Uttarakhand Bandi Rakshak Model Paper in Hindi
Uttarakhand Bandi Rakshak Model Paper in Hindi
उत्तराखंड बंदी रक्षक मॉडल पेपर – UKSSSC Bandi Rakshak की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को इस परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है ताकि वह इस परीक्षा की तैयारी सबसे अच्छी कर सके तो जो उम्मीदवार Uttarakhand Bandi Rakshak की तैयारी कर रहा है उसके लिए हमारी इस पोस्ट में उत्तराखंड बंदी रक्षक परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जिन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें यह प्रशन पहले भी Uttarakhand Bandi Rakshak की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में पूछे जा सकते हैं.इसलिए नीचे आपको UKSSSC Bandi Rakshak Model Paper दिया गया है .
(B) वर्ण सन्धि
(C) अयादि सन्धि
(D) यण् सन्धि
(B) अ:धपतन
(C) आधिःपतन
(D) आधःपतन
(B) विभववाचक वाक्य
(C) निषेधवाचक वाक्य
(D) इच्छावाचक वाक्य
(B) विरोधाभास
(C) परिकर
(D) अन्योक्ति
(B) महर्षि
(C) कमल
(D) सूर्य
(B) दीर्घ सन्धि
(C) यजन सन्धि
(D) विसर्ग सन्धि
(B) व्यापार करने से हाथ काले हो जाते हैं।
(C) बुरे का साथ करने से कलंक लगता है।
(D) अच्छे का सत्संग करना चाहिए
(B) 14 सितम्बर
(C) 14 अक्टूबर
(D) 14 नवम्बर
(B) च, छ, ज, झ
(C) ट, ठ, ड, ढ
(D) ते थ, द, ध
(B) उच्चतम न्यायालय की भाषा
(C) पत्राचार की भाषा
(D) हिन्दी के विकास के लिए निर्देश
(B) बच्चे को रोटी पकाकर खिलाओं
(C) बच्चे को पकाकर रोटी खिलाओ
(D) पकाकर रोटी बच्चे को खिलाओ
(B) मार्ग से भटक जाना
(C) मुख्य कार्य को त्यागकर अन्य कार्य में लग जाना
(D) भक्ति करते हुए व्यापार करना
(B) श्लेष
(C) परिसंख्या
(D) उदाहरण
(B) मुंजर्गा, इन्द्रवजा, दोहक
(C) उपरोक्त दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) महादेवी वर्मा
(D) अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध
(B) । और –
(C) , और ।
(D) । और ?
(B) रेखाएँ बोल उठीं
(C) अतीत के चल-चित्र
(D) रेखाचित्र
(B) कबीरदास
(C) तुलसीदास
(D) केशव
(B) असाध्य
(C) भयानक
(D) घातक
(B) जिनका उच्चारण गाकर किया जाता है।
(C) जिनके उच्चारण में दीर्घ स्वर से भी अधिक समय लगता है।
(D) जिनका उच्चारण किया जाना सम्भव नहीं है।
(B) प्रकाश के विक्षेपण के कारण
(C) वायुमण्डलीय अपवर्तन के कारण
(D) टिण्डल प्रभाव के कारण
(B) 2011
(C) 1991
(D) 1981
(B) 3 सितम्बर, 2016
(C) 3 जुलाई, 2016
(D) 3 जून, 2016
(B) 23 सितम्बर
(C) 24 अक्टूबर
(D) 11 नवम्बर
(B) कान्हा अभयारण्य
(C) कॉर्बेट अभयारण्य
(D) रणथम्भौर अभयारण्य
(B) स्वयं भोजन बनाते हैं।
(C) भोजन का प्रयोग नहीं करते हैं।
(D) मृत वस्तुओं से भोजन लेते हैं।
(B) एनफ्लूएन्जा H1N1
(C) FLUN1
(D) FLUH1
(B) श्वसन
(C) उपापचय
(D) ये सभी
(B) कोई सम्बन्ध नहीं
(C) अमरूप
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) लॉयड जार्ज
(C) प्रवली
(D) मारगेट थैचर
Hgsgahsh
Gormat jop ki tayari karna cha rhi hu