Answer Key

Uttarakhand Police Constable Question Paper 18 Dec 2022 – (Answer Key)

76. उत्तराखंड का निर्माण भारतीय राज्यों के किस क्रम में हुआ ?
(a) 24वें
(b) 28वें
(c) 22वें
(d) 27वें
उत्तर. – D

77. उत्तराखंड के किस क्षेत्र में पहली व्यावसायिक अंतरिक्ष स्थितिजन्य जागरूकता वेधशाला स्थापित की जाएगी ?
(a) कुमाऊँ
(b) गढ़वाल
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. – B

78. नीति आयोग द्वारा अगस्त, 2022 में उत्तराखंड के किस जिले को भारत का सर्वश्रेष्ठ आकांक्षी जिला घोषित किया गया ?
(a) हरिद्वार
(b) देहरादून
(c) नैनीताल
(d) उत्तरकाशी
उत्तर. – A

79. भारत के प्रथम रक्षा सेवा प्रमुख जनरल विपिन रावत निम्न में से किस जिले से थे ?
(a) पौड़ी
(b) टिहरी
(c) अल्मोड़ा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. – A

80. लोक संगीत में अपने योगदान के लिए निम्नलिखित में से किसे 9 अप्रैल, 2022 को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
(a) नरेंद्र सिंह नेगी
(b) मीना राणा
(c) बी. के. सामंत
(d) रेखा धस्माना उनियाल
उत्तर. – A

81. भारत के खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2021-22 में उत्तराखंड किस स्थान पर है ?
(a) पांचवें
(b) ग्यारहवें
(c) उन्नीसवें
(d) सातवें
उत्तर. – D

82. उत्तराखंड में आई. टी. पार्क कहाँ स्थापित है ?
(a) हरिद्वार
(b) पौड़ी
(c) देहरादून
(d) नैनीताल
उत्तर. – C

83. उत्तराखंड के किस जिले में हस्तकरघा उद्योग के अंतर्गत पंजीकृत परिवारों की 31 मार्च, 2021 तक सर्वाधिक संख्या है ?
(a) हरिद्वार
(b) अल्मोड़ा
(c) ऊधमसिंह नगर
(d) पिथौरागढ़
उत्तर. – C

84. भारत की जनगणना-2011 के अनुसार उत्तराखंड के किस जिले में लिंग-अनुपात सबसे कम है ?
(a) अल्मोड़ा
(b) देहरादून
(c) बागेश्वर
(d) हरिद्वार
उत्तर. – D

85. उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (उरेड़ा) का प्रधान कार्यालय कहाँ स्थित है ?
(a) हरिद्वार
(b) उत्तरकाशी
(c) देहरादून
(d) पिथौरागढ़
उत्तर. – C

86. 2019-20 में किस क्षेत्र ने उत्तराखंड राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में सबसे अधिक योगदान दिया ?
(a) प्राथमिक क्षेत्र
(b) द्वितीयक क्षेत्र
(c) तृतीयक क्षेत्र
(d) निर्माण क्षेत्र
उत्तर. – B

87. निम्न में से किसे “उत्तराखंड का गाँधी” नाम से जाना जाता है ?
(a) सुन्दरलाल बहुगुणा
(b) अनुसुइयाप्रसाद बहुगुणा
(c) के. सी. पंत
(d) इंद्रमणि बडोनी
उत्तर. – D

88. 1921 में किस स्थान पर गढ़वाल काँग्रेस कमिटी के कार्यकर्ताओं की बैठक की अध्यक्षता पुरुषोत्तम दास टण्डन ने की है ?
(a) दुगड्डा
(b) श्रीनगर
(c) जयहरीखाल
(d) लेन्सडाउन
उत्तर.

89. ‘गढ़वाल का बारदोली’ के रूप में विख्यात स्थल है :
(a) दुगड्डा
(b) गुजडू
(c) ढोरीं
(d) सितोनस्यूँ
उत्तर.

90. ‘डोला-पालकी’ आंदोलन सम्बंधित था :
(a) कृषक अशान्ति ने
(b) ब्रिटिश शासन के विरोध से
(c) शिल्पकारों से
(d) क्रन्तिकारों आंदोलन से
उत्तर. – C

91. 1857 के विद्रोह के प्रस्फुटन के समय कुमाऊँ के कमिश्नर कौन थे ?
(a) जे. एन. बेटन
(b) सर हेनरी रैम्जे
(c) सर लशिंगटन
(d) सर फिशर
उत्तर. – B

92. मथुरा प्रसाद नैथानी एवं कुछ अन्य गढ़वालियों ने निम्नलिखित में से किस स्थान पर 1907 में ‘गढ़वाल भातृ मंडल’ की स्थापना की ?
(a) देहरादून
(b) मेरठ
(c) दिल्ली
(d) लखनऊ
उत्तर. – D

93. अल्मोड़ा में सबसे पहले प्रेस खोलने और समाचार-पत्र प्रकाशित करने के श्रेय किसे जाता है ?
(a) हरिबल्लभ पंत
(b) गोविन्दबल्लभ पंत
(c) बुद्धिबल्लभ पंत
(d) बद्रीदत्त पाण्डे
उत्तर. – C

94. कौन ‘कुर्मांचल केसरी’ के नाम से प्रसिद्ध हुआ ?
(a) गोविन्दबल्लभ पंत
(b) अनुसुइयाप्रसाद बहुगुणा
(c) मुकुन्दीलाल
(d) बद्रीदत्त पाण्डे
उत्तर. – D

95. गढ़वाल कांग्रेस कमिटी के निमंत्रण पर पंडित जवाहरलाल नेहरू किस वर्ष दुग्गड्डा आये थे ?
(a) 1930
(b) 1932
(c) 1936
(d) 1939
उत्तर. – B

96. सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान अल्मोड़ा नगरपालिका भवन पर तिरंगा झंडा फहराने वालों में निम्नलिखित में से कौन नहीं थी ?
(a) मंगला देवी
(b) होमवती देवी
(c) रेवती देवी
(d) जीवंती देवी
उत्तर.

97. गंगा का निर्माण किन नदियों के संगम का परिणाम है ?
(a) भागीरथी एवं अलकनन्दा देव-प्रयाग में
(b) भागीरथी एवं अलकनन्दा कर्ण-प्रयाग में
(c) भागीरथी एवं अलकनन्दा गंगोत्री में
(d) भागीरथी एवं अलकनन्दा रूद्र-प्रयाग में
उत्तर. – A

98. श्री बद्रीनाथ निम्न में से किस नदी के किनारे स्थित है ?
(a) गंगा
(b) भागीरथी
(c) अलकनन्दा
(d) गंडक
उत्तर. – C

99. बागेश्वर इसके तट पर स्थित है :
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) काली
(d) सरयू-गोमती के संगम पर
उत्तर. – D

100. निम्नलिखित में से किसने ‘गढ़वाल की दिवंगत विभूतियाँ’ पुस्तक की रचना की ?
(a) बद्रीदत्त पाण्डे
(b) गंगादत्त उप्रेती
(c) भक्त दर्शन
(d) चन्द्र सिंह गढ़वाली
उत्तर. – C

In this post you will get UKSSSC Police Constable 18 Dec 2022 UKPSC Police Constable Exam 18 Dec 2022 Answer Key UK Police Answer Key 18 Dec 2022 UKPSC Constable 18 Dec 2022 Question Paper UKPSC Police Constable Solved Question Paper 18 Dec 2022 UKPSC Constable 18 December 2022 Question Paper Uttarakhand Police Constable Exam Paper 18 December 2022 Uttarakhand Police Constable 18 December 2022 Solution Question Paper has been told, apart from this, if you have any question or suggestion, then do ask by commenting below.

Previous page 1 2 3 4

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button