Online Test

MP Police Constable फ्री मॉक टेस्ट 2021 इन हिंदी

MP Police Constable फ्री मॉक टेस्ट 2021 इन हिंदी

MP Police Constable Free Mock Test 2021 – जो उम्मीदवार इस MP Police Constable exam की तैयारी कर रहे है ,उन्हें सबसे पहले इसके परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस पता होना चाहिए .ताकि आप अपनी तैयारी अच्छे से कर पाएं .इसलिए आज हमने इस पोस्ट सिलेबस के अनुसार MP Police Constable practice set pdf MP Police Constable mock test दिया गया है .इसे आप अच्छे से पढ़े यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा .हमारी वेबसाइट पर MP Police Constable के द्वार निकाली गई सभी भर्ती के पेपर दिए गए है .इसलिए आप MP Police Constable की होने वाली कोई परीक्षा तैयारी हमारी वेबसाइट से कर सकते है .

जीएसटी का क्या तात्पर्य है?
(A) गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स
(B) गोल्ड एण्ड सिल्वर टैक्स
(C) ग्रीन स्टिक टैक्स
(D) गुड और सिम्पल टैक्स

Answer
गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स
यदि TRIPPLE को SQHOOKD से कोडित किया जाता है, तो ‘PEOPLE’ को कैसे कोडित किया जायेगा?
(A) ODPOKD
(B) OFNOKD
(C) ODNOKD
(D) ODBOMD

Answer
ODNOKD
भारतीय सेना को ……… कमांड्स में विभाजित किया गया है।
(A) सात
(B) नौ .
(C) छः
(D) आठ

Answer
सात
विशेष जनजाति की जनसंख्या में नम्बर एक स्थान पर …….. राज्य है।
(A) उत्तराखण्ड .
(B) मध्य प्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) राजस्थान

Answer
मध्य प्रदेश
भारत में आखिरी टेलीग्राम कब भेजा गया था?
(A) 14 जून, 2013
(B) 1 अगस्त, 2013
(C) 14 जुलाई, 2013
(D) 30 जुलाई, 2013

Answer
14 जुलाई, 2013
किस उच्च न्यायालय ने गंगा और यमुना नदियों को जीवित संस्थाओं के रूप में मान्यता दी है?
(A) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
(B) झारखण्ड उच्च न्यायालय
(C) उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय
(D) मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय

Answer
उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय
शब्द ‘सिली प्वाइंट’ इससे सम्बन्धित है
(A) फुटबॉल
(B) बैडमिंटन
(C) क्रिकेट
(D) टेनिस

Answer
क्रिकेट
2016-17 के रणजीत ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का अन्तिम मैच ………. में आयोजित किया गया . था।
(A) ओडिशा
(B) छत्तीसगढ़
(C) मध्य प्रदेश
(D) मुम्बई

Answer
मध्य प्रदेश
एक खास कोड भाषा में, only common ground का अर्थ mono tono gono; all common people का अर्थ tono pla cole तथा give them all का अर्थ cea pla tabool – होता है। इस कोड भाषा में cole के लिए किस शब्द का इस्तेमाल किया गया है? .
(A) ground
(B) people
(C) them
(D) only

Answer
people
निम्न में से कौन-सा जिला मध्य प्रदेश का नवीनतम जिला है?
(A) आगर मालवा
(B) देवास
(C) रतलाम
(D) अलीराजपुर

Answer
आगर मालवा
भारत में प्रथम राज्य जिसमें प्रसन्नता के लिए एक अलग विभाग है
(A) राजस्थान
(B) छत्तीसगढ़
(C) मध्य प्रदेश
(D) त्रिपुरा

Answer
मध्य प्रदेश
2016 में किस भारतीय को अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी परिसंघ के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था?
(A) के. पी. एस. गिल
(B) परगट सिंह
(C) अजय माकन
(D) नरेन्द्र बत्रा

Answer
नरेन्द्र बत्रा
इसरो के पीएसएलवी-सी36 ने सफलतापूर्वक ………. नामक एक सुदूर संवेदन उपग्रह का वहन किया है। .
(A) रिसोर्ससैट-2ए
(B) कार्टोसैट –
(C) सरल
(D) एस्ट्रोसैट

Answer
रिसोर्ससैट-2ए
लुप्त संख्या चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए 1, 2, 3, 5, 8,………..
(A) 11
(B) 15
(C) 9
(D) 13

Answer
13
लुप्त संख्या चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए 5, 15, 45, 135,..
(A) 305
(B) 405
(C) 395
(D) 455

Answer
405
2016 की राष्ट्रीय महिला प्रीमियर शतरंज चैम्पियनशिप किसने जीती?
(A) पद्मिनी राउत
(B) तानिया सचदेव
(C) हम्पी कोनेरु
(D) ईशा करवाडे

Answer
पद्मिनी राउत
वर्तमान राज्यसभा में सभा का नेता कौन है?
(A) बैंकया नायडू .
(B) ज्योतिरादित्य सिंधिया
(C) गुलाम नबी आजाद
(D) अरुण जेटली

Answer
अरुण जेटली
आशिमा अपने घर से निकलती है। वह सबसे पहले उत्तर-पश्चिम में 50 मी. चलती है और फिर दक्षिण-पश्चिम में 50 मी. चलती है। उसके बाद वह दक्षिण-पूर्व दिशा में 50 मी. चलती है। अन्त में, वह अपने घर की ओर मुड़ती है। अब वह किस दिशा में चल रही है?
(A) उत्तर-पश्चिम
(B) दक्षिण-पश्चिम
(C) दक्षिण-पूर्व
(D) उत्तर-पूर्व

Answer
उत्तर-पूर्व
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त कौन हैं?
(A) नसीम जैदी
(B) एस. वाई. कुरैशी
(C) ए. के. ज्योति
(D) ओ. पी. रावत

Answer
ए. के. ज्योति
लुप्त संख्या चुनकर शृंखला को पूरा कीजिए. 121, 225, 361,
(A) 441 .
(B) 529
(C) 484
(D) 729

Answer
529
उस विकल्प का चयन कीजिए जोकि दिए गए कथनों और निष्कर्षों के बारे में सही है
कथन :
सभी वकील डॉक्टर हैं सभी डॉक्टर इंजीनियर हैं
निष्कर्ष :
I. सभी वकील इंजीनियर हैं
II. सभी इंजीनियर वकील हैं
(A) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(B) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(C) न ही निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(D) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं

Answer
केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
उस विकल्प का चयन कीजिए जोकि दिए गए कथनों और निष्कर्षों के बारे में सही है
कथन :
सभी पेंटिंग पोस्टर हैं
कुछ फोटोग्राफ पोस्टर हैं
निष्कर्षः
I. सभी फोटोग्राफ पेंटिंग हैं .
II. कुछ फोटोग्राफ पेंटिंग हैं
(A) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(B) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है ,
(C) न ही निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करते हैं
(D) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं

Answer
न ही निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करते हैं
उस विकल्प का चयन कीजिए जोकि दिए गए। कथनों और निष्कर्षों के बारे में सही है
कथन :
कुछ बैग बोतल हैं
कुछ बोतल कांच हैं.
निष्कर्ष :
I. कुछ बैग कांच हैं
II. कुछ बैग कांच नहीं हैं
(A) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है .
(B) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(C) या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करते हैं .
(D) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं

Answer
या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करते हैं .
उस विकल्प का चयन कीजिए जोकि दिए गए कथनों और निष्कर्षों के बारे में सहीं है
कथन :
सभी बिल डेबिट हैं
कोई बिल डिमांड नहीं हैं।
निष्कर्ष :
I. कुछ डेबिट बिल हैं
ii. कोई डिमांड डेबिट नहीं है
(A) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(B) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(C) न ही निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करते हैं
(D) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं

Answer
केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
नीचे दी गई श्रृंखला में, संख्याओं का एक क्रम उपस्थित है। गलत संयोजन पहचानिए 20, 19, 17, 13, 10,5
(A) 10
(B) 19
(C) 5
(D) 13

Answer
13
नीचे दी गई श्रृंखला में, संख्याओं का एक क्रम उपस्थित है। गलत संयोजन पहचानिए 1, 5, 9, 16, 25, 36, 49
(A) 16
(B) 25
(C) 5
(D) 49

Answer
5
गाँधी सागर अभयारण्य ……….. में स्थित है।
(A) मंदसौर
(B) सोन
(C) जबलपुर
(D) रीवा

Answer
मंदसौर
यदि GOLDEN को HNPZLG से कोडित किया जाता है, तो PLATINUM को कैसे कोडित किया जायेगा? .
(A) QKEPQGFC
(B) QKESPHEC
(C) QKEPPGEC
(D) QKEOPGFD

Answer
QKEPPGEC
यदि HILLOCK को HOCLILK से कोडित किया जाता है, तो CURTAIN को कैसे कोडित किया जायेगा?
(A) NIUCTRA
(B) ARTICNU
(C) AICUNRT
(D) CAITURN

Answer
CAITURN
भारत के रक्षा बलों के सर्वोच्च कमांडर कौन हैं?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) रक्षामंत्री
(D) सेना स्टाफ के प्रमुख

Answer
भारत के राष्ट्रपति

1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button