Online Test

UPSSSC PET Question Paper in Hindi

2017-18 में विश्व में फल उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

Answer
दूसरा
ग्रीनलैंड कहाँ स्थित है?
(A) दक्षिण प्रशांत
(B) हिंद महासागर
(C) कैरेबियन सागर
(D) उत्तरी अटलांटिक

Answer
उत्तरी अटलांटिक
भगोड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक 2018, जिसका उद्देश्य देश में भागने वाले आर्थिक अपराधियों द्वारा, आपराधिक अभियोजन पक्ष से बचने के अभ्यास को रोकना है, राष्ट्रपति द्वारा………… को लागू किए गए अध्यादेश को प्रतिस्थापित करेगा।
(A) फरवरी 2016
(B) अप्रैल 2018
(C) जून 2018
(D) दिसंबर 2017

Answer
अप्रैल 2018
……….ने घोषणा की है कि उसने कैंसर विरोधी दवाओं सहित भारतीय दवाओं पर टैरिफ (आयात शुल्क) को कम करने पर भारत के साथ समझौता किया है।
(A) जापान
(B) दक्षिण कोरिया
(C) फ्रांस
(D) चीन

Answer
चीन
पृथ्वी ओवरशूट दिवस 2018 कब था?
(A) 15 मई
(B) 1 अगस्त
(C) 21 जुलाई
(D) 1 जून

Answer
1 अगस्त
12 वीं शताब्दी के आरंभ में दिल्ली पर किसका शासन था?
(A) तोमर वंश
(B) खिलजी वंश
(C) सैयद वंश
(D) तुगलक वंश

Answer
तोमर वंश
भारत सरकार का लक्ष्य 2018-19 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सकल फसल क्षेत्र का……………..प्रतिशत संरक्षित करना है।
(A) पचास
(B) साठ
(C) सत्तर
(D) अस्सी

Answer
साठ
निम्नलिखित में से कौन-सा उच्चतम पर्वत शिखर गैर एशियाई है?
(A) किलिमंजारो पर्वत
(B) एन्ब्रुस पर्वत
(C) मैकिनली पर्वत
(D) अकोंकागुआ पर्वत

Answer
अकोंकागुआ पर्वत
भ्रष्टाचार निरोधक (संशोधन) विधेयक, 2018 भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम (पीसीए)………..के विभिन्न प्रावधानों में संशोधन करता है।
(A) 1971
(B) 1988
(C) 1994
(D) 2003

Answer
1988
ग्लोबल फुटप्रिंट नेटवर्क की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A) 1991
(B) 1971
(C) 2003
(D) 2010

Answer
2003
जुलाई 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रवांडा के राष्ट्रपति पाउल कागमे के बीच प्रतिनिधित्व स्तरीय वार्ता के बाद कितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए थे?
(A) 4
(B) 8
(C) 12
(D) 16

Answer
8
निम्नलिखित में से कौन-सा कम्प्यूटर का डेटाबेस सॉफ्टवेयर नहीं है?
(A) एमएस एक्सेस
(B) फॉक्सप्रो
(C) ऑराकल
(D) एमएस वर्ड

Answer
एमएस वर्ड
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में भारत सरकार द्वारा कितनी राशि का निवेश किया गया है?
(A) ₹ 20000 करोड़
(B) ₹30000 करोड़
(C) ₹40000 करोड़
(D) ₹50000 करोड़

Answer
₹50000 करोड़
निम्नलिखित में से………….को छोड़ कर सभी खरीफ फसलें हैं।
(A) मक्का
(B) रागी
(C) बाजरा
(D) गेहूँ

Answer
गेहूँ
संसद ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ ……….सहायक बैंकों को मर्ज करने के लिए स्टेट बैंक (निरस्त और संशोधन) विधेयक 2017 पारित किया है।
(A) 4
(B) 6
(C) 2
(D) 8

Answer
6
रवांडा सरकार के गिरिका कार्यक्रम के हिस्से के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रवेरू गाँव के ग्रामीणों को कितनी गायों का उपहार दिया?
(A) 50
(B) 150
(C) 200
(D) 300

Answer
200
निम्नलिखित में से कौन ओपोन सोर्स सॉफ्टवेयर नहीं है?
(A) लाइनेक्स
(B) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
(C) मोजिला फायरफॉक्स
(D) एंड्रायड

Answer
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
निम्नलिखित में कौन-सा दुनिया में सबसे ज्यादा ऊँचाई वाला झरना है?
(A) मुटराजी
(B) मोंगे
(C) टुगेला
(D) एंजिल

Answer
एंजिल
मुहम्मद गोरी किस वर्ष पृथ्वीराज तृतीय से पराजित हुआ था?
(A) 1471
(B) 1191
(C) 1391
(D) 1061

Answer
1191
अडमान और निकोबार तथा लक्ष्यद्वीप समेत भारत की कुल तटीय रेखा की लम्बाई लगभग…………..है।
(A) 6,500 किमी
(B) 4,200 किमी
(C) 7,500 किमी
(D) 9,200 किमी

Answer
7,500 किमी
भारत पर तैमूर ने किस वर्ष आक्रमण किया था?
(A) 1294
(B) 1417
(C) 1213
(D) 1398

Answer
1398
निम्न में से किसे हिंद महासागर के सबसे गहरे बिंदु के रूप में जाना जाता है?
(A) मेरियाना ट्रेंच
(B) सुंडा ट्रेंच
(C) प्यूर्टो रिको ट्रेंच
(D) साउथ सैंडविच ट्रेंच

Answer
सुंडा ट्रेंच
बौद्धों के लिए उत्तर प्रदेश में स्थित सारनाथ क्यों महत्वपूर्ण है?
(A) भगवान बुद्ध ने सारनाथ में ज्ञान प्राप्त किया था
(B) भगवान बुद्ध का जन्म सारनाथ में हुआ था
(C) भगवान बुद्ध का सारनाथ में महापरिनिर्वाण (देहात) हुआ था
(D) ज्ञान प्राप्त करने के बाद, भगवान बुद्ध ने सारनाथ में अपना पहला उपदेश दिया था

Answer
ज्ञान प्राप्त करने के बाद, भगवान बुद्ध ने सारनाथ में अपना पहला उपदेश दिया था
अवध के निम्नलिखित में से किस नवाब ने लखनऊ में बड़ा इमामबाड़ा बनवाया?
(A) असफ-उद-दौला
(B) आसिफ जाह मिर्जा
(C) शूजा-उद-दौला
(D) यामिन-उद-दौला

Answer
असफ-उद-दौला
प्रसिद्ध संगीतकार उस्ताद बिस्मिल्लाह खान किस संगीत वाद्य यंत्र से संबंधित थे?
(A) तबला
(B) बांसुरी
(C) सितार
(D) शहनाई

Answer
शहनाई
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की?
(A) सैयद अहमद खान
(B) मोहम्मद अली जौहर
(C) मुहम्मद इकबाल
(D) सैयद अमीर अली

Answer
सैयद अहमद खान
प्रागौतिहासिक काल की चित्रकारी वाली प्रसिद्ध पंचमुखी गुफाएँ निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित हैं?
(A) मिर्जापुर
(B) वाराणसी
(C) सोनभद्र
(D) चंदौली

Answer
सोनभद्र
निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान काँच की चूड़ियों और काँच से बनी वस्तुओं के उत्पादन के लिए जाना जाता है?
(A) फर्रुखाबाद
(B) फिरोजाबाद
(C) फतेहपुर
(D) फैजाबाद

Answer
फिरोजाबाद
2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश की कितनी प्रतिशत आबादी ग्रामीण श्रेत्रों में रहती है?
(A) 62.73%
(B) 67.73%
(C) 72.73%
(D) 77.73%

Answer
77.73%
निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य उत्तर प्रदेश से संबंधित नहीं है?
(A) चरकुला
(B) कठपुतली नाच
(C) मयूर नृत्य
(D) रास लीला

Answer
कठपुतली नाच

 

गोस्वामी तुलसीदास द्वारा लिखे गए रामचरितमानस का सबसे लंबा कांड (अध्याय) कौन-सा है?
(A) बालकांड
(B) अयोध्याकांड
(C) उत्तरकांड
(D) लंकाकांड

Answer
बालकांड
‘बीजक’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) रविदास
(B) सूरदास
(C) कबीर दास
(D) विद्यापति

Answer
कबीर दास
हिन्दी नाटक ‘अंधेर नगरी’ के रचयिता कौन है?
(A) मुंशी प्रेमचंद्र
(B) भारतेंदु हरिश्चंद्र
(C) मुद्राराक्षस
(D) धर्मवीर भारती

Answer
भारतेंदु हरिश्चंद्र
कवयित्री महादेवी वर्मा का जन्म किस शहर में हुआ था?
(A) आजमगढ़
(B) चित्रकूट
(C) कन्नौज
(D) फर्रुखाबाद

Answer
फर्रुखाबाद
वायरस एक ऐसा प्रोग्राम है जिसे कंप्यूटर के सामान्य कामकाज में हस्तक्षेप करने के लिए बनाया गया है। इनमें से कौन-सा वायरस का एक प्रकार नहीं है?
(A) बूट सेक्टर वायरस
(B) सिस्टम वायरस
(C) फाइल वायरस
(D) डिस्क वायरस

Answer
डिस्क वायरस
इनमें से कौन-सा विकल्प सही ढंग से मेल नहीं खाता है।
(A) 1333-इब्न बतूता भारत पहुँचा
(B) 1506-गुरु नानक का जन्म
(C) 1290-मार्को पोला ने भारत का दौरा किया।
(D) 1498-वास्को डी गामा कालीकट में आए

Answer
1506-गुरु नानक का जन्म
इनमें से किस महाद्वीप में सवाना घास के मैदान नहीं है।
(A) अफ्रीका
(B) यूरोप
(C) अमेरिका
(D) ऑस्ट्रेलिया

Answer
यूरोप
इनमें से किस भारतीय राज्य में 100 मिलियन से अधिक आबादी नहीं है।
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) बिहार
(D) पश्चिम बंगाल

Answer
पश्चिम बंगाल
विटामिन ‘डी’ की कमियों की बढ़ती घटनाओं खासकर युवा लोगों में, का समाधान करने के लिए खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने एनसीईआरटी एनडीएमसी और उत्तरी एमसीडी स्कूलों के सहयोग से एक अनूठी पहल शुरू की है। इस पहल को क्या कहा जाता है?
(A) उन्नत भारत अभियान
(B) स्वयं
(C) संबल
(D) परियोजना धूप सामान्य बुद्धि परीक्षण

Answer
परियोजना धूप सामान्य बुद्धि परीक्षण
नीचे दी गई आकृति में त्रिभुज शाकाहारी उत्पादों को दर्शाता है, आयत चॉकलेट को दर्शाता है और वृत्त भारत में उत्पादित उत्पाद को दर्शाता है। भारत द्वारा निर्मित साल्व्ड पपर-2-12-2018 ( प्रथम पाला) शाकाहारी चॉकलेट का प्रतिनिधित्व करने वाले अक्षर का चयन करें।
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D

Answer
A
नीचे दिया गया वेन आरेख एक स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों और उनके द्वारा खेले जाने वाले खेलों की संख्या दिखाता है। त्रिभुज बिलियर्ड्स खिलाड़ियों को दर्शाता है आयत स्क्वैश खिलाड़ियों को दर्शाता है और वृत्त गोल्फ खिलाड़ियों को दर्शाता है। सभी खिलाड़ियों की कुल संख्या क्या है?
(A) 51
(B) 55
(C) 59
(D) 37

Answer
55
दिए गए चित्र में त्रिभुजों की कुल संख्या कितनी है?
(A) 7
(B) 9
(C) 13
(D) 15

Answer
13
शशिकला लंबी दौड़ के लिए अपने घर से निकलती है। वह अपने घर से शुरु करती है और उत्तर दिशा में 4 किमी. दौड़ती है। फिर, वह दाईं ओर मुड़ती है और 3 किमी दौड़ती है, फिर वह बाएं मुड़ती है और 3 किमी दौड़ती है। अंत में, वह दाईं ओर मुड़ती है, 3 किमी दौड़ती है और स्टेडियम में रुकती है। शशिकला के घर के संबंध में स्टेडियम किस दिशा में स्थित है?
(A) उत्तर-पश्चिम
(B) दक्षिण-पूर्व
(C) उत्तर-पूर्व
(D) दक्षिण-पश्चिम

Answer
उत्तर-पूर्व
शशिकला लंबी दौड़ के लिए अपने घर से निकलती है। वह अपने घर से शुरु करती है और उत्तर दिशा में 4 किमी दौड़ती है। फिर, वह दाईं और मुड़ती है और 3 किमी दौड़ती है। फिर, वह बाएँ मुड़ती है और 4 किमी की दूरी तय करने के लिए दौड़ती है। अंत में, वह दाईं ओर मुड़ती है, 3 किमी दौड़ती है और स्टेडियम में रुकती है। स्टेडियम और शशिकला के घर के बीच सबसे कम दूरी क्या है?
(A) 7 किमी
(B) 10 किमी
(C) 12 किमी
(D) 11.5 किमी

Answer
10 किमी
एक पासे की दो स्थितियाँ नीचे दिखाई गई हैं। कौन-सी संख्या 5 के विपरीत दिशा में दिखाई देगी?
(A) 2
(B) 3
(C) 6
(D) 4

Answer
4
उस विकल्प का चयन करे जो रिक्त स्थान को सही ढंग से भरेगा और दी गई श्रृंखला को पूरा करेगा।
(A) n, q, V, W
(B) m, p, V, W
(C) n, I, u,x
(D) m, I, v, n

Answer
n, I, u,x
किसी कूटभाषा में ANNOUNCE को BMONVMDD के रूप में लिखा जाता है। उसी भाषा में SURPRISE को कैसे लिखा जाएगा?
(A) TVSRSJTF
(B) TTSOSHTD
(C) RTQOQHRD
(D) STQOSJRD

Answer
TTSOSHTD
.
दिए गए शब्द के अक्षरों का उपयोग करके कौन- सा शब्द नहीं बनाया जा सकता है। शब्द में प्रत्येक अक्षर जितनी बार प्रयोग हुआ है उतनी ही बार नए शब्द में प्रयोग होगा?
(A) NARRATE
(B) ERRATA
(C) FATHER
(D) RENTAL

Answer
FATHER
नीचे दिए गए व्यंजक का नाम क्या होगा यदि चिह्न ”को ” के साथ बदला जाता है और LHS में संख्या ‘5’ को संख्या ‘4’ के साथ बदला जाता है? (120-4)+ 5 = ?
(A) 20
(B) 28
(C) 6
(D) 23.2

Answer
20

निर्देश : नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें। एक हाउसिंग सोसायटी में, 200 परिवार हैं। इन परिवारों में से 70 के पास एक कार है लेकिन कोई बाइक नहीं है, 50 परिवारों के पास एक बाइक और एक कार है; और 65 परिवारों के पास केवल एक बाइक है। शेष परिवारों के पास न तो एक कार है न ही बाइक है।

हाउसिंग सोसायटी में कुल कितनी बाइक है?
(A) 50
(C) 65
(B) 115
(D) 125

Answer
115
उन परिवारों के बीच का अनुपात क्या है जिनके पास केवल एक वाहन है और जिनके पास कोई वाहन नहीं है?
(A) 9:2
(B) 11: 2
(C) 9:1
(D) 12 : 1

Answer
9:1
सोसायटी में कितनी कारें अधिक हैं?
(A) दोनों बराबर संख्या में हैं
(B) 20
(C) 15
(D) 5

Answer
5
कितने परिवारों के पास कम से कम एक वाहन है?
(A) 185
(B) 135
(C) 165
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता है।

Answer
185
छ:- इमारत L, M, N,X, Y और Z एक वृत्त में केन्द्र की ओर हैं। प्रत्येक इमारत दूसरे के बिल्कुल विपरीत है। बिल्डिंग X बिल्डिंग Mया बिल्डिंग Zके ठीक बगल में नहीं है। बिल्डिंग Mका निर्माण बिल्डिंग Yके ठीक दाईं ओर हुआ है। बिल्डिंग N बिल्डिंग M के ठीक विपरीत है। बिल्डिंग L जोकि बिल्डिंग X के ठीक विपरीत है, के ठीक दाईं ओर बिल्डिंग Z है। कौन-सी बिल्डिंग Z के ठीक दाईं ओर स्थित है?
(A) M
(B) L
(C) x
(D) N

Answer
N
दिए गए शब्द के अक्षरों का उपयोग करके कौन-सा शब्द नहीं बनाया जा सकता है। शब्द में प्रत्येक अक्षर जितनी बार प्रयोग हुआ है उतनी बार नए शब्द में प्रयोग होगा?
(A) FEABLE
(B) MARBLE
(C) FRAMED
(D) BROMIDE

Answer
FEABLE
किसी निश्चित कोड भाषा में ‘CATCH’ को 31835 ‘MATCH’ को ‘61835’ और ‘MINUTE’ को ‘624987’ के रूप में लिखा जाता है। तो उसी भाषा में ‘TEACH’ को कैसे लिखा जाएगा?
(A) 78135
(B) 75813
(C) 87513
(D) 87135

Answer
87135
समान युग्म खोजें-
लेखक : किताब : : ?
(A) दर्जी :सुई
(B) चिकित्सक :मरीज
(C) बढ़ई : फर्नीचर
(D) ज्वेलर :सोना

Answer
बढ़ई : फर्नीचर
लड़कों की एक पंक्ति में, सचिन बाएँ से ग्यारहवें स्थान पर है और राज दाएँ से सातवें स्थान पर है। अगर वे अपने स्थान का आदान-प्रदान करते हैं, तो सचिन बाईं ओर से सोलहवें स्थान पर हो जाता है। पंक्ति में कितने लड़के हैं?
(A) 21
(B) 22
(C) 23
(D) 24

Answer
22
किसी कूट भाषा में Sweet Corn Soup को ‘Pam Bam Nam’; Sweet Corn Starch को ‘Pam Bam Lam’; और Corn Starch shop को ‘Bam Lam Kam’ के रूप में लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में, Sweet Corn Shop को कैसे लिखा जाएगा?
(A) Bam Kam Nam
(B) Pam Bam Kam
(C) Lam Bam Kam
(D) Pam Bam Sam

Answer
Pam Bam Kam
उस शब्द युग्म को चुनें जो अन्य तीन युग्म से अलग हैं
(A) लंबा : उच्च
(B) क्रूर : दयालु
(C) कठिन : मुलायम
(D) हल्का : भारी

Answer
लंबा : उच्च
ममता के पिता रमन की एक बहन है, कोमल जिसके बेटे, लोकेश की बहन का नाम दीपा है। रमन की माँ का दीपा के पिता से क्या संबंध है?
(A) बहन
(B) सास
(C) माँ
(D) ननद

Answer
सास
एक लड़की का परिचय देते हुए बिपिन ने कहा“ वह मेरे पिता की बहन की माँ के इकलौते बेटे की बेटी है।” बिपिन का उस लड़की से क्या संबंध है?
(A) चचेरा भाई
(B) भाई
(C) चाचा
(D) भतीजा

Answer
भाई
एक निश्चित कूट भाषा में ‘CHEMIST’ को ‘BIDNHTS’ के रूप में लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में ‘CONSULT’ को कैसे लिखा जायेगा?
(A) TLUSNOC
(B) DPOTVMU
(C) BNMRTKS
(D) BPMTTMS

Answer
BPMTTMS
अंग्रेजी शब्दकोश में निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तीसरे स्थान पर आएगा?
(A) लोक प्रसिद्ध
(B) प्राकृतिक
(C) राष्ट्रीय
(D) काल्पनिक

Answer
काल्पनिक
किसी कूटभाषा में MAGNIFIER को FIERIMAGN के रूप में लिखा जाता है। उसी भाषा में TRANSIENT को कैसे लिखा जाएगा?
(A) TNEISNART
(B) IENTSTRAN
(C) ENTTRANSI
(D) TNEITRANS

Answer
IENTSTRAN
किसी कूटभाषा में HEAD को 1356, HIRE को 1423 और RIDE को 2463 के रूप में लिखा जाता है। उसी कूटभाषा में DARE को कैसे लिखा जाएगा?
(A) 6523
(B) 1465
(C) 3241
(D) 4561

Answer
6523
उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है। 10 : 105 :: 18:?
(A) 315
(B) 324
(C) 333
(D) 162

Answer
333
दिए गए शब्द के अक्षरों का उपयोग करके कौन-सा शब्द बनाया जा सकता है। शब्द में प्रत्येक अक्षर जितनी बार प्रयोग हुआ है उतनी ही बार नए शब्द में प्रयोग होगा?
(A) INSTRUCT
(B) TALISMAN
(C) ENTRUST
(D) METRE

Answer
ENTRUST
उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है
(A) 25
(B) 125
(C) 120
(D) 150

Answer
150
उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है
(A) 91
(B) 81
(C) 72
(D) 89

Answer
81

इस पोस्ट में upsssc pet question paper pdf in hindi upsssc pet previous year question paper in hindi pet exam questions and answers upsssc pet practice set upsssc pet question paper 2021 upsssc pet important question upsssc pet question and answer upsssc pet gk question in hindi upsssc pet previous year question paper in hindi यूपीएसएसएससी पीईटी प्रश्न पत्र यूपीएसएसएससी पीईटी पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Previous page 1 2 3 4

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button