Online Test

Uttarakhand Bandi Rakshak Model Paper in Hindi

Uttarakhand Bandi Rakshak Model Paper in Hindi

उत्तराखंड बंदी रक्षक मॉडल पेपर – UKSSSC Bandi Rakshak की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को इस परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है ताकि वह इस परीक्षा की तैयारी सबसे अच्छी कर सके तो जो उम्मीदवार Uttarakhand Bandi Rakshak की तैयारी कर रहा है उसके लिए हमारी इस पोस्ट में उत्तराखंड बंदी रक्षक परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जिन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें यह प्रशन पहले भी Uttarakhand Bandi Rakshak की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में पूछे जा सकते हैं.इसलिए नीचे आपको UKSSSC Bandi Rakshak Model Paper दिया गया है .

अ, आ, के बाद इ, ई, हो, तो दोनों मिलकर ‘ए’ बनाते हैं, इस परिवर्तन को कहते हैं।
(A) गुण सन्धि
(B) वर्ण सन्धि
(C) अयादि सन्धि
(D) यण् सन्धि

Answer
गुण सन्धि
शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए
(A) अधोपतन
(B) अ:धपतन
(C) आधिःपतन
(D) आधःपतन

Answer
अ:धपतन
“ईश्वर तुम्हें सफलता दे’ किस प्रकार का वाक्य है?
(A) प्रश्नवाचक वाक्य
(B) विभववाचक वाक्य
(C) निषेधवाचक वाक्य
(D) इच्छावाचक वाक्य

Answer
इच्छावाचक वाक्य
“कारण के अभाव में कार्य की उत्पत्ति का वर्णन’ किस अलंकार का लक्षण है?
(A) विभावना
(B) विरोधाभास
(C) परिकर
(D) अन्योक्ति

Answer
विभावना
“अरविन्द का पर्यायवाची शब्द है।
(A) सुन्दरता
(B) महर्षि
(C) कमल
(D) सूर्य

Answer
कमल
सत् + भावना = सद्भावना में कौन-सी सन्धि है?
(A) स्वर सन्धि
(B) दीर्घ सन्धि
(C) यजन सन्धि
(D) विसर्ग सन्धि

Answer
यजन सन्धि
‘कोयलों की दलाली में हाथ काले’ लोकोक्ति का अर्थ है।
(A) कोयले का व्यापार कठिन होता है।
(B) व्यापार करने से हाथ काले हो जाते हैं।
(C) बुरे का साथ करने से कलंक लगता है।
(D) अच्छे का सत्संग करना चाहिए

Answer
बुरे का साथ करने से कलंक लगता है।
‘हिन्दी दिवस’ किस दिन मनाया जाता है?
(A) 11 जून
(B) 14 सितम्बर
(C) 14 अक्टूबर
(D) 14 नवम्बर

Answer
14 सितम्बर
पृथ्वी (मूर्धन्य) ध्वनियाँ हैं।
(A) क, ख, ग, घ
(B) च, छ, ज, झ
(C) ट, ठ, ड, ढ
(D) ते थ, द, ध

Answer
ट, ठ, ड, ढ
संविधान के अनुच्छेद -351 में किस विषय का वर्णन है?
(A) संघ की राजभाषा
(B) उच्चतम न्यायालय की भाषा
(C) पत्राचार की भाषा
(D) हिन्दी के विकास के लिए निर्देश

Answer
संघ की राजभाषा
निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रूपे का चयन कीजिए।
(A) रोटी बच्चे को पकाकर खिलाओ
(B) बच्चे को रोटी पकाकर खिलाओं
(C) बच्चे को पकाकर रोटी खिलाओ
(D) पकाकर रोटी बच्चे को खिलाओ

Answer
बच्चे को रोटी पकाकर खिलाओं
“आए थे हरि भजन को ओटन लगे कपास’ का अर्थ है।
(A) भगवान की भक्ति प्रत्येक व्यक्ति नहीं कर सकता
(B) मार्ग से भटक जाना
(C) मुख्य कार्य को त्यागकर अन्य कार्य में लग जाना
(D) भक्ति करते हुए व्यापार करना

Answer
मुख्य कार्य को त्यागकर अन्य कार्य में लग जाना
“वे रहीम नर धन्य हैं, पर उपकारी अंग बांटन वाटें को लगे, ज्यों मेहन्दी को रंग (रहीम)’ -उपरोक्त दोहे में कौन-सा अलंकार है?
(A) यमक
(B) श्लेष
(C) परिसंख्या
(D) उदाहरण

Answer
उदाहरण
प्रमुख मात्रिक छन्द हैं।
(A) अहीर, चौपाई, बरवै
(B) मुंजर्गा, इन्द्रवजा, दोहक
(C) उपरोक्त दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
अहीर, चौपाई, बरवै
नीचे दी गई काव्य पंक्तियों के रचयिता हैं। राम तुम मानव हो ईश्वर नहीं हो क्या? विश्व में रमे हुए सब कहीं नहीं हो क्या ?
(A) मैथिलीशरण गुप्त
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) महादेवी वर्मा
(D) अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध

Answer
मैथिलीशरण गुप्त
तन मन धन से तुम्हारी रक्षा करना चाहता हूँ। वाक्य में विराम चिह्न लगेंगे
(A) । और :
(B) । और –
(C) , और ।
(D) । और ?

Answer
, और ।
निम्नलिखित में से महादेवी वर्मा द्वारा लिखित रेखाचित्र कौन-सा है?
(A) रेखाएँ और चित्र
(B) रेखाएँ बोल उठीं
(C) अतीत के चल-चित्र
(D) रेखाचित्र

Answer
अतीत के चल-चित्र
आन्तरिक तथा बाह्य स्रोतों से यह ज्ञात हुआ कि सम्वत् 1535 की वैशाख शुक्ल पंचमी को सीही नामक ग्राम में एक बालक का जन्म हुआ, वह बालक था।
(A) सूरदास
(B) कबीरदास
(C) तुलसीदास
(D) केशव

Answer
सूरदास
जिस बीमारी का ठीक होना सम्भव न हो वाक्य के लिए सही शब्द चुनिए
(A) विकट
(B) असाध्य
(C) भयानक
(D) घातक

Answer
असाध्य
प्लुत स्वर कहते हैं।
(A) जिनका उच्चारण नासिक से किया जाता है।
(B) जिनका उच्चारण गाकर किया जाता है।
(C) जिनके उच्चारण में दीर्घ स्वर से भी अधिक समय लगता है।
(D) जिनका उच्चारण किया जाना सम्भव नहीं है।

Answer
जिनके उच्चारण में दीर्घ स्वर से भी अधिक समय लगता है।
तारे क्यों टिमटिमाते हैं?
(A) प्रकाश के प्रकीर्णन की वजह से
(B) प्रकाश के विक्षेपण के कारण
(C) वायुमण्डलीय अपवर्तन के कारण
(D) टिण्डल प्रभाव के कारण

Answer
प्रकाश के प्रकीर्णन की वजह से
स्वतन्त्र भारत की प्रथम सामाजिक, आर्थिक तथा जातीय जनगणना कब कराई गई?
(A) 2001
(B) 2011
(C) 1991
(D) 1981

Answer
2011
भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जी एस टी) विधेयक कब पास हुआ?
(A) 3 अगस्त, 2016
(B) 3 सितम्बर, 2016
(C) 3 जुलाई, 2016
(D) 3 जून, 2016

Answer
3 अगस्त, 2016
जनसंख्या दिवस हैं।
(A) 11 जुलाई
(B) 23 सितम्बर
(C) 24 अक्टूबर
(D) 11 नवम्बर

Answer
11 जुलाई
निम्न में कौन-सा भारत का प्रथम राष्ट्रीय अभयारण्य है?
(A) दुधवा अभयारण्य
(B) कान्हा अभयारण्य
(C) कॉर्बेट अभयारण्य
(D) रणथम्भौर अभयारण्य

Answer
कॉर्बेट अभयारण्य
पौधे स्वपोषी होते हैं, क्योंकि वे
(A) दूसरों से भोजन लेते हैं।
(B) स्वयं भोजन बनाते हैं।
(C) भोजन का प्रयोग नहीं करते हैं।
(D) मृत वस्तुओं से भोजन लेते हैं।

Answer
स्वयं भोजन बनाते हैं।
स्वाइन फ्लू को जाना जाता है।
(A) एन्फ्लूएन्जा H1N1
(B) एनफ्लूएन्जा H1N1
(C) FLUN1
(D) FLUH1

Answer
एन्फ्लूएन्जा H1N1
जीवन कहलाता है, जब किसी में निम्न गुण हो
(A) वृद्धि
(B) श्वसन
(C) उपापचय
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
सभी वृत्त होते हैं।
(A) सर्वांगसम
(B) कोई सम्बन्ध नहीं
(C) अमरूप
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
अमरूप
भारत की आजादी के समय इंग्लैण्ड का प्रधानमन्त्री कौन था?
(A) चर्चिल
(B) लॉयड जार्ज
(C) प्रवली
(D) मारगेट थैचर

Answer
प्रवली

1 2 3Next page

Related Articles

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button