Samanya Gyan

UPTET Model Paper In Hindi

सीखने से सम्बद्ध प्रतिक्रिया सिद्धान्त में पावलॉव ने प्रयोग किया?
• बिल्ली पर
• कुत्ते पर
• बन्दर पर
• चूहे पर

Answer
कुत्ते पर
मानसिक आयु का प्रत्यय दिया था?
• बिने-साइमन ने
• स्टर्न ने .
• टर्मन ने
• सिरिल बर्ट ने

Answer
बिने-साइमन ने
संवेग का कौन-सा सिद्धान्त इस विचार को मानता है कि संवेगात्मक अनुभव संवेगात्मक व्यवहार पर आधारित है?
• जेम्स-लैंग सिद्धान्त
• हाइपोथैलेमिक सिद्धान्त
• सक्रियता सिद्धान्त
• अभिप्रेरण सिद्धान्त

Answer
जेम्स-लैंग सिद्धान्त
‘छत से ईंट गिरी’ वाक्य में कौन-सा कारक है?
• अपादान
• सम्बन्ध
• अधिकरण
• सम्प्रदान

Answer
अपादान
आदिकाल की रचना है?
• अखरावट
• छत्रसाल दशक
• दीपशिखा
• खुमान रासो

Answer
खुमान रासो
‘अभ्यागत’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
• अ
• अभ्य
• अभि
• अभ्या

Answer
अभि
“काहे री नलिनी तू कुम्हलानी तेरे ही नालि सरोवर पानी पंक्ति के रचनाकार कौन हैं?
• जायसी
• रैदास
• कबीर
• दादू

Answer
कबीर
‘रमणीय’ में कौन-सा प्रत्यय है?
• अनीय
• ईय
• रम
• णीय

Answer
अनीय
“श्री गुरु चरन सरोज रज, निज मनु मुकुर सुधार ।बरनौ रघुबर विमल जसु, जो दायक फल चार ।।” में छन्द है।
• दोहा
• सोरठा
• रोला
• बरवै

Answer
दोहा
‘अर्द्ध-स्वर’ हैं?
• य, व
• इ, उ
• ऋ, लु
• ऋ, ष

Answer
य, व
चराचरम् (जगत्) में कौन-सा समास है?
• तत्पुरुष
• द्वन्द्व
• बहुव्रीहि
• कर्मधारय

Answer
कर्मधारय
राष्ट्रवादी कवि रामधारीसिंह ‘दिनकर’ को ‘उर्वशी’ के लिए ज्ञानपीठ-पुरस्कार’ किस वर्ष प्रदान किया गया?
• 1971 में
• 1972 में
• 1973 में
• 1974 में

Answer
1972 में
‘चोर की दाढ़ी में तिनका मुहावरे का सही अर्थ है?
• अपराधी का अपनी दाढ़ी खुजलाना
• अपराधी का शंकाग्रस्त रहना
• अपराधी की पहचान हो जाना
• अपराधी का अपनी पहचान छिपाना

Answer
अपराधी का शंकाग्रस्त रहना
“बोरौं सबै रघुवंश कुठार की धार में बारन बजि सरत्यहिं।बान की वायु उड़ाव कै लच्छन लच्छ करौं अरिहा समरत्थहिं।।” इन काव्य पंक्तियों में कौन-सा रस है?
• रौद्र रस
• भंयानक रस
• वीभत्स रस
• वीर रस

Answer
रौद्र रस
‘कर्पट’ का तद्भव रूप है?
• कपट
• कारपेट
• कपूर
• कपड़ा

Answer
कपड़ा
‘मुकुन्द’ किसका पर्याय है?
• विष्णु
• शिवः
• सूर्य
• कामदेव

Answer
विष्णु
शहद’ शब्द है?
• तत्सम
• तद्भव
• देशज
• आगत

Answer
आगत
निम्नलिखित में वर्तनी की दृष्टि से कौन-सा शब्द-युग्म शुद्ध है?
• बरात, बसन्त
• बारात, बसन्त
• बरात, वसन्त
• बारात, वसन्त

Answer
बरात, वसन्त
आचार्य रामचन्द्र शुक्ल का निबन्ध संग्रह है?
• माटी का फूल
• चिन्तामणि
• क्षण बोले कण मुस्काए
• आलोक पर्व

Answer
चिन्तामणि
‘वनिता’ का प्रयोग किस अर्थ में होता है?
• जंगल
• स्त्री
• पुस्तक
• व्यवसायी

Answer
स्त्री
वाक्य शुद्ध है?
• मोहन और गीता गा रही है
• गीता और मोहन गा रहा है
• मोहन और गीता गा रहे हैं
• मोहन और गीता गा रही हैं

Answer
मोहन और गीता गा रहे हैं
‘बालक की प्रारम्भिक शिक्षा उसकी मातृभाषा में दी जाए’ यह मानना है?
• मॉण्टेसरी का
• महात्मा गाँधी का
• फ्रॉबेल का
• क्लिपैट्रिक का

Answer
महात्मा गाँधी का
‘बुद्धिहीन’ शब्द व्याकरण की दृष्टि से किस संवर्ग में है?
• संज्ञा
• सर्वनाम
• विशेषण
• क्रिया

Answer
विशेषण
हिन्दी गद्य-शिक्षण की पाठ-योजना में उद्देश्य कथन आता है?
• पूर्वज्ञान के पश्चात्
• प्रस्तावना प्रश्न के पश्चात्
• आदर्श वाचन के पश्चात्
• मौन वाचन के पूर्व

Answer
प्रस्तावना प्रश्न के पश्चात्
एक बार कही बात को दोहराते रहना’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है?
• आगार
• प्राक्कथन
• पिष्टपेषण
• प्रस्तावना

Answer
पिष्टपेषण
‘आनन्द कादम्बिनी’ पत्रिका का प्रकाशन कहाँ से होता है?
• बनारस
• मिर्जापुर
• इलाहाबाद
• लखनऊ

Answer
मिर्जापुर
‘निरामिष’ किसे कहते हैं?
• मांस रहित भोजन
• मोक्ष का इच्छुक
• रात्रि में विचरण करने वाला
• मृत्यु का इच्छुक

Answer
मांस रहित भोजन

Previous page 1 2 3 4 5Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button