UPSSSC VDO Online Exam Test In Hindi
UPSSSC VDO Online Exam Test In Hindi
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission )द्वारा हर साल vdo की भर्ती निकाली जाती है जिसके लिए हजारों उम्मीदवार अपना आवेदन देते हैं और इसकी परीक्षा भी देते हैं लेकिन सभी उम्मीदवार इसकी परीक्षा को पास नहीं कर पाते क्योंकि इस परीक्षा में बहुत ज्यादा संख्या में उम्मीदवार परीक्षा देते हैं और पदों की संख्या काफी कम होती है इसीलिए जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसे यूपी एसएससी VGO की तैयारी काफी अच्छे से करनी चाहिए. ताकि वह इस परीक्षा को आसानी से पास कर सके जो उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में ऑनलाइन मॉक टेस्ट दिया गया है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी बेहतर कर सकते हैं.
• श्रृंगार
• मुशकिल
• मात्रभूमि
• करण
• सम्प्रदान
• अधिकरण
• क
• इक
• शिक
• रामदास
• वल्लभाचार्य
• विट्ठलनाथ
• घर – सवारी
• गुफा – बड़ी गुफा
• देवालय – अश्वशाला
• गोलाकार घेरा
• मृग छाल
• आवरण
• एक संचारी भाव
• एक काव्य गुण
• एक अलंकार
• धवल
• पंकिल
• पामर
• अपेक्षा, उपेक्षा
• उपेक्षा, अपेक्षा
• उपेक्षा, उपेक्षा
• उसके जाने के बाद वर्षा होने लगी
• वह घर से निकला और वर्षा होने लगी
• ज्यों ही वह घर से निकला, वर्षा होने लगी
• स्त्री
• मनुष्य
• भीड़
• अनिल
• अनल
• कृशानु
• अतिशयोक्ति
• विशेषोक्ति
• उपमा
• खड़ी बोली
• कन्नौजी
• सधुक्कड़ी
• अल्पविराम
• उद्धरण चिन्ह
• पूर्ण विराम
• ईशान
• वायव्य
• नैऋत्य
• भागीरथी
• कालिन्दी
• सुरसरिता
• वधू + ऊर्मि
• वधु + उर्मि
• वधु + ऊर्मि
• कृष्ण, कामायनी, मिठास
• लखनऊ, आम, बुढ़ापा
• ममता, वकील, पुस्तक
• अपना अस्तित्व
• लहलहाती फ़सलें
• विचारों की गंभीरता
• विषाद
• उल्लास
• आनन्द
• मूर्ख होना
• मात देना
• सीमित ज्ञान या सीमित अनुभव होना
• आजीवन
• घुड़सवार
• पीताम्बर
• यति
• तुक
• गण
• शर्मनाक कार्य
• कभी समाप्त न होना
• सुन्दर स्त्री
• शुक्र ग्रह
• बुध ग्रह
• बृहस्पति ग्रह
• 47261
• 12968
• 69981
• संविधान संशोधन प्रक्रिया से
• आपातकालीन उपबन्ध से
• निर्वाचन आयोग के गठन से
• देवरिया
• गोरखपुर
• जौनपुर
• 10 वर्ष और 6 वर्ष
• 8 वर्ष और 4 वर्ष
• 12 वर्ष और 8 वर्ष
• अभिलाश म्हात्रे
• बबिता कुमारी
• सतीश शिवलिंगम
• स्वर्ण सिंह समिति की
• आयंगर समिति की
• ठक्कर आयोग की
• शाहजहाँ नाम – मुहम्मद ताहिर
• हुमायूँ नामा – हुमायूँ
• तुजुक-ए-जहाँगीरी – जहाँगीर
• 9
• 11
• 15
• 580
• 560
• 540