
(D) संवहन द्वारा

Answer
विकिरण द्वारा
46.एक व्यक्ति अवतल लेन्स वाला चश्मा पहनता है। इस कारण सामान्यत: (बिना चश्में के) दूर स्थित वस्तुओं का प्रतिबिम्ब उसकी आँखों में कहां पर फोकस होगा?
(A) दृष्टिपटल (रेटिना) के पीछे
(B) दृष्टिपटल के सामने
(C) दृष्टिपटल के ऊपर
(D) अन्ध-बिन्दु (ब्लाइन स्माट) के ऊपर

Answer
दृष्टिपटल के सामने
47.पृथ्वी पर दूरस्थ वस्तुओं को देखने के लिए प्रयुक्त उपकरण है
(A) पार्थिव दूरदर्शक
(B) खगोलीय दूरदर्शक
(C) संयुक्त सूक्ष्मदर्शी
(D) आवर्धक लेन्स

Answer
पार्थिव दूरदर्शक
48.कैमरा के प्रतिबिम्ब की तीक्ष्णता निम्नलिखित में से कौन तय करता है?
(A) द्वारक (अपर्चर)
(B) उद्भासन का समय
(C) लेंस की फोकस दूरी
(D) कैमरा का आकार

Answer
द्वारक (अपर्चर)
49.कपड़ों को धोते समय हम नील का प्रयोग करते हैं, उसकी :
(A) बेहतर मार्जन क्रिया के कारण
(B) सही वर्ण संयोजन के कारण
(C) अति उज्ज्वल स्वरूप के कारण
(D) बहुत कम दाम के कारण

Answer
सही वर्ण संयोजन के कारण
50.किसी वाहन के गुजरने पर टीवी का अभिग्रहण (रीसेप्शन) खराब हो जाता है। इसका कारण है
(A) धातू रेडियो तरंगों को परावर्तित करती है।
(B) स्पार्क प्लग विद्युत चुंबकीय विक्षोभ पैदा करता है।
(C) वाहन के प्रदूषण से टीवी के घटकों की निष्पादकता दुष्प्रभावित होती है ।
(D) आधुनिक वाहनों में इलेक्ट्रॉनिक ज्वलन पद्धति का प्रयोग किया जाता है ।

Answer
स्पार्क प्लग विद्युत चुंबकीय विक्षोभ पैदा करता है।
51.वायुमंडल में पराबैंगनी किरणों का अवशोषण कौन करता है ?
(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) ओजोन
(D) हीलियम

Answer
ओजोन

इस पोस्ट में आपको physics mcq questions for class 12 pdf in hindi ,12th class physics objective question in hindi pdf download ,class 12 physics objective question answer in hindi pdf भौतिक विज्ञान कक्षा 12 भौतिक विज्ञान 12 वीं पाठ्यक्रम भौतिक विज्ञान में 12 वीं कक्षा में महत्वपूर्ण सवाल भौतिक विज्ञान कक्षा 12 नोट्स NCERT भौतिक विज्ञान कक्षा 12 PDF Download, से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button