Online Test

HPSC Naib Tehsildar Free Mock Test In Hindi

HPSC Naib Tehsildar Free Mock Test In Hindi

Haryana Public Service Commission द्वारा हर Naib Tehsildar के लिए नौकरियां निकली जाती है .और हर साल लाखों उम्मीदवार इनके लिए आवेदन करते है और इसकी परीक्षा की तैयारी करते है .लेकिन बहुत से उम्मीदवार हर साल तैयारी भी करते है लेकिन वह पेपर में अछे अंक प्राप्त नही कर पाते .इसलिए HSSC Conductor की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को पिछले Question Paper और मॉक टेस्ट को देख तैयारी करनी चाहिए .इससे उनको पेपर का पता चल जाता है की पेपर में किस तरह के प्रश्न आते है .इसलिए नीचे आपको HPSC Naib Tehsildar Mock Test दिया गया .जिससे आप खुद भी सॉल्व करके देख सकते है .हमारी वेबसाइट पर HPSC Naib Tehsildar के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है .

कोई पिंड त्वरणहीन गति कर रहा है इसके संवेग परिवर्तन की दर क्या होगी?
• शून्येत्तर अचर
• शून्य
• अचर नही
• उपरोक्त में से कोई नही
Answer
शून्य
आवेग की विमा समान होती है?
• दाब X समय के
• कोणीय संवेग के
• कार्य/वेग के
• रैखिक संवेग के परिवर्तन होने की दर के
Answer
कार्य/वेग के
निम्न में से कौन-से यौगिक, गुणित अनुपात के नियम की पुष्टि नहीं करते हैं?
• SO और SO3
• HO और H2O2
• H3PO4 और Ca3 (PO4)
• NaCl तथा BaCl2
Answer
H3PO4 और Ca3 (PO4)
मानव गुर्दे में बनने वाली पथरी प्रायः बनी होती है?
• कैल्शियम ऑक्ज़लेट की
• सोडियम एसिटेट की
• मैग्नीशियम सल्फेट की
• कैल्शियम की
Answer
कैल्शियम ऑक्ज़लेट की
ठंडे देशों में तापमापीय द्रव के रूप से पारे की अपेक्षा अल्कोहल को पसंद करते हैं क्योंकि
• अल्कोहल का गलनांक ज्यादा होता है।
• अल्कोहल का क्वथनांक ज्यादा होता है।
• अल्कोहल का हिमांक बहुत कम होता है।
• अल्कोहल का हिमांक बहुत ज्यादा होता है।
Answer
अल्कोहल का हिमांक बहुत कम होता है।
ध्वनि तीव्रतम (Fastest) चलती है?
• वायु में
• जल में
• निर्वात् में
• स्टील में
Answer
वायु में
बेकिंग सोडा का रसायनिक नाम है?
• सोडियम कार्बोनेट
• सोडियम बाइकार्बोनेट
• सोडियम क्लोराइड
• सोडियम हाइड्रोक्साइड
Answer
सोडियम बाइकार्बोनेट
प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है?
• आइसोप्रीन
• स्टाइरीन
• ब्यूटाडाईन
• एथिलीन
Answer
आइसोप्रीन
बादलों की गरज तथा बिजली की चमक एक साथ घटित होती है पर बादलों की गरज बाद में सुनाई देती है क्योंकि
• बादल ध्वनि तरंगों को रोक देता है।
• गर्जन बाद में उत्पन्न होती है।
• प्रकाश निर्वात में चल सकता है लेकिन ध्वनि नहीं चल सकती।
• प्रकाश की चाल ध्वनि से बहुत अधिक होती है।
Answer
प्रकाश की चाल ध्वनि से बहुत अधिक होती है।
मानव मस्तिष्क के निम्नलिखित भागों में से कौन-सा एक निगरण और उल्टी का नियमन केन्द्र है?
• अनुमस्तिष्क (Cerebellum)
• मेड्यूला (Medulla)
• मेडुला ऑब्लांगेटा (Medulla Oblongata)
• पोन्स (Pons)
Answer
मेड्यूला (Medulla)
मनुष्य में कितनी जोड़ी पसलियाँ पायी जाती हैं?
• 10
• 15
• 12
• 8
Answer
12
रक्त किस पदार्थ के कारण जमता है?
• फाइब्रिन
• कर्बनिक पदार्थ
• (A) और (B) दोनों
• इनमें से कोई नहीं
Answer
फाइब्रिन
हाइड्रोज़न परमाणु को बोर-त्रिज्या का मान है?
• 0.529 X 10ー6 सेमी.
• 0.529 X 10ー12 सेमी.
• 0.529 X 10ー8 सेमी.
• 0.529 X 10ー10 सेमी.
Answer
0.529 x 10ー8 सेमी.
फन्जाई कैसे जीव होते हैं?
• यूकैरियोटिक
• प्रोकैरियोटिक
• (A) और (B) दोनों
• इनमें से कोई नहीं
Answer
यूकैरियोटिक
हाइड्रोजन से भरा हुआ पॉलिथीन का गुब्बारा पृथ्वी से छोड़ा जाता है। वायुंडल में ऊँचाई पर जाने से
• गुब्बारे के आमाप में कमी आएगी।
• गुब्बारा चपटा होकर चक्रिका प्रकार के आकार में आएगा।
• गुब्बारे के आमाप में वृद्धि होगी।
• गुब्बारे का आमाप व आकार पहले के समान ही रहेगा।
Answer
गुब्बारे के आमाप में वृद्धि होगी।
90 कि.ग्रा. पानी से प्राप्त की जा सकने वाली ऑक्सीजन की मात्रा है।
• 30 कि.ग्रा.
• 90 कि.ग्रा.
• 45 कि.ग्रा.
• 80 कि.ग्रा.
Answer
80 कि.ग्रा.
निम्न में से प्रमुख दृष्टि दोषों में से एक कौन है?
• हीमोफीलिया
• बेरी-बेरी
• पेलाग्रा
• दृष्टिवैषम्य
Answer
दृष्टिवैषम्य
दाँत की ऊपरी सतह क्या कहलाती है?
• एनामेल
• डेन्टाइन
• मोलर
• इनमें से कोई नहीं
Answer
एनामेल
पत्तियों के तने पर लगने की व्यवस्था को क्या कहते हैं?
• पर्ण विन्यास
• परागण
• निषेचन
• इनमें से कोई नही
Answer
पर्ण विन्यास
कंकाल तंत्र कितने प्रकार के होते हैं?
• 2
• 3
• 4
• 5
Answer
2
लोकसभा का कार्यकाल
• किसी भी परिस्थिति में नहीं बढ़ाया जा सकता है?
• एक बार में छ: महीने तक के लिए बढ़ाया जा सकता है।
• आपातकाल की घोषणा के दौरान एक बार में एक वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है।
• आपातकाल की घोषणा के दौरान एक बार में दो वर्ष तक के लिए बढ़ाया जा सकता है।
Answer
आपातकाल की घोषणा के दौरान एक बार में एक वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है।
भारत में ब्रिटेन के सभी संवैधानिक प्रयोगों में से सबसे कम समय तक चला
• वर्ष 1861 का इण्डियन काउन्सिल एक्ट
• वर्ष 1892 का इण्डियन काउन्सिल एक्ट
• वर्ष 1909 का इण्डियन काउन्सिल एक्ट
• वर्ष 1919 का गवर्नमेंट ऑफ इण्डियन एक्ट
Answer
वर्ष 1909 का इण्डियन काउन्सिल एक्ट
गाँधी जी ने सत्याग्रह आंदोलन कब आरम्भ किया था?
• 1 सितंबर, 1940
• 4 अगस्त, 1942
• 8 अगस्त, 1940
• 17 अक्टूबर, 1942
Answer
17 अक्टूबर, 1942
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड की स्थापना कब की गई थी?
• 1993 में
• 1992 में
• 1988 में
• 2002 में
Answer
2002 में
बारहवीं शताब्दी में चौहान राजा ने हरियाणा प्रदेश पर आक्रमण कर किसे पराजित किया था?
• विग्रहराज चतुर्थ
• विग्रहराज द्वितीय
• अर्णोराज
• पृथ्वीराज चौहान
Answer
अर्णोराज
वह स्थल जो एक बड़ा व्यापारिक केन्द्र था तथा यहाँ घोड़ों का व्यापार होता था?
• पेहोवा
• थानेसर
• जगाधरी
• कुरुक्षेत्र
Answer
पेहोवा
शहरी क्षेत्र में कितनी कैलोरी प्राप्त करने वाले व्यक्ति गरीबी रेखा से नीचे माने जाते हैं?
• 2,100 कैलोरी से कम
• 2,100 कैलोरी से अधिक
• 2,400 कैलोरी से कम
• 2,400 कैलोरी से अधिक
Answer
2,100 कैलोरी से कम
‘कुटीर ज्योति योजना से निम्नलिखित में से कौन-सा कार्यक्रम सम्बंधित है?
• ग्रामीण क्षेत्रे में कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहन देना
• ग्रामीण बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाना
• ग्रामीण क्षेत्रे में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को विद्युत् उपलब्ध कराना।
• उपर्युक्त सभी।
Answer
ग्रामीण क्षेत्रे में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को विद्युत् उपलब्ध कराना।
पृथ्वी की आन्तरिक संरचना के अनुसार भूगर्भ का विभाजन भू-पटल, मेंटल तथा कोर (Core) में किया गया है। यह विभाजन किसका है?
• होम्स
• जेफरीज
• डेली
• ग्राट
Answer
ग्राट
पृथ्वी अपने परिक्रमण मार्ग पर परिक्रमा करते हुए अपने अक्ष द्वारा कक्षा तल पर कितने डिग्री का कोण बनाती है?
• 23 ½ °
• 66 ½ °
• 90°
• 0°
Answer
66 ½ °

1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button