Samanya Gyan

भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

physics Important questions answer in hindi – किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सामान्य विज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न जरुर पूछे जाते हैं और जिनमें भौतिक विज्ञान के प्रश्न भी होते हैं। ये प्रश्न बहुत ही सामान्य स्तर के होते हैं परन्तु फिर भी अधिकतर ग़लत हो जाते हैं क्योंकि हम इन पर अच्छे से ध्यान नहीं देते हैं. इसलिए जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे कि army ,Bank, Railway Exam, Police, SSC CGL and CHSL, UPSC, SBI PO, Clerks, IBPS इत्यादि की तैयारी कर रहे है ,उन्हें नीचे physics question in hindi physics question answer in hindi भौतिक विज्ञान से रिलेटिड और भी काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए .जहाँ से आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है .

1.किसी दरवाजे को आसानी से खोलने के लिए उसका हैन्डल कहाँ लगाया जाना चाहिए?
(A) कब्जों के पास
(B) मध्य-बिन्दु से दूर कब्जों के सामने
(C) बीच में
(D) उपर्युक्त में से कहीं भी नहीं

Answer
उपर्युक्त में से कहीं भी नहीं
2.स्वचालित वाहनों के रेडियेटर में प्रतिहिम के रूप में किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है?
(A) मेथिल ऐल्कोहल और H2O
(B) मेथिल ऐल्कोहल
(C) एथिल ऐल्कोहल
(D) एथिल ऐल्कोहल औरH2O

Answer
मेथिल ऐल्कोहल औरH2O
3.यदि हम किसी पात्र के तल पर द्रव के दाब की गणना करना चाहें तो उसे निर्धारित करने के लिए कौन सी मात्रा आपेक्षित नहीं है?
(A) द्रव स्तंभ की ऊँचाई
(B) पात्र के तल के पृष्ठ का क्षेत्रफल
(C) द्रव का घनत्व
(D) पात्र के तल पर गुरुत्व के कारण त्वरण

Answer
पात्र के तल के पृष्ठ का क्षेत्रफल
4.माइक्रोन इसके बराबर है :
(A) 10-9 मीटर
(B) 10-12मीटर
(C) 10-6मीटर
(D) 10-15मीटर

Answer
10-6मीटर
5.पदार्थ की तरंगें किस प्रकार की होती हैं?
(A) दी ब्रॉगली तरंगें
(B) विद्युत-चुंबकीय तरंगें
(C) अनुग्रस्थ तरंगें
(D) अनुदैर्ध्य तरंगें

Answer
दी ब्रॉगली तरंगें
6.यदि एक प्रक्षेपक का क्षैतिज परास उसकी अधिकतम ऊँचाई का चार गुना है, तो प्रक्षेपण का कोण है
(A) 30°
(B) 45°
(C) 60°
(D) 90°

Answer
45°
7.एक गोली टकराती है और एक अनुप्रस्थ घर्षणहीन मेज पर पड़े एक ठोस ब्लॉक में धंस जाती है। इस प्रक्रिया में कौन सी भौतिक राशि सुरक्षित है?
(A) संवेग और गतिज ऊर्जा
(B) केवल संवेग
(C) केवल गतिज ऊर्जा
(D) न संवेग और न ही गतिज ऊर्जा

Answer
केवल संवेग
8.कोई कण एक समान वृत्तीय गति में एकसमान चाल V से रेडियस R के वृत्त के समानान्तर घूम रहा है। उस कण का त्वरण है
(A) शून्य जीरो
(B) Vr
(C) V2r
(D) 2vr

Answer
2vr
9.निम्नलिखित में से क्या वेक्टर परिमाण है ?
(A) गति
(B) वेग
(C) बल आघूर्ण
(D) विस्थापन

Answer
गति
10.विलोडन द्वारा हिलाया गया द्रव किसके कारण स्थिर हो जाता है?
(A) घनत्व
(B) सतही तनाव
(C) श्यानता
(D) अभिकेंद्री बल

Answer
श्यानता
11.वर्षासह कोटों और तंबुओं के लिए सामग्री में जलसह गण का स्रोत होता है
(A) पृष्ठ तनाव
(B) श्यानता
(C) विशिष्ट घनत्व
(D) प्रत्यास्थता

Answer
पृष्ठ तनाव
12.आपेक्षिक आर्द्रता को किस रूप में व्यक्त किया जाता है?
(A) ग्राम
(B) किलोग्राम
(C) प्रतिशत
(D) अनुपात

Answer
प्रतिशत
13.बादल किस कारण वायुमंडल में तैरते हैं?
(A) निम्न दाब
(B) निम्न घनत्व
(C) निम्न श्यानता
(D) निम्न तापमान

Answer
निम्न घनत्व
14.एक वास्तविक गैस किसमें एक आदर्श गैस के रूप में क्रिया कर सकती है?
(A) उच्च दाब और निम्न ताप
(B) निम्न दाब और उच्च ताप
(C) उच्च दाब और उच्च ताप
(D) निम्न दाब और निम्न ताप

Answer
निम्न दाब और उच्च ताप
15.किसी पिंड का वजन किसके केन्द्र से प्रतिक्रिया करता है?
(A) गुरुत्वाकर्षण
(B) द्रव्यमान
(C)(A) और (B) दोनों
(D) उत्प्लावकता

Answer
गुरुत्वाकर्षण
16.एक माइक्रोन इसके बराबर है
(A) 0.1 मि.मी.
(B) 0.01 मि.मी.
(C) 0.001 मि.मी.
(D) 0.0001 मि.मी.

Answer
0.001 मि.मी.
17.सड़क पर चलते समय किसी बैलगाड़ी के पहियों की गति किसका उदाहरण है?
(A) दोलनी और घूर्णनी गति
(B) दोलनी और स्थानांतरीय गति
(C) स्थानांतरीय और घूर्णनी गति
(D) केवल स्थानांतरीय गति

Answer
स्थानांतरीय और घूर्णनी गति
18.पानी की बूंदों का तैलीय पृष्ठ पर न चिपकने का कारण है
(A) आसंजक बल का अभाव
(B) पृष्ठ तनाव
(C) आपस में मिल नहीं सकते
(D) तेल की अपेक्षा जल हलका होता है

Answer
पृष्ठ तनाव
19.निम्नलिखित में से कौन, भार की इकाई नहीं है?
(A) पौंड
(B) किलोग्राम
(C) ग्राम
(D) डाइन

Answer
डाइन
20.एक नैनोमीटर बराबर है :
(A) 109 Mm
(B) 10-9Mm
(C) 10-9Cm
(D) 10-7 Cm

Answer
10-7 Cm
21.एक सी स्थूलता के दो पिंडों को एक ही समय पर समान गति से एक मीनार की चोटी से फेंका जाता है। एक पिंड (एक्स) ऊर्ध्व रूप से नीचे फेंका गया है। दूसरा की चोटी से फेंका जाता है। एक पिंड (एक्स) ऊर्ध्व रूप से नीचे फेंका गया है। दूसरा पिंड (वाई) समतल फेंका गया है तो :
(A) दोनों जमीन पर एक सी गतिज ऊर्जा सहित पहुँचते हैं।
(B) एक्स अधिक गतिज ऊर्जा सहित भूमि पर पहुँचता है।
(C) वाई अधिक गतिज ऊर्जा सहित भूमि पर पहुँचता है।
(D) एक्स और वाई दोनों जमीन पर एक साथ पहुंचते हैं।

Answer
दोनों जमीन पर एक सी गतिज ऊर्जा सहित पहुँचते हैं।
22.जब कोई दौड़ती हुई कार अचानक रूक जाती है, तो यात्री आगे की ओर क्यों झुक जाते हैं?
(A) अपकेंद्री शक्ति
(B) विराम का जड़त्व
(C) गति का जड़त्व
(D) गुरुत्वीय शक्ति

Answer
गति का जड़त्व
23.निम्नलिखित में से कौन सा बल ‘क्षयकारी बल’ है?
(A) स्थिर वैद्युत बल
(B) चुंबकीय बल
(C) गुरुत्व बल
(D) घर्षण बल

Answer
घर्षण बल
24.एक पहाड़ी पर चढ़ते हुए वाहन का ड्राइवर गियर का अनुपात रखता है
(A) 1 के बराबर
(B) 1 से कम
(C) 1 से अधिक
(D) 1 के बराबर या उससे अधिक

Answer
1 के बराबर या उससे अधिक
25.धातु की शुद्धता का निर्धारण किसकी सहायता से किया जा सकता है?
(A) पास्कल नियम
(B) बॉयल नियम
(C) आर्किमिडिज का सिद्धांत
(D) द्रव्यमान संरक्षण का सिद्धांत

Answer
आर्किमिडिज का सिद्धांत
26.एस.एच.एम. (SHM) दर्शाने वाली प्रणाली में यह अवश्य होना चाहिए
(A) प्रत्यास्थता एवं जड़त्व, दोनों ही
(B) प्रत्यास्थता, जड़त्व और एक बाह्य बल
(C) केवल प्रत्यास्थता
(D) केवल जड़त्व

Answer
प्रत्यास्थता एवं जड़त्व, दोनों ही
27.जब किसी पिंड को द्रव में डुबाया जाता है, तो उस पर कौन-सा बल कार्यरत हो जाता है?
(A) उत्क्षेप
(B) भार
(C) द्रव्यमान
(D) (A) तथा (B) दोनों

Answer
(A) तथा (B) दोनों
28.दो पदार्थ कुछ दूरी पर रखे जाने पर एक-दूसरे के प्रति गुरुत्वाकर्षण बल F महसूस करते हैं। यदि उनके बीच दूरी को पहली दूरी से दुगुना कर दिया जाए, तो बल कितना हो जाएगा?
(A) 2F
(B) 12 F
(C) 4F
(D) 14 F

Answer
14 F
29.सापेक्ष गुरुत्व, निम्न में किसका अनुपात है?
(A) पदार्थ का घनत्व और जल का घनत्व
(B) पदार्थ का घनत्व और 0° से. पर जल का घनत्व
(C) 4° से.पर जल का घनत्व और पदार्थ का घनत्व
(D) पदार्थ का घनत्व और 4° से. पर जल का घनत्व

Answer
पदार्थ का घनत्व और जल का घनत्व
30.किसी कण को साम्यावस्था में रखने के लिए बलों की न्यूनतम संख्या है
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Answer
2
31.यदि पदार्थ के द्रव्यमान और वेग दोनों को उनके परिमाण से दुगुना कर दिया जाए तो गतिज ऊर्जा कितनी हो जाएगी?
(A) दुगुनी
(B) चौगुनी
(C) आठगुनी
(D) सोलहगुनी

Answer
सोलहगुनी
32.किसी द्रव के बारे में उबल गया तब कहते हैं जब उसका
(A) वाष्प दाब परिवर्ती दाब की अपेक्षा अधिक होता है
(B) वाष्प दाब परिवर्ती दाब से कम से कम होता है
(C) वाष्प दाब परिवर्ती दाब के बराबर हो जाता है
(D) वाष्प दाब शून्य हो जाता है

Answer
वाष्प दाब परिवर्ती दाब के बराबर हो जाता है
33.एक मीनार के शीर्ष पर खड़े एक व्यक्ति के पास दो गोलक हैं, A और BI वह A गोलक को नीचे की ओर गिराता है और उसी समय गोलक B को क्षैतिज रूप से (समस्त पर) फेंकता है। निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
(A) दोनों ही गोलक एक साथ पृथ्वी पर पहुंचेंगे।
(B) गोलक A भूमि पर पहले पहुँचेगा।
(C) गोलक B भूमि पर पहले पहुँचेगा।
(D) प्रश्न अपूर्ण है क्योंकि गोलकों की संहतियाँ नहीं दी गई हैं।

Answer
दोनों ही गोलक एक साथ पृथ्वी पर पहुंचेंगे।
34.ग्रह गति का केपलर नियम बताता है कि कालावधि का वर्गके बराबर है।
(A) अर्ध दीर्घ अक्ष
(B) अर्ध दीर्घ अक्ष के वर्ग
(C) अर्ध दीर्घ अक्ष के घन
(D) अर्ध दीर्घ अक्ष की चौथी शक्ति

Answer
अर्ध दीर्घ अक्ष के घन
35.निम्नलिखित में से कौन-सी ‘जड़त्व’ का माप है?
(A) वेग
(B) त्वरण
(C) द्रव्यमान
(D) भार (वजन)

Answer
द्रव्यमान
36.वृत्ताकार पथ के चारों ओर पिंड की गति किसका उदाहरण है?
(A) समान वेग, परिवर्ती त्वरण
(B) समान चाल, समान वेग
(C) समान चाल, परिवर्ती वेग
(D) समान चाल, परिवर्ती त्वरण

Answer
समान वेग, परिवर्ती त्वरण
37.जब किसी पाषाण खंड को पानी में डुबोया जाता है तो वह समान में पानी को विस्थापित कर देता है।
(A) घनत्व
(B) विशिष्ट गुरुत्व
(C) द्रव्यमान
(D) आयतन

Answer
द्रव्यमान
38.एक दाबमापी को एक बेलजार में रखा गया है। उस बेलजार से वायु को धीरे-धीरे निकालने पर क्या होता?
(A) पारे का स्तर बढ़ने लगता है
(B) पारे का स्तर घटने लगता है
(C) पारे का स्तर अपरिवर्तित रहता है
(D) बेलजार फट जाता है

Answer
पारे का स्तर बढ़ने लगता है
39.विमा MLT-2 किसके अनुरूप है?
(A) बल
(B) किए गए कार्य
(C) त्वरण
(D) वेग

Answer
बल
40.यदि कोई वस्तु (पिंड) एक वृत्त में एकसमान चाल से घूमती है, तो
(A) इस पर कोई कार्य नहीं किया जाता
(B) इस पर कोई बल कार्य नहीं करता
(C) इस पर कोई त्वरण उत्पन्न नहीं होता
(D) इसका वेग एकसमान रहता है

Answer
इसका वेग एकसमान रहता है
41.एक वस्तु इतनी दूरी तय करती है, जो सीधे समय के वर्ग के समानुपातिक हो। इसका त्वरण है
(A) वर्धमान
(B) ह्रासमान
(C) शून्य
(D) अपरिवर्ती

Answer
अपरिवर्ती
42.एक बाँध की दीवार सबसे ऊपरी भाग की अपेक्षा सबसे निचले भाग पर अधिक मोटी बनाई जाती है क्योंकि दीवार पर पानी द्वारा डाला गया दाब
(A) दीवार की मोटाई पर निर्भर करता है
(B) दीवार की ऊँचाई के साथ बढ़ता है
(C) दीवार की गहराई के साथ बढ़ता है
(D) दीवार के क्षेत्र पर निर्भर करता है

Answer
दीवार की गहराई के साथ बढ़ता है
43.किसी कण को साम्यावस्था में रखने के लिए बलों की न्यूनतम संख्या है
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Answer
2
44.सार्वत्रिक गुरुत्वीय स्थिरांक का विमीय सूत्र कौन-सा है?
(A) M-1L3T2
(B) M L2T-2
(C) M-2
(D) M-1L3T-2

Answer
M-1L3T-2
45.एक समान संहति वाली एक धातु की गेंद और एक रबड़ की गेंद दोनों एक ही वेग से सामान्य रूप से एक भित्ति पर प्रहार करती हैं। रबड़ की गेंद तो प्रतिक्षिप्त होती है और धातु की गेंद प्रतिक्षिप्त नहीं होती। इससे क्या निष्कर्ष निकाला जा सकता है?
(A) रबड़ की गेंद संवेग में अधिक परिवर्तन सहती है
(B) धातु की गेंद संवेग में अधिक परिवर्तन सहती है
(C) दोनों ही संवेग में अधिक परिवर्तन सहती हैं
(D) रबड़ की गेंद का प्रांरभिक संवेग धातु की गेंद की अपेक्षा अधिक होता है

Answer
रबड़ की गेंद संवेग में अधिक परिवर्तन सहती है
46.किसी मनुष्य के लिए नदी के जल की अपेक्षा समुद्र के जल में तैरना अधिक सरल क्यों होता है ?
(A) समुद्र जल का घनत्व नदी के जल के घनत्व से कम होता है
(B) समुद्र जल का घनत्व नदी के जल के घनत्व से अधिक होता है
(C) समुद्रनदी से अधिक गहरा होता है
(D) समुद्र नदी से अधिक चौड़ा होता है

Answer
समुद्र जल का घनत्व नदी के जल के घनत्व से अधिक होता है
47.विमीय सूत्र ML-1T-2 किसके तद्नुरूप है ?
(A) प्रत्यास्थता गुणांक
(B) श्यानता
(C) बल का आघूर्ण
(D) प्रणोद

Answer
प्रत्यास्थता गुणांक
48.आपेक्षिकता के विशेष सिद्धांत के अनुसार किसी कण का द्रव्यमान
(A) एक प्रेक्षक के संबंध में वेग में बढ़ोतरी के साथ बढ़ता है।
(B) वेग में बढ़ोतरी के साथ घटता है।
(C) वेग में कमी के साथ घटता है।
(D) अपने वेग से मुक्त रहता है।

Answer
एक प्रेक्षक के संबंध में वेग में बढ़ोतरी के साथ बढ़ता है।
49.एक सुई या पिन जल के पृष्ठ पर इसके कारण प्लवमान होती (तैरती) है
(A) पृष्ठ तनाव
(B) पृष्ठ ऊर्जा
(C) श्यानता
(D) आसंजी बल

Answer
पृष्ठ तनाव
50.एक विशेष प्रणाली में, लम्बाई, द्रव्यमान और समय की इकाइयाँ (यूनिटें) क्रमश: 10सेमी, 10 ग्राम और 0.1 सेकंड चुनी गई हैं। इस प्रणाली में बल की इकाई (यूनिट) किसके बराबर होगी?
(A) 0.1 N
(B) 1 N
(C) 10 N
(D) 100 N

Answer
0.1 N

इस पोस्ट में आपको भौतिक विज्ञान प्रश्न और उत्तर, (General Physics Gk MCQ) ,Physics Gk Quiz In Hindi ,भौतिक विज्ञान में 11 वीं कक्षा में महत्वपूर्ण सवाल ,भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी 12th, important questions for class 12 physics with answers 12th physics important questions with answers pdf physics important questions फिजिक्स क्वेश्चन इन हिंदी पीडीएफ फिजिक्स इन हिंदी पीडीएफ भौतिकी सवाल और हिंदी में जवाब ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button