Online TestSamanya Gyan

Bihar GK Questions in Hindi for Competitive Exam

Bihar GK Questions in Hindi for Competitive Exam

Bihar GK Quiz Questions and Answers 2020 -बिहार में किसी न किसी विभाग में नौकरियां निकलती रहती है .जो उम्मीदवार बिहार के किसी भी विभाग की परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो उन्हें बिहार सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी होना बहुत आवश्यक है. जो भी उम्मीदवार बिहार या किसी Competitive Exams की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए इस पोस्ट में bihar gk questions in hindi ,bihar gk previous year question paper ,बिहार सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन प्रश्नों को आप अच्छे से याद करे .और अपनी परीक्षाओ की तैयारी को बहेतर बनाए. हमारी वेबसाइट पर Bihar Gk से रिलेटिड और भी काफी प्रश्न उत्तर दिए गए ,जहाँ से आप अपनी तैयारी अच्छे से याद करें .

1. पटना में श्रीकृष्ण विज्ञान केन्द्र की स्थापना कब की गई?
(A) 1916 में
(B) 1918 में
(C) 1920 में
(D) 1922 में

Answer
1918 में
2. बिहार में फिल्म की दुनिया की शुरूआत करने का श्रेय किसे दिया जाता है ?
(A) महाराजा कामेश्वर सिंह
(B) प्रकाश झा
(C) महाराणा भूपेन्द्र ना. सिंह
(D) भिखारी ठाकुर

Answer
महाराणा भूपेन्द्र ना. सिंह
3. सुपर 30 के संस्थापक आनन्द कुमार की जीवनी किस देश की पाठ्य-पुस्तक में शामिल की गई है ?
(A) जापान
(B) मॉरिशस
(C) सुरीनाम
(D) थाइलैण्ड

Answer
जापान
4. बिहार प्रशासनिक सुधार आयोग की रिपोर्ट के आधार पर बिहार में वर्तमान में 47 विभागों को घटाकर कितने विभाग करने की अनुशंसा की गई है?
(A) 34
(B) 44
(C) 36
(D) 38

Answer
36
5. बिहार की वह भाषा, जो संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल है
(A) अंगिका
(B) भोजपुरी
(C) मगही
(D) मैथिली

Answer
मैथिली
6. ‘जननायक’ के नाम से किन्हें जाना जाता है ?
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) कर्पूरी ठाकुर
(D) भागवत झा आजाद

Answer
कर्पूरी ठाकुर
7. लोकनायक जयप्रकाश नारायण का जन्म स्थान है ?
(A) जीरादेई
(B) सिताबदियारा
(C) जगदीशपुर
(D) सिमटिमा

Answer
सिताबदियारा
8. बिहार में किस वर्ष दूरदर्शन का केन्द्र स्थापित किया गया था ?
(A) 1947 में
(B) 1956 में
(C) 1978 में
(D) 1943 में

Answer
1978 में
9. बिहार के पटना में 11वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन हुआ
(A) 21-24 फरवरी, 2009 को
(B) 15-20 जनवरी, 2009 को
(C) 11-17 फरवरी, 2006 को
(D) 5-8 फरवरी, 2008 को

Answer
11-17 फरवरी, 2006 को
10. पटना में स्थित गांधी संग्रहालय की स्थापना हुई थी
(A) 1967 में
(B) 1949 में
(C) 1936 में
(D) 1961 में

Answer
1967 में
11. ‘लोकनायक’ के नाम से किन्हें जाना जाता है ?
(A) कर्पूरी ठाकुर
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) श्रीकृष्ण सिंह

Answer
जयप्रकाश नारायण
12. बिहार की वर्तमान सीमा व क्षेत्र बिहार को कब प्राप्त हुआ ?
(A) 1 अप्रैल, 1956
(B) 1 मार्च, 1951
(C) 15 नवम्बर, 2000
(D) 1 मई, 1956

Answer
15 नवम्बर, 2000
13. बिहार सरकार द्वारा किस तिथि को ‘बिहार दिवस’ मनाने का निर्णय किया गया है ?
(A) 22 मार्च
(B) 22 अप्रैल
(C) 28 मार्च
(D) 12 मार्च

Answer
22 मार्च
14. बिहार के किस मन्दिर को ऑनलाइन किया गया है ?
(A) सिंहेश्वर मन्दिर
(B) सूर्यदेव मन्दिर
(C) महावीर मन्दिर
(D) सीता माता मन्दिर

Answer
महावीर मन्दिर
15. निम्नलिखित में से किस शहर को बिहार की ‘इलेक्ट्रॉनिक नगरी’ कहा जाता है ?
(A) मुजफ्फरपुर
(B) मधुबनी
(C) सीतामढ़ी
(D) हाजीपुर

Answer
हाजीपुर
16. बेड़िया नामक जनजाति बिहार में कहाँ पाई जाती है ?
(A) मुंगेर में
(B) नालंदा में
(C) छपरा में
(D) वैशाली में

Answer
मुंगेर में
17. बिहार में प्रथम ग्लोबल मीट सम्मेलन का आयोजन किया गया
(A) 10-17 जनवरी, 2007 को
(B) 05-07 जनवरी, 2007 को
(C) 10-12 फरवरी, 2007 को
(D) 19-21 जनवरी, 2007 को

Answer
19-21 जनवरी, 2007 को
18. फिल्म इंडस्ट्रीज से सम्बन्धित कौन व्यक्ति बिहार के हैं?
(A) प्रकाश झा
(B) मनोज तिवारी मृदुल
(C) चित्रगुप्त
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
19. बिहार सरकार ने किनके जन्म दिवस को ‘शिक्षा दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय किया है ?
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) श्रीकृष्ण सिंह
(C) मौलाना अब्दुल कलाम आजाद
(D) ए.पी.जे. अबुल कलाम आजाद

Answer
मौलाना अब्दुल कलाम आजाद
20. बिहार सरकार ने किस आयोग का गठन नहीं किया है?
(A) राज्य महादलित आयोग
(B) आदिवासी उत्थान आयोग
(C) राज्य सूचना आयोग
(D) अति पिछड़ा वर्ग का राज्य आयोग

Answer
आदिवासी उत्थान आयोग
21. बिहार केसरी किसे कहा जाता है ?
(A) श्रीकृष्ण सिंह
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
श्रीकृष्ण सिंह
22. पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकायों के चुनाव में महिलाओ के लिए 50% आरक्षण देने वाला देश का प्रथम राज्य है
(A) बिहार
(C) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान

Answer
बिहार
23. बिहार का राजकीय पक्षी है
(A) कोयल
(B) मोर
(C) हंस
(D) गौरैया

Answer
गौरैया
24. बिहार की किस महिला ने हाल में माउण्ट एवरेस्ट की चढ़ाई की है ?
(A) निरूपमा
(B) स्वास्तिका
(C) वन्दना
(D) अरुणिमा

Answer
निरूपमा
25. ‘देशरत्न’ के नाम से प्रसिद्ध हैं
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) नीतिश कुमार
(C) लालू प्रसाद
(D) ललित नारायन मिश्रा

Answer
राजेन्द्र प्रसाद
26. बिहार का राजकीय वृक्ष है
(A) वट
(B) पीपल
(C) आम
(D) नीम

Answer
पीपल
27. बिहार राज्य में मक्का अनुसन्धान केन्द्र की स्थापना की गई
(A) मुजफ्फरपुर में
(B) पटना में
(C) मोकामा में
(D) बेगुसराय में

Answer
बेगुसराय में
28. वुमन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी क्या है ?
(A) पटना में
(B) बेगुसराय में
(C) दरभंगा में
(D) पूर्णिया में

Answer
दरभंगा में
29. सहकारिता क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण हेतु एक कमेटी का गठन किया गया है, जो है
(A) वैद्यनाथन
(B) दुबे कमेटी
(C) टुटेजा कमेटी
(D) सच्चिदानन्द कमेटी

Answer
वैद्यनाथन
30. ‘सर जहाँगीर गांधी मेडल’ किसे प्रदान किया गया है ?
(A) आनन्द कुमार
(B) नीतिश कुमार
(C) अमरकान्त
(D) रमेश सिन्हा

Answer
नीतिश कुमार
31. किस प्रकार उग्रवाद से निबटा जा सकता है ?
(A) भूमि सुधार द्वारा
(B) आर्थिक कार्यों में निम्न वर्ग के स्वार्थ सृजन द्वारा
(C) विकास में भागीदारी तथा उग्रवादियों को राज्य की मुख्य धारा में लाकर
(D) उपर्युक्त सभी द्वारा

Answer
उपर्युक्त सभी द्वारा
32. भोजपुरी फिल्म उद्योग को किस नाम से जाना जाता है?
(A) पॉलीवुड
(B) बॉलीवुड
(C) लॉलीवुड
(D) हॉलीवुड

Answer
पॉलीवुड
33. देश का वह प्रथम राज्य जिसने अपनी मंत्रिपरिषद् की बैठक गाँव में की
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) बिहार

Answer
बिहार
34. पनबिजली की सम्भावनाओं पर बैठक के लिए मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने किस देश की यात्रा की ?
(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) चीन
(D) बांग्लादेश

Answer
भूटान
35. बिहार राज्य में चलाए जा रहे सामाजिक विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत चरका परियोजना सम्बन्धित है
(A) शिक्षा से
(B) एच.आई.वी/एड्स नियंत्रण से
(C) प्रदूषण से
(D) उपर्युक्त सभी से

Answer
उपर्युक्त सभी से
36. बिहार सरकार ने किसकी अध्यक्षता में छठे वेतन आयोग से सम्बन्धित एक पे कमेटी का गठन किया था?
(A) एस.एन. झा
(B) शुभकीर्ति मजूमदार
(C) एम.एन. सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
शुभकीर्ति मजूमदार
37. बिहार की किसी भी आंचलिक भाषा में बनने वाली पहली फिल्म थी
(A) हमार दुल्हा
(B) हे गंगा मइया तोहे पियरी चढ़इबो
(C) विदेशिया
(D) माई

Answer
माई
38. बिहार सूचना प्रौद्योगिकी नीति की घोषणा किस वर्ष की गई ?
(A) 2008 में
(B) 2009 में
(C) 2010 में
(D) 2011 में

Answer
2010 में
39. बिहार के प्रथम हरिजन मुख्यमंत्री कौन है ?
(A) रामसुन्दर दास
(B) भोला पासवान शास्त्री
(C) कर्पूरी ठाकुर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
भोला पासवान शास्त्री
40. बिहार के किस स्थान पर बुद्ध संग्रहालय बनाने का प्रस्ताव है ?
(A) पटना
(B) राजगीर
(C) वैशाली
(D) बोधगया

Answer
वैशाली
41. निम्नलिखित में से कौनसे फिल्म कलाकार बिहार से सम्बन्धित नहीं हैं ?
(A) शत्रुघ्न सिन्हा
(B) मनोज वाजपेयी
(C) शेखर सुमन
(D) आशुतोष राणा

Answer
आशुतोष राणा
42. मत्स्य प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना प्रस्तावित है
(A) पटना में
(B) दरभंगा में
(C) पूर्णिया में
(D) किशनगंज में

Answer
किशनगंज में
43. जल प्रबन्धन अनुसन्धान केन्द्र अवस्थित है
(A) मुजफ्फरपुर में
(B) पटना में
(C) मोकामा में
(D) बेगुसराय में

Answer
मुजफ्फरपुर में
44. प्रथम बिहार ग्लोबल मीट सम्मेलन का उद्घाटन किया
(A) मुख्यमंत्री ने
(B) राज्यपाल ने
(C) प्रधानमंत्री ने
(D) राष्ट्रपति ने

Answer
राष्ट्रपति ने
45. जानकीबल्लभ शास्त्री का निधन कहाँ हुआ ?
(A) पटना में
(B) मुजफ्फरपुर में
(C) दरभंगा में
(D) मोतिहारी में

Answer
मुजफ्फरपुर में
46. बिहार में सम्पूर्ण क्रान्ति का आख्यान किसने किया था?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) सहजानन्द सरस्वती
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) कर्पूरी ठाकुर

Answer
जयप्रकाश नारायण
47. बिहार में गोंड नामक जनजाति कहाँ पाई जाती है ?
(A) छपरा में
(B) चम्पारण में
(C) रोहतास में
(D) इन सभी में

Answer
इन सभी में
48. बिहार में संथाल जनजाति पाई जाती है
(A) भागलपुर में
(B) मुंगेर में
(C) उपर्युक्त (A) और
(B) दोनों में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
उपर्युक्त (A) और (B) दोनों में
49. निम्नलिखित में से किस भारतरत्न से अलंकृत व्यक्ति का सम्बन्ध बिहार से नहीं है ?
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) बिस्मिल्ला खाँ
(C) जाकिर हुसैन
(D) एस. राधाकृष्णन

Answer
एस. राधाकृष्णन
50. बिहार के वह मुख्यमंत्री, जो सबसे अधिक अवधि तक इस पद पर रहे
(A) लालू प्रसाद यादव
(B) श्रीकृष्ण सिंह
(C) श्रीमती राबड़ी देवी
(D) नीतिश कुमार

Answer
श्रीकृष्ण सिंह
51. बिहार राज्य में लीची अनुसन्धान केन्द्र की स्थापना की गई है
(A) मुशहरी में
(B) शब्नपुरा में
(C) मोकामा में
(D) बेगुसराय में

Answer
मुशहरी में
52. प्रथम भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह का आयोजन हुआ
(A) पटना में
(B) लखनऊ में
(C) मुम्बई में
(D) पुणे में

Answer
मुम्बई में
53. बिहार में उग्रवादी गतिविधियों में बढ़ोतरी के कारण हैं
(A) भूमि सुधारों का अभाव एवं सरकार की उदासीनता
(B) मजदूरी की निम्न दर
(C) सामंतों द्वारा शोषण
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
54. बिहार का राजकीय पशु है
(A) गाय
(B) बैल
(C) रीछ
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
रीछ
55. बिहार का राजकीय मछली घोषित किया गया है
(A) कतला को
(B) देशी झींगा को
(C) देशी भांगुर को
(D) रेडु को

Answer
देशी भांगुर को
56. बिहार में गठित समान स्कूल प्रणाली आयोग के अध्यक्ष थे
(A) विजय शंकर दुबे
(B) सच्चिदानन्द सिन्हा
(C) मुचकुन्द दुबे
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
मुचकुन्द दुबे
57. वर्ष 1956 में राज्य पुनर्गठन के साथ बिहार के कितने जिले थे ?
(A) 55
(B) 35
(C) 28
(D) 17

Answer
17
58. बिहार की द्वितीय राजभाषा है
(A) भोजपुरी
(B) मैथिली
(C) उर्दू
(D) अंगिका

Answer
उर्दू
59. बिहार के वह मुख्यमंत्री, जो सबसे कम अवधि तक इस पद पर रहे ?
(A) सतीश प्रसाद सिंह
(B) रामसुन्दर दास
(C) दारोगा प्रसाद राय
(D) कर्पूरी ठाकुर

Answer
सतीश प्रसाद सिंह
60. ‘एजुकेशन विदाउट बॉर्डर’ अन्तर्राष्ट्रीय महासम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया, जिसमें गणितज्ञ आनन्द कुमार ने भाग लिया ?
(A) यू.एस.ए. में
(B) यू.के. में
(C) सउदी अरब अमीरात में
(D) बहरीन में

Answer
सउदी अरब अमीरात में
61. बिहार के किस नगर में दूरदर्शन का प्रथम केन्द्र स्थापित हुआ था ?
(A) पटना में
(B) बांका में
(C) भागलपुर में
(D) मुजफ्फरपुर में

Answer
मुजफ्फरपुर में
62. बिहार में कहाँ पुरातात्विक संग्रहालय की स्थापना की गई है ?
(A) नालंदा में
(B) वैशाली में
(C) बोध गया में
(D) इन सभी में

Answer
इन सभी में
63. बिहार की प्रथम फिल्म पुनर्मिलन का निर्माण किसने किया था ?
(A) भिखारी ठाकुर
(B) सर सुल्तान अहमद
(C) भूपेन्द्र नारायण सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
भूपेन्द्र नारायण सिंह
64. बिहार में प्रति व्यक्ति औसत ऊर्जा खपत क्या है ?
(A) 155 यूनिट
(B) 122 यूनिट
(C) 179 यूनिट
(D) 156 यूनिट

Answer
122 यूनिट
65. चीनी भाषा की पढ़ाई के लिए कहाँ एक केन्द्र स्थापित किया गया है ?
(A) पटना में
(B) दरभंगा में
(C) भागलपुर में
(D) किशनगंज में

Answer
पटना में
66. प्रथम बिहार ग्लोबल मीट सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया ?
(A) दिल्ली में
(B) नालंदा में
(C) पटना में
(D) हाजीपुर में

Answer
पटना में
67. बिहार का राजकीय पुष्प है
(A) कचनार
(B) गेन्दा
(C) गुलाब
(D) चमेली

Answer
कचनार
68. बिहार सरकार ने किसकी जयंती को ‘श्रम कल्याण दिवस’ के रूप मनाने का निर्णय लिया है ?
(A) नरेन्द्र देव जयंती
(B) विश्वकर्मा जयंती
(C) जयप्रकाश जयंती
(D) अम्बेडकर जयंती

Answer
विश्वकर्मा जयंती
69. भारत का प्रथम राज्य जिसने भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए एक विशेष न्यायालय का गठन किया है
(A) ओडिशा
(B) छत्तीसगढ़
(C) उत्तराखण्ड
(D) बिहार

Answer
बिहार
70. बिहार में किस जगह पर CRPF का प्रशिक्षण केन्द्र खोला जाएगा ?
(A) वैशाली में
(B) मोकामा में
(C) विश्वकर्मा जयंती
(D) पटना में

Answer
विश्वकर्मा जयंती
71. बिहार राज्य में दलहन अनुसन्धान केन्द्र की स्थापना की गई
(A) मुशहरी में
(B) शब्नपुरा में
(C) मोकामा में
(D) बेगुसराय में

Answer
मोकामा में
72. अमरनाथ झा पुरस्कार का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है ?
(A) विज्ञान
(B) बाल साहित्य
(C) विधि
(D) इतिहास

Answer
बाल साहित्य
73. बिहार राज्य में उग्रवाद का मुख्य केन्द्र है
(A) भोजपुर जिला
(B) गया जिला
(C) जहानाबाद जिला
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
74. अब्दुल लतीफ ने 1600 ई. के लगभग बिहार की यात्रा की. यह कहाँ का था ?
(A) ईरान
(B) इराक
(C) सउदी अरब
(D) अफगानिस्तान

Answer
ईरान
75. बिहार की यात्रा करने वाला पहला अंग्रेज यात्री था ?
(A) पीटर मुण्डी
(B) मैनरीक
(C) तैवर्षीय
(D) रैल्फफिच

Answer
रैल्फफिच
76. किस राज्य में सर्वप्रथम अल्पसंख्यक आयोग को वैधानिक दर्जा प्रदान किया गया ?
(A) बिहार
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात

Answer
बिहार
77. बिहार में आई.आई.टी की तैयारी करने हेतु विश्व चर्चित ‘सुपर 30′ के मुख्य संचालक हैं
(A) आनन्द कुमार
(B) एन. के. सिंह
(C) पी. के. शाही
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
आनन्द कुमार
78. बिहार के चिनबेरिया गाँव को दक्षिण कोरिया सरकार ने आदर्श गाँव बनाने के लिए चुना है. यह गाँव किस जिले में स्थित है ?
(A) नालंदा
(B) पटना
(C) जमुई
(D) जहानाबाद

Answer
जहानाबाद
79. किस राज्य की पहल पर केन्द्र सरकार ने गंगा नदी में पाए जाने वाले डॉल्फिन को राष्ट्रीय जलीय जीव के रूप में घोषणा की ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) उत्तराखण्ड
(C) मध्य प्रदेश
(D) बिहार

Answer
बिहार
80. बिहार देश का प्रथम राज्य है जिसकी मंत्रिपरिषद् की बैठक गाँव में हुई, यह बैठक किस गाँव में हुई ?
(A) पचौरा (नालंदा)
(B) बरबीधी (बेगुसराय)
(C) कल्याण निगहा (नालंदा)
(D) बोअरिया (मुजफ्फरपुर)

Answer
बरबीधी (बेगुसराय)
81. बिहार के 38 जिलों के 534 प्रखण्ड मुख्यालय में कॉमन सर्विस सेंटर की स्थापना की जा रही है, इसको नाम दिया गया है
(A) वसुंधरा
(B) वसुधा
(C) अपवन
(D) वासुदेव

Answer
वसुधा
82. स्वामी विवेकानन्द नेशनल अवार्ड किसे प्रदान किया गया है ?
(A) नीतिश कुमार
(B) मायावती
(C) सुशील कुमार मोदी
(D) आनन्द कुमार

Answer
नीतिश कुमार
83. बिहार में पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र खोलने की योजना कहाँ है ?
(A) राजगीर में
(B) वाल्मी में
(C) डेहरी में
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
राजगीर में
84. बिहार में किस तिथि को ‘शिक्षा दिवस’ के रूप में मनाया जाता
(A) 11 नवम्बर
(B) 1 दिसम्बर
(C) 11 अक्टूबर
(D) 12 दिसम्बर

Answer
11 नवम्बर
85. मूक बधिर विद्यालय कहाँ अवस्थित है ?
(A) पटना में
(B) गया में
(C) भागलपुर में
(D) दरभंगा में

Answer
पटना में
86. दिल्ली के राज सिंहासन पर बैठने वाला बिहार से सम्बन्धित शासक कौन था ?
(A) फिरोजशाह तुगलक
(B) शेरशाह सूरी
(C) खिज्रखाँ
(D) शाह आलम

Answer
शेरशाह सूरी
87. ‘ये है मेरा बिहार’ गीत की रचना किसने की है ?
(A) श्यामदास मिश्र
(B) रामनारायण मिश्र
(C) रामसुन्दर दास
(D) श्रीराम दुबे

Answer
श्यामदास मिश्र
88. बिहार सरकार ने सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत कब की ?
(A) 30 जनवरी, 2007
(B) 21 जनवरी, 2006
(C) 02 अक्टूबर, 2006
(D) 15 नवम्बर, 2006

Answer
21 जनवरी, 2006
89. बिहार सरकार ने किसे भंग किया है ?
(A) अमीर दास आयोग
(B) कृषि बाजार समिति
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
(A) और (B) दोनों
90. बिहार में उरॉव जनजाति पाई जाती है
(A) रोहतास में
(B) भागलपुर में
(C) पूर्णिया में
(D) इन सभी में

Answer
इन सभी में

इस पोस्ट में आपको bihar gk question answer in hindi ,bihar gk question in hindi download bihar gk notes for bpsc ,बिहार के महत्वपूर्ण जीके ,बिहार सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर bihar gk test ,bihar quiz in hindi bihar gk for bpsc ,Bihar GK Quiz Questions and Answers Bihar General Knowledge Questions ,bihar gk question answer in english ,bihar state question से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button