Answer Key

Uttarakhand Police Constable Question Paper 18 Dec 2022 – (Answer Key)

Uttarakhand Police Constable Question Paper 18 Dec 2022 – (Answer Key)

Uttarakhand Police Constable Exam Paper 18 December 2022 (Answer Key) UKPSC Police Constable Exam Paper 18 December 2022 Answer Key :– Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) has successfully conducted the Police Constable exam on 18 December 2022. Candidates who have given the RSMSSB Forest Guard exam on 18 December 2022. They can check Uttarakhand Police Constable Exam Paper 18/12/2022 With Answer Key from the exam paper given below.

Exam Name : Uttarakhand Police Constable exam paper 2023
Exam Post : Police Constable (पुलिस आरक्षी, आरक्षी P.A.C./I.R.B. और फायरमैन (अग्निशामक))
Exam Organizer : UKPSC (Uttarakhand Public Service Commission)
Exam Date :   18/12/2022
Exam Time : 11 Am to 1 PM

UKPSC Police Constable Question Paper 18 Dec 2022 (Answer Key)

भाग 1 – सामान्य हिंदी

1. जब लिखने से कोई अंश छूट जाता है, तो उसे प्रदर्शित करने के लिए कौन सा चिह्न प्रयुक्त होता है ?
(a) प्रश्नवाचक
(b) अल्पविराम
(c) निर्देशक
(d) हंस पद
उत्तर. – D

2. भाषा की सबसे छोटी ध्वनि इकाई, जिसके खण्ड न किए जा सकें, कहलाती है :
(a) शब्द
(b) पद
(c) वर्ण
(d) वाक्य
उत्तर. – C

3. ‘अन्तिम’ शब्द में कौन सा प्रत्यय है ?
(a) इक
(b) इम
(c) इमा
(d) ईन
उत्तर. – B

4. निम्नलिखित में स्त्रीलिंग शब्द है:
(a) नीम
(b) अरावली
(c) जामुन
(d) चम्बल
उत्तर. – A

5. ‘रेलगाड़ी’ किन भिन्न-भिन्न भाषाओं के शब्दों के जोड़ से बना है ?
(a) हिन्दी + अरबी
(b) अंग्रेजी + हिन्दी
(c) फारसी + संस्कृत
(d) हिन्दी + उर्दू
उत्तर. – B

6. निम्नलिखित में ‘अग्नि’ का पर्यायवाची नहीं है :
(a) आग
(b) अनल
(c) अनिल
(d) वैश्वानर
उत्तर. – C

7. ‘सदानन्द’ में सन्धि है:
(a) व्यंजन संधि
(b) स्वर संधि
(c) गुण संधि
(d) यण संधि
उत्तर. – A

8. ‘आपकी यात्रा मंगलमय हो।’ किस प्रकार का वाक्य है ?
(a) संदेहवाचक
(b) संकेतवाचक
(c) विस्मयवाचक
(d) इच्छावाचक
उत्तर. – D

9. ‘आकाश के तारे तोड़ लाना’ मुहावरे का अर्थ है :
(a) बहुत बड़ा या असंभव कार्य करना ।
(c) अपना काम निकाल लेना ।
(b) भरसक प्रयत्न करना ।
(d) चुनौती स्वीकार करना ।
उत्तर. – A

10. ‘टिप्पण’ की भाषा होना चाहिए:
(a) भावप्रधान
(b) कल्पना प्रधान
(c) वस्तु प्रधान
(d) काव्यात्मक
उत्तर. – A

11. “शब्दावली” का अर्थ है:
(a) भाषा का केन्द्रीय अंश
(c) शब्दों के विभिन्न स्रोत
(b) अन्य भाषाएँ मिलकर
(d) शब्दों का समूह
उत्तर. – D

12. कम्प्यूटर के सन्दर्भ में ‘चाणक्य’ नाम है।
(a) कम्प्यूटर के एक प्रकार का ।
(b) कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग का ।
(c) कम्प्यूटर के एक फॉण्ट का ।
(d) कम्प्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम का।
उत्तर. – C

13. कबीर निम्नलिखित शाखा के प्रतिनिधि कवि हैं।
(a) प्रेमाश्रयी
(b) ज्ञानाश्रयी
(c) रामाश्रयी
(d) कृष्णाश्रयी
उत्तर. – B

14. ‘श्रीकृष्ण गीतावली’ के रचयिता है:
(a) सूरदास
(b) रैदास
(c) तुलसीदास
(d) रसखान
उत्तर. – C

15. ‘कर्मभूमि’ के लेखक का नाम है।
(2) सत्यजित राय
(b) शेखर जोशी
(c) कृश्न चन्दर
(d) प्रेमचन्द
उत्तर. – D

16. ‘हिम किरीटिनी’ के रचयिता का नाम है :
(a) माखनलाल चतुर्वेदी
(b) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(c) दुष्यन्त कुमार
(d) भवानीप्रसाद मिश्र
उत्तर. – A

17. महादेवी वर्मा के रेखाचित्र ‘भक्तिन’ के प्रमुख पात्र ‘भक्तिन’ का वास्तविक नाम है :
(a) निर्मला
(b) मालती
(c) लछमिन
(d) धनिया
उत्तर. – C

18. भारतीय आर्यभाषा के विकासक्रम में ‘पालि’ व ‘प्राकृत’ के उपरान्त तीसरी भाषा है:
(a) संस्कृत
(b) हिन्दी
(c) अपभ्रंश
(d) मराठी
उत्तर. – C

19. ‘कुमाऊँनी’ बोली का प्रमुख क्षेत्र है :
(a) पौड़ी और गढ़वाल
(b) नैनीताल और अल्मोड़ा
(c) नेपाल तथा काठमाण्डू
(d) मसूरी और शिमला
उत्तर. – B

20. ‘देवनागरी’ लिपि का जन्म हुआ है :
(a) खरोष्ठी से
(b) रोमन से
(c) ब्राह्मी से
(d) फारसी से
उत्तर. – C

भाग – 2 (सामान्य ज्ञान / सामान्य अध्ययन)

21. भारतीय उपग्रह कलामसैट बी 2 के प्रक्षेपण की तिथि है-
(a) 12 जनवरी, 2018
(b) 24 जनवरी, 2019
(c) 22 मई, 2019
(d) 22 जुलाई, 2019
उत्तर. – B

22. कोविशील्ड, भारत की कोविड वैक्सीन का उत्पादन किसके द्वारा किया जा रहा है ?
(a) भारत बायोटेक द्वारा
(b) पानेशिया बायोटेक द्वारा
(c) सीरम इन्स्टीट्यूट द्वारा
(d) जायडस कैडीला द्वारा
उत्तर. – C

23. गेहूं के दाने होते हैं-
(a) बीज
(b) फल
(c) रूपान्तरित फल
(d) सम्पूर्ण बीज
उत्तर. – B

24. जस्टिस पी.सी. घोष का कार्यकाल पूरा होने के बाद लोकपाल के अध्यक्ष का प्रभार किसे दिया गया ?
(a) जस्टिस प्रदीप कुमार मोहंती
(c) जस्टिस रंजना देसाई
(b) जस्टिस अभिलाषा कुमारी
(d) जस्टिस सी. के. प्रसाद
उत्तर. – A

25. निम्न में से किसे प्रथम लता दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड-2022 से सम्मानित किया गया है ?
(a) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
(b) सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर
(c) लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला
(d) प्रख्यात संगीतकार प्यारेलाल रामप्रसाद शर्मा
उत्तर. – A

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button