Online Test

Uttarakhand Bandi Rakshak Model Paper in Hindi

11वाँ जी-20 शिखर सम्मेलन किस देश में सम्पन्न हुआ?
(A) फ्रांस
(B) ब्राजील
(C) चीन
(D) जापान

Answer
चीन
भारत के वर्तमान अटॉर्नी जनरल कौन हैं?
(A) सोली सोराबजी
(B) के टी एस तुलसी
(C) मुकुल रोहतगी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
मुकुल रोहतगी
प्रथम ब्रिक्स फिल्म समारोह का आयोजन कहाँ हुआ?
(A) उदयपुर
(B) जयपुर
(C) नई दिल्ली
(D) गोवा

Answer
नई दिल्ली
किसे कम्प्यूटर का जनक कहा जाता है?
(A) ब्लेस पास्कल
(B) चार्ल्स बैबेज
(C) जेक किल्वी
(D) जॉन वार्डिन

Answer
चार्ल्स बैबेज
IT का पूरा नाम है
(A) इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
(B) इण्टीग्रेटेड टेक्नोलॉजी
(C) इण्टेलिजेण्ट टेक्नोलॉजी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
CPU का पूरा नाम है।
(A) सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(B) सेण्ट्रल प्रोग्रामिंग यूनिट
(C) कम्प्यूटर प्रोसेसिंग यूनिट
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
‘पित्त’ की अनुपस्थिति में निम्न में से किसका पाचन नहीं होगा?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) वसा एवं प्रोटीन
(C) वसा
(D) कार्बोहाइड्रेट एवं वसा

Answer
वसा
दन्त चिकित्सक द्वारा मरीज के दाँतों की जाँच के लिए कौन-सा दर्पण उपयोग में लाया जाता है? ‘
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) समतल
(D) इनमें से को ई नहीं

Answer
अवतल
यदि किसी संख्या का 80% 960 हो, तो उस संख्या का 180% होगा
(A) 1728
(B) 1960
(C) 2160
(D) 9600

Answer
2160
D4, F5, H6, J7, ?’ में ‘?’ क्या है?
(A) k8
(B) M8
(C) L8
(D) N5

Answer
L8
2 x 3 x 5 तथा 3 x 5 x 7 का लघुत्तम समापवर्त्य है।
(A) 3
(B) 3 x 5
(C) 2 x 3 x 5 x 7
(D) 2 x 3 x 5 x 7 x 3 x 5

Answer
2 x 3 x 5 x 7
‘पाकिस्तान की अवधारणा सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत की?
(A) मोहम्मद इकबाल
(B) मोहम्मद अली जिन्ना
(C) चौधरी रहमत अली
(D) लियाकत अली खाँ

Answer
चौधरी रहमत अली
राम को प्रतिदिन कार्य करने के ₹ 300 मिलते हैं। यदि उसे 30 दिन के महीने में ₹ 7500 मिलते हैं, तो उसने कितने दिन छुट्टी की थी?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 3

Answer
5
किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर ₹100 की छूट के बाद इसका विक्रय मूल्य ₹900 है। छूट की प्रतिदर है।
(A) 9%
(B) 10%
(C) 12%
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
10%
चार अंकों की सबसे बड़ी पूर्ण वर्ग संख्या ज्ञात करो
(A) 9000
(B) 9900
(C) 9981
(D) 9801

Answer
9801
दी गई श्रृंखला को पूरा करें 2, 9, 28, ?, 126
(A) 35
(B) 32
(C) 65
(D) 62

Answer
65
दी गई श्रृंखला को पूरा करें। 5, 17, 37, ?, 101
(A) 47
(B) 50
(C) 82
(D) 65

Answer
65
कौन-सा एक शब्द ‘DEVELOPMENT शब्द के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता?
(A) ELOPE
(B) ENVELOPE
(C) VOLTE
(D) PEDANT

Answer
PEDANT
सीता और गीता की आयु का योगफल 55 वर्ष है। 10 वर्ष पूर्व उनकी आयु का अनुपात 4 : 3 था। उनकी वर्तमान आयु है।
(A) 35 वर्ष, 40 वर्ष
(B) 20 वर्ष, 24 वर्ष
(C) 30 वर्ष, 25 वर्ष
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
उपरोक्त में से कोई नहीं
अभाज्य संख्याएँ कौन-सी होती हैं?
(A) खुद से या 1 से विभाजित
(B) 2 से विभाजित
(C) 5 से विभाजित
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
खुद से या 1 से विभाजित
एक कक्षा में 40 छात्र गणित में, 25 छात्र भौतिक विज्ञान में और 10 छात्र गणित एवं भौतिक विज्ञान दोनों में पास हुए। कक्षा में कितने छात्र हैं?
(A) 35
(B) 25
(C) 75
(D) 55

Answer
55
एक विद्यालय में छात्र और छात्राओं का अनुपात 3 : 7 है, अगर विद्यालय में 4000 विद्यार्थी हैं, तो छात्राओं की संख्या निकालों
(A) 1200
(B) 2800
(C) 2500
(D) 1500

Answer
2800
0.05 =? %
(A) 0.05%
(B) 25%
(C) 50%
(D) 5%

Answer
5%
वह छोटी-से-छोटी संख्या क्या होगी जिसको 10, 15, 18 तथा 20 से भाग देने पर प्रत्येक अवस्था में 7 शेष बचे?
(A) 190
(B) 187
(C) 175
(D) 180

Answer
187
दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक 8 है, निम्न में से कौन-सी संख्या इन संख्याओं का लघुतम समापवर्तक नहीं हो सकती?
(A) 48
(B) 24
(C) 56
(D) 60

Answer
60
यदि A का वेतन B के वेतन से 25% अधिक है, तो B का वेतन A के वेतन से कितना प्रतिशत कम है?
(A) 25%
(B) 30%
(C) 35%
(D 20%

Answer
20%
एक छात्र द्वारा 15 मिनट में 4 किमी/घण्टा की चाल से तय की गई दूरी ज्ञात कीजिए।
(A) 1.5 किमी
(B) 2 किमी
(C) 1 किमी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
1 किमी
जौलजीवी मेला नदियों के समागम केन्द्र पर आयोजित होता है।
(A) काली एवं भागीरथी
(B) अलकनन्दा एवं भागीरथी
(C) कालीं एवं गौरी
(D) काली एवं अलकनन्दा

Answer
कालीं एवं गौरी
ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किस साहित्यकार की वर्ष 2016 में मृत्यु हुई?
(A) महादेवी वर्मा
(B) महाश्वेता देवी
(C) निर्मल वर्मा
(D) विमल मित्र

Answer
महाश्वेता देवी
अस्कोट-अराकोट अभियान किसके द्वारा संचालित होता है?
(A) भारत सरकार
(B) यूनेस्को
(C) पहाड़ संस्थान
(D) कुमाऊँ मण्डल विकास निगम

Answer
पहाड़ संस्थान

Previous page 1 2 3Next page

Related Articles

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button