Online Test

NDA Exam Question Paper with Answer

NDA Exam Question Paper with Answer

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा एनडीए परीक्षा आयोजित करता है. एनडीए परीक्षा (NDA Exam) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसे एक वर्ष में दो बार आयोजित किया जाता है . लाखों उम्मीदवार हर साल NDA Exam के लिए तैयार रहते है . इसलिए तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को अधिक से अधिक Question Paper को देखना चाहिए .जिससे उनकी तैयारी अच्छे से हो जाएँ .इसलिए नीचे हमने इस पोस्ट में NDA Exam Question Paper दिया गया है जिसे आप खुद करके भी देख सकते है .अगर आपको आंसर देखना है नीचे दिए गए चार ऑप्शन में से एक आंसर पर क्लिक करे नीचे आपको सही आंसर दिखा दिया जाएगा .

परवलय Y2 = 4αx पर स्थित नाभि के निकटतम बिन्दु का भुज क्या है?
• X = 0
• X = Α
• X = Α/2
• X =2α

Answer
x = 0
‘लेस दैन’ तोरण वक्र और ‘मोर दैन’ तोरण वक्र कहाँ प्रतिच्छेद करते हैं?
• माध्यिका पर
• बहुलक पर
• समान्तर माध्य पर
• इनमें से कोई नहीं

Answer
माध्यिका पर
दो पाँसों को फेंकने में उन निशेष घटनाओं की, किउनमें से किसी भी पाँसे पर ‘5’ कभी नहीं आएगा, संख्या क्या है?
• 5
• 18
• 25
• 36

Answer
25
60 विद्यार्थियों की एक कक्षा में 45 विद्यार्थी संगीत पसन्द करते हैं, 50 विद्यार्थी नृत्य पसन्द करते हैं और 5 विद्यार्थी दोनों में से कुछ भी पसन्द नहीं करते हैं. कक्षा में उन विद्यार्थियों की, जो संगीत और नृत्य दोनों पसन्द करते हैं, संख्या क्या है?
• 35
• 40
• 50
• 55

Answer
40
यदि A = {X : X ,3 का एक गुणज है} और B = {X , 4 का एक गुणज है} तथा C = {X : X, 12 का एक गुणज है}, तो निम्नलिखित में से कौनसा एक रिक्त समुच्चय है?
• (AB) U C
• (AB) C
• (A∩B) ∩ C
• (A∩B) C

Answer
(A∩B) C
यदि (11101011)2 को दशमलव पद्धति में परिवर्तित की जाती है, तो परिणामी संख्या क्या है?
• 235
• 175
• 160
• 126

Answer
235
एक परीक्षा में एक अभ्यर्थी के एक प्रश्न को हल करनेकी प्रायिकता 1/2 है. वह प्रायिकता क्या है कि परीक्षा में दिए गए 5 प्रश्नों में से अभ्यर्थी कम से कम 2 प्रश्नों को हल करने में सक्षम रहा?
• 1/64
• 3/16
• 1/2
• 13/16

Answer
13/16
10 प्रेक्षणों के माध्य और प्रसरण क्रमशः 4 और 2 दिए गए हैं, यदि प्रत्येक प्रेक्षण को 2 से गुणा कर दिया जाए, तो नई श्रेणी के माध्य और प्रसरण क्रमशः क्या होंगे?
• 8 और 20
• 8 और 4
• 8 और 8
• 80 और 40

Answer
8 और 8
Sin 2α किसके बराबर है?
• 24/25
• – 24/25
• -5/12
• -21/25

Answer
– 24/25
(Sin X + I Cos.X)3 जहाँ I = √-1 का वास्तविक भाग क्या है?
• – Cos 3x
• – Sin 3x
• Sin 3x
• Cos 37

Answer
– sin 3x
मान लीजिए कि A = {X, Y, Z} और B {P, Q, R, S} हैं. B से A तक भिन्न सम्बन्धों की संख्या क्या है?
• 4096
• 4094
• 128
• 126

Answer
4096
सरल रेखाओं 6x + 8y + 15 = 0 और 3x + 4y + 9 = 0 के बीच की अभिलम्ब दूरी क्या है?
• 3/2 इकाई
• 3/10 इकाई
• 3/4 इकाई
• 2/7 इकाई

Answer
3/10 इकाई
दो चरों X और Y के बीच सहसम्बन्ध गुणांक 0.6 पाया जाता है. X और Y के सभी प्रेक्षणों को रूपान्तरणों U = 2 – 3X और V = 4Y + 1 का प्रयोग करके रूपान्तरित किया जाता है. रूपान्तरित चरों U और V के बीच सहसम्वन्ध गुणांक क्या होगा?
• – 0.5- 0.5
• + 0.5
• – 0.6
• + 0.6

Answer
– 0.6
एक त्रिभुज का, जिसके शीर्ष (3, 4), (5, 2) और रेखाओं X = Α तथा Y = 5 का प्रतिच्छेदन बिन्दु हैं, क्षेत्रफल 3 वर्ग इकाई है, तो Α का मान क्या है?
• 2
• 3
• 4
• 5

Answer
5
शब्द ‘NATION’ के सभी अक्षरों का प्रयोग कर कितने ऐसे शब्द बनाए जा सकते हैं कि उनमें सभी तीनों स्वर एक साथ कभी भी नहीं आएं?
• 354
• 348
• 288
• उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
288
एक क्षैतिज समतल पर खड़ी एक मीनार की चोटी केमीनार के पाद से गुजरने वाली रेखा पर 49 मीटर और 36 मीटर की दूरी पर स्थित दो बिन्दुओं से बने उन्नयन कोण क्रमशः 43° और 47° हैं, मीनार की चाई क्या है?
• 40 मीटर
• 42 मीटर
• 45 मीटर
• 47 मीटर

Answer
42 मीटर
अच्छी तरह फेंटे हुए ताश के 52 पत्तों की एक गड्डीमें से बिना प्रतिस्थापन के दो पत्ते उत्तरोत्तर निकाले जाते हैं. निकाले गए दोनों पत्तों के इक्का होने की प्रायिकता क्या है?
• 1/26
• 1/221
• 4/223
• 1/13

Answer
1/221
एक रेखा पर मूलबिन्दु से अभिलम्ब की लम्बाई 5 इकाई है और रेखा -अक्ष की धनात्मक दिशा में 120° का कोण बनाती है. रेखा का समीकरण क्या है?
• X + √3y = 5
• √3x + Y = 10
• √3x – Y = 10
• इनमें से कोई नहीं

Answer
√3x + y = 10
सूचकांकों की रचना करने के लिए निम्नलिखित में से कौनसी केन्द्रीय प्रवृत्ति की माप प्रयोग की जाती है?
• हरात्मक माध्य
• गुणोत्तर माध्य
• माध्यिका
• बहुलक

Answer
गुणोत्तर माध्य
मान लीजिए Θ एक धनात्मक कोण है. यदि Θ के अंशों की संख्या को Θ के रेडियनों की संख्या से विभाजित किया जाता है, तो परिणामस्वरूप एक अपरिमेय संख्या 180/𝝅 आती है. यदि Θ के अंशों की संख्या का Θ के रेडियनों की संख्या द्वारा गुणन किया जाता है, तो परिणामस्वरूप एक अपरिमेय संख्या 125𝝅/9 आती है. कोण से किसके बराबर होना ही चाहिए ?
• 30°
• 45°
• 50°
• 60°

Answer
50°
एक त्रिभुज ABC में Α = (1 + √3) सेमी, B = 2 सेमी,और कोण C = 60° है. तो दूसरे दो कोण क्या हैं?
• 45° और 75°
• 30° और 90°
• 105° और 15°
• 100° और 20°

Answer
45° और 75°
किसी द्विपद बंटन के माध्य और प्रसरण क्रमशः 2 और 1 पाए जाते हैं. प्रायिकता P(X = 0) क्या है?
• 1/2
• 1/4
• 1/8
• 1/16

Answer
1/16
दो व्यक्ति किसी लक्ष्य को क्रमशः 1/2 और 1/3 कीप्रायिकताओं से भेदते हैं. वह प्रायिकता क्या है कि उनमें से ठीक ठीक कोई एक उस लक्ष्य को भेदता है?
• 1/2
• 1/3
• 1/6
• 2/3

Answer
1/2

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button