Answer Key

Uttarakhand Police Constable Question Paper 18 Dec 2022 – (Answer Key)

51. निम्नलिखित में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए

(a) 98
(b) 73
(c) 75
(d) 82
उत्तर.

52. एक कार दो स्टेशनों के बीच 60 किमी / घण्टा की औसत चाल से जाती है और 90 किमी./ घण्टा की औसत चाल से वापस आती है। पूरी यात्रा के दौरान कार की औसत चाल क्या है ?
(a) 85 किमी./ घण्टा
(b) 80 किमी./ घण्टा
(c) 72 किमी. /घण्टा
(d) 75 किमी./घण्टा
उत्तर. – C

53. नीचे दी गई सूचना के आधार पर निर्णय कीजिए कि पाँच दोस्तों A, B, C, D तथा E में कौन सबसे लम्बा है?
(I) D, A और C से लम्बा है।
(II) B, E से छोटा है लेकिन D से लम्बा है।
(a) A
(b) B
(c) D
(d) E
उत्तर. – D

54. जब एक समतल दर्पण में देखा जाता है, तो एक घड़ी 8:30 का समय दिखाती है। सही समय है:
(a) 2:30
(b) 3:30
(c) 5:30
(d) 8:30
उत्तर. – B

55. दिए गए आरेखों में से कौन सा आरेख तरल, पिज्जा, दूध के बीच के सम्बन्ध को सर्वोत्तम रूप से दर्शाता है ?

(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
उत्तर.

56. गायों और मुर्गियों के एक समूह में, पैरों की संख्या सिरों की संख्या के दोगुने से 14 अधिक है। गायों की संख्या है :
(a) 5
(b) 7
(c) 10
(d) 12
उत्तर. – B

57. दी हुई आकृति में त्रिभुजों की संख्या है :

(a) 38
(b) 34
(c) 32
(d) 28
उत्तर.

58. एक व्यक्ति का मुख दक्षिण दिशा की ओर है। वह वामावर्त दिशा में 135° मुड़ता है और इसके पश्चात् 180° दक्षिणावर्त मुड़ता है। अब उसका मुख किस दिशा की ओर है ?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
उत्तर. – D

59. मानव नेत्र किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनाते हैं।
(a) कॉर्निया पर
(b) परितारिका पर
(c) पुतली पर
(d) दृष्टिपटल पर
उत्तर. – D

60. अनुक्रम ½, ¾, ⅝, 7/16, ? में अगली कौन सी भिन्न आयेगी ?
(a) 9/32
(b) 10/17
(c) 11/32
(d) 12/35
उत्तर. – A

राज्य से सम्बंधित विविध ज्ञान

61. भारतीय हिमालय की पूर्व एवं पश्चिम सीमाएं क्या हैं ?
(a) नंदा देवी व अन्नपूर्णा
(b) नंगा पर्वत व नामचा वारवा
(c) मकालू व त्रिशूल
(d) केदारनाथ व शिलॉंग
उत्तर.

62. निम्नांकित जनपदों में से नन्दा देवी शिखर किसमें स्थित हैं ?
(a) चमोली
(b) पौड़ी गढ़वाल
(c) टिहरी गढ़वाल
(d) अल्मोड़ा
उत्तर. – A

63. पर्वतीय क्षेत्रों में मिट्टी कटाव को कैसे रोका जा सकता है :
(a) गहन कृषि द्वारा
(b) पशुचारण द्वारा
(c) ऊपर-नीचे खेती करके
(d) सीढ़ीनुमा खेती करके
उत्तर. – D

64. निम्नांकित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित है ?
(a) डोडीताल – टिहरी गढ़वाल
(b) देवरियाताल – रूद्रप्रयाग
(c) हरीश ताल – चम्पावत
(d) बेनीताल – पौड़ी गढ़वाल
उत्तर. – B

65. निम्नांकित में से कौन सा दर्रा गोरी जलागम से सम्बंधित नहीं है ?
(a) उण्टाधूरा
(b) बेल्चाधुरा
(c) मुलिंग ला
(d) रालमपास/ दर्रा
उत्तर.

66. निम्नलिखित हिमनद एवं जनपद में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
हिमनद – जनपद
(a) कफनी – बागेश्वर
(b) रालम – पिथौरागढ़
(c) खतलिंग – उत्तरकाशी
(d) अल्कापुरी – चमोली
उत्तर.

67. उत्तराखंड विधानसभा में अनुसूचित जनजाति के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
उत्तर. – B

68. निम्न में से किस मुख्यमंत्री द्वारा उत्तराखंड में पंचायतों में महिलाओं का आरक्षण 33% से बढाकर 50% किया गया था ?
(a) विजय बहुगुणा
(b) भुवन चन्द्र खंडूरी
(c) हरीश रावत
(d) नित्यानंद स्वामी
उत्तर. – A

69. उत्तराखंड विधानसभा के प्रथम मनोनीत सदस्य निम्न में से कौन थे ?
(a) श्री रसैल वेलेंटाइन गार्डनर
(b) सुश्री केरन हिल्टन मेयर
(c) श्री गगन सिंह रजवार
(d) हाजी तसलीम अहमद
उत्तर.

70. निम्न में से कौन उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री थे ?
(a) सुरजीत सिंह बरनाला
(b) नित्यांनद स्वामी
(c) नारायणदत्त तिवारी
(d) गोविन्द बल्लभ पंत
उत्तर. – B

71. उत्तराखंड विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(a) अजय भट्ट
(b) बंशीधर भगत
(c) प्रकाश पंत
(d) गोविन्द सिंह कुंजवाल
उत्तर. – C

72. उत्तराखंड से राज्य सभा में सदस्यों की संख्या कितनी है ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
उत्तर. – B

73. जमींदारी उन्मूलन और भूमि सुधार अधिनियम उत्तराखंड में निम्न में से किस वर्ष लागू किया गया ?
(a) 2016
(b) 2017
(c) 2020
(d) 2021
उत्तर. – B

74. उत्तराखंड में नन्दादेवी शिखर की ऊँचाई क्या है ?
(a) 7816 मीटर
(b) 7756 मीटर
(c) 7355 मीटर
(d) 7120 मीटर
उत्तर. – A

75. क्षेत्रफल के हिसाब से उत्तराखंड का सबसे बड़ा जिला कौन सा है ?
(a) देहरादून
(b) ऊधमसिंह नगर
(c) चमोली
(d) हरिद्वार
उत्तर. – C

Previous page 1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button