Online Test

UPSSSC PET Question Paper in Hindi

आहट, आवट, आस आदि किस प्रकार के तद्धित प्रत्यय है?
(A) कर्तृवाच्य
(B) कर्मवाच्य
(C) भाववाचक
(D) संबंध वाचक

Answer
भाववाचक
अपादान कारक, उत्तम पुरुष, बहुवचन रूप होगा
(A) मुझसे
(B) हमसे
(C) मुझको
(D) हमको

Answer
हमसे
दाँत काटी रोटी का अर्थ क्या है?
(A) गहरी दोस्ती
(B) प्रतिवाद करना
(C) गहरी दुश्मनी
(D) पीछे पड़ना

Answer
गहरी दोस्ती
सख्यभाव मिश्रित अनुराग को कहा जाता है
(A) प्रणय
(B) श्रद्धा
(C) प्रेम
(D) सम्मान

Answer
प्रणय
सोना का पर्यायवाची है
(A) पत्रग
(B) ललित
(C) चित्ताकर्षक
(D) जातरूप

Answer
जातरूप
शुद्ध वर्तनी वाला शब्द छाँटिए
(A) परिक्षा
(B) मुमूर्षु
(C) मूमु’
(D) परीखा

Answer
मुमूर्षु
पयोधि का संधि विच्छेद होगा
(A) पयः + धि
(B) पयः + दक्षि
(C) पयः + उदधि
(D) पयः + दधी

Answer
पयः + धि
कंठतालव्य कौन-सा है
(A) उ, ऊ
(B) र, ष
(C) ए, ऐ
(D) अ, आ

Answer
ए, ऐ
कौन-सी बोली बिहारी की नहीं है?
(A) भोजपुरी
(B) मगही
(C) जयपुरी
(D) मैथिली

Answer
जयपुरी
अन्यपुरुष, एकवचन, सर्वनाम का संप्रदान कारक बहुवचन रूप होगा
(A) उससे
(B) उनके
(C) उनसे
(D) उन्हें

Answer
उन्हें
अर्चना अत्यंत सुन्दर है। रेखांकित पदों का भेद बताइए
(A) विशेषण
(B) प्रविशेषण
(C) विशेष्य-विशेषण
(D) सविशेषण

Answer
प्रविशेषण
हथियाना, चिकनाना किस प्रकार की क्रिया है?
(A) नामधातु क्रिया
(B) प्रेरणार्थक क्रिया
(C) यौगिक क्रिया
(D) संयुक्त क्रिया

Answer
नामधातु क्रिया
कौन-सा वाक्य आसन्न भूतकाल में है?
(A) तू आता तो मैं जाता
(B) मोहन आया, सीता गयी
(C) वह आया था
(D) मैंने आम खाया है

Answer
मैंने आम खाया है
तत्सम शब्द है
(A) चत्वारि
(B) अढ़ाई
(C) मोर
(D) बैन

Answer
चत्वारि
कौन-सा फारसी शब्द नहीं है
(A) मलीदा
(B) पैमाना
(C) इस्तीफा
(D) तनख्वाह

Answer
इस्तीफा
पंकज, जलज, आदि किस प्रकार के शब्द हैं?
(A) रुढ़
(B) यौगिक
(C) योगरूढ़
(D) मिश्रित

Answer
योगरूढ़
समास के पदों को अलग करने को क्या कहा जाता है?
(A) विच्छेद
(B) बदलाव
(C) विग्रह
(D) विभक्ति

Answer
विग्रह
कौन-सा पद विकृत नहीं होता?
(A) संज्ञा
(B) अव्यय
(C) विशेषण
(D) क्रिया

Answer
अव्यय
शुद्ध वाक्य छाँटिए
(A) हम तो अवश्य ही जाएँगे।
(B) यह कहना आपकी भूल है।
(C) मुझसे यह काम संभव नहीं हो सकता।
(D) शास्त्रीजी की मृत्यु से हमें बड़ा दु:ख हुआ।

Answer
शास्त्रीजी की मृत्यु से हमें बड़ा दु:ख हुआ।
माँ का लड़का कहाँ गया? उद्देश्य का विस्तार भेद लिखिए।
(A) विशेषण
(B) सार्वनामिक विशेषण
(C) संबंध कारक
(D) वाक्यांश

Answer
संबंध कारक
बाप का संबंधवाचक संज्ञा रूप होगा
(A) बापा
(B) बापती
(C) बपौता
(D) बपौती

Answer
बपौती
अर्थ के आधार पर संबंधवाचक अव्यय को कितने भाग में विभक्त किया जाता है?
(A) 13
(B) 12
(C) 14
(D) 15

Answer
13
कौन-सा संयुक्त क्रिया का भेद नहीं है?
(A) अवकाशबोधक
(B) निश्चयबोधक
(C) नित्यताबोधक
(D) नामबोधक

Answer
नामबोधक
Grass on other side always looks greener इसका हिन्दी अर्थ है
(A) दूर के ढोल सुहावने लगते हैं।
(B) पेड़ धरती को सुंदर बनाते हैं।
(C) परिवर्तन प्रकृति का नियम है।
(D) जीवन मात्र ही संघर्ष पूर्ण है।

Answer
दूर के ढोल सुहावने लगते हैं।
अनिश्चयवाचक सर्वनाम का करण कारक बहुवचन रूप होगा
(A) किन्हीं को
(B) किन्हीं की
(C) किन्हीं से
(D) किन्हीं का

Answer
किन्हीं से
कौन-सा सर्वनाम का भेद नहीं है?
(A) पुरुषवाचक
(B) गुणवाचक
(C) निजवाचक
(D) प्रश्नवाचक

Answer
गुणवाचक
पद परिचय को क्या नहीं कहा जाता है?
(A) पद संगठन
(B) पद निर्देश
(C) पदान्वय
(D) पद निर्णय

Answer
पद संगठन
वाक्य में जिस शब्द से क्रिया के संबंध का बोध होता है, उसे क्या कहते हैं?
(A) संबंध कारक
(B) अपादान कारक
(C) करण कारक
(D) संप्रदान कारक

Answer
करण कारक
Hiring of accommodation on pro posed terms not approved.इसका हिन्दी अनुवाद होगा।
(A) किराए पर स्थान का अनुमोदन नहीं मिला।
(B) प्रस्तावित शता X पर स्थान किराए पर लेने का अनुमोदन नहीं मिला।
(C) प्रस्ताव शर्त में स्थान किराए का नहीं मिला।
(D) प्रस्तावित शता X पर स्थान किराए पर अनुमोदन नहीं मिला।

Answer
प्रस्तावित शता X पर स्थान किराए पर लेने का अनुमोदन नहीं मिला।

Previous page 1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button