Online Test

UPSSSC PET Question Paper in Hindi

UPSSSC PET Question Paper in Hindi

किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए हमेशा उस परीक्षा के पुराने question paper को देखना चाहिए जिससे आपको अंदाजा हो जाता है कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं तो जो उम्मीदवार UPSSSC PET की तैयारी कर रहे है उसके लिए इस पोस्ट में हम upsssc pet question paper दे रहे हैं जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को काफी अच्छी और बेहतर बना सकते हैं. हमारी साईट पर UPSSSC PET के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए है जहाँ से आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है .

मुझे बताओ तो तुम्हारा जन्म कब और कहाँ हुआ। वाक्य का भेद बताइए
(A) सरल वाक्य
(B) आश्रित वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D) मिश्र वाक्य

Answer
मिश्र वाक्य
शुद्ध वाक्य छाँटिए
(A) कई रेलवे के कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई
(B) इस समय आपकी अवस्था चालीस वर्ष की है
(C) हम तो अवश्य ही जाएँगे
(D) मैं हल करने की तलाश में हूँ

Answer
इस समय आपकी अवस्था चालीस वर्ष की है
सर्प, मेढ़क, सिंह, घोड़ा, वानर, हाथी आदि को समझाने वाला शब्द है
(A) पशु
(B) शिव
(C) हरि
(D) कपिश

Answer
हरि
कौन-सी प्राचीन भाषा नहीं है?
(A) अपभ्रंश
(B) पंजाबी
(C) प्राकृत
(D) संस्कृत

Answer
पंजाबी
अनिश्चयवाचक सर्वनाम का अपादान कारक में बहुवचन रूप होगा
(A) किसी से
(B) किन से
(C) किन्हीं से
(D) किन को

Answer
किन्हीं से
पुल्लिंग वाचक शब्द छाँटिए
(A) कैमरा
(B) पायल
(C) प्लेट
(D) तलवार

Answer
कैमरा
पाहुना का पर्यायवाची होगा
(A) कृषक
(B) जंबुक
(C) आगंतुक
(D) आदित्य

Answer
आगंतुक
इनमें से किस में निर उपसर्ग नहीं है?
(A) नि:शेष
(B) निर्देश
(C) निर्बल
(D) निर्वाह

Answer
नि:शेष
शुद्ध वाक्य छाँटिए
(A) मुझसे यह काम संभव नहीं हो सकता।
(B) वह बिल्कुल बात करना नहीं चाहती थी।
(C) मैं आपकी भक्ति करता हूँ।
(D) बाघ और बकरी एक घाट पानी पीती

Answer
वह बिल्कुल बात करना नहीं चाहती थी।
समीप, छोटा तथा गौण के अर्थ में कौन-सा उपसर्ग आता है?
(A) उर्
(B) उत्
(C) उव्
(D) उप्

Answer
उप्
कुंदन का पर्यायवाची होगा –
(A) हेम
(B) दुश्मन
(C) मतंग
(D) स्वजन

Answer
हेम
Drowning man catches a straw का अर्थ है-
(A) डूबने वालों को तिनका सहारा देता है
(B) डूबने वालों को भगवान बचाता है
(C) डूबते को तिनके का सहारा
(D) डूबने वाला खुद को बचाने को संघर्ष करता है

Answer
डूबते को तिनके का सहारा
कौन-सा अधिकरण तत्पुरुष समास का नहीं है।
(A) पुरुषोत्तम
(B) देशाटन
(C) कुलश्रेष्ठ
(D) धर्मभ्रष्ट

Answer
धर्मभ्रष्ट
शुद्ध वाक्य छाँटिए-
(A) तुम इसका दाम देने जाओ
(B) उसका संतान अच्छा है
(C) मुझे आपका काम बहुत पसंद है
(D) बेफजूल बात मत करो

Answer
मुझे आपका काम बहुत पसंद है
पंजाब में हिन्दी का प्रचार किसने किया?
(A) सदलमिश्र
(B) श्रद्धाराम फुल्लोरी
(C) लल्लू लाल
(D) राजा राम मोहन राय

Answer
श्रद्धाराम फुल्लोरी
सफलता न मिलने पर दुःखी होना को क्या कहते हैं?
(A) क्षोभ
(B) दया
(C) दु:ख
(D) कृपा

Answer
क्षोभ
धूसर का पर्यायवाची होगा
(A) खनक
(B) सदन
(C) बेसर
(D) गजवदन

Answer
बेसर
खाने की इच्छा है
(A) विभूक्षा
(B) बुभुक्षा
(C) वीभुक्षा
(D) भूभूक्षा

Answer
बुभुक्षा
स्पर्श व्यंजन, कण्ठ्य ध्वनि, अघोष और महाप्राण ध्वनि है
(A) क
(B) ग
(C) ख
(D) घ

Answer

यदि सभी राज्य सरकारों को कोई एक सरकारी पत्र भेजा गया हो, तो उसे क्या कहते हैं?
(A) सूचना
(B) परिपत्र
(C) आज्ञा पत्र
(D) अधिसूचना

Answer
परिपत्र
अधिसूचना का प्रयोग किस क्षेत्र में नहीं किया जाता?
(A) नियम
(B) आदेश
(C) कर्त्तव्य
(D) अधिकार

Answer
कर्त्तव्य
उद्देश्य में कर्ता के साथ और क्या रहता है?
(A) कर्त्ता-विस्तार
(B) कर्ता-पूरक
(C) कर्ता-विधेय
(D) विधेय-पूरक

Answer
कर्त्ता-विस्तार
जो शब्द वाक्यांशों, वाक्य तथा शब्दों को जोड़ते हैं, उन्हें क्या कहते हैं?
(A) व्याधिकरण
(B) सम्बन्धिकरण
(C) समानाधिकरण
(D) समुच्च्यबोधक

Answer
समुच्च्यबोधक
भाव वाच्य छाँटिए-
(A) दादाजी के द्वारा अनिल को डाँटा गया
(B) तोते से उड़ा नहीं गया
(C) अशोक ने आइसक्रीम खाई
(D) चोर पकड़ा गया

Answer
तोते से उड़ा नहीं गया
दो प्राणियों तथा वस्तुओं के बीच तुलना की जाती है तो क्रिया किस रूप में दिखाई पड़ती है?
(A) मूलावस्था
(B) पूर्ववस्था
(C) उत्तरावस्था
(D) उत्तमावस्था

Answer
उत्तरावस्था
दन्त्योष्ठ्य ध्वनि कौन-सी है?
(A) व
(B) फ
(C) य
(D) र

Answer

जब एक ही ध्वनि का द्वित्व हो जाए, तब वह क्या कहलाता है?
(A) संयुक्त ध्वनियाँ
(B) युग्मक ध्वनियाँ
(C) संपृक्त ध्वनियाँ
(D) पारस्पारिक ध्वनियाँ

Answer
युग्मक ध्वनियाँ
ई + आ = या। किस संधि में इस प्रकार का परिवर्तन होता है?
(A) गुण संधि
(B) अयादि संधि
(C) यण संधि
(D) वृद्धि संधि

Answer
यण संधि
देवनागरी लिपि का सर्वप्रथम प्रयोग कहाँ हुआ था?
(A) पाणिनि कृत अष्टाध्यायी में
(B) अपभ्रंश साहित्य में
(C) अमीर खुसरो की पुस्तकों में
(D) जयभट्ट के शिलालेख में

Answer
जयभट्ट के शिलालेख में
बुरे अर्थ में प्रयुक्त होने वाला बद उपसर्ग किस भाषा का है?
(A) संस्कृत
(B) अंग्रेजी
(C) उर्दू-फारसी
(D) हिन्दी

Answer
उर्दू-फारसी

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button