सामाजिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
निम्नलिखित में से कौन-सी नकदी फसल नहीं है?
1.
(a) कपास
(b) जूट
(c) आलू
(d) चाय
उत्तर
चाय
सिन्धु नदी अरब सागर में गिरती है। इसका उद्गम स्थल है-
2.
(a) गंगोत्री
(b) मढ़वाल हिमानी
(c) कैलाश हिमानी
(d) सियाचेन हिमानी
उत्तर
कैलाश हिमानी
मिस्र की नील नदी विश्व की सबसे
3.
(a) चौड़ी नदी है
(b) लम्बी नदी है
(c) गहरी नदी है
(d) छोटी नदी है
उत्तर
लम्बी नदी है
समुद्र का स्थल की ओर बढ़ना कौन-सा संचरण है?
4.
(a) निर्माण धनात्मक संचरण
(b) ऋणात्मक संचरण
(c) आकस्मिक संचरण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर
निर्माण धनात्मक संचरण
दो समानान्तर भ्रंशों के बीच उठे हुए भाग को क्या कहा जाता है?
5.
(a) अवशिष्ट पर्वत
(b) वलित पर्वत
(c) ब्लॉक पर्वत
(d) खण्ड पर्वत
उत्तर
ब्लॉक पर्वत
जब जहाज अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा को पश्चिम से पूरब पार करता है तो उसकी तारीख-
6.
(a) एक दिन बढ़ जाती है।
(b) एक दिन घट जाती है
(c) आधा दिन बढ़ जाती है।
(d) आधा दिन घट जाती है
उत्तर
एक दिन बढ़ जाती है।
सूर्य की सतह का तापमान लगभग-
7.
(a) 2000° से. ग्रे. है
(b) 3000° से. ग्रे. है
(c) 4000° से. ग्रे. है
(d) 5000° से. ग्रे है
उत्तर
5000° से. ग्रे है
सिल क्या है?
8.
(a) कठोर हुए मैग्मा द्वारा निर्मित लम्बवत् चादर
(b) कठोर हुए मैग्मा द्वारा निर्मित समान्तर चादर
(c) मुड़ी हुई चादर
(d) अवनमन
उत्तर
कठोर हुए मैग्मा द्वारा निर्मित समान्तर चादर
दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन होता है-
9.
(a) 21 जून को
(b) 22 मार्च को
(c ) 23 सितम्बर को
(d) 22 दिसम्बर को
उत्तर
22 दिसम्बर को
कैस्पियन सागर या झील अवस्थित है
10.
(a) पूर्णत : यूरोप महाद्वीप में
(b) पूर्णतः एशिया महाद्वीप में
(c) कुछ अफ्रीका में और कुछ एशिया में
(d) कुछ यूरोप में और एशिया में
उत्तर
कुछ यूरोप में और एशिया में