Online Test

Haryana SSC Canal Patwari Old Paper In Hindi

‘सज्जन’ का विलोमार्थक शब्द है
(A) ठग
(B) दुर्जन
(C) कपटी
(D) कुटिल

Answer
दुर्जन
निम्न पंक्तियों में रस है राग है कि; रूप है कि रस है कि. जस है कि तन है कि, मन है कि प्राण है कि प्यारी है।
(A) अद्भुत रस
(B) शान्त रस
(C) वीर रस
(D) शृंगार रस

Answer
अद्भुत रस
‘लक्ष्मण’ का पर्यायवाची शब्द है
(A) कपीश
(B) माघ
(C) लंकेश
(D) सौमित्र

Answer
सौमित्र
‘अत्यावश्यक’-शब्द का सही सन्धि विच्छेद है
(A) अति + आवश्यक
(B) अत्या + आवश्यक
(C) अत्य + आवश्यक
(D) अती + आवश्यक

Answer
अति + आवश्यक
अशुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए
(A) मनुष्य
(B) पोषक
(C) जिर्णोद्वार
(D) निरपेक्ष

Answer
जिर्णोद्वार
‘इकलौता’ शब्द में समास है
(A) तत्पुरुष
(B) अव्ययीभाव
(C) द्वन्द्व
(D) द्विगु

Answer
द्विगु
निम्न पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है? माला फेरत युग गया, फिरा न मन का फेर। कर का मनका डारि दे, मन का मनका फेर॥
(A) अनुप्रास
(B) श्लेष
(C) यमक
(D) रूपक

Answer
यमक
निम्नलिखित में से उपसर्ग रहित शब्द कौन-सा है?
(A) कुचेष्टा
(B) उपसर्ग
(C) नाखुश
(D) मिलान

Answer
कुचेष्टा
‘नायक’ में सन्धि है
(A) अयादि सन्धि
(B) दीर्घ सन्धि
(C) गुण सन्धि
(D) वृद्धि सन्धि

Answer
अयादि सन्धि
‘छठी का दूध याद आना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) कठिनाई का अनुभव होना
(B) हार मानना
(C) चकित रह जाना
(D) भयभीत होना

Answer
कठिनाई का अनुभव होना
संमित्र उत्तर दिशा की ओर 4 किमी. चलकर दाएँ घूमकर 5 किमी. जाता है। फिर वह दक्षिण की ओर घूमकर 2 किमी. चलता है। फिर वह पश्चिम की ओर मुड़कर 3 किमी. जाता है और कुछ देर के लिए रुकता है। वह फिर 2 किमी. और चलता है। आरंभिक स्थान से संमित्र कितनी दूर है?
(A) 16 किमी.
(B) 2 किमी.
(C) 4 किमी.
(D) 3 किमी.

Answer
2 किमी.
दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द को चुनिए ?
(A) TEAM
(B) META
(C) TAME
(D) MEAT

Answer
TAME
उस विकल्प का चयन कीजिए जो अन्य तीनों से भिन्न हो
(A) BATVW
(B) EFGNM
(C) YXSUV
(D) SRPNO

Answer
EFGNM
उस विकल्प का चयन कीजिए जो अन्य तीनों से भिन्न हो
(A) HGDC
(B) XWTS
(C) BAZY
(D) POLK

Answer
BAZY
निम्नलिखित में से जो अव्यवस्थित रूप में दिए हैं कौन-सा एक लड़के का नाम नहीं है?
(A) INVIHAS
(B) ALOGP
(C) HEHSMA
(D) LMVAI

Answer
INVIHAS
दिए गए विकल्पों मे से वह सभी विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करें.
8, 24, 12, ?, 18, 54
(A) 28
(B) 36
(C) 38
(D) 46

Answer
36
दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करे 464, 232, 116, 58, ?
(A) 4
(B) 29
(C) 116
(D) 232

Answer
29
निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश के क्रम में व्यवस्थित कीजिए
(1) Collect
(2) Collinear
(3) Collection
(4) Column
(5) Collapse
(A) 5, 1, 3, 2,4
(B) 5, 1, 2, 3, 4
(C) 5, 1, 4, 3,2
(D) 5, 1, 2,4,3

Answer
5, 1, 3, 2,4
निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों को प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता PRONUNCIATION
(A) RATION
(B) PRONOUN
(C) PRINT
(D) NATURAL

Answer
NATURAL
एक व्यक्ति की आयु अपने बेटे से चार गुनी है। बीस वर्ष बाद उसकी आयु अपने बेटे से केवल दुगुनी होगी। उनकी वर्तमान आयु बताइए।
(A) 40 – 10 वर्ष
(B) 31 – 10 वर्ष
(C) 80-20 वर्ष
(D) 30-20 वर्ष

Answer
40 – 10 वर्ष
086 – 0.3983 – 0.669 = ?
(A) 0.6208
(B) 1.3948
(C) 0.0048
(D) 0.0187

Answer
0.6208
एक पुस्तकालय में रविवार के दिन आने वालों की औसत संख्या 510 तथा अन्य दिनों में 240 है। रविवार से आरम्भ होने वाले किसी 30 दिनों के माह में प्रतिदिन आने वालों की औसत संख्या क्या है?
(A) 300
(B) 290
(C) 285
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
285
+ से 200 के मध्य आने वाली सभी विषम संख्याओं का योग है
(A) 6200
(B) 6500
(C) 7500
(D) 3750

Answer
7500
हिमांशु किसी कार्य को आधा कर लेता है जितना योगेश 3/4 समय में करता है। यदि दोनों एक साथ मिलकर कार्य पूर्ण करने में 18 दिन लगाते हैं तो योगेश इस कार्य को पूरा करने में कितने दिन लगाएगा?
(A) 30 दिन
(B) 35 दिन
(C) 40 दिन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
इनमें से कोई नहीं
दो स्टेशन A और B सीधी रेखा पर 110 किमी. की दूरी पर है। एक ट्रेन A से 7 am पूर्वाहन को आरंभ करती है और B की ओर 20 किमी./घंटा की रफ्तार से चलती है। दूसरी ट्रेन B से 8 am को आरंभ करती है और A की ओर 25 किमी/घंटा की रफ्तार से बढ़ती है। दोनों किस समय पर मिलेगी?
(A) 9 पूर्वाहन
(B) 10 पूर्वाहन
(C) 11 पूर्वाहन
(D) 10.30 पूर्वाहन

Answer
10 पूर्वाहन
0.005 = ?
(A) 500
(B) 5000
(C) 2500
(D) 0.50

Answer
5000
एक व्यक्ति A शहर से B शहर की दूरी स्कूटर की सवारी कर 30 किमी/घंटे की चाल से तय करता है तथा वापस B से A 20 किमी/घंटे की चाल से लौटता है। उसकी औसत चाल क्या है?
(A) 24 किमी/घंटा
(B) 30 किमी/घंटा
(C) 18 किमी/घंटा
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
24 किमी/घंटा
संख्याएँ गुणोत्तर श्रेणी में इस तरह है कि उनका गुणनफल 32 आता है। तीसरी संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 4
(B) 1/2
(C) 2
(D) 8

Answer
2
आदमी एक कार्य को 8 दिनों में पूरा कर सकते हैं। उनके कार्य आरम्भ करने के 3 दिन बाद 3 और आदमी कार्य में शामिल हुए। शेष कार्य अब वे मिलकर कितने दिनों में पूरा कर लेंगे?
(A) 2
(B) 4
(C) 5
(D) 6

Answer
4
निम्न में से कौन सा भिन्न 7/8 से छोटा तथा 1/3 से बड़ा मान रखता है?
(A) 1/4
(B) 23/24
(C) 11/12
(D) 17/24

Answer
17/24

इस पोस्ट में आपको HSSC Canal Patwari Previous Question Papers PDF HSSC Canal Patwari Old Papers Haryana SSC Nahar Patwari Model Papers With Answer hssc canal patwari practice set हरियाणा पटवारी प्रीवियस ईयर पेपर एचएसएससी पटवारी पुराने प्रश्न पत्र haryana canal patwari question paper haryana canal patwari previous year question paper HSSC कैनाल पटवारी पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Previous page 1 2 3

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button