Samanya Gyan

पीलिया किस द्वारा संचालित होता है

पीलिया किस द्वारा संचालित होता है

पीलिया पानी द्वारा संचालित होता है.रक्तरस में पित्तरंजक (Billrubin) नामक एक रंग होता है, जिसके आधिक्य से त्वचा और श्लेष्मिक कला में पीला रंग आ जाता है. इस दशा को कामला या पीलिया (Jaundice) कहते हैं.सामान्यत: रक्तरस में पित्तरंजक का स्तर 1.0 प्रतिशत या इससे कम होता है, किंतु जब इसकी मात्रा 2.5 प्रतिशत से ऊपर हो जाती है तब कामला के लक्षण प्रकट होते हैं। कामला स्वयं कोई रोगविशेष नहीं है, बल्कि कई रोगों में पाया जानेवाला एक लक्षण है। यह लक्षण नन्हें-नन्हें बच्चों से लेकर 80 साल तक के बूढ़ों में उत्पन्न हो सकता है. यदि पित्तरंजक की विभिन्न उपापचयिक प्रक्रियाओं में से किसी में भी कोई दोष उत्पन्न हो जाता है तो पित्तरंजक की अधिकता हो जाती है, जो कामला के कारण होती है.

रोगो के नाम और उनसे प्रभावित होने वाले अंग

इस जानकारी में हम आपको विभिन्न प्रकार के रोगों की जानकारी देंगे कि कौन से रोग से शरीर के किस अंग पर प्रभाव पड़ता है जैसे कि गठिया रोग से शरीर के कौन से अंग पर प्रभाव पड़ता है. मोतियाबिंद से किस चीज पर प्रभाव पड़ता है. ग्लूकोमा से किस चीज पर प्रभाव पड़ता है. मलेरिया से शरीर के किस अंग पर प्रभाव पड़ता है. इस तरह की जानकारी आपको दी जाएगी. इसी जानकारी से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए हैं जो की अक्सर आपसे एग्जाम में पूछे जाते हैं. तो आप इन्हें अच्छी तरह से याद करे. और अगर आपको यह जानकारी पसंद आये तो शेयर करना न भूले.

1. गठिया रोग से किस अंग पर प्रभाव पड़ता है?
उतर. जोड़ों
2.अस्थमा रोग से किस अंग पर प्रभाव पड़ता है?
उतर. जोड़ोंब्रोन्कियल स्नायु
3.मोतियाबिंद रोग से किस अंग पर प्रभाव पड़ता है?
उतर.आंखें
4.मधुमेह रोग से किस अंग पर प्रभाव पड़ता है?
उतर.अग्न्याशय
5.डिप्थीरिया रोग से किस अंग पर प्रभाव पड़ता है?
उतर.गला
6.एक्जिमा रोग से किस अंग पर प्रभाव पड़ता है?
उतर.त्वचा
7.ग्लूकोमा रोग से किस अंग पर प्रभाव पड़ता है?
उतर.आंखें
8.घेंघा रोग से किस अंग पर प्रभाव पड़ता है?
उतर.थायराइड ग्रंथि
9.पीलिया रोग से किस अंग पर प्रभाव पड़ता है?
उतर.लिवर
10.लेकिमिया रोग से किस अंग पर प्रभाव पड़ता है?
उतर.रक्त

11.मलेरिया रोग से किस अंग पर प्रभाव पड़ता है?
 उतर.तिल्ली
12.मेनिनजाइटिस रोग से किस अंग पर प्रभाव पड़ता है?
उतर.मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी
13. Elitist रोग से किस अंग पर प्रभाव पड़ता है?
उतर.कान
14. पक्षाघात रोग से किस अंग पर प्रभाव पड़ता है?
उतर.तंत्रिकाओं
15. निमोनिया रोग से किस अंग पर प्रभाव पड़ता है?
उतर. फेफड़ों
16. पोलियो रोग से किस अंग पर प्रभाव पड़ता है?
उतर.पैर
17. Pyorrhoea रोग से किस अंग पर प्रभाव पड़ता है?
उतर.दांतों और मसूड़ों
18. गठिया रोग से किस अंग पर प्रभाव पड़ता है?
उतर.जोड़ों
19. Sinusitis रोग से किस अंग पर प्रभाव पड़ता है?
उतर.साइनस अस्तर की सूजन
20.Tonsillitis रोग से किस अंग पर प्रभाव पड़ता है?
उतर.Tonsils

इस पोस्ट में आपको गायटर द्वारा प्रभावित अंग रोग और प्रभावित अंग रोगों के नाम मानव शरीर के रोग मानव रोग कारण एवं निवारण प्रोटोजोआ से होने वाले रोग विभिन्न प्रकार के रोग पीलिया के कारण सफेद पीलिया के लक्षण पीलिया के प्रकार पीलिया कैसे होता है बिलीरुबिन स्तर चार्ट पीलिया परीक्षण सफेद पीलिया के लक्षण से संबधित जानकारी दी है .अगर यह जानकारी आपको फायदेमंद लगे तो दूसरो को शेयर जरुर करे .अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button