Online Test

Uptet Solved Paper With Question Answer In Hindi

‘Language Is One Of The Most Important And Characteristics Forms Of Human Behaviour’. It Is The Statement Of
• Maclver And Page
• Gleason
• Mahatma Gandhi
• Dr. RK Agarwal
Answer
Gleason
General Aim Of Prose Teaching Is To Help The Students To Develop
• Interest In Reading
• Critical Thinking
• Comprehension Ability
• All Of The Above
Answer
All of the above
Choose The Correct Option. The Passengers Alighted ….. The Bus.
• For
• To
• From
• At
Answer
from
‘Quarried’ Means
• Extract
• Measure Of Capacity
• Used In Glass Windows
• Floor Tile
Answer
extract
Language Learning Starts From
• Listening
• Speaking
• Reading
• Writing
Answer
listening
Choose The Synonym For The Following Word. Consequence
• Proof
• Conclusion
• End
• Result
Answer
Result
प्रथम पाँच धन रूढ़ (अभाज्य) संख्याओं का योग है।
• 20
• 39
• 28
• 18
Answer
28
1715.271 में 7 के स्थानीय मानों का अन्तर है।
• 0
• 700
• 700.07
• 699.93
Answer
699.93
किन्हीं दो परिमेय संख्याओं के बीच
• कोई परिमेय संख्या नहीं होती है।
• केवल एक परिमेय संख्या होती है।
• अनन्त परिमेय संख्याएँ होती हैं।
• केवल एक परिमेय संख्या और कोई अपरिमेय संख्या नहीं होती है।
Answer
अनन्त परिमेय संख्याएँ होती हैं।
यदि झील की लम्बाई और चौड़ाई क्रमशः 40 मी तथा 10 मी हो तथा इसमें 1200 घन मी पानी है, तो झील की गहराई है।
• 4 मी
• 3.5 मी
• 3 मी
• 4.5 मी
Answer
3 मी
A की मासिक आय B की आय से 20% अधिक है। B की आय C की आय का 30% है। यदि इन तीनों की सम्मिलित प्रतिमाह आय ₹ 74700 है, तो C की आय है।
• ₹ 50000
• ₹ 45000
• ₹ 25000
• ₹ 35000
Answer
₹ 45000
यदि एक वृत्त की परिधि 44 सेमी है, तो उसका क्षेत्रफल होगा
• 49 सेमी
• 98 सेमी
• 154 सेमी
• 151 सेमी
Answer
154 सेमी
10 मी/से को किमी/घण्टे में बदलें।
• 30
• 25
• 20
• 36
Answer
36
दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक 35 और उनका लघुत्तम समापवर्त्य 525 है। यदि उनमें एक संख्या 175 है, तो दूसरी संख्या है।
• 75
• 85
• 95
• 105
Answer
105
यदि कोई राशि 5% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से 6 वर्षों में ₹ 2600 हो जाती है, तो राशि है।
• ₹ 1800
• ₹ 1500
• ₹ 2000
• ₹ 2200
Answer
₹ 2000
दो असहभाज्य संख्याओं का महत्तम समापवर्तक होगा
• 0
• 1
• 2
• 3
Answer
1
दो अंकों वाली संख्या के दोनों अंकों का योग 7 है। यदि संख्या में 27 जोड़ दिया जाए, तो अंकों का क्रम उलट जाता है। वह संख्या है।
• 25
• 52
• 34
• 43
Answer
25
एक एलीवेटर किसी खदान में 6 मी/मिनट की गति से उतरता है। यदि एलीवेटर जमीन के स्तर से 10 मी ऊँचाई से उतरता है, तो 350 मी उतरने में लगा समय है ।
• 45 मिनट
• 1 घण्टा 30 मिनट
• 1 घण्टा
• 1 घण्टा 15 मिनट 7
Answer
1 घण्टा
यदि संख्या 62532915a, 6 से पूर्णतः विभाज्य है, तो ‘A’ के स्थान पर सबसे बड़ा अंक होगा।
• 5
• 6
• 8
• 9
Answer
6
यदि 65 और 117 का म.स. 65m-117 के रूप में दर्शाने योग्य हो, तो M का मान है।
• 4
• 2
• 1
• 3
Answer
2
भिन्नों का योग पढ़ाते समय शिक्षक को नीचे दी हुई एक त्रुटि ज्ञात हुई +1=2 इस स्थिति में शिक्षक को उपचारात्मक कार्य के रूप में क्या करना चाहिए?
• लघुत्तम समापवर्त्य (ल.स.) की अवधारणा को समझने में बच्चों की सहायता करें
• बच्चों से कहें कि वे अधिक-से-अधिक अभ्यास करें।
• इसमें अधिक हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए क्योंकि बच्चे जैसे बड़े होंगे समझ जाएँगे।
• प्रत्येक भिन्न के परिमाण को समझने में बच्चों की सहायता करें
Answer
लघुत्तम समापवर्त्य (ल.स.) की अवधारणा को समझने में बच्चों की सहायता करें
एक ‘अच्छा’ गणितज्ञ होने के लिए जरूरी होता है।
• सवालों के उत्तर देने की तकनीक में निपुणता
• अधिकतर सूत्रों को याद करना
• बहुत जल्दी सवालों को हल करना
• सभी अवधारणाओं को समझना, लागू करना और उनमें सम्बन्ध बनाना।
Answer
सभी अवधारणाओं को समझना, लागू करना और उनमें सम्बन्ध बनाना।
क्षेत्रफल की अवधारणा से परिचित कराने के लिए शिक्षक ”” से शुरुआत कर सकता है।
• भिन्न आकारों की आकृतियों का क्षेत्रफल ज्ञात करने के लिए सूत्रों को स्पष्ट करना ।
• हथेली, पत्ते, नोटबुक आदि से विभिन्न वस्तुओं की सहायता से किसी आकृति के क्षेत्रफल की तुलना करना
• आयत की लम्बाई और चौड़ाई का पता लगाना और आयत के क्षेत्रफल के सूत्र का प्रयोग करते हुए क्षेत्रफल ज्ञात करना
• इकाई वर्ग गणन की सहायता से आकृतियों का क्षेत्रफल ज्ञात करना
Answer
हथेली, पत्ते, नोटबुक आदि से विभिन्न वस्तुओं की सहायता से किसी आकृति के क्षेत्रफल की तुलना करना
EF एक वृत्त की जीवा है जिसकी लम्बाई 10 सेमी है। यदि वृत्त की त्रिज्या 13 सेमी हो, तो केन्द्र से जीवा पर डाले गए लम्ब की लम्बाई है।
• 12 सेमी
• 8 सेमी
• 7 सेमी
• 5 सेमी
Answer
12 सेमी
जब राजन के सामने वार्तिक समस्याएँ आती हैं, तो वह प्रायः पूछता है “मैं जमा करू या घटा?” “मैं गुणा करू या भाग?” इस तरह के प्रश्न बताते हैं कि ।
• राजन जोड़ और गुणा नहीं कर सकता
• राजन कक्षा में बाधा डालने के लिए अवसर खोजता है।
• राजन को भाषा समझने में कठिनाई होती है।
• राजन संख्या संक्रियाओं को नहीं समझता
Answer
राजन संख्या संक्रियाओं को नहीं समझता
वायुमण्डल की सबसे निचली परत का क्या नाम है?
• समतापमण्डल
• ओजोनमण्डल
• आयनमण्डल
• क्षोभमण्डल
Answer
क्षोभमण्डल
पृथ्वी के वातावरण की किस सतह में ओजोन परत पाई जाती है?
• ट्रोपोस्फीयर
• स्ट्रेटोस्फीयर
• मीसोस्फीयर
• आयनोस्फीयर
Answer
स्ट्रेटोस्फीयर
पर्यावरणीय अध्ययन में शैक्षणिक भ्रमण का मूल उद्देश्य है।
• बच्चों की ऊर्जा को विकसित करना
• छात्रों के लिए प्रत्यक्ष अनुभव
• समाजीकरण को बढ़ावा देना
• टीम भावना बढ़ाना
Answer
छात्रों के लिए प्रत्यक्ष अनुभव

Previous page 1 2 3 4 5Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button