Answer Key

Uttarakhand Police Constable Question Paper 18 Dec 2022 – (Answer Key)

26. किस शहर ने 12वें डेफ एक्सपो 2022 की मेजबानी की ?
(a) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
(b) गुरुग्राम, हरियाणा
(c) गांधीनगर, गुजरात
(d) इंदौर, मध्य प्रदेश
उत्तर. – C

27. निम्न में से किसने जनवरी, 2022 में आयोजित सैयद मोदी अन्तर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में महिला एकल का खिताब जीता है ?
(a) पी. वी. सिन्धु
(b) ज्वाला गुड्डा
(c) साइना नेहवाल
(d) अश्विनी पोनप्पा
उत्तर. – A

28. निम्न में से किस ऑपरेशन के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा भारत के मेडिकल छात्रों को यूक्रेन से भारत लाया गया था ?
(a) ऑपरेशन गंगा
(b) ऑपरेशन हिमालय
(c) ऑपरेशन यमुना
(d) ऑपरेशन गोदावरी
उत्तर. – A

29. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प ‘ऑपरेटिंग सिस्टम’ का उदाहरण है ?
(a) विंडोज
(b) लिनक्स
(c) मैक OS
(d) ऊपर के सभी
उत्तर. – D

30. एक टेराबाइट में शामिल है :
(a) 1024 गीगाबाइट
(b) 1024 किलोबाइट
(c) 1024 मेगाबाइट
(d) 1024 बाइट
उत्तर. – A

31. ई-मेल के माध्यम से भेजे जाने वाले अवांछित बाणिज्यिक संदेशों को कहा जाता है:
(a) पीजीपी
(b) पी ओ पी
(c) एम आई एम ई
(d) स्पैम
उत्तर. – D

32. भारत का आई. टी. अधिनियम किस वर्ष अस्तित्व में आया ?
(a) 1995
(b) 2000
(c) 2002
(d) 2003
उत्तर. – B

33. महावीर का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) पावापुरी
(b) गया
(c) लुम्बिनी
(d) वैशाली
उत्तर. – D

34. कुतुबमीनार के प्रवेश द्वार का नाम है-
(a) कुतुब दरवाज़ा
(b) बुलंद दरवाजा
(c) अलाई दरवाजा
(d) सीरी दरवाजा
उत्तर. – C

35. निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत है ?
(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम
(c) प्राकृतिक गैस
(d) सूर्य का प्रकाश
उत्तर. – D

36. बोस्टन चाय पार्टी किससे संबंधित थी
(a) अमेरिकी क्रान्ति
(b) फ्रान्सीसी क्रान्ति
(c) रूस की क्रान्ति
(d) गौरवशाली क्रान्ति
उत्तर. – A

37. बुशमेन का क्षेत्र है
(a) सहारा मरुस्थल
(b) अटाकामा मरुस्थल
(c) गोबी मरुस्थल
(d) कालाहारी मरुस्थल
उत्तर. – D

38. भारत वन स्थिति सर्वेक्षण 2021 के अनुसार निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में सर्वाधिक वन क्षेत्र है ?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) झारखंड
(d) तेलंगाना
उत्तर. – B

39. मीट्योर अभियान में से किससे सम्बन्धित था ?
(a) प्रशान्त महासागर में गहराई का मापन से
(b) अन्ध महासागर का जैविक अध्ययन से
(c) क्रायोस्फियर प्रदेश में आइस कोर अध्ययन से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर.

40. शिवासमुद्रम् जलप्रपात निम्न नदियों में से किस पर स्थित है ?
(a) चम्बल
(b) नर्मदा
(c) कावेरी
(d) कृष्णा
उत्तर. – C

41. निम्न में से कौन लोक सभा का प्रथम अध्यक्ष था ?
(a) रवि राय
(b) जी.बी. मावलंकर
(c) मीरा कुमार
(d) पी. ए. संगमा
उत्तर. – B

42. भारतीय संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद द्वारा अस्पृश्यता का उन्मूलन किया गया है ?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 16
(c) अनुच्छेद 17
(d) अनुच्छेद 42
उत्तर. – C

43. शहरी स्थानीय स्वशासन से संबंधित 74वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम के पारित होने के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
(a) राजीव गांधी
(b) पी. वी. नरसिम्हा राव
(c) चन्द्रशेखर
(d) ए. बी. वाजपेयी
उत्तर. – B

44. अब तक सर्वोच्च न्यायालय के कितने न्यायाधीश महाभियोग की प्रक्रिया द्वारा पदच्युत किए गए हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) चार
(d) कोई नहीं
उत्तर. – D

45. आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार, कौन सा देश भारत का सर्वोच्च निर्यात गंतव्य है ?
(a) चीन
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका (USA)
(b) जर्मनी
(d) संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
उत्तर. – B

46. निम्न में से कौन सा भारत सरकार की काश्तकारी व्यवस्था में सुधार का अंग नहीं है ?
(a) लगान का नियमन
(c) भूमि की चकबन्दी
(b) काश्त अधिकार की सुरक्षा
(d) काश्तकारों को स्वामित्व अधिकार
उत्तर. – A

47. किन दो बैंकों का हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक में विलय किया गया है ?
(a) कैनरा बैंक एवं सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(b) ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स एवं यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
(c) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एवं बैंक ऑफ बड़ौदा
(d) एक्सिस बैंक एवं कोटक महिन्द्रा बैंक
उत्तर. – B

48. निम्नलिखित में से कौन सी भारत में संघीय वित्त की समस्या नहीं है ?
(a) राज्य सरकारों की आवश्यकताओं व साधनों में अन्तर
(b) राज्यों की स्वायत्तता का प्रश्न
(c) क्षेत्रीय असंतुलन के समाधान में असफलता
(d) वित्त आयोग का बढ़ता हुआ महत्त्व
उत्तर. – D

49. उस एकमात्र विदेशी शक्ति का नाम बताएँ जिसने सन् 1857 के विद्रोह को दबाने हेतु अंग्रेजों को सक्रिय रूप से सहयोग दिया ।
(a) भूटान
(b) श्रीलंका
(c) नेपाल
(d) बर्मा
उत्तर. – C

50. यदि + का अर्थ ×, × का अर्थ -, ÷ का अर्थ +, तथा – का अर्थ ÷ है, तब
175 – 25 ÷ 5 + 20 × 3 + 10
का मान क्या है ?
(a) 77
(b) 160
(c) 240
(d) 2370
उत्तर. – A

Previous page 1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button