Online Test

UPSSSC PET Question Paper in Hindi

Gopal ought to be ashamed of himself for such conduct. इसका हिन्दी अनुवाद होगा
(A) गोपाल को अपने आचरण पर स्वयं लज्जित होना चाहिए।
(B) गोपाल को अपना आचरण पर लज्जा करता है।
(C) गोपाल को स्वयं अपने आचरण पर लज्जित होना पड़ा।
(D) गोपाल को अपने इस आचरण पर स्वयं लज्जित होना चाहिए।

Answer
गोपाल को अपने आचरण पर स्वयं लज्जित होना चाहिए।
उनके द्वारा अपना काम अब तक समाप्त नहीं किया गया है। अंग्रेजी में अनुवाद होगा।
(A) By them their work has yet not been finished.
(B) Their work has not yet been finished by them.
(C) Their work has not been finished yet.
(D) Their works have not yet been completed by them

Answer
Their work has not yet been finished by them.

निर्देश : अनुशासन जीवन की प्रत्येक स्थिति में आवश्यक है। अनुशासन सैनिक जीवन की आत्मा है। परिवार में सद्भाव बनाए रखने के लिए इसकी आवश्यकता पहले है। समाज और राष्ट्र में शांति और सद्भावपूर्ण संबंध बनाए रखने के लिए इसकी आवश्यकता भी है। ईश्वर की सृष्टि में यदि अनुशासन नहीं है। तो अराजकता फैल जाएगी और यह विश्व तुरंत अस्त- व्यस्त हो जाएगा।

अनुशासन क्यों आवश्यक है?
(A) सद्भाव और शांति के लिए
(B) परिवार में सद्भाव और समाज तथा राष्ट्र में शांति और सद्भावपूर्ण संबंध बनाए रखने के लिए
(C) सैनिक जीवन को स्वस्थ बनाने के लिए
(D) स्थिति को कायम रखने के लिए

Answer
परिवार में सद्भाव और समाज तथा राष्ट्र में शांति और सद्भावपूर्ण संबंध बनाए रखने के लिए
अनुशासन किसकी आत्मा है?
(A) सैनिक जीवन की
(B) हर व्यक्ति की
(C) ईश्वर की
(D) राष्ट्र और समाज की

Answer
सैनिक जीवन की
विश्व के अस्त-व्यस्त होने का कारण है –
(A) अनुशासन होना
(B) अनुशासन न होना
(C) अराजकता फैलना
(D) सद्भाव न रहना

Answer
अनुशासन न होना
पास ही पास शब्द में किस प्रकार की द्विरुक्ति हुई है?
(A) क्रियाविशेषण
(B) विभक्तियुक्त शब्द की
(C) विशेषण शब्द की
(D) सर्वनाम शब्द की

Answer
विभक्तियुक्त शब्द की
यदि आपको अपने मित्र को पत्र लिखना पड़े तो संबोधन में लिखेंगे –
(A) आदरणीय मित्र!
(B) पूजनीय मित्र!
(C) प्रिय मित्र!
(D) महोदय!

Answer
प्रिय मित्र!
कौन-सा कथन असत्य/गलत है –
(A) अर्द्धशासकीय पत्र मित्रतापूर्ण भाषा में लिखा जाता है
(B) संबोधन के लिए ‘प्रिय’ लिखा जाता है
(C) स्वनिर्देश के लिए ‘आपका सद्भावी’ (सिसेयरली) लिखा जाता है
(D) इसमें भेजने वाला हस्ताक्षर करके पद का उल्लेख भी करता है

Answer
इसमें भेजने वाला हस्ताक्षर करके पद का उल्लेख भी करता है
सभी राज्य सरकारों को भेजा जाने वाला सरकारी पत्र कहलाता है।
(A) अनुस्मारक
(B) अधिसूचना
(C) परिपत्र
(D) कार्यालय आदेश

Answer
परिपत्र
निम्नलिखित में से कौन-सी बोली उत्तर प्रदेश की नहीं है?
(A) कन्नौजी
(B) ब्रजभाषा
(C) खड़ीबोली
(D) जयपुरी

Answer
जयपुरी
सभी महाप्राण वर्णों वाला वर्ग है –
(A) ख छ ठ
(B) ध च ड
(C) म श ध
(D) य द ध

Answer
ख छ ठ
सभी स्पर्श व्यंजन कौन-से वर्ग में हैं?
(A) क र ल ह
(B) य श द र
(C) क च पद
(D) ह श र ब

Answer
क च पद
‘अत्युक्ति’ शब्द में संधि है –
(A) दीर्घ
(B) गुण
(C) यण
(D) अयादि

Answer
यण
‘बोलोचित’ शब्द का संधिविच्छेद होगा
(A) बोलो + चित
(B) बाल + उचित
(C) बाला + चित
(D) बा + लोचित

Answer
बाल + उचित
“प्रत्याशा’ शब्द में उपसर्ग है
(A) अ
(B) प्र
(C) प्रति
(D) प्रत्या

Answer
प्रति
‘औपचारिक’ शब्द में प्रत्यय लगा है
(A) अ
(B) क
(C) इक
(D) ईक

Answer
इक
‘नीलाम्बर’ शब्द में कौन-सा समास है?
(A) तत्पुरुष
(B) द्वंद्व
(C) अव्ययीभाव
(D) कर्मधारय

Answer
कर्मधारय
निम्नलिखित में से तत्सम शब्द कौन-सा है?
(A) शिखा
(B) चंदा
(C) रात
(D) बात

Answer
शिखा
पश चर रहे हैं। रेखांकित पद है
(A) व्यक्ति वाचक संज्ञा
(B) जाति वाचक संज्ञा
(C) भाववाचक संज्ञा
(D) द्रव्यवाचक संज्ञा

Answer
जाति वाचक संज्ञा
यह मकान मेरे भाई का है। रेखांकित पद है-
(A) संज्ञा
(B) संकेतवाचक सर्वनाम विशेषण
(C) विशेषण
(D) क्रिया विशेषण

Answer
संकेतवाचक सर्वनाम विशेषण
हम ताजमहल देखने जाएंगे। रेखांकित पद है-
(A) निजवाचक सर्वनाम
(B) पुरुषवाचक सर्वनाम
(C) निश्चय वाचक सर्वनाम
(D) अनिश्चय वाचक सर्वनाम

Answer
पुरुषवाचक सर्वनाम
कितनी प्रतिशत भारतीय जनसंख्या की आजीविका का प्राथमिक स्रोत कृषि है?
(A) 54 प्रतिशत
(B) 58 प्रतिशत
(C) 62 प्रतिशत
(D) 66 प्रतिशत

Answer
54 प्रतिशत
भारतीय संसद में मंत्रिमण्डल के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के लिए न्यूनतम. सांसदों के समर्थन की आवश्यकता होती है।
(A) 100
(B) 25
(C) 75
(D) 50

Answer
50
निम्नलिखित में से किस संस्था ने भारत और फ्रांस के बीच स्टार्टअप हेतु निवेश सुविधा और सहयोग को बढ़ा देने के लिए बिजनेस फ्रांस के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए?
(A) इंडिया लाइव
(B) इन्वेस्ट इंडिया
(C) इंडिया पिचर्स
(D) कॉरपोरेट इंडिया

Answer
इन्वेस्ट इंडिया
पाल साम्राज्य भारत के किस हिस्से से संबंधित है?
(A) पश्चिमी
(B) पूर्वी
(C) दक्षिणी
(D) उत्तरी

Answer
पूर्वी
2017-18 के दौरान भारत में खाद्यान्न उत्पादन की अनुमानित मात्रा कितनी है?
(A) 27,95,10,000 टन
(B) 28,45,10,000 टन
(C) 28,95,10,000 टन
(D) 29,45,10,000 टन

Answer
27,95,10,000 टन
कर्नाटक के वर्तमान राज्यपाल कौन हैं?
(A) किरण बेदी
(B) वजुभाई रुधभाई वाला
(C) केसरी नाथ त्रिपाठी
(D) कल्याण सिंह

Answer
वजुभाई रुधभाई वाला
2017 में भारत ने पायदान की तुलना में 2018 में वैश्विक नवोत्थान सूचकांक (ग्लोबल इनोवेशल इन्डेक्स) में कितने पायदान की प्रगति की है?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Answer
3
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने हाल ही में………को.. की परिभाषा में शामिल करने के लिए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियम 1959 में संशोधन किया।
(A) कोयला; पेट्रोलियम
(B) शैल; पेट्रोलियम
(C) हीलियम; प्राकृतिक गैस
(D) हाइड्रोजन; प्राकृतिक गैस

Answer
शैल; पेट्रोलियम
‘Undo’ फंक्शन का कीबोर्ड शॉर्टकट क्या है?
(A) Ctrl +Z
(B) Ctrl + V
(C) Ctrl + C
(D) Ctrl + U

Answer
Ctrl +Z
खिज्र खान निम्नलिखित में से किस राजवंश से संबंधित था?
(A) गुलाम वंश
(B) खिलजी वंश
(C) सैय्यद वंश
(D) शाह वंश

Answer
सैय्यद वंश

Previous page 1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button