Online Test

सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न For Bihar Police Exam

सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न For Bihar Police Exam

Science Question in Hindi for Bihar Police – जो उम्मीदवार Bihar Police एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उन्हें सामान्य विज्ञान से संबंधित जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि Bihar Police के एग्जाम में सामान्य विज्ञान  से रिलेटेड प्रश्न पूछे जाते है . जो उम्मीदवार सामान्य विज्ञान के प्रश्न ढूढ़ रहे है.इसलिए आज इस पोस्ट हमने  bihar police science question ,bihar police science question in hindi,bihar police gk science से सम्बधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए हैं .यह प्रश्न Bihar Police की परीक्षाओं में आते रहते है .इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से ही याद करें. हमारी वेबसाइट पर सामान्य विज्ञान से रिलेटेड और भी काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं जहां से आप अपनी परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं

1. क्यूरी किसकी इकाई है |
(A) Y-किरणों की ऊर्जा की
(B) अर्द्ध-आयु की
(C) रेडियोसक्रियता की
(D) -किरणों की तीव्रता की

Answer
रेडियोसक्रियता की
2. फैराडे किसका मात्रक है ?
(A) आवेश
(B) विद्युत वाहक बल
(C) द्रव्यमान
(D) ऊर्जा

Answer
आवेश
3. एक वस्तु क्षैतिज से 30° के कोण पर 30 M/S के वेग से फेंकी जाती है। 1 सेकण्ड बाद इसका वेग होगा (मीटर/ सेकण्ड में) (G = 10 M/S’)
(A) 10/7
(B) 700-10
(C) 100/7
(D) /40

Answer
10/7
4. एक वस्तु क्षैतिज से ए कोण पर जमीन से प्रक्षेपित की जाती है। इस गति में प्रारम्भिक बिन्दु के परितः कोणीय संवेग क्या होगा |
(A) घटेगा
(B) बढ़ेगा
(C) समान होगा
(D) पहले बढ़ेगा फिर घटेगा

Answer
बढ़ेगा
5. जब एक बस अचानक मुड़ती है, तो यात्रियों पर बाहर की ओर धक्का लगता है। इसका क्या कारण है |
(A) गति का जड़त्व
(B) गति का त्वरण
(C) गति की चाल
(D) दोनों

Answer
गति का जड़त्व
6. एक मजदूर सिर पर दस किलोग्राम का एक पत्थर रखकर धरातल पर चल रहा है। गुरुत्व बल के विरुद्ध उसके द्वारा किये गये कार्य का मान क्या होगा |
(A) 100 जूल
(B) 50 जूल
(C) 25 जूल
(D) शून्य

Answer
शून्य
7. अणुओं के बीच की दूरी को बढ़ाने पर अन्तराण्विक बल क्या होगा |
(A) धीरे-धीरे घटता है
(B) तेजी से बढ़ता है
(C) धीरे-धीरे बढ़ता है
(D) तेजी से घटता है

Answer
तेजी से घटता है
8. ठोस का आकार निश्चित क्यों होता है |
(A) उनके अणुओं के दोलन केन्द्र इधर उधर गति के लिये स्वतंत्र होते हैं
(B) उनके अणुओं के दोलन केन्द्र अधिकांशतः निश्चित होते हैं
(C) उनके अणुओं की गतिज ऊर्जा अधिकतम होती है
(D) उनके अणुओं के मध्य कोई आकर्षण बल नहीं होता है

Answer
उनके अणुओं के दोलन केन्द्र अधिकांशतः निश्चित होते हैं
9. किसी ठोस का पिघलना किस प्रकार का परिवर्तन होता है ?
(A) समदाबी परिवर्तन
(B) समआयतनी परिवर्तन
(C) समतापी परिवर्तन
(D) रुद्धोष्म परिवर्तन

Answer
समदाबी परिवर्तन
10. जब ऊष्मा विकिरण किसी द्रव्य माध्यम से गुजरता है, तो माध्यम का ताप क्या होता है |
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) नियत रहता है
(D) पहले बढ़ता है फिर घटता है

Answer
बढ़ता है
11. एक चुंबक किस से बने हुए को आकर्षित करती है।
(A) केवल लोहा
(B) लौह और इस्पात
(C) पीतल और लोहा
(D) पीतल, लोहा और इस्पात

Answer
लौह और इस्पात
12. अधिकतम अणुओं की संख्या किसमे होती है |
(A) 34 ग्राम जल में
(B) 28 ग्राम Co2 में
(C) 46 ग्राम CH3PH में
(D) 54 ग्राम N2O5 में

Answer
34 ग्राम जल में
13. हीरा किसका उदाहरण है |
(A) ठोस जिसमें हाइड्रोजन बन्ध हैं
(B) आयनिक ठोस
(C) सह-संयोजक ठोस
(D) काँच

Answer
सह-संयोजक ठोस
14. काँच क्या है |
(A) अतिशीतत द्रव
(B) क्रिस्टलीय ठोस
(C) अक्रिस्टलीय ठोस
(D) द्रव क्रिस्टल

Answer
अक्रिस्टलीय ठोस
15. क्रांतिक ताप कौन सा ताप है |
(A) जिसके ऊपर, मात्र दाब लगाकर गैस द्रवित नहीं की जा सकती
(B) जिसके ऊपर, मात्र दाब लगाकर गैस द्रवित की जा सकती है।
(C) जिससे नीचे, मात्र दाब लगाकर गैस द्रवित नहीं की जा सकती
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
जिसके ऊपर, मात्र दाब लगाकर गैस द्रवित नहीं की जा सकती
16. किसी गैस के लिए बॉयल नियम किसमे सत्य है |
(A) समदाबी परिवर्तन में
(B) समतापी परिवर्तन में
(C) सम आयतनीय परिवर्तन में
(D) सम परासरणीय परिवर्तन में

Answer
समतापी परिवर्तन में
17. दूध में निम्न में से किसकी कुछ बूंदें डालने से वह संरक्षित होता है ?
(A) फॉर्मिक अम्ल विलयन
(B) फॉर्मेल्डिहाइड विलयन
(C) एसीटिक अम्ल विलयन
(D) एसीटेल्डिहाइड विलयन

Answer
फॉर्मेल्डिहाइड विलयन
18. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन पानी में घुलनशील है ?
(A) विटामिन-A
(B) विटामिन-D
(C) विटामिन-C
(D) विटामिन-K

Answer
विटामिन-C
19. एक रासायनिक यौगिक में कार्बन की संयोजकता सदैव कितनी होती है |
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Answer
4
20. ‘गैसों के विसरण का सिद्धान्त’ (Law Of Diffusion Of Gases) किसने दिया था ?
(A) बॉयल (Boyle)
(B) ग्राम (Graham)
(C) एवोगेड्रो (Avogadro)
(D) चार्ल्स (Charles)

Answer
ग्राम (Graham)
21. मानव शरीर में प्रचुर मात्रा में कौन-सा तत्त्व होता है ?
(A) कार्बन
(B) आयरन
(C) नाइट्रोजन
(D) ऑक्सीजन

Answer
ऑक्सीजन
22. आहार में लवण का मुख्य उपयोग क्या है |
(A) जल में भोजन के कणों की विलेयता को बढ़ाना
(B) भोजन में पाचन के लिए अपेक्षित हाइड्रोक्लोरिक एसिड लघु मात्रा में पैदा करना
(C) पकाने की प्रक्रिया को सरल बनाना
(D) भोजन को स्वादिष्ट बनाना

Answer
भोजन को स्वादिष्ट बनाना
23. पशु प्रोटीन को प्रथम श्रेणी का प्रोटीन क्यों माना जाता है |
(A) अनिवार्य अमीनो एसिड से भरपूर होता
(B) बाजार में सस्ता होता है।
(C) सुपाच्य होता है।
(D) खाने में स्वादिष्ट होता है।

Answer
अनिवार्य अमीनो एसिड से भरपूर होता
24. लाल चने से कौन-सा एन्जाइम मिलता है |
(A) यूरिएस
(B) जाइमेस
(C) माल्टेस
(D) डाइस्टेस

Answer
डाइस्टेस
25. एन्जाइम क्या होते हैं |
(A) सूक्ष्म जीव
(B) प्रोटीन
(C) अकार्बनिक यौगिक
(D) फफूंदी (Molds)

Answer
प्रोटीन
26. लार किसके पाचन में मदद करती है ?
(A) वसा
(B) स्टार्च
(C) प्रोटीन
(D) विटामिन

Answer
स्टार्च
27. किसी तत्त्व के परमाणु का परमाणु क्रमांक 17 है और द्रव्यमान 36 है। उसके न्यूक्लिअस में न्यूट्रॉनों की संख्या कितनी होगी |
(A) 17
(B) 19
(C) 36
(D) 53

Answer
19
28. जब किसी पाषाण खंड को पानी में डुबोया जाता है, तो वह समान किसमें पानी को विस्थापित कर देता है।
(A) घनत्व
(B) विशिष्ट गुरुत्व
(C) द्रव्यमान
(D) आयतन

Answer
आयतन
29. पदार्थ का ‘परमाणु’ किसने प्रतिपादित किया था ?
(A) ऐवोगेद्रो
(B) डाल्टन
(C) न्यूटन
(D) पास्कल

Answer
डाल्टन
30. कंकाली पेशी जन्तुओं के मोटे पेशी सूत्रों में मुख्य प्रोटीन किसमे है |
(A) मायोसिन
(B) ऐक्टिन
(C) ट्रोपोमायोसिन
(D) ट्रोपोनिन

Answer
मायोसिन
31. प्रकाश वोल्टीय सेल के प्रयोग से सौर ऊर्जा का रूपांतरण करने से निम्नलिखित में से किसका उत्पादन होता है ?
(A) प्रकाशीय ऊर्जा
(B) विद्युत ऊर्जा
(C) ऊष्मीय ऊर्जा
(D) यांत्रिक ऊर्जा

Answer
विद्युत ऊर्जा
32. प्रिज्म से गुजारने पर प्रकाश का कौन-सा रंग सबसे अधिक विचलन दर्शाता है ?
(A) श्वेत
(B) लाल
(C) बैंगनी
(D) हरा

Answer
बैंगनी
33. किसी पदार्थ का फोटोग्राफ लेने के लिए अपेक्षित उद्भासन काल किस पर निर्भर करता है ?
(A) पदार्थ की चमक
(B) फोटोग्राफर के कौशल
(C) पदार्थ की निकटता
(D) पदार्थ के आकार

Answer
पदार्थ की चमक
34. विद्युत् चुम्बकीय तरंगें कौन से हैं |
(A) देशांतर तरंगें
(B) लम्बवत् तरंगें
(C) समानान्तर तरंगें
(D) अनुप्रस्थ तरंगें

Answer
अनुप्रस्थ तरंगें
35. वह विद्युत् चुम्बकीय विकिरण कौन सा है , जिसका उपयोग एक प्रभावशाली निर्जमक के रूप में होता है |
(A) अवरक्त
(B) पराबैंगनी
(C) गामा किरणें
(D) सूक्ष्म तरंगें

Answer
पराबैंगनी
36. निम्नलिखित में से कौन-सी विद्युत् चुम्बकीय तरंग नहीं है ?
(A) रेडियो तरंगें
(B) अवरक्त तरंगें
(C) ध्वनि तरंगें
(D) पराबैंगनी तरंगें

Answer
ध्वनि तरंगें
37. किसी विद्यालय के पास स्वसंचालित यातायात सिगनल को लगाया जाना है, यह सिगनल किस सिद्धांत पर आधारित है ?
(A) लेजर
(B) होलोग्राफी
(C) रेडियोग्राफी
(D) प्रकाश विद्युत् प्रभाव

Answer
प्रकाश विद्युत् प्रभाव
38. तांबा किसके द्वारा शुद्ध होता है ?
(A) तपाने से
(B) ऑक्सीकरण से
(C) विद्युत अपघटन से
(D) मंडल परिष्करण से

Answer
विद्युत अपघटन से
39. तरल अवस्था में पाई जाने वाली अधातु कौन सी है |
(A) ब्रोमीन
(B) नाइट्रोजन
(C) फ्लुओरीन
(D) क्लोरीन

Answer
ब्रोमीन
40. धातुओं के पृष्ठ पर एक उपयुक्त तरंगदैर्ध्य का प्रकाश पड़ने पर इलेक्ट्रॉनों के उत्क्षेपण की परिघटना को क्या कहते हैं |
(A) विद्युत अपघटन
(B) आयनन
(C) प्रकाश-वैद्युत प्रभाव
(D) विघटन

Answer
प्रकाश-वैद्युत प्रभाव
41. निम्नलिखित में से किस धातु का गलनांक सबसे कम है ?
(A) स्वर्ण
(B) चांदी
(C) पारा
(D) तांबा

Answer
पारा
42. बेयर का अभिकर्मक क्या होता है ?
(A) क्षारीय पोटैशियम परमैग्नेट
(B) अम्लीय पोटैशियम परमैग्नेट
(C) हाइड्रोजन पैरॉक्साइड
(D) ब्रोमीन जल

Answer
क्षारीय पोटैशियम परमैग्नेट
43. रेडियो में सक्रिय तत्व कैसे होते हैं |
(A) स्थिर
(B) अस्थिर
(C) विरल
(D) अत्यधिक क्रियाशील

Answer
अस्थिर
44. एक नाभिकीय क्रिया के दौरान मुक्त ऊर्जा कौन सी होती है |
(A) यांत्रिक ऊर्जा
(B) नाभिकीय ऊर्जा
(C) बंधन ऊर्जा
(D) रासायनिक ऊर्जा

Answer
नाभिकीय ऊर्जा
45. औषधियों और उनके कार्य का अध्ययन क्या कहलाता है ?
(A) औषधि निर्माण (विज्ञान)
(B) जीवाश्म-प्राणि विज्ञान
(C) औषधि (प्रभाव) विज्ञान
(D) जीवाश्म विज्ञान

Answer
औषधि (प्रभाव) विज्ञान
46. तंबाकू में निम्नलिखित में से क्या होता है |
(A) निकोटीन
(B) हेरोइन
(C) मारिजुआना
(D) कोकीन

Answer
निकोटीन
47. लौह की कमी से कौन-सा रोग होता है ?
(A) पोलियो
(B) रिकेट्स
(C) स्कर्वी
(D) गॉयटर

Answer
गॉयटर
48. वह धातु कौन-सी है, जो विटामिन B, की एक घटक है ?
(A) आयरन
(B) मैग्नीशियम
(C) जिंक
(D) कोबॉल्ट

Answer
कोबॉल्ट
49. मानव शरीर में संक्रमण को रोकने में मदद करने वाला विटामिन कौन सा है ?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D

Answer
विटामिन A
50. सीमेन्ट उद्योग में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग बड़ी मात्रा में किया जाता है ?
(A) जिप्सम
(C) कोयला
(B) चूना-पत्थर
(D) मृत्तिका

Answer
कोयला
51. रेडियोधर्मी डेटिंग एक प्रक्रिया है, जिससे किसको मापा जा सकता है ?
(A) चट्टानों की उम्र
(B) चट्टानों का संगठन
(C) चट्टानों का रंग
(D) चट्टानों का भार

Answer
चट्टानों की उम्र
52. मस्तिष्क तथा मेरुरज्जु पर चढ़ी झिल्ली में सूजन आ जाने से होने वाला रोग कौन सा है ?
(A) ल्यूकीमिया
(B) पैरालिसिस
(C) स्केलेरोसिस
(D) मेनिनजाइटिस

Answer
मेनिनजाइटिस
53. निम्नलिखित कथनों में से कौन-से सही हैं ? सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट से कीजिए |
1. मानव शरीर में ऊर्विका (फीमर) सबसे लंबी अस्थि है।
2. हैजा रोग जीवाणु के द्वारा होता है।
3. “एथलीट फुट’ रोग विषाणु के द्वारा होता है।
कूट :
(A) 1, 2 और 3
(B) 1 और 3
(C) 1 और 2
(D) 2 और 3

Answer
1 और 2
54. हृदय कब आराम करता है ?
(A) कभी नहीं
(B) सोते समय
(C) दो धड़कनों के बीच
(D) योगिक आसन करते समय

Answer
दो धड़कनों के बीच
55. निम्नलिखित में से कौन लौह का अच्छा स्रोत है ?
(A) गाजर
(B) मटर
(C) चावल
(D) पालक

Answer
पालक
56. गाड़ियों को चलाने के लिए हाइड्रोजन गैस सुविधाजनक रूप से ईंधन के रूप में प्रयोग लाई जा सकती है, यदि वह कम ताप पर किसी पदार्थ द्वारा शोषित हो ताकि वह निर्वातक द्वारा उत्पन्न तापमान पर मुक्त हो सके। वह कौन-सा पदार्थ है, जो भारत में पाया जाता है ?
(A) हाइड्राइट
(B) कोयला
(C) सोप स्टोन
(D) रेजिन

Answer
हाइड्राइट
57. रडार का प्रयोग मुख्य रूप से किसलिए किया जाता है |
(A) प्रकाश तरंगों द्वारा वस्तुओं का पता लगाने के लिए।
(B) ध्वनि तरंगों को परावर्तित करके वस्तुओं का पता लगाने के लिए।
(C) रेडियो तरंगों द्वारा वस्तुओं की उपस्थिति और स्थिति ज्ञात करने के लिए।
(D) वर्षा के जल भरे बादलों का पीछा करने के लिए।

Answer
रेडियो तरंगों द्वारा वस्तुओं की उपस्थिति और स्थिति ज्ञात करने के लिए।
58. विश्व स्तर के प्रोग्राम ‘ह्यूमन जीनोम प्रोजेक्ट’ का संबंध किससे है |
(A) सुपर-मानव के समाज की स्थापना से
(B) रंगभेद पर आधारित नस्लों की पहचान करने से
(C) मानव नस्लों के आनुवंशिक सुधारों से
(D) मानव जीनों और उनके अनुक्रमों की पहचान और मानचित्रण से

Answer
मानव जीनों और उनके अनुक्रमों की पहचान और मानचित्रण से
59. निम्नलिखित में से कौन-सा रक्त के हीमोग्लोबिन के साथ अनुत्क्रमणीय (Irreversible) संश्लिष्ट बनाता है ?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) शुद्ध नाइट्रोजन गैस
(C) कार्बन मोनोऑक्साइड
(D) कार्बन डाइऑक्साइड और हीलियम का मिश्रण

Answer
कार्बन मोनोऑक्साइड

हमने इस पोस्ट में Bihar police Gk/GS/Hindi , GS Question And Answer Bihar Police Exam in Hindi सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न/ GENERAL SCIENCE/ BIHAR POLICE EXAM ,Bihar Police GK in Hindi ,बिहार पुलिस सामान्य ज्ञान, bihar police gk gs question answer ,bihar police science syllabus ,bihar police ke liye science ka question bihar police constable science question ,से सबंधित प्रश्न दिए जो उमीदवार  राजस्थान पुलिस  तैयारी कर रहे उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण प्रश्न है यह प्रश्न एक्सर एग्जाम में पूछे जाते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button